वीर शहीदों के लिए खटीमा में बनेगा शहीद स्मारक

नानकमत्ता।
मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आज नानकमत्ता में गुरूनानक इण्टर कालेज व झनकट में रा0इ0का0 में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा हम विकास को पार्टी के दायरे में नही क्षेत्र की आवश्यकता की दायरे में देखते हैं। विकास की हर मुहिम में प्रदेश सरकार आपके साथ है। उन्होने कहा वर्ष 2014 में एक टूटा हुआ उत्तराखण्ड था आज हम विकास की हर गाडी को पटरी पर ला गये है। इस वर्ष 15 लाख से अधिक यात्रियों द्वारा सकुशल चार धाम यात्रा की गयी है। उन्होने कहा अगले वर्ष इसमे आशातीत वृद्धि होगी। अगले वर्ष हेमकुण्ड साहिब जाने के लिए रोपवे की व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा कि नानकमत्ता, रीठा साहिब व हेमकुण्ड साहिब धार्मिक स्थलो के विकास हेतु एक नया सर्किट बनाया जायेगा ताकि हमारे राज्य का विकास हो सके व अधिक से अधिक तीर्थ यात्री इन यात्राओ से जुड सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सबसे अधिक तरक्की करने वाले 06 राज्यों में उत्तराखण्ड का नाम भी शामिल है जो हमारे लिये गर्व का विषय है। उन्होने कहा कि हमारे र्प्रदेश में कृषक विकास दर 05 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। सेवा क्षेत्र का भी लगातार विकास हो रहा है। रावत ने कहा कि हमारा प्रदेश देश में ऐसा राज्य है जहां सर्वाधिक पेशन योजनाये संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि पहले हमारे प्रदेश में 01 लाख 74 हजार लोगों को पेशन दी जाती थी वर्तमान में 07 लाख 13 हजार लाभार्थी विभिन्न पेशन योजनाओ का लाभ पा रहे है। वर्ष 2017 तक 10 लाख लोगो को पेशन देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाये चलाई जा रही है। उन्होने कहा आंगनबाडी में कुपोषित बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध देने की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रत्येक महिला स्वंय सहायता समूह को प्रोत्साहन के रूप में 05 हजार रूपये की सहायता दी जा रही है। जो महिला स्वंय सहायता समूह कार्य कर रहे है उन्हें 20 हजार रूपये का अनुदान सामूहिक रूप से खेती करने वाले समूहों को 01 लाख की धनराशि दी जायेगी। उन्होने कहा इस वर्ष 16 हजार लोगो को रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है। 20 हजार लोगो को शीघ्र ही रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। 112उन्होने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चलायी जा रही है इससे भी अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिलेगा। रावत ने नानकमत्ता क्षेत्र में 100 विद्युत पोल लगाने, नानकमत्ता क्षेत्र में 03 सडको की वित्तीय स्वीकृति देने, स्व0 सतनाम सिंह सोनू के नाम से पार्क बनाये जाने, तपेडा में शहीद द्वार बनाये जाने, ग्राम भरौनी में 33 केवी का सबस्टेशन बनाने की घोषणा की वही उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि नानकमत्ता क्षेत्र में 200 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगाने की पूर्व में जो घोषणा की गयी थी उसे एक सप्ताह में स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्तर्गत उप तहसील नानकमत्ता में स्टाफ की भी नियुक्ति कर दी जाय। झनकट में रावत द्वारा प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर श्री रावत द्वारा सेना में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा वीर सैनिकों के लिये खटीमा में शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की गई।

