कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर निकाली गई झंडा यात्रा

कांग्रेस जनसहायता कार्यालय में 136 वें कांग्रेस स्थापना दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर झण्डा यात्रा निकाली गई। पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि कांग्रेस वह संगठन है जिसके नेताओं ने सैकड़ों वर्षों से अंग्रेजों का राज का खत्म कराया और अंग्रेजों के मुखबिरों वाली पार्टी भाजपा अपने को देश भक्त बता रही है जो बेहद शर्मनाक है आज हम सब स्थापना दिवस पर अपने वरिष्ठों को और देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वालों को नमन् करते हैं ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश की आजादी में भूमिका अपनाई और देश को आजादी के बनाने का काम किया चाहे वह कल कारख़ाने हो चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे वह खेत और किसान के लिये हो चाहे वह हमारी पौराणिक धरोहर हो उनको सवांरने का काम किया परन्तु पिछले कुछ वर्षों में ऐसे लोग देश की सत्ता पर काबिज हैं जिन्होंने देश को पीछे धकेलने का काम शुरू कर रखा है देश की सम्पत्तियों को बेचने का काम कर दिया है पौराणिक धरोहरों को खुर्द बुर्द करना शुरू कर दिया है आज हम सभी कांग्रेस जनों को देश के लोगों के साथ मिलकर ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर करना है ताकि देश का आमजन किसान और सीमायें बचाई जा सके ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल ने कहा कि आज देश की सबसे पुरानी पार्टी का 136 वाँ स्थापना दिवस है आज के ही दिन कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ और कांग्रेस पार्टी में ही देश में बड़े बड़े देशभक्तों ने देश को आजादी दिलवाई और आज देश को इस मुक़ाम तक लाया कि आज हम सभी लोग आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं ऐसी कांग्रेस पार्टी को और इनके संस्थापकों को हम सभी नमन् करते हैं ।

कार्यक्रम में भगवती सेमवाल,सुन्दर मणी रणाकोटी, मनोज गुसाई,बचन सिंह जेठुरी, संदीप, दीपा चमोली, अल्का क्षेत्री, रमा चैहान, धर्मेन्द्र गुलियाल, बलखंदी कलूडा, सुरेश, भगवती पुरोहित, आनंद रावत, शीशपाल, जगदम्बा प्रसाद, परवेज आलम, सोबैन सिंह, उत्तम सिंह असवाल, नीरज चैहान, गब्बर कैंतुरा, हरेंद्र जेठुरी, रतन रयाल, विशाल सज्वान, राजेश रतुरी, कुशाल सजवाण, विवेक गुसाईं, प्रदीप, संतोष रावत, सतेंद्र रावत आदि मौजूद थे ।

हरीश रावत को हारों का हार पहनने की चिंता सता रहीः वंशीधर भगत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों अजीब सी उलझन के शिकार हो गए हैं। उन्हें हारों (पराजय) का हार पहनने की चिंता सता रही है। कहा कि कभी विपक्ष को लोकतंत्र का कहकहा सिखाने वाले रावत अब विधायको के बिखराव और टूट को लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत बता रहे है।

पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान का पलटवार करते हुए वंशीधर भगत बोले, हरीश रावत परिस्थितियों को अपने हिसाब से परिभाषित करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पार्टी की रणनीति का हिस्सा रावत को नहीं बना रहे है और रावत की हालात खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे जैसी हो गयी है। रावत की बेचैनी को इससे भी समझा जा सकता है की वह टूट के सूत्रधार नेता को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने को तैयार है।

भगत ने कहा कि हरीश रावत की मनमानी और तानाशाही के कारण प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता का वातावरण जनता ने देखा और इसका असर प्रदेश के विकास पर पड़ा है। वह एक बार फिर प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता को हवा देने का जो दिवास्वप्न देख रहें हैं, वह पूरी तरह निराधार है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एकजुट है और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में विकास कार्यो की बदौलत पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी। भाजपा में टूट का जो सपना कांग्रेस देख रही है वह कभी साकार नही हो पाएगा। बेहतर होगा कि अपने अस्तित्व के लिए तरस रही कांग्रेस अपने बचे-खुचे कुनवे के बारे में सोचे और दूसरे घरो में ताक झांक करना बन्द करे।

