बिना टीसी बच्चों को प्रवेश देने पर भड़का मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन


संकुल केंद्र देहरादून रोड ऋषिकेश में आज मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक एसोसिएशन के संरक्षक कमला प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में सरकार की नई शिक्षा नीति पर चर्चा हुई बैठक में ऋषिकेश नगर क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल रहे। बैठक में सभी विद्यालयों की तरफ से यह शिकायत रही कि नगर क्षेत्र ऋषिकेश के सरकारी इंटर कॉलेज एवं प्राइवेट सीबीएसई व आईसीसी बोर्ड के विद्यालय कक्षा 9 तक के बच्चों को बिना टीसी के प्रवेश दे रहे हैं जो शिक्षा विभाग के गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है। संरक्षक कमला प्रसाद भट्ट ने कहा कि जो भी विद्यालय बिना टीसी के अपने विद्यालय में प्रवेश दे रहे हैं उनकी लिखित शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी को साक्ष्य के साथ दी जाएगी जिसके पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय की होगी।

अपने वक्तव्य में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल उन सभी विद्यालयों की सूची तैयार करेगा। जिन्होंने अन्य विद्यालयों के बच्चों का प्रवेश बिना टीसी के किसी भी कक्षा में लिया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिलकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात करेंगे।

बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष राहुल रावत ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यालय अपने प्रतिलिपियों को ठीक करें। आरटीई के अंतर्गत मांगे गए सभी पत्रावली को भरकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में यथा शीघ्र जमा कराएं।

बैठक का संचालन कर रहे एसोसिएशन के महासचिव राजीव थपलियाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विद्यालय अपने यहां आने वाले नए विद्यार्थियों से टीसी अवश्य लें जिससे अभिभावक अपनी मनमानी न कर सके।

बिना टीसी के किसी भी हालत में कोई भी विद्यालय बच्चों का प्रवेश ना दें साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को ऋषिकेश आमंत्रित कर उनके सम्मुख विद्यालयों की समस्याएं रखी जाए।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन मंत्री दीपक बिष्ट, कोषाध्यक्ष रामप्रीत छाबड़ा संरक्षक सदस्य कमला शर्मा, सह सचिव संजय पांडे, राकेश त्यागी, हिमांशु गुप्ता, किरण कुकरेजा, राजेश कालरा, भुवन चंद, एलएन गैरोला, अरविंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया त्यूणी महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण

तहसील त्यूणी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नव निर्मित महाविद्यालय भवन लागत 711.21 लाख एवं राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा परियोजना के अंर्तगत कम्प्यूटर प्रयोगशाला लागत 201.99 लाख की महत्वपूर्ण योजना का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने त्यूणी के नव निर्मित महाविद्यालय भवन का नाम पंडित शिवराम शर्मा जी के नाम पर रखने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने जौनसार बावर क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जानी वाले मीनस-अटाल मोटर मार्ग समेत तमाम सड़कों के डामरीकरण, मेघातु पम्पिंग योजना के निर्माण, नीनुस मोटर मार्ग के निर्माण, रायगी में शेड पुड़िया महाराज मंदिर का सौन्दीर्यकरण करने आदि की घोषणाएं कीं।

कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा उन्नयन के क्षेत्र में कई सफल प्रयास किए हैं। आज उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां के सभी महाविद्यालयों में 97 परसेंट फैकल्टी है। त्यूणी माहाविद्यालय में तो 100 फीसदी फैकल्टी तैनात है। इतना ही नहीं हमारा राज्य साक्षरता के लिहाज से देश में अग्रणी राज्यों में हैं। देहरादून उन जिलों में शुमार हुआ है जो लगभग शत प्रतिशत साक्षर है, हालांकि अभी थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मतलब केवल रोजगार नहीं है। 130 करोड़ के देश मे 2.5 करोड़ ही सरकारी कर्मचारी हैं। बाकी लोग अपनी मेहनत से काम कर रहे हैं। हम ऐसा काम करें जिससे हम औरों को भी रोजगार दे सकें। सरकारी नौकरी के बजाए स्वरोजगार को पहली प्राथमिकता में रखें। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देशन में बनी देश की नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति के अनुरूप है जिसका पूरा विश्व अध्ययन कर रहा है।

