निशुल्क एंबुलेंस सेवा का लाभ 20 किलोमीटर तक देगा भाजयुमो

कोरोना महामारी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक सराहनीय और अहम कदम उठाया है। जहां एंबुलेंस संचालक इस महामारी के दौर में मुनाफा कमाने की होड़ में लगे हैं। वहीं, भाजयुमो ने 20 किलोमीटर के दायरे में निशुल्क एंबुलेंस सेवा देने का ऐलान किया है।

जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान ने आज निशुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। शुरू की गई निशुल्क एंबुलेंस सेवा के अंतर्गत 20 किलोमीटर के दायरे में फ्री सेवा दी जाएगी। जबकि 20 किलोमीटर से अतिरिक्त दूरी हो उसके लिए सेवा लेने वाला लाभार्थी को मात्र पेट्रोल का किराया निर्वहन करना होगा।

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान ने बताया कि उन्होंने अपने खर्चे से निशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है। सेवा के अंतर्गत 20 किलोमीटर के दायरे में पूरी तरह से निशुल्क एंबुलेंस का लाभ उठा सकते हैं एवं 20 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए सेवा के अंतर्गत लाभार्थी को मात्र पेट्रोल का खर्चा निर्वहन करना होगा। बाकी एंबुलेंस की पूरी सेवा निशुल्क दी जाएगी। उन्होंने सेवा का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों के लिए अपना संपर्क सूत्र 9997303122 भी जारी किया है।

मेडिकल स्टोर मालिक अरेस्ट, प्रिंट रेट से ज्यादा में बेच रहा था आक्सीमीटर

यदि आपके किसी परिजन को या आपके आसपास कोई मेडिकल संचालक प्रिंट रेट से ज्यादा में कोई भी दवाई बेच रहा है। तो आप पुलिस मुख्यालय की हेल्प लाइन 9411112780, 9412029536 पर संपर्क कर कालाबाजारी को रूकवा सकते है।

वर्तमान में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के कारण जीवन रक्षक औषधी, वैक्सीन, प्लस आक्सीमीटर व ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गयी है। उक्त अवसर का लाभ उठाकर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे है।

साई मेडिकोज कुठालगेट पर आवश्यक वस्तु ऑक्सिमेटर की ओवररेटिंग 1000 रुपये ज्यादा कर बेची जा रही है। गोपनीय रूप से एक आरक्षी को स्पेशल टास्क फोर्स से गोपनीय जानकारी के लिए लगाया गया। देर रात मेडिकल स्टोर पर सब इंस्पेक्टर विपिन बहुगुणा व आरक्षी देवेंद्र मंगाई, वीरेंद्र नौटियाल द्वारा छापा मारकर उपरोक्त ऑक्सिमेटर के बिल, उसके क्रय किये गए रिकार्ड्स जब्त किए। मालूम चला कि चाईनीज आक्सीमीटर जिसकी कीमत अधिकतम 1200 रुपये बिल में है वो 2200 रुपये में बेचने की पुष्टि हुई’। कालाबाजारी करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा थाना राजपुर पर पंजीकृत किया गया।

पुलिस उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा ने आरोपी की पहचान राजेश गुप्ता के रूप में कराई है।

स्पीकर ने राजकीय चिकित्सालय और निर्मल अस्पताल को एंबुलेंस देने की घोषणा

स्पीकर व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से ऋषिकेश स्थित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय एवं निर्मल आश्रम अस्पताल को उनकी आवश्यकता को देखते हुए हाईटेक उपकरणों से युक्त एक-एक एंबुलेंस देने की घोषणा की।

उन्होंने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में एक एंबुलेंस के साथ रोगियों की सुविधा को 8 कूलर देने की घोषणा भी की। वहीं, निर्मल आश्रम के अस्पताल को भी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक एंबुलेंस देने की घोषणा की।

इस दौरान स्पीकर ने राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साअधीक्षक डॉ विजयेश भारद्वाज से कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल में व्यवस्थाओं एवं प्रबंध के संबंध में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि राजकीय चिकित्सालय में वर्तमान में 20 कोविड बेड एवं 20 सामान्य बेड की व्यवस्था है। साथ ही टेलीमेडिसिन की भी सुविधाएं जनता को दी जा रही है।

