ट्रांसफार्मर की स्थिति भयावह, चपेट में आकर हो रही दुर्घटनाः डा. राजे नेगी


ऋषिकेश विधानसभा के ट्रांसफार्मरों की स्थिति पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए है। आप पार्टी ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर अंसतोष जताया। आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहे हैं। सड़क के किनारे लगे इन ट्रांसफार्मरों से कई बार हादसे हो भी हो चुके हैं। मौसम के गड़बड़ाने पर हादसों का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। इसके बावजूद विद्युत विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर लोहे की जाली लगाने के प्रशासन के आदेश को विभाग लगातार नजर अंदाज करता रहा है जिसकी वजह से अनेकों दुघर्टनाएं देखने को मिल रही हैं। लापरवाही का आलम यह है कि कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं। ट्रांसफार्मरों के आसपास खुले व टूटे बिजली के तार सड़क पर पड़े रहते हैं। जिनसे कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि राहगीरों को मजबूरी में वहां से गुजरना पड़ता है। कहा कि जल्द ही इस गंभीर समस्या पर पार्टी के कार्यकर्ता विभाग के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सोपेंगे।

अनेकों ड्रीम योजनाओं को मेयर अनिता ने अपने राजनीतिक कौशल से कराया पूरा

ऋषिकेश नगर निगम के दो वर्ष उपलब्धियों की दृष्टि से शहरवासियों के लिए बेमिसाल साबित हुए हैं। यह तेजी के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है। ट्रिपल इंजन की सरकार के सहयोग से निगम ने योजनाओं को धरातल पर उतारा और जनता को एक विकास का रास्ता दिखाया। यह बात मेयर अनिता ममगाई ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान कही।

मेयर अनिता ममगाई ने अपने दो वर्षों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए निगम द्वारा सभी वार्डो में 50 हजार डस्टबिन निशुल्क बांटे गए। हर घर कूड़ा गाड़ी पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा हुआ। इसके लिए सरकार की मदद से 20 नए कूड़ा वाहन खरीदे गए।

जानकारी देते हुए बताया कि सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए जियो टैगिंग, जीपीएस और डिजिटल मॉनिटरिंग के लिए बापू ग्राम में एक कंट्रोल रूम बन रहा है।
– लाल पानी में नए टचिंग ग्राउंड की सैद्धांतिक स्वीकृति एवं गोविंद नगर से पिछले 40 साल से कूड़ा हटाने के प्रयास की भी शासन द्वारा स्वीकृति मिलना ऋषिकेश नगर निगम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है।
– पथ प्रकाश की बात करें तो नगर निगम में 5000 नई स्ट्रीट लाइट एवं 330 डबल आर्म डिवाइडर लाइट भी शहर वासियों के लिए लगवाई है। जिसके चलते शहर के अंधकार को दूर कर जगमगाती रोशनी के रूप में तब्दील करने में निगम कामयाब रहा है।
– निगम का तीसरा सबसे महत्वपूर्ण कार्य शहर को खुले में शौच मुक्त करना और पब्लिक टॉयलेट का निर्माण कराना रहा है। इसी को देखते हुए निगम ने प्रथम चरण में 5 हाईटेक शौचालय बनाए जा रहे हैं। प्रथम चरण जनवरी माह में पूरा हो जाएगा। बताया कि शहर वासियों के लिए 10 नये हाईटेक शौचालय बनाने का लक्ष्य है।
– वेंडिंग जोन का कार्य जिसमें रेहड़ी और खोखे वाले नियम अनुसार बसाये जा रहे हैं और उनको सरकार द्वारा सब्सिडाइज लोन की प्रक्रिया भी कराई जा रही है। निगम की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में शामिल है।
– चैक और घाट के सौंदर्यीकरण के लिए इंद्रमणि बडोनी चैक, आम्बेकर चैक, 72 सीढ़ी घाट
का सौंदर्यीकरण जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। इसी तर्ज पर गौरा देवी चैक का भी जल्द लोकार्पण होना है।
– कोरोना काल में विशेष सफाई अभियान और निशुल्क राशन वितरण के लिए शासन द्वारा कोरोना वारियर की उपाधि से नवाजी गई। वह उत्तराखंड की पहली मेयर रही जिन्हें यह पुरस्कार मिला।
उन्होंने बताया कि भवन कर में 50ः की छूट कराना, मेयर हेल्पलाइन के माध्यम से जनता की समस्या को सुलझाना, ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन का नाम योग नगरी ऋषिकेश देना निगम की उपलब्धियों में चार चांद लगाने वाला साबित हुआ।
– एम्स में उत्तराखंड वासियों और ऋषिकेश वासियों के लिए अलग ओपीडी की व्यवस्था कराकर जनता को राहत पहुचाने की कोशिश की गई। मिशन 2021 के लिए उन्होंने बताया कि गंगा की धारा को त्रिवेणी घाट तक लाना,संजय झील का जीर्णोद्धार, शहर के प्रमुख पार्को का सौंदर्यीकरण जैसी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं।महापौर ममगाई ने बताया लालपानी में 50 करोड़ की लागत से कूड़ा निस्तारण प्लांट का लगना अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगा।