अखिल भारतीय किसान सभा का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न

डोईवाला।
रविवार को डोईवाला के शक्ति भवन मंदिर में आयोजित दो दिवसीय किसान सम्मेलन का समापन हो गया। दो दिनों तक चले इस सम्मेलन में वक्ताओं ने किसान व उनके हितों पर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि देश में आज किसान पर राजनीति तो हर कोई कर रहा है। लेकिन उनके हितों के लिए कोई सामने नहीं आना चाहता। सम्मेलन में मुख्य वक्ता किसान सभा के प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि किसानों का हित तब तक नहीं हो सकता, जब तक कि उनके लिए कोई ठोस नीति न बने। आज देश का किसान जब सरकार की ओर देखता है तो उसे मायूशी के अलावा और कुछ नहीं मिलता। यही कारण है कि देशभर का किसान आज आत्महत्या को मजबूर हो रहा है।
108सम्मेलन में 25 नवम्बर को दिल्ली में होने वाली रैली के लिए भी डोईवाला क्षेत्र से अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने पर भी जोर दिया गया। सम्मेलन में किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण, शिवप्रसाद देवली, राजेन्द्र पुरोहित, शरवण सिंह। इस दौरान सरदार दलजीत सिंह को किसान सभा का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया। वहीं अमर बहादुर शाही को उपाध्यक्ष, कमरूदीन को जिला सचिव, याकुब अलि व सरजीर्त ंसह को जिला सह-सचिव और माला गुरंग को जिलाकोषाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन में जगजीत सिंह, दरम्यान , जरनैल सिंह, हुसैन अहमद, फूलसिंह, रानीदेवी, जगीरा, सतीष कुमार, अनुप पाल, पूरण सिंह आदि मोजूद रहे।

गर्भवती महिलाओं के लिए ‘‘प्रोजेक्ट बेदनी‘‘ लाॅन्च

चमोली।
मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में रिखोली-नैल-जागडी-सैरा 7 किमी मोटर मार्ग नव निर्माण कार्य लागत 243.00 लाख, खेती-रंडोली-बेनीताल 2 कि0मी0 मोटर मार्ग लागत 33.60 लाख का शिलान्यास तथा विधान परिसर-भराडीसैंण पहुॅच मार्ग का सुधारीकरण लम्बाई 4.8 कि0मी0 लागत 202.19 लाख व मेहलचैरी-माईथान-नैल देवपुरी 23 कि0मी0 हाॅटमिक्स द्वारा डामरीकरण कार्य लागत 805.68 लाख योजनाओं का लोकापर्ण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने पहाडी क्षेत्र में उच्च जोखिम, गर्भावस्था की पहचान एवं प्रबन्धन हेतु व पूरे देश में अपने आप में अनोखा प्रोजेक्ट ‘‘प्रोजेक्ट बेदनी‘‘ को भी लाॅन्च किया। जिससे पहाडी क्षेत्रों में शिशु एवं मातृत्व मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकांश गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं समय से नही मिलती है इस योजना के लाॅन्च से गर्भवती महिलाओं को समय से स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। प्रोजेक्ट बेदनी के लाॅन्च पर उन्होंने जिले के प्रशासन की जमकर सराहना करते हुए एएनएम व आशा कार्यकत्रियों को प्रोजेक्ट बेदनी किटों का भी वितरण किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विगत 5 वर्षो में किये गये कार्य आज धरातल पर है। 2013 की भीषण आपदा से उभर कर आज उत्तराखण्ड विकास के पथ पर अग्रसर है तथा भारत के नीति आयोग के अनुसार देश के सबसे तेज तरक्की करने वाले 6 राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य से गरीबी को हटाना व पलायन रोकना है। कहा कि विभिन्न विभागों में रिक्त 30 हजार पदों को भरने का कार्य चल रहा है जिसमें से 16 हजार पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है। राज्य में 1 हजार सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक प्रगति के लिए हमें शिक्षा, खेती के साथ-साथ हस्तशिल्प/दस्तकारी को भी विकसित करना होगा। कृषि पर जोर देते हुए कहा कि उन्नत खेती के लिए सरकार ने ठोस योजनाऐं तैयार की है। मडुवा, झंगोरा, गहथ, काला भट्ट आदि फसलों के लिए उचित दामों पर मार्केट उपलब्ध कराया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं के लिए अनेक योजनाऐं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो महिला आज अपने खेतों में भी कार्य करेगी सरकार उसे मनरेगा श्रमिक का दर्जा देकर लाभान्वित करेगी। उन्होंने जिलाधिकारी को जिले में अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों के खातों में अगले महीने तक 5 हजार की धनराशि सहायता के तौर पर दी जा रही है। स्वयं सहायता समूहों के कार्य शुरू करने पर 20 हजार की धनराशि तथा सामूहिक रूप से खेती करने पर 1 लाख रूपये का अनुदान देने की व्यवस्था की गयी है। कहा कि आज बिटिया के पैदा होने से लेकर पढाई, शादी, बीमारी व बृद्वावस्था तक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है।
102
आगनबाडी एवं आशा कार्यकत्रियों के लिए राज्य स्तर पर 55 करोड़ का फण्ड की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा प्रकार की पेंशन उत्तराखण्ड राज्य दे रहा है और इस अभियान को आगे भी जारी रखा जायेगा। राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की धनराशि को बढाकर 1 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को शुभकामनाऐं देते हुए विकास कार्यो में राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य करने का आवाहन किया। मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में अव्यवस्थित ढंग से हो रहे आवासीय भवन निर्माण कार्यो पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर व्यवस्थित ढंग से गैरसैंण में निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिये ताकि भविष्य में रास्ते, सीवर लाइन, सड़के आदि निर्माण कार्यो में परेशानियों का सामना ना करना पडे। है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में सभी अवस्थापना सुविधाऐं विकसित की जा रही है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह नेगी, पृथ्वीपाल चैहान, मेला अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख गैरसैंण सुमति बिष्ट, क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, मेला संरक्षक व उपजिलाधिकारी स्मृति परमार सहित अन्य अधिकारी एवं बडी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