देहरादून जनपद में छह मई तक पुनः कर्फ्यू


कल यानी सोमवार सुबह से ही 6 मई की सुबह 5रू00 बजे तक फिर कर्फ्यू लगाने के आदेश हुए जारी। पिछले आदेश के मुताबिक इसको कल ही खत्म होना था इस बार 3 दिन के लिए कर्फ्यू रहेगा। जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी पर उनका अब दोपहर 12 बजे तक ही खोल सकते है। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए उसकी चेन तोड़ने के लिए अभी कर्फ्यू खत्म करने की स्थिति नहीं आई है अभी 3 दिन ही कर्फ्यू आगे बढ़ाया जा रहा है।

परिजनों की दूरी बनाने पर पुलिस ने रायवाला में किया अंतिम संस्कार

रायवाला पुलिस ने एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद न सिर्फ उसे कंधा दिया, बल्कि परिजनों की भूमिका निभाकर उसे मुखाग्नि भी दी। हिंदू रिति रिवाज से अंतिम संस्कार संपन्न कराया। कोरोना महामारी के इस दौर में अंतिम संस्कार में परिजनों का साथ न मिलने पर पुलिस ने हर वह भूमिका निभाई, जिसे परिजनों को निभानी चाहिए।

थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि राजेश अग्रवाल पुत्र बंशीधर अग्रवाल निवासी उमा विहार कॉलोनी हरिपुरकलां थाना रायवाला के द्वारा सूचना मिली। बताया कि उनके पड़ोस में आकाश लांबा पुत्र विजय कुमार लांबा की मृत्यु हो गयी है। उसके माता-पिता और अन्य परिजन दिल्ली में रहते हैं, बुजुर्ग होने व कोविड-19 के संक्रमण के कारण अंतिम संस्कार करने के लिए नहीं आ पा रहे हैं। जिस कारण उक्त व्यक्ति का अन्तिम संस्कार नहीं हो पा रहा है। उक्त सूचना पर ’थाना रायवाला के चीता कर्मचारी गणो के द्वारा अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बिना कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मृतक व्यक्ति का हिन्दू रीति रिवाज से स्वयं अन्तिम संस्कार किया गया।

पुलिस की इस मदद से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने न सिर्फ प्रशंसा की हैं, बल्कि पुलिस को सैल्यूट भी किया।

हेल्पलाइन से मिली सूचना, घर जाकर पुलिस ने दी आक्सीजन

ऋषिकेश पुलिस ने एक व्हाट्सअप गु्रप में आक्सीजन की मांग करने वाले बुजुर्ग की मदद रात करीब एक बजे घर जाकर की। सही वक्त पर आक्सीजन मिल पाने से बुजुर्ग की हालत अब स्थिर है।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि व्हाट्सअप गु्रप में एक व्यक्ति ने पोस्ट डाली। हंसराज बडोनी पुत्र शिवसरण निवासी अमित ग्राम फारेस्ट रोड ऋषिकेश के द्वारा संदेश दिया गया, कि मेरे मामा जी का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है एवं ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता है।

उक्त संदेश पढ़ने के पश्चात कोतवाल रितेश शाह ने उक्त व्यक्ति से संपर्क कर समस्या पूछी एवं तत्काल रात्रि अधिकारी को ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर बीमार व्यक्ति के घर पर सिलेंडर पहुंचाया गया।

उनके मामा की पहचान दिनेश प्रसाद पैन्यूली पुत्र स्वर्गीय अनंत राम पैन्यूली निवासी गली नंबर 8 कैनाल रोड गुमानी वाला श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई।

सास को मुखग्नि देकर इस अधिकारी ने निभाया बेटे का धर्म…

नगर पालिका मुनिकीरेती में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात बद्री प्रसाद भट्ट ने दिवंगत सास को मुखाग्नि देकर बेटे का धर्म निभाया।