गुरु नानक जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कियाः प्रेमचन्द अग्रवाल

गुरु नानक जयंती के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने गुरु सिंह सभा ऋषिकेश के गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के खुशहाली की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष ने पाच लाख रुपए विधायक निधि से गुरुद्वारे की चाहरदीवारी बनाने की घोषणा भी की।
गुरु पर्व के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा ऋषिकेश द्वारा आयोजित कीर्तन दरबार के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि गुरु नानक जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अपने जीवन व परिवार का सुख को त्याग कर दूर-दूर की यात्राएं की एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का कार्य किया। उन्होंने कहा है कि समाज में आध्यात्मिक एवं मानवता निर्माण हो इसलिए उपेक्षित, वंचित समाज को समाज में सम्मान मिले एवं भरपेट अन्न प्राप्त हो सके इसलिए उन्होंने लंगर की व्यवस्था की जिससे लोगों को भोजन प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि मानव का कल्याण एवं सभी जातियों को सम्मान मिल सके। महिला सशक्तिकरण आगे बढ़ सके इस ओर भी गुरु नानक जी ने कार्य किया। अग्रवाल ने कहा है कि आज न केवल प्रदेश बल्कि देश एवं विश्व में गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि कार्तिक पूर्णिमा का भारत की संस्कृति में विशेष महत्व है ।
इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गोविंद सिंह, उपाध्यक्ष गुरबचन सिंह, मंगा सिंह, सचिव सरदार इंद्रपाल सिंह, सरदार मक्खन सिंह, सरदार तेजिंदर सिंह, सरदार बूटा सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, गुरुवीर सिंह, श्याम सुंदर आदि सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज का जीवन प्रेरणादायीः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राघव कुटीर भारत माता जनहित ट्रस्ट, हरिपुर कलां में निवृत्त जगद्गुरू शंकराचार्य पद्मभूषण ब्रह्मलीन पूज्य गुरूदेव स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज की दिव्य स्मृति में नवनिर्मित समाधि मन्दिर के शिलान्यास कार्यक्रम व श्री सद्गुरूदेव पुण्य स्मृति दर्शन सभागार के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। श्री सद्गुरूदेव पुण्य स्मृति दर्शन सभागार में स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज के जीवन से सम्बन्धित दुर्लभ चित्रों, महान हस्तियों की प्रतिमायें, ग्रन्थों व पुस्तकों के संकलन को बड़े ही व्यवस्थित ढंग से प्रत्येक के लिये निर्धारित स्थानों में प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर सहकार्यवाह डॉ0 कृष्ण गोपाल सह सरकार्यवाह, भारत माता मन्दिर एवं समन्वय ट्रस्ट के अध्यक्ष जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विशिष्ट जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज के जीवन से सम्बन्धित संकलित वस्तुओं का अवलोकन किया तथा उन्हें प्रेरणादायी बताया।
इस अवसर पर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री व उपस्थित विशिष्टजनों को अंगवस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया। आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में महाकुम्भ सम्पन्न होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज प्रेरणादायी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने भारत माता ट्रस्ट मन्दिर की स्थापना की। वह एक बहुत बड़े सन्त थे। उनको शंकराचार्य की उपाधि मिली और उन्होंने उसका परित्याग किया और जो धर्मदण्ड है, उसे उन्होंने मां गंगा को समर्पित किया। वे आध्यात्म व व्यवहार दोनों के समन्वयक थे। आज उनकी याद में स्मृति मन्दिर का शिलान्यास किया गया है, जो युगों-युगों तक हमारे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देगा।
इस अवसर पर आई0डी0 शास्त्री, सचिव समन्वय सेवा ट्रस्ट एवं भारत माता जनहित ट्रस्ट, भारत माता मन्दिर, महामण्डलेश्वर गोविन्द गिरि महाराज, स्वामी ललितानन्द, स्वामी रामदेव, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, स्वामी हरचेतनानन्द, सतपाल ब्रह्मचारी, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, मेला अधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी0 रविशंकर आदि उपस्थित थे।