प्रदेश के उच्च शिक्षा,सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि अगले साल प्रत्येक महाविद्यालय में 4जी नेटवर्क जोड़ दिया जाएगा। प्रत्येक कॉलेज को एनसीसी दी जा रही है। अब स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाविद्यालय के टॉपर बच्चे को 1 लाख इनाम दिया जाएगा। गरीब बच्चों के कोचिंग, आईएएस आदि तैयारी करने वाले बच्चों के लिए 1 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चैहान ने कहा कि राज्य सरकार निरन्तर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने डागुठा-मुडाली मोटर मार्ग, चांजोई सड़क मार्ग, झजरेड पुल, सहित सरकार की कई विकासपरक योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं।

विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने भी जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि त्रिवेन्द्र सरकार किस तरह योजनाबद्ध तरीके से राज्य का विकास कर रही है। उन्होंने चमोली आपदा में जनपद के मिसिंग लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उत्तराखंड जनजाति आयोग के अध्यक्ष मूरत राम शर्मा ने भी क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया।

इस दौरान देहरादून जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजाराम, ग्राम प्रधान रतन चैहान, रमेश डोभाल, महाविद्यालय के प्राचार्य अंजना श्रीवास्तव, दर्जाधारी राज्य मंत्री उत्तरकाशी जगवीर सिंह भंडारी समेत कई जनप्रतिनिधिगण व जनता मौजूद रही।

मान्यता प्राप्त विद्यालयों को खोलने का सरकार दे आदेश, सौंपा ज्ञापन

मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विधालय एसोसिएशन ने राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने विद्यालय को खोले जाने की गुहार लगाई है। एसोसिएशन की ओर से आरटीई के 2019- 20 विद्यालय के शुल्क दिए जाने की मांग भी की गई है।

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल से उनके कार्यालय पर मिला। इस दौरान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल की ओर से राज्य मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने राज्यमंत्री सिंघल को अवगत कराया कि लंबे अर्से से विद्यालयों के बंद होने की वजह से स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक मासिक शुल्क नहीं दे रहे हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा अध्धययनरत बच्चों को दिए जाने वाला आरटीआई शुल्क भी नहीं दिया जा रहा जिसकी वजह से विद्यालयों के संचालकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है।

सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा देने की भरपूर कोशिश किए जाने के बावजूद गरीब बच्चों के पास स्मार्टफोन ना होने की वजह से ऑनलाइन शिक्षा का लाभ भी बच्चों को नहीं मिल पा रहा है।इससे उनकी शिक्षा की नींव कमजोर होने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है जिसकी वजह से जल्द से जल्द विद्यालयों का खोला जाना बेहद आवश्यक है। प्रतिनिधिमंडल की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात राज्यमंत्री सिंघल ने आश्वासन दिया कि वे इस बाबत जल्द ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से वार्ता कर समस्या के निस्तारण कराने की कोशिश करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में राजीव थपलियाल, कमला प्रसाद भट्ट, राहुल रावत ,संजय पांडे आदि शामिल थे।

चिल्ड्रन होम एकेडमीः स्कूल प्रबंधक और हाॅस्टल वार्डन पर मुकदमा

रानीपोखरी के चिल्ड्रन होम अकादमी में बीते वर्ष 20 सितंबर 20196 को 13 वर्षीय छात्र अभिषेक रविदास पुत्र अजय रविदास निवासी पंजाब की मौत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने यह मुकदमा खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद किया है।