दरअसल ईओ बद्री प्रसाद भट्ट की सास पिछले कई वर्षों से बीमार चल रही थी। कोई बेटा ना होने के कारण ईओ दामाद उनकी सेवा अपने घर पर ही कर रहे थे। मगर आज उनकी सास शकुंतला देवी ने अपनी अंतिम सांसे ली। तो दामाद बद्री प्रसाद भट्ट ने बेटे का धर्म निभाते हुए पूर्णानंद घाट पर पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

’ईओ कोविड ड्यूटी में भी निभा रहे अहम रोल’
अधिशासी अधिकारी बद्रीप्रसाद नगर पालिका मुनि की रेती क्षेत्र में इन दिनों कोविड की ड्यूटी में अहम भूमिका निभा रहे है। पालिका क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ प्रतिदिन सैनिटाइजेशन अभियान में लगे हुए हैं। वह स्वयं प्रत्येक दिन अलग-अलग वार्डो में जाकर सैनिटाइज कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों में कोविड को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रहे है।

आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगी एक-एक हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम राहत कोष से आशा कार्यकत्रियो को एक-एक हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शादियों में अधिकतम संख्या 25 की जाए। ग्रामीण बाजारों में भी बाजार खुलने के समय को जिलाअधिकारी अपने अनुसार घटा सकते हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने डोर टू डोर सर्वे के निर्देश दिये, इसके साथ ही 104 के अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन और पुलिस विभाग के कॉल कॉलसेंटर में फोन लाईनों की संख्या बढाई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कॉलसेंटर और हेल्पलाईन पूरी तरह से सक्रिय रहें और बेड, इंजेक्शन सम्बंधी जानकारी भी अपडेट रहे। आक्सीजन के सिलेंडरों की संख्या बढाने के लिये हर सम्भव कोशिश की जाए। इसमें विभिन्न संगठनों, उद्योगों की सहायता भी ली जा सकती है। कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भोजन, पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई ढिलाई न हो। इसके साथ ही छोटे-छोटे स्थानों में सेनेटाइजेशन का काम किया जाए जहां संक्रमण की अधिक सम्भावनाएं हैं ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आक्सीजन प्लांटों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो। सभी कोविड केयर सेंटर व अस्पतालों में फायर सेफ्टी सुनिश्चित की जाए। कोविड टेस्ट की रिपोर्ट में समय न लगे। टेस्ट होते ही तुरंत सभी को कोविड किट दिया जाए। शासन से जो भी निर्देश दिये जाते हैं, उनका प्रभावी क्रियान्वयन हो। टेस्ट सेंटरों और वैक्सीनैशन सेंटरों में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए। ई-संजीवनी पोर्टल को और प्रभावी बनाते हुए प्रचारित किया जाए ताकि जन सामान्य उसका अधिक लाभ उठा सके। होम आइसोलेशन में रहने वालों को मालूम होना चाहिए कि उन्हें किन बातों का ध्यान रखना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वालों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसका पालन कङाई से हो। सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों की व्यवस्था को लगातार क्रास चैक करवाया जाए। संबंधित मरीजों और उनके परिजनों से इसका फीड बैक लिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड मरीजों हेतु एम्बुलेंस की दरें निर्धारित की जाए ताकी ओवररेटिंग जैसी शिकायत ना हो । दवाओं के कालाबाजारी को रोकने के लिए 147 एसटीएफ टीमें बनाई गई हैं। अभिसूचना तंत्र को मजबूत किया जाए। सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राईवेट अस्पतालों में भी आक्सीजन बेड की उपलब्धता की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाए।

बॉर्डर में रेजिस्ट्रेशन क्यूआर कोड रीडर के करिए चैकिंग की जाए। कोविड कर्फ्यू में निर्माण कार्यों को छूट है इसलिए निर्माण से संबंधित सीमेंट, सरिया की दुकानों को बंद न करायें।

बैठक में जानकारी दी गई कि बॉर्डर पर अधिकतर लोगों की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हो रही है जिनकी रिपोर्ट नहीं है उनकी भी सैंप्लिंग की जा रही है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, डाॅ पंकज कुमार पाण्डेय, सूचना महानिदेशक रणबीर सिंह चैहान आदि उपस्थित थे।

सेलाकुईः साढ़े तीन लाख की जेवरात के साथ तीन धरे

जिला देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर तीन शातिर जब सामान को बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने शातिरों से साढ़े तीन लाख रूपये के गहने भी बरामद कर लिए है।

