गंगा में टापू पर पहुंचे थे स्नान करने, तेज बहाव में बहने लगे तो पुलिस ने समय रहते बचाया

पूर्णानंद घाट पर अंतिम यात्रा में पहुंचे गुमानीवाला के दो लोगों को मुनिकीरेती जल पुलिस के जवानों से डूबने से बचा लिया। रैस्क्यू के दौरान जल पुलिस के जवानों को राफ्ट का सहारा लेना पड़ा।
दरअसल, थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत जानकी झूला पुल के समीप पूर्णानंद शमशान घाट पर रूषा फार्म गुमानीवाला से कुछ व्यक्ति अंत्येष्टि के लिए पहुंचे थे। अंत्येष्टि के दौरान दो व्यक्ति गंगा स्नान के लिए टापू पर पहुंच गए। इसी बीच गंगा का जल स्तर बढ़ने लगा। इसके चलते चीख पुकार मच गई। मौके पर सूचना जल पुलिस को मिली। राफ्ट की मदद से दोनों को सकुशल गंगा से बाहर लाया गया।

थाना इंचार्ज राम किशोर सकलानी ने दोनों की पहचान 50 वर्षीय राजेंद्र कुमार पुत्र चमन लाल और 48 वर्षीय सोहन लाल पुत्र पन्ना लाल दोनो निवासीगण रूषा फार्म गुमानीवाला देहरादून के रूप में हुई।

कोरोना को मात देकर सीएम त्रिवेंद्र हुए दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज

उत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है, प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली एम्स से आज डिस्चार्ज हो गए हैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, मगर चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेट रहने की सलाह दी है।

दरअसल, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद सीएम दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे। मगर, बुखार व फेफड़ों में तकलीफ के चलते उन्हें 28 दिसंबर को एम्स दिल्ली रेफर किया गया था।

वहीं, मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य होने पर कैबिनेट मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। हालांकि, डिस्चार्ज होने के बाद वह सीएम त्रिवेंद्र दून नहीं आ रहे हैं। वह दिल्ली स्थित आवास में होम आइसोलेशन में ही रहेंगे।

राम मंदिर निर्माणः विहिप 5.25 लाख गांवों में 14 करोड़ हिंदू परिवारों से दान के लिए करेगा संपर्क

देहरादून। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने खातिर विश्व हिंदू परिषद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान की शुरुआत कर रहा है। इस अभियान के तहत वीएचपी देश के 5.25 गांवों में 14 करोड़ रामभक्त हिंदू परिवारों से दान के लिए संपर्क साधेगा। वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने इस बात की जानकारी दी।

तिवारी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए वीएचपी हर एक राम भक्त की मदद लेगा। वीएचपी के कार्यकर्ता संतों के साथ इनके घर जाएंगे। 15 जनवरी से शुरू हो रहा यह अभियान 27 जनवरी तक चलेगा। उत्तराखंड के 73 शहर और 14 हजार 526 गांवों के 24 लाख परिवारों से इस अभियान के तहत संपर्क किया जाएगा।

वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि यह अभियान बिल्कुल पारदर्शी होगा। हमने अभियान में एकत्र किए जाने वाले दान की देखभाल के लिए कई समितियों का गठन किया है। इसके तहत गांवों का दौरा करने वाली टीम को 18 घंटे के भीतर बताए गए बैंक में पैसा जमा करना होगा।

उन्होंने कहा कि लोग 10 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक का दान कर सकेंगे। इसके लिए 10, 100, 1000 और 2000 रुपए के कूपन बनाए गए हैं। अगर कोई दो हजार से अधिक की राशि दान करना चाहता है तो उसे अलग से रसीद दी जाएगी। इसके अलावा लोग सीधे भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में पैसे जमा करा सकते हैं।

कांग्रेस अब अफवाहों की राजनीति कर रहीः भगत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के भाजपा नेताओं के बगावत वाले बयान पर अपना जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस बिना पायलट वाले जहाज पर सवार है। वह अब अफवाहों की राजनीति कर रही है और उसे चारो और अँधेरा दिखायी दे रहा है।

वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सुनी सुनायी बातो को लेकर गाल बजा रहे है। उन्हें कभी लोकतंत्र की चिंता है तो कभी बगावत का इंतजार। कहा कि कांग्रेस को भाजपा पर नहीं अपने कुनवे को लेकर चिंता करने की जरुरत है,क्योकि कांग्रेस में अभी एक बगावत और होने के आसार है। भगत ने कहा कि कांग्रेस में हताशा और निराशा है। इसी कारण कांग्रेस अब अफवाहों के बूते अपना भविष्य तलाश रही है।

कहा कि भाजपा एकजुट है और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यो के चलते जनता एक बार फिर भाजपा को सत्ता सौंप रही है। बेहतर होगा की कांग्रेस पहले अपने दल में तालमेल रखे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए।

मेयर बोलीं, स्वच्छता एक जन आंदोलन, इसमें सभी की भागीदारी जरूरी

स्वच्छता हो धर्म सबका, स्वच्छता ही विशेष हो…, वर्ष 2021 में स्वच्छता पर आधारित यह गीत अब सबको सुनाई देगा। आज इस गीत को मेयर अनिता ममगाईं ने लांच किया। इस गीत में नगर के ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया गया है। इसके अलावा निगम स्वच्छता कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को भी गीत के माध्यम से दिखाने की निगम में कोशिश की है। इसमें गीतकार हिमांशु रयाल और लक्ष्मी हैं, इसमें तबला वादक शिवानंद हैं, और इसे कम्पोज और निर्देशित किया है लोटस स्टूडियो की विधिकारा टेक्नोलॉजी टीम ने।

मेयर अनिता ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता एक जन आंदोलन है। निगम के अधिकारी और कर्मचारी स्वच्छता के काम में लगातार लगे रहते हैं। मीडिया और सोशल मीडिया के कारण लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैली है और शहर के नागरिकों के बिना स्वच्छता में नंबर वन होना संभव नहीं है। महापौर के अनुसार नगर निगम ने योग नगरी की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है। यह स्वच्छता गीत नगर निगम के वाहनों में भी प्रतिदिन प्रसारित होंगा।इस दौरान महापौर ने जनता से स्वच्छता की शुुरुआत अपने घर व ऑफिस से करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने घर व ऑफिस को साफ रखें तो बाकी शहर अपने आप साफ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस गीत के माध्यम से लोगों को जागरुक करने के साथ ही उनको ऋषिकेश पर गर्व करने का संदेश भी दिया गया है।नगर आयुक्त नरेंद्रसिंह क्वीरियाल ने बताया कि जनता में देवभूमि को लेकर गौरव की भावना जागृत करने की भी यह छोटी सी कोशिश है। जब जनता को अपने शहर के प्रति गर्व होगा तो वह खुद इसके प्रति जिम्मेदार बनेगी। इसके साथ ही लोग अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग भी करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे शहर में वर्षभर पर्यटक आते हैं। शहर को सफाई के मामले में नंबर-1 बनाना हमारा लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सबका सहयोग आवश्यक है। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, प्रशांत कुकरेती आदि मोजूद रहे।

प्रधानमंत्री का पुतला फूंक सिख समाज ने किया किसानों आंदोलन का समर्थन

तीर्थनगरी में भी किसान आंदोलन को जायज ठहराते हुए सिख समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला आग के हवाले किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। वहीं, सिख समाज ने किसान आंदोलन के पक्ष में नारे भी लगाए।

आज त्रिवेणी घाट चैक पर किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ऋषिकेश का सिख समाज व कई दलों के लोग एकत्र हुए। यहां केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग उठी।

पुतला दहन व प्रदर्शन करने वालों में श्री गुरू सिंह सभा ऋषिकेश के प्रधान, गोबिंद सिंह, दिनेश कोठारी, ललन राजभर, ललित मोहन मिश्रा, सरदार मंगा सिंह, इदंरपाल सिंह, तजिंदर सिंह चिटकारा, जगमीत सिंह, परमजीत सिंह, मोहिंदर सिंह, जय्मल सिंह, इकबाल सिंह, हिम्मत सिंह, हरविंदर सिंह, अजित सिंह, सिमरजीत सिंह, तीर्थ सिंह, करनप्रीत सिंह, सतवीर सिंह, राजिंदर सिंह, जगजीत सिंह आदि उपस्थित रहें।

