ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं से जुड़े श्रमिकों, पर्यावरण मित्रों को धामी ने दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एफ.आर.आई. में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका विमोचन के पश्चात पिछले एक सप्ताह से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं से जुड़े श्रमिकों एवं पर्यावरण मित्रों के साथ भोजन कर उनके अथक परिश्रम की सराहना कर धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन की सफलता में हमारे श्रमिक भाइयों का विशेष योगदान रहा है, उनके श्रम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

पुलिस ने बाबा के खोए बैग को ढूंढ़ निकाला, हुई प्रशंसा


ऋषिकेश पुलिस ने एक स्वामी के विक्रम में खोए बैग को सीसीटीवी कैमरे की मदद से खेाज निकाला। बैग पाकर स्वामी ने पुलिस की प्रशंसा में तारीफ के कसीदे पढ़े।

दरअसल, स्वामी अवधूत रघुनाथ आचार्य निवासी दंडी आश्रम मायाकुंड ऋषिकेश ने घाट चौकी आकर सूचना दी। बताया कि वह मुखर्जी मार्ग ऋषिकेश से विक्रम में बैठकर चंडी घाट हरिद्वार गए थे। वहां, चंडी घाट हरिद्वार में जल्दबाजी में उतर कर अपना बैग विक्रम में ही भूल गए। बताया कि बैग में लैपटॉप, मोबाइल, कैसेट, नकदी व अन्य जरूरी सामान है। उक्त सूचना पर चौकी पुलिस ने बैग की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
पुलिस के अनुसार, एक विक्रम यूके 07 टीसी 0014 पर आगे की सीट पर उक्त स्वामी बैठे हुए दिखाई दिए। विक्रम मालिक से पूछताछ पर चालाक का नाम मालूम हुआ। बताया कि चालक से पूछताछ हुई तो उसने बात स्वीकार की और बैग अपने घर से लाकर चौकी में स्वामी के सुपुर्द किया। जिस पर स्वामी द्वारा चौकी के समस्त कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

उक्त कार्य के लिए पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगत सिंह, कांस्टेबल तेज सिंह, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

परिजनों की भांति निर्धन कन्या की आर्थिक मदद को आया लायंस क्लब डिवाइन

निर्धन कन्या के लिए लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन अभिभावक बना। यह पहला मौका नहीं है, जब क्लब किसी निर्धन के लिए मददगार बना हो। इससे पूर्व भी क्लब की ओर से अनगिनत लोगों की मदद की गई है।

ठीक उसी प्रकार आज एक निर्धन कन्या के इलाज के लिए 5100 रूपए की आर्थिक सहायता कर क्लब ने अभिभावक की भूमिका निभाई। क्लब अध्यक्ष महेश किंगर ने बताया कि समय-समय पर समाज जरूरतमंदों की सहायता की जाती है चाहे वह इलाज के लिए आर्थिक सहायता हो, स्कूल फीस और शादी समारोह में सामान की आवश्यकता हो। बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी त्रिवेणी घाट पर निशुल्क चाय की जा रही है। इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, सचिव अमित सूरी, घनश्याम ढंग, मयंक अरोड़ा, सावन खुराना आदि उपस्थित थे।