दून अस्पताल में भर्ती हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती। बीती 18 दिसंबर को सीएम की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वह होम आइसोलेशन में थे। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी वह वर्चुअल शामिल हुए। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन ही जुड़ रहे थे। शनिवार से उन्हें हल्का बुखार था। जिस पर रविवार को दून अस्पताल में उनकी खून की जांच व सीटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन में फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन पाया गया है। जिसके बाद उन्हें एहतियातन भर्ती कर दिया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने सीएम के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की।

बता दें कि सीएम के अलावा उनकी पत्नी सुनीता रावत व बेटी कृति रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सीएम के मीडिया कोऑरडिनेटर दर्शन सिंह रावत ने बताया कि उन दोनों का स्वास्थ एकदम ठीक है और वह होम आइसोलेशन में हैं। सीएम को भी एहतियातन भर्ती किया गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार रात को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें इंफेक्शन की कुछ दिक्कत हुई है जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं। बता दें कि सीएम कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके बाद वह होम आइसोलेशन पर रह रहे थे।

जन्मदिवस पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश

पूर्व पीएम व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिवस पर भाजपाईयों ने याद किया। मौके पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। कहा कि अटल जी देश के ऐसे नेता थे जो करोड़ों़ लोगों के आदर्श व प्रेरणास्रोत रहे। मैं भी उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उनके क्रांतिकारी विचारों को आत्मसात कर उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश के नव निर्माण में अपना सम्पूर्ण योगदान देने के लिए संकल्पित हूं।

विस अध्यक्ष ने उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश हित के लिए काम करने वाला नेता बताया। मौके परनगर पार्षद ऋषि कांत गुप्ता, संजीव पाल, गोपाल सती, अरुण बडोनी, सुमित शेट्टी, गौतम राणा, विशेष कार्य अधिकारी ताजेंद्र नेगी, दीपक बिष्ट आदि मौजूद थे।

वहीं, मेयर अनिता ममगाईं ने ग्रामीण क्षेत्र के निगम कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के मनाया गया। मेयर अनिता ममगाई ने जहां निगम के नये स्वच्छता सॉन्ग को लांच किया। वहीं उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करते सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को शिखर तक पहुंचाने में वाजपेयी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पार्टी के पहले प्रधानमंत्री के रूप में देश को सुशासन के रूप में उन्होंने बेहतरीन शासन दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन पर भी प्रकाश डाला। मौके पर भाजपा नेता प्रदीप धस्माना, राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा, विपिन पंत, अनीता प्रधान, विजय बडोनी, विजेंद्र मोगा, बीरेंद्र रमोला, लक्ष्मी रावत, जयेश राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला मंत्री पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर, ममता नेगी, रमा पंवार, अनिता राणा, दुर्गा नेगी, सुभाष बाल्मीकि, राजीव गुप्ता, प्रमिला द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

सड़कों की दयनीय स्थिति को लेकर विधायक प्रेमचंद के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में रायवाला मुख्य मार्ग पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। मौके पर राजपाल खरोला ने कहा विगत 4 वर्षों से क्षेत्र की सड़कों के बुरे हाल हैं एक तरफ केंद्र सरकार चीन के बॉर्डर पर सड़क बनाने की बात कर रही है और दूसरी तरफ ऋषिकेश के विधायक आर्मी कैंट एरिया रायवाला की सड़क नहीं बना पा रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र की जनता सड़क बनने की बाट जो रही है जहां एक तरफ रायवाला मुख्य मार्ग 4 ग्राम सभाओं को जोड़ने का कार्य करता है वहीं दूसरी ओर इसी मुख्य मार्ग से आर्मी कैंट एरिया के सभी रास्ते खुलते हैं इन रास्तों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिन्हें देखकर यह पता लगाना मुश्किल है सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क।

उन्होंने विधायक पर रायवाला क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि यदि जल्द ही सरकार द्वारा यह सड़क नहीं बनाई गई, तो अगला प्रदर्शन क्षेत्रीय विधायक के घर के बाहर होगा। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेंद्र रावत, सतीश रावत, संदीप ध्यानी, प्रकाश पांडे, रमेश रांगड़, शंभू शंकर, विनोद कुमार, वीरपाल, विजयपाल पवार, कीर्ति सिंह, जगबीर नेगी, स्वरूप भंडारी, मुकेश रयाल, मेहरबान चैहान, प्रवीण बिष्ट, अजीत सिंह, मनीष व्यास, मानसिंह तोपतवाल, मनदीप कुमार, धनपाल, गजेंद्र, प्रवीण बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