रतूड़ी ने नए डीजीपी अशोक कुमार को पुलिस बैटन सौंपी

उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी आज रिटायर हो गए हैं। उनकी जगह 1989 बैच के अधिकारी अशोक कुमार ने चार्ज संभाला है। डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने नए डीजीपी अशोक कुमार को पुलिस बैटन सौंपी। आईपीएस अशोक कुमार उत्तराखंड के 11वें डीजीपी बने हैं।
इससे पहले पुलिस लाइन में राज्य के 10वें डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी की विदाई में परेड का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में सुबह करीब नौ बजे से परेड की शुरुआत की गई । इसके लिए पुलिस लाइन में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई। डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी को डीजी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन में रिसीव किया। इसके बाद भव्य विदाई परेड आयोजित की गई।
डीजीपी अनिल रतूड़ी के पुलिस मुखिया के तौर पर तीन साल से अधिक का कार्यकाल रहा है। आज सेवानिवृत्त होने के दिन उनकी तीन साल की उपलब्धियों को बताया गया।

ये हैं उनके प्रमुख कार्य-
– गुमशुदा बच्चों को तलाशने के लिए ऑपरेशन स्माइल चलाया गया।
– सीपीयू की तर्ज पर पहाड़ों में हिल पेट्रोल यूनिट शुरू की गई।
– ई-चालन व्यवस्था की शुरुआत की गई।
– इस अवधि में 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया गया।
– 2018 में माउंट एवरेस्ट पर पुलिस टीम ने चढ़ाई की।
– कॉमन वेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव की इंडिया जस्टिस रिपोर्ट में उत्तराखंड पुलिस मानव संसाधनों के उपभोग में दूसरे स्थान पर रही।
– पिछले साल देश के 15000 थानों में प्रदेश के तीन थाने टॉप 10 में शामिल हुए।

गुरु नानक देव के विचार आज भी प्रासंगिकः महापौर

श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाशोत्सव तीर्थ नगरी में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में दिन भर रागी जत्थों ने गुरु की महिमा का गुणगान किया। कोरोना काल के चलते बेहद सादगीपूर्ण माहौल में आयोजित हुए। गुरु पर्व के दौरान इस वर्ष गुरु महाराज का लंगर तो नही बरता गया लेकिन फिर भी गुरुद्वारे में अमृत संचार हुआ।
महापौर अनिता ममगाई ने भी संगतों सहित गुरुद्वारा परिसर में मत्था टेक शहर की खुशहाली के लिए अरदास कराई। इस मौके पर महापौर ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाशोत्सव देेेश और दुनियाभर मेें सिर्फ सिख समाज ही नहीं बल्कि मानवता तथा इंसानियत को मानने वाले दुनिया भर के लोग आज मना रहे हैं। उन्होंनेे गुरु नानक जी को नमन करतेे हुए आमजनमानस सेे उनके बनाये गये सिद्धांतों व उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान भी किया।
इससे पूर्व गुरुद्वारा परिसर पहुंची महापौर का गुरुद्वारा श्री सिंह सभा की ओर से सम्मान भी किया गया। गुरुद्वारे में आयोजित दोपहर के दीवान में सरदार गोविंद सिंह, गुरबचन सिंह, मंगा सिंह, सरदार इंद्रपाल सिंह, सरदार मक्खन सिंह, सरदार तेजिंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, कृपाल सिंह, बूटा सिंह, अजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, अमनदीप सिंह, प्रदीप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिद्धिमा ने बढ़ाया उत्तराखंड का मानः राजे नेगी