दरअसल, सेलाकुई थाना क्षेत्र में तीन शातिरों ने करीब तीन लाख रूपए के गहनों पर हाथ साफ कर लिया था। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सब इंस्पेक्टर विकेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम शातिरों की तलाश में जुट गई। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस टीम ने आज आरोपियों को पीठ वाली गली ईदगाह के पास से चोरी का सामान बेचने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया।

सब इंस्पेक्टर विकेंद्र कुमार ने आरोपियों की पहचान विक्की कुमार और इकबाल खान दोनों निवासी पीठ वाली गली जमनपुर सेलाकुई और तीसरे साथी शिवा क्षेत्री निवासी प्रगति विहार सेलाकुई के रूप में कराई है। एसआई विकेंद्र कुमार ने बरामद सामान 4 अंगूठी पीली धातु, एक कंठी पीली धातु, एक मंगल सूत्र का लॉकेट पीली धातु, पांच जोड़ी कानो की छोटी बाली पीली धातु, एक गले की चैन पीली धातु, दो नाक की लोंग पीली धातु, पांच जोड़ी पैरो की पायल सफेद धातु के रूप में कराई है।

पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर विकेंद्र कुमार, कानि0 संजीत, कानि0 वीर सिंह, कानि0 योगेश सैनी, कानि0 चन्द्रपाल, मनोज कुमार शामिल रहे।

आईडीपीएल में दवाईयों के उत्पादन व आक्सीजन प्लांट को किया जा सकता है पुनर्जीवित

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट वार्ता की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयों के उत्पादन एवं बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किए जाने के संबंध में विस्तृत रूप से वार्ता की एवं इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र भी सौंपा। वहीं कोरोना संक्रमण से प्रदेश में उपजे हालातों पर भी चर्चा की।

विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अवगत किया कि इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (आईडीपीएल) ने अपने स्थापना के समय से ही अनेकों दवाएं जिनमें एंटीमलेरियल( क्लोरोक्वीन), टेट्रासाइक्लिन, डॉक्सीसाइक्लिन कैप्सूल आदि की निर्बाध आपूर्ति की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह कंपनी सिक यूनिट की श्रेणी में है एवं यहां सीमित मात्रा में ही दवा का उत्पादन किया जा रहा है। स्पीकर ने कहा कि वैश्विक आपदा के समय में सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली एंटीबायोटिक व बुखार से संबंधित अनेकों दवाओं का निर्माण आवश्यकता पड़ने पर इस फैक्ट्री में किया जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा आईडीपीएल यूनिट का दौरा किया गया एवं महाप्रबंधक से इस संबंध में विस्तार से वार्ता की गई है। कहा कि यहां सभी प्रकार की उच्च गुणवत्ता की मशीनें उपलब्ध है एवं कच्चा माल उपलब्ध करा दिया जाने पर न्यूनतम समय में ही कोरोना के इलाज से संबंधित दवाइयों का उत्पादन किया जा सकता है।

स्पीकर ने आईडीपीएल में वर्षो से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित करवाए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आईडीपीएल में यदि कोरोना से संबंधित दवाइयों का उत्पादन एवं ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किया जाता है तो प्रदेश के साथ-साथ देश की जनता को भी इस महामारी के समय में लाभ प्रदान किया जा सकता है।

भेंट मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना से ईलाज के लिए डीआरडीओ की मदद से 1400 ऑक्सिजन एवं आईसीयू बेड स्थापित करने के लिए बनाए जा रहे अस्थायी अस्पतालों के निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विशेष तौर पर गढ़वाल क्षेत्र में आईडीपीएल, ऋषिकेश में 500 बेड़ो का अस्थायी अस्पताल स्थापित करवाये जाने के लिए मुख्यमंत्री का विशेष रूप से धन्यवाद किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आईडीपीएल में दवाइयों के उत्पादन एवं ऑक्सीजन प्लांट के पुनर्जीवित कराए जाने के संबंध में केंद्र सरकार से बात कर सकारात्मक हल निकालने का आश्वासन दिया।