हिमांशु संगतानी को मिली भाजपा प्रदेश आईटी सेल के संयोजक की जिम्मेदारी

ऋषिकेश भाजपा मंडल महामंत्री हिमांशु संगतानी को भाजपा प्रदेश आईटी सेल में संयोजक की नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर आज भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों ने उनका पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

आज मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उक्त दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर हिमांशु संगतानी को नई जिम्मेदारी मिलने पर अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा प्रदेश आईटी का दायित्व मिलने से हमारे मंडल का भी सम्मान बढ़ा है। इसके लिए मंडल अध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

मौके पर हिमांशु संगतानी ने कहा कि वह एक साधारण कार्यकर्ता बनकर सदैव पार्टी का कार्य करते रहेंगे। उनकी यह जिम्मेदारी से संगठन को मजबूती दिलाने पर काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पार्टी के प्रति सदैव निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ भी ली।

बैठक में वरिष्ठ नेता बृजेश शर्मा, पार्षद शिव कुमार गौतम, महामंत्री सुमित पवार, ऋषि राजपूत, अनीता तिवारी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा जोशी, राकेश चंद्र, सचिन अग्रवाल, सुजीत यादव, चंदू यादव, हरिशंकर प्रजापति, राजेश दिवाकर, नितिन सक्सेना, सिद्धार्थ डंगवाल आदि उपस्थित थे।

मंत्री ने सचिव को लिखा पत्र, कार्रवाई के दिए निर्देश

सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़को की समीक्षा बैठक ली। जिसमें नए मोटर मार्गों की प्रगति के साथ ही पुरानी सड़कों के मरम्मत एवं डामरीकरण की धीमी गति पर विभागीय अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। यही नहीं उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैठक से वापस भेजते हुए सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश भी दिये।

विधानसभा सत्र के भोजनावकाश के दौरान डाॅ. रावत ने अपने कार्यालय कक्ष में लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजेएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं पुरानी सड़कों के मरम्मत एवं डामरीकरण की धीमी प्रगति को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बैठक के दौरान डाॅ. रावत द्वारा लोनिवि के अधिकारियों से देघाट-समैया-जगतपुरी-बूंगीधार मोटर मार्ग, बूंगीधार-बीरू की धुनी-नक्चुलाखाल मोटर मार्ग, उफरैंखाल-सराईखेत मोटर मार्ग एवं चैखाल-उफरैंखाल मोटर मार्गों के मरम्मत एवं डामरीकरण की प्रगति रिपोर्ट जाननी चाही तो विभागीय अधिकारी बगलें झांकने लगे। जिस पर डा. रावत ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बैठक से चले जाने के निर्देश दिये।

उनका कहना था कि उक्त सड़कों के संदर्भ में इससे पूर्व भी दो बैठकें हो चुकी है जिसमें स्वयं विभागीय सचिव आर.के. सुधांशु भी मौजूद थे। इसके बावजूद उक्त सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया। जिस पर उन्होंने सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में पीएमजेएसवाई के अंतर्गत आने वाले पुलों एवं मोटर मार्गों की भी समीक्षा की गई। जिनमें ईडा-नौगांव मोटर मार्ग सौंठी बैंड तक मिलाने एवं थलीसैण-जखोला मोटर मार्ग पर आ रहे राजकीय महाविद्यालय थलीसैण के खेल मैदान की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने चाकीसैण-जाख मोटर मार्ग को पीएमजेएसवाई से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। वहीं माजरामहादेव -नौलीसैण मोटर मार्ग, समैया-बसोला मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सौन्दर-ऐंठी मोटर मार्ग पर पुल के डीपीआर बनाने निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

बैठक में पीएमजेएसवाई के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास सड़कों के मरम्मत हेतु बजट की भारी कमी है जिसके लिए राज्य सरकार को अलग से व्यवस्था करनी होगी।

बैठक में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिओम शर्मा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग पौड़ी अयाज अहमद, मुख्य अभियंता पीएमजेएसवाई के.पी. उप्रेती, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग पौड़ी राजेश चंद्र शर्मा, अधिशासी अभियंता पाबौं दिनेश मोहन गुप्ता, अधिशासी अभियंता श्रीनगर प्रत्यूष कुमार, अधिशासी अभियंता बैजरों आदर्श गोपाल सिंह, अधिशासी अभियंता पीएमजेएसवाई महेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी श्रीनगर मुकेश सकलानी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएम त्रिवेंद्र को जन्मदिन पर भाजयुमो ने भेजी शुभकामनाएं