सौहार्द बनाए रखने में त्यौहारों की महत्वपूर्ण भूमिका: हरीश रावत

हरिद्वार।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलौर में दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सभी को दीपावली एवं आगामी क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक जाति एवं धर्म के लोग रहते हैं, जो अनेकता में एकता का प्रतीक हैं। सभी वर्गों में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए त्यौहारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड देश में तेजी से विकास कर रहे छः राज्यों में सम्मिलित है। हरिद्वार में अर्द्धकुम्भ एवं कांवड़ मेले का सबसे शानदार आयोजन किया गया। इस वर्ष चारधाम यात्रा ने भी नए कीर्तिमान स्थापित किया। राज्य सरकार गरीबों के कल्याण एवं महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। हर वर्ग की महिलाओं के लिए कोई न कोई योजना चलाई है।
उन्होंने कहा कि महिला सहायता समूह, महिला मंगल दलों को इसी माह पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी यदि महिलाओं के समूह कोई रोजगार कार्यक्रम चलाना चाहते है तो उन्हें अलग से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। कहा कि किसानों का 90 प्रतिशत गन्ना भुगतान हो चुका है, शेष गन्ना भुगतान भी शीघ्र कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों एवं गरीबों के उत्थान के लिए विशेष प्रयास कर रही है। सभी पात्र व्यक्तियों के पास तीन कार्ड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं आधार कार्ड अवश्य हो।
101
इस अवसर पर पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, फादर एम दयाल, राव शेर मोहम्मद, चैधरी इस्लाम, राव अफाक अली, संदीप प्रधान, हाजी तहसीन अंसारी, पालिका अध्यक्ष चैधरी इस्लाम, मरगूब कुरैशी, फरमान खान, अजय मौर्य, चै0 आजादवीर, राव शेर मौहम्मद, डा0 संजीव जैन, मोनु प्रधान, दीपक पहलवान, मजाहिर हुसैन, विनोद प्रधान, नईम कुरैशी, भागमल, मरगूब कुरैशी, चै0 अथर सिंह, राजू शर्मा, अताऊर्रहमान, चै0 बीरसिंह, तुफैल कुरैशी, सुशील राठी, डा0 शराफत अंसारी आदि उपस्थित थे।