विश्व की 100 प्रेरक और प्रभावशाली महिलाओं में शामिल होकर उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाली रिद्विमा पांडे को आम आदमी पार्टी ने सम्मानित किया है। पार्टी के नेता डॉ. राजे सिंह नेगी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोतीचूर हिमालयन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर जाकर उत्तराखंड की बेटी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर आप के नेता डॉ नेगी ने कहा कि महज 13 वर्ष की छोटी सी उम्र में रिद्धिमा पांडे ने दुनिया की 100 प्रेरक और प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल होकर दुनियाभर में देवभूमि उत्तराखंड का मान बड़ाया है। उनकी इस उपलब्धि से राज्यवासी स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बीबीसी द्वारा जारी की गई लिस्ट में रिद्विमा सहित देश में कुल 3 ही भारतीय महिलाओं को इस लिस्ट में शुमार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह देवभूमि के लिए गर्व की बात है कि रिद्धिमा पांडे उन तीनों महिलाओं में से एक है और सबसे कम उम्र की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण इस समय एक ऐसा विषय है जिसके बारे में हम सभी को गंभीरता से सोचना चाहिए और ऐसा हो भी रहा है।
प्रकृति के लगातार हो रहे हनन और मानवीय गतिविधियों से हमारे पर्यावरण को जो चोट पहुंच रही है उसके लिए युवा वर्ग अपनी आवाज बुलंद कर रहा है और एक स्वर में प्रकृति के संरक्षण की बात कर रहा है। पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर विषय को समझते हुए छोटे बच्चे लगातार आगे बढ़ रहे हैं। प्रकृति को बचाने हेतु वे लगातार काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में रिद्धिमा पांडे भारत की पहली ऐसी लड़की थी जिन्होंने यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में जाकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर दमदार भाषण भी दिया था। देवभूमि की यह बेटी लगातार जंगलों के कटने, जलवायु परिवर्तन की ओर अपनी आवाज बुलंद करती रही हैं और अब उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में काम करने और जागरूकता फैलाने के लिए सम्मान मिल रहा है जोकि प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए गौरव की बात है।
इस दौरान रिद्धिमा के पिता दिनेश भट्ट, माता विनीता भट्ट, भाई शुभ भट्ट, आप कॉर्डिनेटर दिनेश असवाल, अमित विश्नोई, विक्रांत भारद्वाज, सीमा रावत, चेतन चैबे, संजय नेगी, सुनील कुमार, ज्योत्सना पांडेय उपस्थित थे।

नरेश बंसल ने राज्य सभा सांसद के रुप में ली शपथ

आज नवनिर्वाचित सासंद राज्यसभा नरेश बंसल परिवारजनों के साथ संसद पहुंचे। वहां उन्होंने राज्यसभा के मुख्यहाॅल मे आयोजित नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदो के शपथग्रहण समारोह मे भाग लिया। कार्यक्रम में कर्नाटक, उत्तरप्रदेश के नवनिर्वाचित संसद सदस्यों के साथ उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
उत्तराखंड से अभी एक सीट खाली होने के चलते केवल नरेश बंसल ने शपथ ली। सभी को शपथ महामहिम उपराष्ट्रपति व सभापति राज्यसभा एम वैकंेया नायडू ने दिलाई। बंसल ने लगभग 12ः10 बजे मातृभाषा हिन्दी मे शपथ ली। उत्तरप्रदेश से नवनिर्वाचित सांसद व केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी नरेश बंसल के साथ शपथ ली। सभापति महोदय ने कहा कि सदन का सत्र कोरोना संकट काल मे कब होगा, यह अभी निश्चित नही है। राज्य सभा की समिति के महत्वपूर्ण कार्य चल रहे है, जिसकी समय से प्रगती हेतु नय सदस्यों की आवश्यकता है, जो उसमे प्रतिभाग कर समिति के कार्यो को आगे बढ़ाएगे। इसी हेतु सत्र से पहले यह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि नए सदस्य समिति की बैठको मे भाग ले सके ।
महामहिम उपराष्ट्रपति व सभापति राज्यसभा एम वैकंया नायडू जी ने सभी को मास्क लगाने व दो गज की दुरी बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को नवीन दायित्व के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी व सभी अच्छा कार्य करे यह कमाना की। उन्होंने सभी सदस्यों को राज्य सभा के प्रोटोकोल से समबन्धित विभिन्न पुस्तकों को पढ़ने के लिए कहा जिससे नए सदस्य को राज्य सभा की कार्यवाही मे भाग लेने मे सुगमता हो सभी नियमों का ज्ञान हो। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की राज्य सभा सदस्यो से बहुत अपेक्षा होती है, उनके आचरण, व्यवहार को युवा पीढ़ी फोलो करता है। उन्होंने सभी को सदन की मर्यादा कायम रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा की किसी भी विषय पर वाद-विवाद, चर्चा व उसके बाद निर्णय होना चाहिए ।
इस अवसर पर नरेश बंसल ने कहा कि वह नव दायित्व को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे व राज्य व देश हित मे कार्य करेंगे। उनका मंत्र सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास होगा। वह राज्य और केंद्र सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करेंगे व उत्तराखंड राज्य मे विकास कैसे हो, केन्द्रीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदेश को मिले यही उनका प्रयास होगा। उन्होंने कहा की केन्द्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर दिखाया है वह उस पर खरा उतरेगे।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नेता सदन डाॅ. थावरचंद गहलोत, केन्द्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, वी मुरली धरन, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट आदि उपस्थित रहे।