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रकांत कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्म उत्सव पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई। साथ ही जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
मौके पर प्रकांत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बातें कम और काम ज्यादा की सोच रखते हैं। इसी का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। कहा कि ईमानदार छवि के लिए पूरे देश में विख्यात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सादगी की प्रति मूर्ति, कुशल संगठन शिल्पी, अपने कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व से प्रदेश को विकास के नित नए आयामों में ले जा रहे है। उनके नेतृत्व में उत्तराखण्ड का सर्वांगीर्ण विकास हो रहा है। कहा कि युवा मोर्चा ने प्रण लिया कि आगामी चुनावी वर्ष 2022 में पुनः त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, राजू नरसिम्हा, दुर्गेश कुमार, नरेंद्र गौतम, जितेंद्र भूरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वीरभद्र भगवान का दुग्धाभिषेक कर सीएम के स्वास्थ्य लाभ की मांगी मन्नत

भारतीय जनता पार्टी वीरभद्र मंडल ऋषिकेश की ओर से आज भगवान वीरभद्र के मंदिर में दुग्धाभिषेक कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी की अध्यक्षता में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल, रमेश चंद शर्मा, अविनाश सेमल्टी, वायुराज, होमराज गुप्ता, महावीर चमोली, विनोद मिश्रा, अजीत वशिष्ठ, माया घले, कैलाश बलोधी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र कश्यप, राजकुमार राजपूत, रंजीत, पुनीता भंडारी, आरती दुबे, सुनील यादव, कमला देवी, विवेक चतुर्वेदी, गोपाल रावत, सच्चिदानंद भट्ट, विजय बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

बाघ बाड़े का निरीक्षण कर स्पीकर ने जानी वनाधिकारियों से बाघों को लाने की प्रक्रिया

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने राजाजी नेशनल पार्क मोतीचूर रेंज में बन रहे बाघ बाड़े का निरीक्षण किया। उन्होंने वन अधिकारियों से बाघ बाडे की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

अवगत करा दें कि राजाजी नेशनल पार्क का 550 वर्ग किमी का मोतीचूर-धौलखंड क्षेत्र वीरान सा है। वहां पिछले सात साल से सिर्फ दो बाघिनें ही हैं। दरअसल, पार्क से गुजर रहे हाइवे और रेल लाइन के कारण बाघों की आवाजाही एक से दूसरे क्षेत्र में नहीं हो पाती। यही वजह है कि गंगा के दूसरी तरफ के चीला, गौहरी और रवासन से बाघ मोतीचूर-धौलखंड क्षेत्र में नहीं आ पाते।इस सबको देखते हुए कॉर्बेट या दूसरे क्षेत्रों से मोतीचूर- धौलखंड क्षेत्र में बाघ शिफ्ट करने की योजना बनी। जिसके मद्देनजर मोतीचूर रेज में बाघ बाड़ा बनाया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा निरीक्षण के दौरान पूछने पर रेंजर महेंद्र गिरी ने बताया कि बाघ शिफ्टिंग के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बाघों को यहां लाकर मोतीचूर में बनाए गए बाड़े में रखा जाएगा। वहां इनके व्यवहार पर नजर रखी जाएगी और फिर इन्हें मोतीचूर-धौलखंड क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। रेडियो कॉलर से इन पर निरंतर नजर रखी जाएगी। बताया कि बाघ बाड़े की हाथियों से सुरक्षा के दृष्टिगत इसके चारों तरफ सोलर पावर फेंसिंग भी की जा रही है।रेंजर ने बताया कि बाड़े में पाँच बाघों को लाने की योजना बनायी गई है जिन्हें चरणबद्ध तरीके से बाड़े में लाया जाएगा।

स्पीकर ने जंगल सफारी का लुप्त भी उठाया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने वन अधिकारियों से राजाजी नेशनल पार्क में आने वाले सैलानियों एवं पर्यटक की संख्या के बारे में जानकारी ली।

इस अवसर पर मोतीचूर रेंज के रेंजर महेंद्र गिरी, वन दरोगा देवी प्रसाद, वन दरोगा उदय सिंह, वन दरोगा नरेंद्र सिंह, वन आरक्षी नवीन ध्यानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।