राशन की कालाबाजारी के खिलाफ प्रदर्शन

खुले बाजार में सरकारी राशन की बिक्री का लगाया आरोप

ऋषिकेश।
कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने नगर में सरकारी राशन की कालाबाजारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सांठगांठ से सरकारी राशन खुले बाजार में बेचा जा रहा है।
कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मंगलवार को रेलवे स्टेशन के समीप एकत्र हुए। उन्होंने सरकारी मानकों के अनुरूप राशनकार्ड धारकों को राशन नहीं मिलने का आरोप लगाया। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विजयपाल सिंह रावत ने सरकारी राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाया। कहा कि शहर में राशन माफिया सक्रिय हो रखे हैं। सस्ते गल्ले की दुकानों में राशन पहुंचने से पहले ही खुले बाजार में पहुंच जाता है। इसे दुकानदार महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं, जरूरतमंद लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है।
प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विभाग और राशन माफिया के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता सोहन सिंह रौतेला और नगर अध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि अक्सर सस्ता गल्ला राशन विक्रेता की दुकान बंद रहती है। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. कृपाल सिंह रावत, मुलायम सिंह, देवी व्यास, ऋषि कश्यप, सतपाल, राहुल, अंजलि, किरन, कुसुमनाथ, मोनिका, तारा देवी, निर्मला, बबीता, राधा, लोकेन्द्र, ओम प्रकाश, राजकुमार, लाल सिंह, देवेन्द्र आदि शामिल थे।
102
खुले बाजार में बिक रहा सरकारी राशन?
ऋषिकेश। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें अक्सर बंद ही मिलती हैं। समय पर राशन देने का रिकॉर्ड दस प्रतिशत दुकानदारों का ही होगा। ऐसे में जब राशन विक्रेता ग्राहकों को राशन नहीं आया या खत्म हो गया कहे तो संशय होना लाजिमी है। पूर्व में भी मंडी समिति ने नगर में छापेमारी कर गोदामों में सरकारी चीनी पकड़ी थी।

पर्यटन के क्षेत्र में गजा का होगा विकासः सीएम

गजा (टिहरी)।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज गजा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव के विकास के लिये सकल्पबद्ध है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने नगर पंचायत गजा को नवसृजित तथा नकोट से गजा तक 14 कि.मी. सडक के पुनर्निर्माण कार्य, रू. 4 करोड 31 लाख के कार्यो का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने गजा को पर्यटन एवं सौंदर्यकरण के लिये पर्यटन विभाग को सर्वेक्षण हेतु धनराशि मुहैया कराये जाने को कहा। राजकीय वेलमति चैहान महाविद्यालय के लिये 5 लाख रू0 की धनराशि दिये जाने की घोषणा की। इसके अलावा नगर पंचायत गजा के संचालन हेतु 9 सदस्य समिति बनाये जाने के स्वीकृति देने के साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के कार्यो के लिये धनराशि भी शासन स्तर से अवमुक्त की जायेगी। उन्होंने 2017 में गजा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकरण किये जाने की बात कही। उन्होने महाविद्याालय पोखरी चाका के लिये एक अतिरिक्त विषय खोले जाने, तपोवन से कुजांपुरी तक सड़क निर्माण किये जाने, करूणा देवी मन्दिर के सौन्दर्यकरण एवं आर्थिक मदद दिये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि आगमी वर्षो में महिला सशक्तिकरण के दिशा में कार्य किया जायेगा। जिसके तहत गाॅंव में मनरेगा के तहत कार्य करने वाली महिलाओं का पंजीकरण कर उन्हें पारश्रमिक दिया जायेगा। उन्होने कहा कि मनरेगा के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिये खेती के प्रोत्साहन राशि मुहैया करायी जायगी। उन्होने रणाकोट में पाॅलिटेक्निक खोले जाने के सम्बन्ध में कहा कि इसका प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जायगा।
103
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला मंगल दलों को भी सशक्त बनाया जायेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से बच्चों की शिक्षा, पशुपालन एवं कृषि के क्षेत्र में कार्य करने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के 90 प्रतिशत हाई स्कूल एवं इण्टर कालेज में प्रधानाचार्यो की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होने चारधाम यात्रा को आपदा के बाद शुरू करने के लिये स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री रावत ने प्रदेश सरकार द्वारा जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिये बन्दरबाडों के निर्माण के साथ जंगलों में फलदार पेड लगाने के निर्देश भी वन विभाग को दिये। साथ ही पेयजल स्रोतों के संबर्द्धन हेतु चाल-खाल निर्माण के लिये वन, पेयजल, उद्यान, कृषि, जल संस्थान आदि विभागों को समन्वय से कार्य करने को कहा। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार 30 हजार नियुक्तियां विभिन्न विभागो में करने जा रही हैं, जिनमें से 14 हजार नियुक्तियों से अधिक की जा चुकी हैं, शेष पर कार्यवाही गतिमान हैं। इस अवसर पर नरेन्द्र नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा राणा, नरेन्द्र नगर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, पूर्व प्रमुख विरेन्द्र कण्डारी, पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल जिलाधिकारी इन्दुधर बौडाई, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनता मौजूद थी।

