गोपालदास की मां ने लगाया प्रशासन पर बेटे को गायब करने का आरोप

मेरे बेटे को प्रशासन ने गायब किया है, क्यों कि मेरा बेटा सच्चाई के लिए अनशन कर रहा है। जो कि प्रशासन को नागवर गुजर रहा है। यह बात संत गोपालदास की मां शकंुतला देवी ने बुधवार को त्रिवेणी घाट पर अनशन में बैठने के दौरान कही।

स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद की देह त्याग के बाद जिला पानीपत हरियाणा निवासी स्वामी गोपाल दास अनशन पर बैठ गए थे। इस बीच उन्हें एम्स ऋषिकेश, फिर पीजीआई चंडीगढ़ और उसके बाद एम्स दिल्ली रेफर किया गया। एक दिसंबर को एम्स दिल्ली से गोपाल दास को देहरादून स्थित दून अस्पताल भेजा गया था। यहां से वह उसी रोज रात अचानक गायब हो गए थे। तब से उनका कहीं पता नहीं चल रहा है।

अपने बेटे स्वामी गोपालदास का पता लगाने के लिए उनकी मां शकुंतला देवी पत्नी शमशेर सिंह मलिक बुधवार को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट तट पर अनशन पर बैठ गईं।

इस मामले में शासन-प्रशासन पर साजिश का आरोप लगाते हुए शकुंतला देवी ने कहा कि अपने बेटे गोपाल दास का पता लगाने के लिए अनशन पर बैठी है। इस मामले में वह देहरादून के जिलाधिकारी से भी मुलाकात करेंगी।

28 मिनट की वेब सीरीज अपहरण में दर्शकों के लिए बहुत कुछः एकता

12 एपिसोड के साथ बनी वेब सीरीज फिल्म अपहरण के प्रमोशन के लिए प्रोड्यूसर एकता कपूर तथा अभिनेत्री माही गिल ने ऋषिकेश में पत्र वार्ता रखी।

सोमवार को ऋषिकेश पहुंची जानी-मानी फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर तथा अभिनेत्री माही गिल ने बताया कि ओल्ड बालाजी एप में आगामी 14 दिसंबर से अपहरण वेब सीरीज देखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में 70 के दशक की झलक देखने को मिलेगी इसमें कोई भी सॉन्ग नहीं है बल्कि बैकग्राउंड में 70 के दौर के गानों को मिक्स कर बैकग्राउंड में चलाया गया है उन्होंने बताया कि यह वेब सीरीज में कॉमेडी एक्शन गाली गलौज भी की गई है।

प्रोडयूसर एकता कपूर ने कहा कि इसकी अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में की गई है ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला राम झूला गंगा घाटों में इसके सीन फिल्माए गए हैं

सीएम बोले, सत्ता पक्ष का स्टिंग है तो खुलेआम दिखाए नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष डा. इंद्रा हृदयेश के सता पक्ष के लोगों के स्टिंग प्रकरण वाली बात पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि यदि उनके अंदर साहस है, तो वह परेड ग्राउंड पर बड़ी स्क्रिन लगाकर दिखाएं।

गौरतलब है कि विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर सीधा हमला बोला था। उन्होंने कहा था उनके पास सरकार में शामिल लोगों के परिजनों और उनके निकट अधिकारियों के खिलाफ स्टिंग हैं उन्हें यह स्टिंग मामले में जेल भेजे गए लोगों के समर्थकों ने दिए हैं। वह इन सबूतों को लोकायुक्त को ही सौंपेंगे, उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री पर पलटवार किया था।

इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोला है उन्होंने इंद्रा हृदयेश को चुनौती दी है कि वह इस स्टिंग को सार्वजनिक करें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के बयान को निकाय चुनाव से भी जुड़ा है उन्होंने कहा हल्द्वानी में उनके पुत्र की हार से वह बौखला गयी हुई हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव में हल्का हाथ रखने की गुजारिश भी की थी। मुख्यमंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने कहा कि लोकायुक्त की नियुक्ति पर आज भी जोर दे रही हैं और भ्रष्टाचार पर तभी काम हो सकता है जब लोकायुक्त की नियुक्ति हो पाएगी। तब मुख्यमंत्री को उत्तर देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सारा मामला ही सामने आ जाएगा।

तीन लग्जरी कार व पांच बुलेट बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

ऋषिकेश सहित अन्य राज्यों से वाहन चोरी करने वाले अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य पुलिस ने दबोचे हैं। उनकी निशानदेही पर तीन लग्जरी कार व पांच बुलेट बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं।

मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली में सीओ वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीन महीनों में शहर से तीन बुलेट चोरी हुई है। जिसमें एक बुलेट स्थानीय पत्रकार की भी है। बताया मामले के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने बमुश्किल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहयोग से चोरी करने वाले युवकों की पहचान की। जिसके बाद मुखबिर सक्रिय किए गए।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर फाटक से 3 शातिर चोरों को दबोच ने में सफलता हासिल की है। बताया उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बस स्टैंड के पीछे पार्किंग में खड़ी 3 लग्जरी कार बिना नंबर प्लेट पांच बुलेट भी बरामद कर ली है। पकड़े गए चोर शातिर है। उनकी पहचान अनुराग शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी संजय गांधी कॉलोनी रुड़की, रवी पुत्र भीम सिंह निवासी शामली हाल निवासी किरायेदार कृष्णा कॉलोनी रुड़की, शेखर पुत्र मांगे राम निवासी मंगलोर हाल निवासी राजेंद्र नगर रुड़की के रूप में हुई है। वहीं गिरोह का मुख्य आरोपी गौरव उर्फ फौजी पुत्र मुनेश निवासी तेलीपुरा सहारनपुर हाल किरायेदार थाना गंगनहर हरिद्वार अभी फरार है।

एक राष्ट्र एक चुनाव पर पीएम मोदी कृत संकल्पः सीएम

एक राष्ट्र एक चुनाव एक महत्वपूर्ण विषय है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस विषय को लेकर कृत संकल्प है। इस वर्ष उत्तराखंड के 33 महाविद्यालयों में एक ही दिन छात्रसंघ के चुनाव कराये गये। जो कि पूर्व में अलग-अलग दिन होते थे। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के आयोजन के दौरान कही।

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत पीआरएसआई के गीत से हुई, इसके बाद नंदा राज जात यात्रा की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। पब्लिक रिलेशन सोसाईटी ऑफ इण्डिया देहरादून चौप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पीआरएसआई के सभी सदस्यों को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक ही समय पर चुनाव होने चाहिए। इससे देश व राज्यों के चुनावी खर्चें पर लगाम लगेगी, साथ ही समय भी कम लगेगा।

सांसद निशंक बोले, असल केदारनाथ से अलग है केदारनाथ फिल्म

केदारनाथ फिल्म को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि फिल्म केदारनाथ में वास्तविकता के साथ छेड़छाड़ है। यह सिर्फ मनोरंजन के नजरिए से बनायी गई है।

शनिवार को ऋषिकेश पहुंचे सांसद निशंक ने बताया कि इस फिल्म में उनकी पुस्तक प्रलय के बीच का भी कुछ भाग लिया गया है। मगर, फिल्म में केदारनाथ की वास्तविकता नहीं है। फिल्म में सब कुछ विपरीत है। उन्होंने बताया कि यूपी में जब वह संस्कृति मंत्री के पद पर थे, तब उन्होंने एक फिल्म को रोकने की मांग की थी। क्यों कि उस फिल्म को भी सिर्फ मनोरंजन के लिये बनाया गया था। वास्तविकता के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुभारती मेडिकल कॉलेज हुआ सील

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब उत्तराखंड सरकार सुभारती मेडिकल कॉलेज को चलायेगी। गुरूवार को प्रशासन और पुलिस ने कॉलेज को सील कर दिया।

विदित हो कि दो साल पूर्व मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) ने सुभारती मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर तमाम खामियां पाई थी। इस पर एमसीआई ने कॉलेज की मान्यता का आवेदन स्वीकार नहीं किया था। 30 अगस्त 2017 को कॉलेज प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में एमबीबीएस में दाखिले कराने की अर्जी दायर की। इस पर कोर्ट ने एक सितंबर 2017 में दाखिले के आदेश जारी किये थे।

मगर, इसके बाद मनीष वर्मा नाम के व्यक्ति ने खुद को सपंत्ति का मालिक बताकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली। वहीं, कॉलेज के छात्रों ने भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। यह सभी छात्र कॉलेज की मान्यता को लेकर आशंकित थे। छात्रों ने स्वयं को अन्य कॉलेज में भेजने की याचिका दाखिल की। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और मेडिकल कांउसिल आफ इंडिया का पक्ष जाना।

सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि उक्त संपत्ति श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज की है ही नहीं। कॉलेज संचालकों ने कोर्ट में गलत तथ्यों को पेश किया। इसके बाद न्यायधीश रोहिंटन फली नरीमन व एमआर साह की पीठ ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को आदेश दिए कि कॉलेज को तत्काल सील किया जाये। साथ ही एमसीआई के नियमों के अनुरूप एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय से संबद्ध किया जाए। फैकल्टी व अन्य आवश्यक संसाधन की पूर्ति भी राज्य सरकार के स्तर पर की जाएगी।