कुंभ मेला2021ः सर्विलांस सिस्टम व एसडीआरएफ के लिए सीएम ने स्वीकृत किए 20 करोड़

कुम्भ मेला 2021 के अंतर्गत सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान तथा एसडीआरएफ हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 20 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही जनरल टैंटेज कार्य हेतु 11 करोड़ 91 लाख की स्वीकृति के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 4 करोड़ 77 लाख की स्वीकृति प्रदान की, तथा नगर निगम ऋषिकेश में सॉलिड वेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य हेतु 2 करोड़ 89 लाख की स्वीकृति के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 1 करोड़ 16 लाख की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कुम्भ मेला-2021 के अन्तर्गत 23 सैक्टरों में प्रस्तावित चिकित्सा व्यवस्थाओं के कार्य हेतु 27 करोड़ 43 लाख की स्वीकृति के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 10 करोड़ 97 लाख की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है।

एमबीबीएस की कक्षाएं आज से एम्स ऋ़षिकेश में शुरू

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में एक जनवरी 2021 (शुक्रवार) से एम्स ऋषिकेश व एम्स विजयपुर (जम्मू) की नए शैक्षणिक सत्र की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की वर्चुअल क्लासेस शुरू हो गई हैं। कोविड19 के मद्देनजर शुरू की गई वर्चुअल क्लास में ऋषिकेश एम्स के 119 व एम्स जम्मू के 35 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षाएं विधिवत शुरू हो गई हैं, जिसमें संस्थान के साथ साथ जम्मू एम्स के विद्यार्थी भी शामिल होंगे। कहा कि हमारी चिकित्सा पद्धति में साइंस के साथ साथ आर्ट भी है। चिकित्सा के विद्यार्थियों को अपने चिकित्सकीय पेशे में सफलता अर्जित करने के लिए विज्ञान के साथ ही कला को भी अनिवार्यरूप से आत्मसात करना होगा, तभी वह मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा दे सकते हैं।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा प्रणाली में प्रत्येक पांच वर्ष के समयांतराल में दवा, उपचार विधि व परीक्षण के तौर तरीकों में बदलाव आ जाता है मगर इसके इस प्रणाली में अपनाई जाने वाली आर्ट में कोई बदलाव नहीं आता। लिहाजा चिकित्सक को पेशेंट के साथ कुशल व्यवहार व बेहतर संबंधों की कला में भी दक्ष होना होगा। उनका कहना है कि भारत में चिकित्सा विज्ञान में मौजूद कला के पक्ष की ओर गौर कम होने लगा है।

कहा कि चिकित्सा के विद्यार्थियों को मरीज के प्रति व्यवहारिक कुशलता के ज्ञान में दक्ष बनाने के लिए आर्ट ऑफ मेडिसिन को साफ्ट स्किल जैसे क्रिएटिव राइटिंग, संगीत, ड्रामा आदि माध्यमों को अपनाया जाएगा, जिसके लिए एम्स संस्थान में प्रोफेशनल डेवलपमेंट एंड हिमेनिटी विभाग स्थापित किया गया है। उन्होंने जोर दिया कि चिकित्सक में अपनी बात मरीज व उसके तीमारदारों तक ठीक से पहुंचाने की दक्षता का होना जरुरी है। साथ ही उसमें सामाजिक उत्तरदायित्व का बोध व अपने साथियों के साथ अच्छे व्यवहार का ज्ञान होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि एक कुशल चिकित्सक में होलिस्टिक हैल्थ को प्राप्त करने के लिए इमोशनल, सोशल, स्प्रिच्वल, फिजिकल व मेंटल सभी प्रकार के गुणों से परिपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सा विज्ञान में एविडेंस बेस्ड मेडिसिन पर जोर दिया और इसके लिए रेंडमाइज्ड कंट्रोल ट्रायल पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई।