आपदा प्रभावितों को स्वाबलम्बी बनाने का हर सम्भव प्रयास कर रही सरकार: मुख्यमंत्री

रुद्रप्रयाग।
धाद संस्थान द्वारा डॉ. जैक्सवीन नेशनल स्कूल में आयोजित आपदा प्रभावित बच्चों एवं विधवाओं के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आपदा प्रभावितों के निरन्तर जीवन संघर्ष में सरकार उनके साथ है। कहा कि सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को स्वाबलम्बी बनाने में हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा त्रासदी से पीड़ित घाटी के लोगो के सामाजिक, आर्थिक, मनोवैज्ञानिक पक्षों के अघ्ययन के लिए तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया जायेगा। आयोग द्वारा आगामी 10 वर्षो के लिए कार्य की रूपरेखा तैयार की जायेगी। मंदाकिनी संस्था को सरकार द्वारा वित्त तथा तकनीकी पोषण प्रदान किया जायेगा जिससे की लोग आगे की ओर अग्रसर हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2018 तक प्रत्येक गांव को सडक से जोडा जाए। इसके लिए इस वित्तीय वर्ष में एक हजार सडकों पर कार्य किया जायेगा। कहा कि गांव की सडक तक पहुंच होने से गांव के उत्पादों को शहर में विक्रय कर गांव को लघु उत्पादन केन्द्र में तब्दील किया जायेगा। उन्होने उपस्थित ग्रामीणों से खेती, दस्तकारी, पशुपालन की ओर बढने को कहा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुप्तकाशी को नगर पंचायत, आपदा प्रभावित बहनों के लिए पेंशन शुरू करने की घोषणा की।
इस अवसर पर वीके बहुगुणा द्वारा 02 बच्चों की आगे की शिक्षा के लिए बीस हजार रूपये का चैक धाद संस्था को प्रदान किया गया। श्री मनणा धाम तीर्थ यात्रियों द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंट किया गया। वर्ष 2013 की आपदा से केदार घाटी सहित जनपद रूद्रप्रयाग को उभारने व प्रदेश सशक्त नेतृत्व प्रदान कर विकास के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए जैक्सवीन स्कूल द्वारा मुख्यमंत्री को उत्तराखण्ड जन नायक शिरोमणि सम्मान प्रदान किया गया।
105
मुख्यमंत्री द्वारा 2013 की आपदा से केदार घाटी को उभारने के लिए जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग डॉ. राघव लंगर, प्रदेश भर में सामाजिक सरोकारों से जुडी धाद, फे्रंडस आफ हिमालय संस्था को श्री केदारनाथ नवज्योति सम्मान प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर जैक्सवीन स्कूल को उत्तराखण्ड मित्र पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर जिला निर्माण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष सूरज नेगी, जिला पंचायत सदस्य संगीता नेगी, प्रमुख ऊखीमठ सन्तलाल, धाद संस्था के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास, प्रेम बहुखण्डी, लखपत सिंह राणा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे व भारी संख्या जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया गया।