चीनी मिल में एथनॉल प्लांट को पीपीपी मोड में शुरू करने की योजना

चीनी मिल में प्रस्तावित एथनॉल प्लांट को पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा। साथ ही चीनी मिल पर किसानों के बकाया गन्ना मूल्यों का भी भुगतान जल्द किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पेराई सत्र के शुभारंभ के दौरान डोईवाला में कहीं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र 2018-19 का पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने क्रेन कॅरियर में गन्ने की पुली डाली। मुख्यमंत्री ने गन्ना आपूर्ति के लिए सबसे पहले पहुंचे किसान अय्यूब अली और काबुल सिंह को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना और चीनी उद्योग की बेहतरी के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है।

डोईवाला शुगर मिल ने इस बार 32 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया है। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शुगर मिल के पास डोईवाला गन्ना समिति के पांच, देहरादून के 19, रुड़की के 18, ज्वालापुर के पांच और हिमाचल प्रदेश के पावंटा साहिब के चार गन्ना क्रय केंद्र हैं।

होमगार्डस अपनी जिम्मेदारी कुशलता से निभा रहेः सीएम

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में जल्द ही 1111 पुरूष व महिला होमगार्डस की नई भर्तियां करने की घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ड्यूटी के दौरान बलिदान देने वाले होमगार्डस जवानों के आश्रितों हेतु कल्याण कोष में आवंटित धनराशि में वृद्धि की स्वीकृति दी है।

होमगार्डस व नागरिक सुरक्षा के जवानों से रिस्पना पुनर्जीवीकरण में भागीदारी की अपेक्षा के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि रिस्पना में पानी आएगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से व्यापक जनसहयोग से ‘‘रिस्पना से ऋषिपर्णा’’ मिशन सफल होगा व रिस्पना पुनर्जीवित होगी।

होमगार्डस एंव नागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्डस निदेशालय ननूरखेड़ा देहरादून में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि होमगार्डस के जवान मेहनत, लगन व निष्काम भावना से शान्ति, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व बोर्ड की परीक्षा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां कुशलता से निभा रहे हैं। इसके साथ ही पर्यटन, चारधाम यात्रा, वनाग्नि नियंत्रण, रिस्पना के पुनर्जीवीकरण, पौधरोपण में भी सहयोग कर रहे है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा संगठन की भव्य रैतिक परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने परेड के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु होमगार्डस व नागरिक सुरक्षा संगठन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने डयूटी पर दिवंगत होमगार्डस स्वयंसेवक की वीरांगना पत्नियों को बीमा सहायता राशि व कल्याण कोष की सहायता राशि प्रदान की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सराहनीय सेवाओं के लिए वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी अमिताभ श्रीवास्तव, राजीव बलूनी, सहायक उपमहासमादेष्टा एकता उनियाल, मण्डलीय कमाण्डेन्ट ललित मोहन जोशी, स्टाफ अधिकारी राहुल संचान आदि को पुरस्कृत किया गया।

देहरादून जिले में जल्द खुल सकता है फिल्म स्टूडियो

बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक राजकुमार संतोषी भारत पाकिस्तान विभाजन पर बनने वाली अपनी आगामी फीचर फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में करेंगे। फिल्म की शूटिंग मई 2019 में आरंभ हो जाएगी। वह अपनी एक अन्य फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में करने जा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म निर्माता निर्देशक राजकुमार संतोषी ने देहरादून या आसपास के क्षेत्र में फिल्म स्टूडियो खोलने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष रखा है।

मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से विस्तृत चर्चा के दौरान फिल्म निर्माता निर्देशक राजकुमार संतोषी ने कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए वर्ल्ड मार्केट खोल सकता है। राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए लोकेशन की अपार विविधता है।

यहां कई ऐसे प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर अनछुए लोकेशन है, जो फिल्ममेकर्स के कैमरे ने अभी तक कैद नहीं हो पाए हैं। देहरादून के आसपास के क्षेत्र में फिल्म स्टूडियो स्थापित करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने सचिव सूचना को स्टूडियो के अनुकूल भूमि चयन हेतु जल्द से जल्द फील्ड निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार दूरगामी सोच के साथ उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के निर्माण को मिशन मोड पर प्रोफेशनल एप्रोच के साथ बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु फिल्म पॉलिसी को अपडेट किया जा रहा है।

शीघ्र ही इसे कैबिनेट में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण हेतु सब्सिडी, सुविधाएं, अन्य छूटे व कानून व्यवस्था का सहयोग दिया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार राज्य में भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान (एफटीआईआई) पुणे की शाखा खोलने के लिए कार्य कर रही है।