गौरतलब है कि एम्स विजयपुर (जम्मू) में संस्थान का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जम्मू एम्स में इस वर्ष से 50 सीटों के साथ एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। यह छात्रों का प्रथम बैच है, चूंकि जम्मू का मेंटर इंस्टिट्यूट एम्स ऋषिकेश है, लिहाजा एम्स ऋषिकेश के छात्र छात्राओं के साथ ही एम्स जम्मू की एमबीबीएस की पढ़ाई अपने संस्थान के छात्रों के साथ शुरू की है।

इस अवसर पर संस्थान के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, जम्मू एम्स के उप निदेशक कर्नल प्रभात शर्मा, फैकल्टी मेंबर्स डा. मनीषा नैथानी, डा. पूर्वी कुलश्रेष्ठा, फाउंडेशन कोर्स कमेटी की डा. गीता नेगी, डा. हरीश आदि मौजूद थे।

रक्त का दान कर नववर्ष पर दिया रक्तदान करने को प्रेरित

नववर्ष के पहले दिन तीन यूनिट रक्त देकर तीन लोगों की जान बचाई गई। यह सब संभव हो सका रक्तदान प्रेरक रोहित बिजल्वाण की बदौलत।

दरअसल एम्स ऋषिकेश में उधमसिंह नगर निवासी रामप्रताप की बीमारी के चलते सर्जरी होनी थी, सर्जरी से पूर्व उन्हें चिकित्सकों ने एक यूनिट के लिए कहा। इसी तरह अल्मोड़ा निवासी गोपाल को एक यूनिट व मुरादाबाद निवासी मरीज के लिए एक यूनिट रक्त की आवश्यकता थी।

इसी बीच रक्तदान प्रेरक रोहित बिजल्वाण को इसकी जानकारी मिली, तो वह अपने साथियों के साथ एम्स पहुंचे और तीनों की भर्ती मरीजों को रक्त दिलवाया। रोहित ने बताया कि मुरादाबाद निवासी के लिए तीर्थनगरी के अखिलेश, अल्मोड़ा निवासी के लिए दीपांशु और उधमसिंह नगर निवासी के लिए बंसल भाई ने रक्त का दान किया। इस प्रकार तीनों के रक्तदान करने से भर्ती मरीजों को नवजीवन मिल सका।

नववर्ष पर मेयर अनिता ने शहरवासियों के लिए की सुख समृद्धि की कामना

मेयर अनिता ममगाई ने शहर की खुशहाली की मंगल कामना को लेकर नूतन वर्ष के प्रथम दिवस पर मां गंगा में दुग्धाभिषेक किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मेयर अनिता ममगाईं गंगा तट स्थित त्रिवेणी घाट पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने देवभूमि ऋषिकेश वासियों की सुख समृद्धि और मंगल कामना को लेकर करोड़ो देशवासियों की आस्था का प्रतीक माने जाने वाली मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। शहर वासियों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए महापौर ने कहा कि हम 2020 को विदाई देकर वर्ष 2021 में प्रवेश कर रहे हैं। यह ऐसा समय होता है, जब हम अपने अतीत से सीख लेते हुए भविष्य की ओर बढ़ते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण 2020 अत्यंत ही कठिनाई भरा और दुखद वर्ष रहा, लेकिन भारत अतीत की ओर न देखते हुए भविष्य की ओर तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। पिछले साल कोरोनावायरस महामारी ने न केवल हमारे स्वास्थ्य और तर्क शक्ति को बर्बाद किया, बल्कि हमारे जीवन पर भी काफी बुरा प्रभाव छोड़ा। किसी दुःस्वप्न की तरह ही यह हमारे जीवन को आगे भी प्रभावित करता रहेगा। फिर भी, हमें नए साल 2021 में एक बेहतर कल के लिए आशा और दृढ़ता बनाए रखना जारी रखना होगा।

मेयर ममगाई ने कहा कि वर्ष 2021 से लोगों की बहुत आशाएं जुड़ी हैं। मां गंगा और ईश्वर से प्रार्थना है कि नूतन वर्ष हमें महामारी के बाद नई दुनिया को फिर से बसाने और नए सिरे से काम करने का अवसर देगा। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, पार्षद लक्ष्मी रावत, अनीता रैना, रीना शर्मा, राजेश दिवाकर, वीरेंद्र रमोला, विपिन पंत आदि मौजूद रहे।