ऋषिकेश।
शनिवार को नगर पालिका मुनिकीरेती की टीम ने खारास्रोत पार्किंग, गंगा को जाने वाले मार्ग और गंगा तटों पर ठेलियां लगाकर अतिक्रमण करने वालों को खदेड़ दिया। पालिका प्रशासन के पास लगातार अतिक्रमण करने और गंदगी फैलाने की शिकायतें आ रही थीं। कई समाजसेवी संगठनों ने गंगा तटों पर चाट-पकौड़े की ठेलियां लगाने पर नाराजगी जताई थी। आस्था के तटों को मौज-मस्ती का अड्डा नहीं बनाने के लिए मांग पत्र भी दिया था।
राफ्टिंग का एंडिंग प्वाइंट होने से खारास्रोत में दुकानें लगी रहती हैं। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण होने से यातायात बाधित होता है। वहीं, दुकानें सजाने की आड़ में अतिक्रमण कर स्थाई ठिकाना बनाने का भय बना रहता है। राफ्टिंग का एंडिंग प्वाइंट होने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा रहता है। पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से गंगा किनारे ही दुकानें लगने लगी है। चाट-पकौड़े और गर्मी के पेय पदार्थों से सजी दुकानों से गंगा किनारे गंदगी हो रही है।
पालिका की टीम ने सुबह अभियान चलाया और शाम चार बजे फिर से पुलिस टीम के साथ खारास्रोत का निरीक्षण किया। अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करने व जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। टीम में कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक आदेश कुमार, दीपक कुमार, मदन सिंह रावत आदि शामिल रहे।
Category: टिहरी
ओवरलोड राफ्ट के साथ हेल्मेट और बिना पंजीकरण के करा रहे राफ्टिंग
ऋषिकेश।
शनिवार को गंगातट के राफ्टिंग प्वाइंटों पर उस समय हड़कंप मच गया। जब प्रशासन की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। एसडीएम नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चौहान के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने गंगा में नियम विरुद्ध राफ्ट संचालन करने पर छापेमारी की। टीम के औचक निरीक्षण करने पर राफ्ट संचालकों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की टीम को औचक निरीक्षण में भारी कमियां मिलीं। 15 राफ्टें बिना लाइसेंस पंजीकरण के गंगा में राफ्टिंग करा रही थीं। वहीं दर्जनभर राफ्टें ओवरलोड रहीं। पर्यटकों को बिना हेल्मेट पहनाए राफ्टिंग करावाने को प्रशासन ने गंभीर माना है।
वहीं, गंगा में पर्यटकों को राफ्टिंग करा रहे कई गाइड लाइसेंस ही नहीं दिखा पाए। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने गाइडों का एल्को मीटर से परीक्षण किया। टिहरी के डीएम ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर गंगा घाटी राफ्टिंग प्रबंधन कमेटी का गठन किया है। एसडीएम नरेन्द्रनगर कमेटी के उपाध्यक्ष है। डीएम के निर्देश पर औचक निरीक्षण कर एसडीएम ने चालान और कार्रवाई की संस्तुति की है। एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि नियम विरुद्ध संचालन करने वाले 15 लोगों का चालान किया गया।

एसडीएम ने बताया कि साहसिक पर्यटन के तहत 289 पंजीयन हैं, जिनमें से 35 लोगों का निरीक्षण किया गया। 15 नियम विरुद्ध राफ्ट का संचालन करते मिले। उन्होंने नाराजगी जताई कि बिना लाइसेन्स के राफ्टों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड और बिना हेल्मेट के पर्यटकों की जान जोखिम में न डाली जाए। बताया कि 15 राफ्ट संचालकों के नियम विरुद्ध संचालन करने पर पर्यटन विभाग को कार्रवाई की संस्तुति की जा रही है। मौके पर सहायक परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, थानाध्यक्ष रवि कुमार सैनी आदि टीम के सदस्य मौजूद रहे।
बजट के अभाव में लटका जानकी सेतु का निर्माण
ऋषिकेश।
बुधवार को डीएम टिहरी इन्दुधर बौड़ाई ने निमार्णाधीन शिवपुरी-जाजल मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता लोनिवि मोहमद आरिफ खान ने बताया कि मोटर मार्ग बनने से शिवपुरी से जाजल तक मात्र 23 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी और यह मार्ग वैकल्पिक मोटर मार्ग के रूप में भी कार्य करेगा। मोटर मार्ग के 10 से 15 किमी के निर्माण के लिए शासन से धनराशि उपलब्ध हो गई है। शेष 10 किमी मोटर मार्ग वन अधिनियम के तहत स्वीकृत होना है। बौड़ाई ने वन अधिनियम के लंबित प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर हल करने, इसके लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। अवमुक्त धनराशि से निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व डीएम ने मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम को जोड़ने वाले जानकी सेतु के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि बजट के अभाव में निर्माण कार्य लटका हुआ है। डीएम ने लोनिवि को जानकी सेतु के लिए अब तक के मिले बजट से हुए निर्माण कार्य की रिपोर्ट तैयार करने और शासन से धनराशि जारी करने को लेकर प्रस्ताव देने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चौहान, लोनिवि, ऊर्जा निगम, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
गैरहाजिर अध्यापक निलंबित
डीएम टिहरी इन्दुधर बौड़ाई ने प्राथमिक विद्यालय मठियाला का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में एक अध्यापक बिना अवकाश स्वीकृत कराये ही अनुपस्थित थे। डीएम ने अवकाश स्वीकृत कराये बिना अनुपस्थित रहने पर अध्यापक खुशाल सिंह रावत को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