थानाध्यक्ष रानीपोखरी जितेंद्र चैहान ने बताया कि जांच में बात सामने आई है कि मृतक अभिषेक रविदास की लंबे समय से तबियत ठीक नहीं थी। 19 सितंबर 2019 को विद्यालय की ओर से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। यहां 20 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी। मामले में मृतक के परिजनों ने बाल आयोग की शरण ली थी और मामले में दखल लेने को कहा था। इसके बाद मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला उमा पंवार कर रही थी। खंड शिक्षा अधिकारी उमा पंवार ने रानीपोखरी थाने में चिल्ड्रन होम एकेडमी के प्रबंधक व हॉस्टल वार्डन के खिलाफ लापरवाही बरतने से छात्र की मौत का मुकदमा दर्ज कराया है।

गढ़वाल केंद्रीय विवि को एक नवंबर से शुरू करना होगा शैक्षणिक सत्र

गढ़वाल केंद्रीय विश्व विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2020-21 को एक नवंबर से शुरू करेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विवि को कक्षाएं शुरू करने के निर्देेश भी दिए हैं। साथ ही विवि को मार्च 2021 तक प्रथम बैच की परीक्षा भी करानी होगी।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष शैक्षणिक सत्र देरी के साथ शुरू किया जा रहा है। वर्तमान में गढ़वाल विवि में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जबकि स्नातकोत्तर और व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि पांच अक्तूबर और 24 अक्तूबर निर्धारित की गई है।

विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने बताया कि यूजीसी ने 31 अक्तूबर तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कर एक नवंबर से कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार आठ मार्च से 26 मार्च 2021 तक परीक्षाएं करानी होंगी।

27 मार्च से चार अप्रैल तक सेमेस्टर ब्रेक रहेगा। जबकि पांच अप्रैल से एवन सेमेस्टर (सम) की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस सेमेस्टर की परीक्षाएं नौ अगस्त से 21 अगस्त तक परीक्षाएं चलेंगी। 30 अगस्त से अगले सेमेस्टर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।  

उन्होंने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए डीन स्तर पर मेरिट लिस्ट बनाने की कार्रवाई चल रही है। इसके बाद प्रवेश शुरू हो जाएंगे। स्नातकोत्तर और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में भी अक्तूबर माह में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो जाएंगी।

सीएम ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से किया अनुरोध, न्यूनतम दरों पर गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की भूमि लीज पर देने की मांग

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से देहरादून केंट स्थित गोरखा मिलिट्री इण्टरमीडिएट कॉलेज के भवन एवं भूमि को न्यूनतम दरों पर पुनः लीज पर दिये जाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1927 से रक्षा विभाग भारत सरकार से लीज पर 3.542 एकड़ की भूमि पर गोरखा मिलिट्री इण्टरमीडिएट कॉलेज संचालित किया जा रहा है जिसमें कक्षा 06 से कक्षा 12 तक कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इस विद्यालय में सैनिकों, पूर्व सैनिकों, अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों के बच्चों को नाम मात्र के शिक्षण शुल्क पर शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है तथा कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा एवं पाठ्य पुस्तकें भी प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री को यह भी अवगत कराया है कि इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रबन्धक ने उनसे भेंट कर बताया कि विद्यालय को रक्षा विभाग द्वारा लीज पर दी गई भूमि अवधि बढ़ाये जाने के क्रम में रक्षा सम्पदा अधिकारी, मेरठ द्वारा भारत सरकार द्वारा पुनः पट्टा सृजन के पश्चात निर्धारित दरों पर भाड़ा जमा करने का उल्लेख करते हुए उक्त विद्यालय भूमि की लीज अवधि बढ़ाने पर निर्णय नहीं लिया गया है तथा विद्यालय भवन एवं भूमि को खाली करने हेतु विद्यालय प्रबन्धन को नोटिस दे दिया गया है। चूंकि विद्यालय द्वारा न्यून शिक्षण शुल्क पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण कराई जाती है तथा विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के वेतन का भुगतान राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले अनुदान से किया जा रहा है तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के पास आय के अत्यन्त सीमित संसाधन हैं जिस कारण बढ़ी हुई दरों में लीज की धनराशि का भुगतान करने में प्रबन्ध समिति असमर्थ है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री से विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए देहरादून स्थित गोरखा मिलिट्री इण्टरमीडिएट कॉलेज के भवन एवं भूमि को न्यूनतम दरों पर पुनः लीज में दिये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।