‘‘एसिड वाली लड़की’’ का विमोचन

देहरादून।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को सचिवालय में प्रतिभा ज्योति द्वारा लिखित एसिड हमले के पीड़ितों के दर्द एवं संवेदनाओें को व्यक्त करने वाली पुस्तक ‘‘एसिड वाली लड़की’’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि किसी पर भी एसिड से हमला करना अत्यंत घृणित एवं जघन्यतम अपराध है। यह पुस्तक एसिड हमले की शिकार हुई बेटियों एवं बहनों की संवेदनाओं को अभिव्यक्त करने तथा समाज में सामाजिक चेतना के प्रसार में मददगार होगी।
102
हरीश रावत ने पुस्तक की लेखक एवं प्रकाशक को इस सामाजिक एवं जन चेतना के प्रसार के कार्य के लिये बधाई दी। उन्होंने इस पुस्तक को प्रदेश के पुस्तकालयों के लिये क्रय किये जाने के भी निर्देश दिये है। पुस्तक में एसिड पीड़ित महिलाओं के जीवन संघर्ष पर आधारित अध्याय हैं। इसमें उत्तराखण्ड सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बनाई गई कविता बिष्ट का अनुभव भी शामिल है। इस अवसर पर एसिड हमले की शिकार उत्तराखण्ड की ब्राण्ड अम्बंसडर कविता बिष्ट के साथ ही पुस्तक की लेखक प्रतिभा ज्योति आदि उपस्थित थे।

व्यापारियों ने किया पटाखा बाजार का विरोध

व्यापारियों ने बाजार में पूर्व की तरह पटाखे बेचने की मांग की

ऋषिकेश।
ऋषिकेश तहसील में बीते सोमवार को हुई बैठक में एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी ने निर्देश दिए थे कि सुरक्षा की दृष्टि से इस बार भीड़भाड़ वाले बाजार से हटाकर पटाखा बाजार खुले मैदान में लगाया जाए। इसके लिए श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज मैदान, ऋषिकेश नगर पालिका परिसर और पुराना रोडवेज बस अड्डा परिसर को चिह्नित किया गया था। प्रशासन का कहना है कि तंग जगहों पर पटाखे की दुकानें लगने से किसी तरह की अनहोनी होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां नहीं घुस पाती हैं।
111
इस एडवाइजरी के विरोध में गुरुवार को व्यापारियों ने एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी से मुलाकात की। कहा कि अलग बाजार लगने से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने प्रशासन से पूर्व की भांति बाजार लगाने की मांग की। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन इस पर विचार कर रहा है। फायर बिग्रेड और पुलिस के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक की जाएगी। फैसला जनहित में लिया जाएगा। एसडीएम से मिलने वालों में नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री जयदत्त शर्मा, गोविन्द अग्रवाल, श्रवण जैन, कपिल गुप्ता, पवन शर्मा, दीपक कोहली, राजपाल ठाकुर, विजय कालड़ा आदि शामिल रहे।

युवक को डंपर ने कुचला, मौत

खाड़ी बाजार से लौटते हुए रास्ते में हुआ हादसा

ऋषिकेश।
हादसा गुरुवार दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ। पुलिस के अनुसार सुमन (19) पुत्र अब्बल दास निवासी ग्राम गुनोगी विकासखड चंबा (टिहरी) अपने ननिहाल खाड़ी के चिड़ियाली गांव आया हुआ था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अपने बड़े मामा की बेटी की शादी में शामिल होने करीब पांच दिन पहले पहुंचा था। गुरुवार को वह गांव के ही दोस्त के साथ बाइक पर खाड़ी बाजार घूमने गया था। यहां से दोनों चिड़याली गांव लौट रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में सामने से आ रहे एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। पीछे बैठा साथी सूरज बाइक से छिटककर दूर गिरा, उसे मामूली चोट आई। 110जबकि गंभीर हालत में सुमन को नरेंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया, यहां से उसे ऋषिकेश अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी नरेंद्रनगर मोहम्मद अकरम ने बताया कि युवक ने इलाज के दौरान ऋषिकेश अस्पताल दम तोड़ दिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। आरोपी की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।