एसबीएम पब्लिक स्कूल के वार्षिक एथलेटिक मीट का रंगारंग शुभारंभ

ऋषिकेश।
गुरुवार को श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने किया। उन्होंने छात्रों से खेल भावना के तहत खेलने को जरूरी बताया। कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। बोरा दौड़ में सुहाना खान और शुभम यादव अव्वल रहे। चार सौ मीटर दौड़ में रितिक कोठियाल व प्रियंका, दौ सौ मीटर व लंबी कूद में रितिक कोठियाल, लैदर बॉल थ्रो में मॉली भटनागर, बॉल थ्रो में शुभम बिष्ट अव्वल रहे।
इससे पूर्व छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य धीरेन्द्र जोशी ने अतिथियों का धन्यवाद दिया। मौके पर हर्षवद्र्धन शर्मा, डीडी तिवाड़ी, आईडी जोशी, डीके वाष्र्णेय, डीबीपीएस रावत, गोविन्द सिंह रावत, मनीष शर्मा, सुनील थपलियाल, विनय उनियाल, सुजाता, नीति चोपड़ा, अमिता चोपड़ा, मनीषा त्यागी, दीपिका तोमर, विनोद कोठियाल, वैशली अग्रवाल, आभा शर्मा, शशी राणा आदि मौजूद थे।

वायरल पीड़ित के साथ फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा

स्कूल कर रहे परीक्षा के विशेष इंतजाम

ऋषिकेश।
नगर में वायरल, चिकनगुनिया और डेंगू का कहर जारी है। ऐसे में स्कूल के छात्र भी इन बीमारियों से अछूते नही रहे। कई छात्रों की अद्र्ध वार्षिक परीक्षा छूटी तो कई छात्र बीमार अवस्था में ही परीक्षा देने पहुंचे। बीमार छात्र का परीक्षा परिणाम अनुकूल नही रहा। नगर में दो दर्जन से अधिक प्राइवेट स्कूल है। जिनमें से सीबीएसई स्कूल अब इन छात्रों को राहत देने की तैयारी कर रहे है।
श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र जोशी ने बताया कि अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं सितम्बर में हो चुकी है। लेकिन वायरल व चिकनगुनिया के चपेट में आने से कई छात्र परीक्षा नही दे पाये। कई छात्र बीमारी में ही परीक्षा में शामिल हुए लेकिन उत्तीर्ण नही हो पाये है। ऐसे में सीबीएसई के नियम के अन्र्तगत इन छात्रों की दोबारा से परीक्षा कराई जायेगी।

112

एसबीएम के प्रधानाचार्य ने बताया कि 10 अक्तूबर के बाद ऐसे छात्रों की परीक्षा कराने की विशेष व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने कहाकि फेल छात्रों को भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड फेल और परीक्षा ड्राप करने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने का एक मौका और देता है।

गायन प्रतियोगिता में सिमरन ने मारी बाजी


भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन

शनिवार को याद करो कुर्बानी पखवाड़े में भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में गायन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सिमरन व जूनियर वर्ग में आरोही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राईमरी वर्ग में सृष्टि, टीया, नीलाब्जा, भूमि, कीर्ति, समृद्धि ने प्रथम स्थान पाया। जबकि जूनियर वर्ग में आरोही, वेदांशी, दिया, विदिशा, गुंजन, आंचल, श्रेया ने बाजी मारी। विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र जोशी ने कहा कि विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के याद करो कुर्बानी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विजेता छात्र-छात्राओं को अंतिम दिवस पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सुजाता श्रीधर, अचिता डबराल, हेमलता पंत, अमिता चोपड़ा, नीति चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।