भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपना प्रमुख लक्ष्य 2022 के विधानसभा चुनावों को बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारी को दोबारा लाना उनका मकसद है, शायद शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें तभी कमान भी सौंपी हैं। उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार बनाने के लिए वह पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। कार्यकर्ताओं से वार्ता कर मार्च में नई टीम का ऐलान करेंगे।
उन्होंने कहा कि मेरा जीवन सबसे महत्वपूर्ण है। केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं जो मुझे भाजपा प्रदेश प्रदेश का दायित्व सौंपा। मेरा काम करने का तरीका यह है कि मैं सभी वर्ग को साथ लेकर चलूंगा। कार्यकर्ताओं से संवाद कायम करूंगा। कोशिश यह रहेगी कि केंद्र व राज्य सरकार ने एक से एक शानदार योजना शुरू की है। इन योजनाओं का लाभ हर जन तक पहुंचाऊ।
नई टीम बनाने पर उन्होंने कहा कि वह पहले पूरे प्रदेश का दौरा करना चाहते हैं। संगठन के लोगों और कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा। उनसे फीडबैक लेने के बाद मार्च तक नई टीम की घोषणा कर दी जाएगी।