भाजपा महिला मोर्चा ने सीएम के जन्मदिन पर गंगा में किया दुग्धाभिषेक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्म दिवस पर जिला महिला मोर्चा देहरादून की ओर से उनकी लंबी आयु व शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर दुग्धाभिषेक किया गया।
आज दोपहर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रोमा सहगल द्वारा की गई। इसमें मेयर अनिता ममगाईं, राजकुमारी पंत, कमला नेगी, शिवानी भट्ट, हेमलता चैहान, दुर्गा देवी, सुनीता नौटियाल, अमिता ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस के कार्यक्रम में वर्चुअली किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्म दिवस पर देहरादून के बालावाला में आयोजित कार्यकम में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने कोविड से बचाव के नियमों का अनुपालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। आप भी अपना ध्यान रखें। बता दें कि गत दिवस मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत जी कोरोना पाजिटिव आ गए थे और अब होम आइसोलेशन में हैं। आवास से ही उन्होंने अपने शुभचिंतकों को संबोधित किया।
अपने वर्चुअल संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में हमने जो वादे किए थे हम उन पर खरे उतरे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार मिटाने का जो हमने संकल्प लिया था उस पर पूरी ताकत के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार ने उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। प्रदेश में महिलाओं की आर्थिकी मजबूत करने के लिए उन्हें स्वरोजगार की दिशा में अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश में कई ग्रोथ सेंटरों में महिलाएं बहुत अच्छा काम कर रही हैं। ग्रोथ सेंटर में बेहतर कार्य करने वाली लोहाघाट की महिलाओं का सीएम ने उदाहरण दिया तो पहाड़ी रसोई के जरिए पचास लोगों को रोजगार देने वाली पूजा तोमर की भी बात कही। वहीं प्रदेश की उर्गम घाटी में संचालित महिला समूह का भी मुख्यमंत्री ने जिक्र किया। कहा कि लीसा और प्लास्टिक के बेहतर उपयोग पर भी काम हो रहा है। सरकार का लक्ष्य शहर से लेकर दूरस्थ गांवों का भी विकास करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां बहनों का आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना जरूरी है। सरकार ने स्वामित्व योजना के जरिए महिलाओें को पति की सम्पत्ति में सहभागी बनाया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रसोई गैस कनेक्शन देकर महिलाओं के सिर से लकड़ी की गठरी हटा दी है। हमने प्रदेश में महिलाओं की सिर से घास की गठरी हटाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्वरोजगार अपनाकर महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी। तो घास इकट्ठा करने के सभी जोखिम खत्म हो जायेगे। कहा कि राज्य में 40 फीसद बजट स्वरोजगार के क्षेत्र में खर्च किया जा रहा है।
कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। अगर किसी को लक्षण महसूस होते हैं तो डाक्टर का परामर्श लें। और नियमों का पालन करें। तभी जाकर हम कोरोना को हरा पायेंगे।

विशेष गंगा आरती कर सीएम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

कोरोना पाॅजीटिव हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं उनकी दीर्घायु की मंगल कामना को लेकर मेयर अनिता ममगाईं ने गंगा तट त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन हुआ। निगम पार्षदों सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगा आरती में शिरकत कर मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना के साथ दीपदान किया।

मेयर अनिता ममगाई ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मनोकामना को लेकर आज मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री जल्द स्वस्थ होकर राज्य की प्रगति और उन्नति में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें इसके लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सुशासन का सपना साकार करने वाले मुख्यमंत्री ने राज्य को विकास की सफलता के सोपान तय कराने में जहां अहम योगदान दिया है वहीं कोरानाकाल के दौरान राज्यवासियों को वैश्विक महामारी से बचाने के लिए उन्होंने रियल योद्धा की भांति अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है। इस दौरान राज्य मंत्री भगतराम कोठारी, कृष्ण कुमार सिंघल, सुरेंद्र मोघा, संदीप गुप्ता, विजय बडोनी, विपिन पंत, राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली, अनिता प्रधान, अनिता रैना, राजेश दिवाकर, विजेंदर मोघा, वीरेंद्र रमोला, पंकज शर्मा, अक्षय खैरवाल, गौरव कैंथोला, अरविंद गुप्ता, मोनिका गर्ग, बीएन तिवारी, विजय बिष्ट, लक्ष्मी रावत, ,गोविंद रावत, राजकुमारी जुगलान, रोमा सहगल, राजेश गौतम, रमेश अरोड़ा, सुनीता नौटियाल, रोशनी अग्रवाल, प्रिया ढकाल ,सचिदानंद भट्ट, राजकुमारी पंत ,कमला गुनसोला, सुभाष वाल्मीकि, अमन भट्ट, आदेशराम कश्यप, अमरीश गर्ग, ममता नेगी, हेमलता चैहान, प्रमिला त्रिवेदी आदि शामिल रहे।

भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच लेकर जाएंः राजपाल खरोला

Take BJP’s anti-people policies among the public: Rajpal Kharola
आगामी विस चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। आज उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने विस चुनाव 2022 को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मौके पर ऋषिकेश विधानसभा को 15 सेक्टरों में बांट कर उनके प्रभारी नियुक्त किए। साथ ही उन्हें कार्ययोजना से अवगत कराया गया। 

प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब लगातार कार्य करने का समय आ गया है, पार्टी की नीतियों और प्रचार प्रसार को लेकर समय-समय पर बैठकें होगी। इसमें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जुटना है। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी कार्यकर्ताओं, पुराने साथियों को जोड़कर चलना है। साथ ही डोर टू डोर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अगली राज्य सरकार कांग्रेस की बनें, इसे उद्देश्य मानकर कार्य करना है। बैठक में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्यारेलाल जुगरान, मदन शर्मा, दीपक जाटव, जितेंद्र पाल, किशोर गौड़, भारत शर्मा, दीपक ध्यानी, दीपक दरगन, राजीव शर्मा, प्रवीण गर्ग, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, आशीष रौतेला, अजय अग्रवाल, सोनू पांडे, अजय राजभर, अभिषेक शर्मा, जयपाल सिंह, आशु वर्मा, राहुल सेमवाल, कृष्णपाल, विजयपाल, धर्मेंद्र कुलियाल आदि उपस्थित रहे। 

ट्वीट कर सीएम त्रिवेंद्र ने दी स्वयं के कोरोना पाॅजीटिव होने की जानकारी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपने कोरोना पाॅजीटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से साझा की। उन्होंने बताया कि वह ठीक है और उन्हें किसी भी प्रकार के कोई सिम्टम्स भी नहीं है।

21 दिसंबर को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विस घेराव का ऐलान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से 21 दिसंबर को विधानसभा भवन का घेराव किया जाएगा। यह घेराव रोजगार दो या गद्दी छोड़ दो के तहत किया जाएगा।

आज देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में युवा कांग्रेस की ओर से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । इस मौके पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत सिंह धीमान ने बताया कि 21 दिसंबर को बेरोजगारी को लेकर भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता देहरादून में विधानसभा का घेराव करेंगे । उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड आए हैं । इस दौरान प्रदेश सरकार ने प्रवासियों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन धरातल पर एक भी पर प्रवासियों को रोजगार नहीं मिल पाया है । प्रदेश के बेरोजगार युवा रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों की शरण ले रहे हैं । अन्य प्रदेशों की तुलना में वर्तमान में 22 से भी सबसे अधिक बेरोजगार युवा उत्तराखंड में है । बेरोजगारों को रोजगार देने में प्रदेश सरकार विफल साबित हो रही है । उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से लगभग 400 युवा कार्यकर्ता विधानसभा घेराव में शामिल होंगे पत्रकार वार्ता के दौरान विवेक तिवारी, जितेंद्र पाल पाठी, अजय धीमान, राहुल पांडे, अजय पाल आदि मौजूद थे ।

कार्यकताओं से सुझाव लेकर विस चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेेस


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रायवाला के तत्वावधान में रायवाला के होटल में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव सिंह,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला,पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा०केएस राणा, पीसीसी सदस्य जय सिंह रावत ने मुख्य रूप से शिरकत की ।

जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि विधानसभा 2022 के चुनाव की तैय्यारियों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है और हम संगठन स्तर से हर कार्यकर्ता से बात कर संगठन की मजबूती व चुनाव की जीत सुनिश्चित करने के लिये सुझाव लेंगे ताकि जल्द ही उन सुझावों पर अमल हो और कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप संगठन और चुनाव में मजबूती मिल सके।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिये हम सभी को एक होकर कार्य करना पड़ेगा और जो आज हमारे कांग्रेस के नेता मुख्य धारा से अलग हो रखे हैं उनके पास जाकर उनको मुख्य धारा तक लाने के प्रयास करने चाहिये साथ ही बुजुर्ग कांग्रेस नेताओं के पास जाकर समय समय पर उनके हाल चाल लेने चाहिये ताकि वे कभी अपने को संगठन से अलग ना समझें।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि हर कार्यकर्ता को गाँव या अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जोड़ने के प्रयास करने चाहिये और कांग्रेस की रीति नीति से लोगों को अवगत करवाना चाहिये ।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख व पीसीसी सदस्य डा० केएस राणा ने कहा कि आज हमारी लड़ाई बहुरूपियों से है ये झूठ को सच और सच झूठ बनाने वाले लोग हैं बस जरूरत है कि हमें इनके झूठ का पर्दा फाश कर आम जन तक इनकी सच्चाई पहुँचाने की जरूरत है और यह कार्य हर बूथ स्तर का कार्यकर्ता कर सकता है ।

पीसीसी सदस्य व पूर्व मंडी समिति सभापति जय सिंह रावत ने कहा कि पार्टी को छरू माह पूर्व प्रत्याशी घोषित कर देना चाहिये ताकि आम कार्यकर्ता व खुद प्रत्याशी में असमंजस की स्तिथि ना रहे क्योंकि आख़िरी समय में प्रत्याशी घोषित होने पर उहापोह की स्तिथि बन जाती है और प्रत्याशी का समय रूठों को मनाने में चला जाता है जिससे चुनाव में असर पड़ता है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्षता बर्फ सिंह पोखरियाल ने की व संचालन सत्येन्द्र सिंह रावत ने किया और धीरज थापा, अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, केके थापा, प्रेम किशोर जुगलान, प्रकाश पांडे, पूरन रमोला, राकेश कंडियाल, मोहन डोबरियाल, आशा चैहान आदि ने सुझाव दिए।

कार्यक्रम में दीपा चमोली, देवेन्द्र रावत, गोकुल रमोला, राजाराम कोठियाल, आशा सिंह चैहान, पूरन चन्द रमोला, बसंत कंडवाल, रूकम सिंह पंवार, धीरज थापा, जितेन्द्र त्यागी, वीरेन्द्र सिंह प्रधान, धनबीर बेन्दवाल, प्रेम किशोर जुगलान, जगपाल असवाल, रघुनाथ चैहान, सुधीर डबराल, सूरत सिंह रांगड, दर्शन सिंह नेगी, विजय सिंह बिष्ट, शम्भू गुरूंग, कैलाश नौटियाल, मोहन सिंह डोबरियाल, रवि राणा, हरि सिंह राणा, राकेश कंडियाल, प्रकाश पांडे, यशपाल पंवार, जगबीर नेगी, मनोज गुसाँई, विजयपाल पंवार, पिन्टू प्रजापति आदि मौजूद थे।

सुविधाओं के अभाव में ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल बना सफेद हाथीः ‘आप’

प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में गरीब व असहाय परिवार के मरीजों के सस्ता व मुफ्त इलाज दिलाने के लाख वायदे करें, लेकिन सरकारी अस्पतालों की तस्वीरे इससे बिल्कुल जुदा हैं। ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल वर्षों से सुविधाओं के अभाव में बीमार हॉस्पिटल नजर आ रहा है। स्वास्थ्य के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर प्रहार किया है।नेपाली फार्म क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य के मुद्दे पर प्रदेश सरकार द्वारा उदासीनता बरतने को लेकर भाजपा सरकार की कढे शब्दों में निंदा की गई।

बैठक में उत्तराखंड सरकार पर राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की ओर ध्यान न दिए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए श्आपश् के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है जिसकी वजह से गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगे उपचार के लिए विवश होना पड़ रहा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में सेक्टर प्रभारी हरवेंद्र त्यागी ने कहा कि सरकार की उपेक्षा के चलते गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय सुविधाओं के अभाव में सफेद हाथी बन कर रह गया है। यहां गंभीर रोगियों का उपचार करने के बजाय उन्हें रैफर करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर दी जाती है।