कृषि सुधारों से किसानों को नए अधिकार मिलेः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल के कृषि सुधारों ने किसानों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोले हैं। आज आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि इन सुधारों से किसानों को नए अधिकार मिले हैं तथा वे सशक्त और बंधनमुक्त हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इन सुधारों ने महाराष्ट्र के धुले जिले के किसान जितेंद्र भोइजी को मक्के की फसल का बकाया भुगतान प्राप्त करने में मदद की। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के किसान मोहम्मद असलम की भी सराहना की। मोदी ने कहा कि जहां जागरूकता है, वहीं जीवंतता होती है। प्रधानमंत्री ने हरियाणा के कैथल जिले के वीरेंद्र यादव की भी प्रशंसा की, जो आस्ट्रेलिया से वापस लौटकर पराली की समस्या के समाधान के लिए काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने युवाओं से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास के गांवों का दौरा करके किसानों को खेती में नवाचारों और हाल के कृषि सुधारों के बारे में जागरूक करें। मोदी ने कहा कि संकट के समय संस्कृति बहुत काम आती है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि अजंता की गुफाओं की विरासत और कला को संरक्षित करने के साथ-साथ डिजिटल रूप भी दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शिलॉग में खिले हुए चेरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों ने मेघालय की सुंदरता को और बढ़ा दिया है।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि देवी अन्नपूर्णा की बहुत पुरानी प्रतिमा कनाडा से भारत वापस आ रही है। इस मूर्ति को वाराणसी के मंदिर से 1913 के आसपास चुराकर देश के बाहर भेज दिया गया था। मोदी ने इसके लिए कनाडा सरकार और अन्य सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। यह सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि इन धरोहरों को स्वदेश वापस लाया जाए। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से देश कई प्रतिमा और कलाकृतियों को वापस लाने में सफल रहा है।
मोदी ने कहा कि जाने-माने पक्षीविज्ञानी सालीम अली के 125वें जयंती समारोह 12 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। उन्घ्होंने ने पक्षियों सर्वेक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया था। मोदी ने लोगों से इस तरह के प्रयासों से जुडने की अपील की। प्रधानमंत्री ने ब्राजील के जोनास मैसेट्टी का भी उल्घ्लेख किया जिन्हें विश्वनाथ के नाम से भी जाना जाता है और वे वेदांत और गीता की शिक्षा देते हैं। प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड में नवनिर्वाचित सांसद गौरव शर्मा द्वारा संस्कृत में शपथ लेने की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति का प्रसार प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र कल गुरु नानक देव का 551वां प्रकाश पर्व मनाएगा जिनके उपदेश वैंकूवर से वेलिंगटन और सिंगापुर से दक्षिण अफ्रीका तक प्रेरणा देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल नवम्बर में करतारपुर साहिब गलियारे का उद्घाटन ऐतिहासिक घटना थी। इससे विदेशों में रहने वाले सिखों का दरबार साहिब की सेवा में योगदान देना आसान हो गया है।
मोदी ने कहा कि उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईआईटी दिल्ली से लेकर आईआईटी गुवाहाटी तक कई शिक्षण संस्थानों के छात्रों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी अपने संस्थानों में पूर्व छात्रों के रूप में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईआईटी के पूर्व छात्रों ने अपनी आईआईटी में सम्मेलन कक्ष, प्रबंध केन्द्र और इनक्यूबेशन केन्द्रों का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से मौजूदा छात्रों की पढ़ाई में सुधार होता है। मोदी कहा कि आईआईटी दिल्ली ने एक अक्षयनिधि शुरू की है, जो एक शानदार विचार है। 5 दिसंबर को अरबिंदो की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
मोदी ने कहा कि श्री अरबिंदो के विचारों में बहुत गहराई है। उन्होंने युवाओं से इस महान व्यक्तित्व के बारे में और अधिक जानने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे देश वोकल फॉर लोकल की दिशा में आगे बढ़ रहा है, उसे श्री अरबिंदो के स्वदेशी के दर्शन से प्रेरणा मिल रही है। स्वयं श्री अरबिंदों को स्वदेशी की प्रेरणा उनके परिवार से मिली थी। मोदी ने कहा कि देश ने अब लॉकडाउन चरण से बाहर निकलने के बाद कोविड-19 के टीके पर चर्चा शुरू कर दी है। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि कोरोना के बारे में कोई भी लापरवाही बहुत घातक होगी। मोदी ने सभी को कोरोना से लड़ाई को मजबूत करने के लिए कहा।