डीएसबी स्कूल के सागर गर्ग ने हासिल किए 99.6 प्रतिशत अंक, बने स्टेट टॉपर

स्टेट टॉपर सागर गर्ग आगे चलकर आईपीएस बनना चाहते हैं। बातचीत में सागर ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करेंगे। उन्हें वर्दी से प्यार हैं, वर्दी पहनकर वह पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। परिवार में उनके दादा अशोक कुमार, दादी शशीबाबा, माता सारिका तथा पिता अजय गर्ग हैं। सागर बताते हैं कि पढ़ाई को लेकर उन्हें हमेशा परिवार का पूरा सपोर्ट मिला। खासतौर पर अपनी सफलता का श्रेय सागर प्रधानाचार्य शिव सहगल, क्लास टीचर ईला गैरोला और माता-पिता को देना चाहते है। सागर गर्ग ने पूर्णांक 500 में से 498 प्राप्तांक प्राप्त किए हैं। इसमें अंग्रेजी में 99, अकाउंट 99, बिजनेस स्टीडीज 100, पेंटिंग 100, इकॉनोमिक्स 100 अंक आए हैं। सागर गर्ग ने रोजाना सात घंटे पढ़ाई की। परीक्षा के दिनों में इसमें दो घंटे का विस्तार किया।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार की सायं 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसमें तीर्थनगरी के सागर गर्ग ने 99.6 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में पहला स्थान हासिल किया, जबकि तीर्थनगरी की ही सलोनी सिंह ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश के दसवें स्थान में जगह बनाई है। यह दोनों की विद्यार्थी डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के हैं। उधर, तीर्थनगरी के डीएसबी, फुटहिल्स, एनडीएस, एनजीए, श्री सांई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल आदि का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