पूर्व विधानसभा प्रभारी नवीन मोहन ने कहा कि चार धाम यात्रा के मुख्य द्वार स्थित ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय वर्षों से चिकित्सकों की किल्लत को झेल रहा है। ऋषिकेश के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा पौड़ी एवं टिहरी जनपद के रोगी भी इसी राजकीय चिकित्सालय में सैकड़ों की तादात में उपचार रौजाना पहुंचते हैं लेकिन चिकित्सको की कमी एवं अनिवार्य रूप से कोविड जांच के कारण उन्हें मायूस होकर प्राइवेट हॉस्पिटलों में महंगे उपचार के लिए विवश होना पड़ता है। बैठक में पार्टी कॉर्डिनेटर दिनेश असवाल, अमित विश्नोई, देवराज नेगी, गणेश बिजल्वाण, दिनेश कुलियाल, प्रवीण असवाल, जगदीश कोहली, सुनील कुमार, मयंक भट्ट, मनोज शर्मा डिम्पल, अंकित नैथानी उपस्थित थे।

कृषि कानून देश और किसानों के लिए ऐतिहासिकः विनय गोयल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि नया कृषि कानून देश और देश के किसानों के लिए ऐतिहासिक है। पर कुछ राजनीतिक दल इसे लेकर किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अगर कानून से एतराज है तो उस पर सरकार बैठकर समाधान करने को तैयार है पर कृषि कानून को किसी भी दशा में वापस नहीं लिया जाएगा।

ऋषिकेश में भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों को पूरे देश में बाजार के विकल्प उपलब्ध कराएंगे। इन कानूनों से किसानों को किसी भी तरह की हानि नहीं हो रही है, बल्कि कोई राजनीतिक दलों द्वारा किसानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाए जाने के लिए एमएसपी खत्म नहीं किया जाएगा।

गोयल का कहना है कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले, इसके सभी प्रविधान कृषि कानून बिल में बनाए गए हैं। बटाई पर खेती करने वाले किसानों को भी इस बिल से लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि एक बाजार होने से किसानों को अपनी फसल बेचने में ही लाभ मिलेगा। उन्होंने आंदोलन की आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में लगाए जा रहे नारों की भी निंदा की।

गोयल ने कहा कि उत्तराखंड के अलावा कई अन्य प्रदेशों के किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बिल का समर्थन किया है। अगर फिर भी किसानों को कोई इस बिल को लेकर आशंका है तो केंद्र सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है।

पत्रकार वार्ता में राज्य मंत्री भगत राम कोठारी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती भी उपस्थित थे।

महिला मोर्चा में दायित्व मिलने पर पदाधिकारियों का मेयर अनिता ने किया स्वागत

मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय पार्टी है जो कार्यकर्ताओं का सम्मान करना जानती है। पार्टी में अनुशासित रहकर संगठन की रीतियों नीतियों को आगे बढ़ाने वालों को दायित्व सोंप कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना पार्टी की परम्परा रही है।

आज दोपहर महिला मोर्चा की नव मनोनित जिला उपाध्यक्ष रोमा सहगल एवं जिला मंत्री ममता नेगी ने मेयर अनिता ममगाई से शिष्टाचार भेंट की। मेयर ने दोनों पद्दाधिकारियों बधाई देते हुए माल्यार्पण कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। मेयर अनिता ने कहा कि निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा करने वाले सदैव सम्मानित होते हैं। पदाधिकारियों का भी कर्तव्य है कि वह तमाम कार्यकर्ताओं के साथ एक मजबूत टीम बनाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने में पार्टी को मिल सके। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी द्वारा जिन लोगों को नए दायित्व सौंपा गए हैं वह उन पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। इस दौरान पार्षद कमलेश जैन, पंकज शर्मा, प्रमिला त्रिवेदी, हेमलता चैहान, राजेश गौतम, राजीव गुप्ता, नवीन नौटियाल आदि उपस्थित थे।