किसानों के आंदोलन का कांग्रेस ने किया समर्थन, फूंका केंद्र की सरकार का पुतला

महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने केंद्र सरकार की ओर से किसानों के संबंध में पारित किए गए बिल के विरोध में किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया। वहीं, केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाकर पुतला आग के हवाले किया।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार किसानों का लगातार उत्पीड़न कर रही है। जिसने अपने बहुमत के आधार पर किसान विरोधी बिल पारित कर किसानों पर अत्याचार किया है। जिसे कोई भी किसान व कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा इस काले कानून के कारण किसानों को मंडियों में सामान बेचना दुभर हो जाएगा। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार को काला कानून वापस लेना चाहिए।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि शांतिपूर्वक किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के दौरान दिल्ली में वाटर कैनन से उनके ऊपर पानी डालकर उनके आंदोलन को तोड़े जाने की साजिश कभी सफल नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कांग्रेस जब तक सत्ता में रही है उसने किसानों के हित में ही निर्णय लिए हैं लेकिन भाजपा सरकार किसान विरोधी होने के कारण वह किसानों के खिलाफ काला कानून लाकर उनका उत्पीड़न किए जाने पर उतारू है जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और वह किसानों का पूरा समर्थन करती है।

पुतला दहन करने वालों में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पूर्व प्रदेश महासचिव जयपाल जाटव, वेद प्रकाश शर्मा, प्रदीप जैन, विमला रावत, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, मालती तिवारी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, वीरेंद्र सिंह सजवान, दीपक जाटव, राजकुमार तलवार, प्यारेलाल जुगरान, प्रदीप जैन, सहदेव राठौर, नन्दकिशोर जाटव, सोनू पांडे, बिजेन्द्र गौड़, तनवीर सिंह, अशोक शर्मा, सहदेव सिंह राठौर, मनोज त्यागी, राजेश शाह, जीतू मुखर्जी, अमित सागर, रोहित, प्रदीप कुमार, अभिषेक शर्मा, शोभा भट्ट, ओम सिंह पंवार, मालती शर्मा, राजेन्द्र जाटव, जयपाल बिट्टू, संतोष कुकरेती, रूकम पोखरियाल ,अजय कुमार, मनमीत, अशोक शर्मा, प्रदीप भट्ट, अमित सागर, एमके अग्रवाल, त्रिलोकीनाथ तिवारी, विनोद कुलियाल आदि उपस्थित रहे।