तीर्थनगरी के टॉप-20 छात्र व छात्राएं

1—सागर गर्ग—99.6—डीएसबी

2—सलोनी सिंह—97.8—डीएसबी

3—अमन अरोड़ा—97.4—डीएसबी

3—वर्णिका गुप्ता—97.4—डीएसबी

4—नितिन द्विवेदी—97.2—एनडीएस

5—आशीष बेदवाल—97—डीएसबी

6—अदिति तड़ियाल—96.8—डीएसबी

7—जयंत बहुगुणा—96.6—डीएसबी

7—स्मृति बोस—96.6—डीएसबी

8—यश आनंद—96.4—एनडीएस

9—अभिनव उनियाल—96.2—डीएसबी

9—प्रतीक्षा पांडेय—96.2—डीएसबी

10—नवीन सिंह—96—डीएसबी

10—विश्रवा तिवारी—96—डीएसबी

10—अदिति बर्थवाल—96—एनडीएस

11—प्रियांशु राणा—95.8—एनडीएस

11—ऋचा सिंह—95.8—एनडीएस

12—राहुल सिंह रावत—95.6—फुटहिल्स एकेडमी

12—यश उप्पल—95.6—एनडीएस

12—ओम शर्मा—95.6—डीएसबी

13—शिखा रावत—95.4—आर्मी पब्लिक स्कूल

13—गार्गी नेगी—95.4—एनडीएस

14—आदि जैन—95.2—डीएसबी

15—अंजली नेगी 95—डीएसबी

16—खुशी यादव—94.8—डीएसबी

17—मृत्युंजय बडोनी 94.6—डीएसबी

17—तन्मय गोयल—94.6—डीएसबी

18—अर्पिता बडोला—94.4—डीएसबी

18—नैना अग्रवाल—94.4—डीएसबी

18—ऋतिक पंवार—94.4—डीएसबी

18—सिया गुसाईं—94.4—डीएसबी

19—मनस्वी जैन—94.2—डीएसबी

19—वंशिका सिंघल—94.2—डीएसबी

19—प्रथम कुमार—94.2—डीएसबी

20—पंकज रमोला—93.8—आर्मी पब्लिक स्कूल

20—ईशा पंत—93.8—आर्मी पब्लिक स्कूल

20—श्रेया अग्रवाल—93.8—एनडीएस

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर होटल व्यापारियों ने कराया अपनी समस्या से अवगत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने कहा कोविड-19 की वजह से राज्य में पर्यटन एवं अन्य लोगों के आवागमन न होने से होटल संचालकों एवं होटल एसोसिएशन को काफी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। होटलों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को वेतन देने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड में पर्यटन कि दृष्टि से यह सबसे महत्वपूर्ण समय है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न समस्याएं रखीं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि होटल एसोसिएशन की प्रमुख समस्यायों को गंभीरता से लिया जाएगा और उनका समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ग्रीन जोन वाले जनपदों विभिन्न गतिविधियों में तेजी लाई जाए, ताकि अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार हो सके।

इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अनिल गोयल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सहानी, सेक्रेट्री संजय अग्रवाल, प्रदीप कर्णवाल, आशीष गोयल आदि उपस्थित थे।

कक्षा नौवी, दसवीं, बारहवीं की विज्ञान और अंग्रेेजी की पढ़ाई कराएगा दूरदर्शन

बृहस्पतिवार को डीडी उत्तराखंड और शिक्षा विभाग के बीच करार हुआ। ज्ञानदीप कार्यक्रम के तहत रोजाना आधा-आधा घंटे की कक्षा नौवी, दसवीं और बारहवीं के छात्रों को तीन एपिसोड के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी। विज्ञान और अंग्रेजी विषय की पढ़ाई वरिष्ठ शिक्षक वीडियों के जरिए छात्रों को उपलब्ध कराएंगे। शुक्रवार से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

एमओयू पर समग्र शिक्षा अभियान के एपीडी डॉ. मुकुल कुमार सती और दूरदर्शन से कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र रावत ने हस्ताक्षर किए। डॉ. सती ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से सभी शैक्षिक संस्थान फिलहाल बंद है। छात्रों की पढाई प्रभावित न हो, इसलिए दो माध्यमों से पढाई कराई जा रही है। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहाड़घ् के दूरदराज क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा न होने की वजह से वहां दूरदर्शन काफी उपयोगी साबित होगा। इस प्रकार को प्रदेश का हर छात्र देख सकता है।

डीडी के कार्यक्रम प्रमुख डॉ. सुभाष चंद्र थलेडी ने बताया कि छात्र हर रोज के लेक्चर को डीडी उत्तराखंड के आधिकारिक यूट्यूब चौनल पर भी भी देख सकते हैं। इन सभी एपिसोड को रोजाना यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा।

उत्तराखंड बोर्ड की गणित और विज्ञान की परीक्षा लॉकडाउन के बाद संभव

उत्तराखंड बोर्ड की गणित और विज्ञान की परीक्षाओं को छोड़कर अन्य परीक्षाएं रद्द होंगी, जबकि गणित और विज्ञान की परीक्षा लॉकडाउन खुलने के बाद कराई जाएगी। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक मंगलवार को इसका आदेश जारी किया जाएगा। प्रदेश में लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 23, 24 और 25 मार्च को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।

अब शासन ने उत्तराखंड बोर्ड की नॉन कोर (जैसे भाषा कला आदि विषयों) की परीक्षाओं को रद्द करने और कोर विषयों (जैसे विज्ञान गणित आदि विषयों) की परीक्षाएं लॉकडाउन खुलने के बाद कराने का निर्णय लिया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षाओं को लेकर जो निर्देश जारी किया गया है। उसे उत्तराखंड बोर्ड में भी रिपीट किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं भी नहीं होंगी। पूर्व टेस्ट के आधार पर ही बच्चों को पास किया जाएगा। यदि कोई बच्चा फेल हो रहा है और वह परीक्षा के लिए क्लेम करता है तो उसको दो महीने बाद अलग से परीक्षा का मौका दिया जाएगा।