सीएम ने लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
-समाजसेवी चन्द्रवीर पोखरियाल, पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल को सीएम ने सम्मानित किया
ऋषिकेश।
मंगलवार शाम दयानंद आश्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान पीएम नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसलिए उत्तराखण्ड के प्रत्येक क्षेत्र में अभियान के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। चारों धामों में स्थानीय लोगों की मदद से तीर्थयात्रियों को जागरूक करने के साथ सफाई अभियान भी चलेगा। सीएम ने ऋषिनगरी के विकास को भी अपनी प्राथमिकता में गिनाया। कहा जानकीझूला पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने मुनिकीरेती पालिका के दर्जनभर लोगों को कूड़ादान भी बांटे। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका मुनिकीरेती हर परिवार को कूड़ादान देने जा रही है। इस दौरान सीएम ने आस्थापथ पर कूड़ादान एवं पशुओं की रोकथाम के लिए बनाई जाने वाली योजना का उद्घाटन भी किया। सीएम ने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले समाजसेवी चन्द्रवीर पोखरियाल, पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल सहित अन्य को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, दयानंद आश्रम के संत स्वामी शांत आत्मानंद, स्वामी महिमानंद, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, भगतराम कोठारी, ज्ञान सिंह नेगी, पुष्पा ध्यानी, अनुराग पयाल, राकेश सेंगर सहित अन्य मौजूद थे।
डीएम ने पॉलीथिन के प्रयोग पर सख्ती से कार्रवाई करने के दिये निर्देश
ऋषिकेश।
बुधवार को चारधाम यात्रा व्यवस्था का जायजा लेते हुए डीएम इन्दुधर बौडाई ने मुनीकीरेती नगर पालिका को कूड़ा निस्तारण एवं गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने निर्देश दिए। डीएम ने मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत खारास्रोत कूड़ ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम नरेन्द्रनगर को टंचिंग ग्राउंड के लिए अतिरिक्त भूमि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। पालिका के अधिकारयों को निर्देशित किया कि पॉलीथिन का प्रयोग हर हाल में रोका जाए। कोर्ट के आदेश के बाद पॉलीथिन के प्रयोग करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाए। शीशमझाड़ी स्थित स्वामी दयानन्द आश्रम के पदाधिकारियों ने डीएम टिहरी से गो सदन के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर डीएम ने एसडीएम नरेन्द्रनगर को भूमि चयनित करने का निर्देश दिया। डीएम ने मुनिकीरेती गंगा किनारे स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने मुनिकीरेती-र्स्वगाश्रम को जोड़ने वाले जानकी पुल के निर्माण कार्यों की प्रगति भी जानी। कहा कि पुल का निर्माण निश्चित समय अवधि में होना चाहिए।
इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चौहान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती शिवमूर्ति कंडवाल, सहायक अभियंता पुनर्वास बीपी पैन्यूली, अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।
सुबोध की ताजपोशी पर केक काटकर मनाई खुशी
ऋषिकेश।।
रविवार को व्यापार सभा चौदह बीघा के अध्यक्ष रवि शास्त्री के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने भजनगढ़ स्थित कुष्ठ कॉलोनी में केक काटकर खुशी का इजहार किया। रवि शास्त्री ने कहा कि विधायक सुबोध उनियाल तीसरी बार नरेन्द्र नगर से विधायक निर्वाचित हुए हैं। पहली बार क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। सुबोध उनियाल को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से क्षेत्र के विकास में और तेजी आएगी।
मौके पर मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेन्द्र कुलियाल, चन्द्रवीर पोखरियाल, सूरत सिंह रौतेला, रवि शास्त्री, मनोज मलासी, सुनील दत्त थपलियाल, हृदयराम सेमवाल, राम कुमार रयाल, राधे श्याम शर्मा, विनय रावत, वेद प्रकाश धींगड़ा, सीताराम, चंडी प्रसाद बड़ोनी, अशोक क्रेजी, दीपक मोहन भट्ट, नरेन्द्र मैठाणी, हीरा रमोला, चन्द्र प्रकाश अमोला, सतीश अरोड़ा, डीके शर्मा, गजेन्द्र सजवाण, आशीष जोशी, अनुराग जोशी, रमाकांत, कुबेरदत्त आदि मौजूद थे।
सुबोध को मंत्री बनाकर राजनाथ निभाएंगे अपना वादा
ऋषिकेश। दयाशंकर पाण्डेय
नरेन्द्रनगर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक सुबोध उनियाल के राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के आसार हैं। गजा रैली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुबोध को योग्य उम्मीदवार बताकर मंत्री बनाए जाने के संकेत दिए थे। इसके चलते उन्हें दिनभर बधाई मिलती रही। समर्थक उन्हें विधायक नहीं, कैबिनेट मंत्री बनने के लिए बधाई देते रहे।
नरेन्द्रनगर से भाजपा का वनवास खत्म हो गया। 17 सालों बाद इस सीट से कोई भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज कर पाया है। सुबोध उनियाल ने भाजपा के टिकट पर पहली बार जीत दर्ज की है। सुबोध उनियाल की छवि तेजतर्रार, युवा और ब्राह्मण नेता के रूप में है। एनडी तिवारी के समय सुबोध उनियाल ने बतौर सीएम सलाहकार के रूप में ख्याति पाई थी। सुबोध की छवि ईमानदार नेता के रूप में है। कार्यकर्ताओं और जनता में भी काफी पसंद किए जाते हैं।
चुनाव के दौरान गजा रैली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुबोध उनियाल को जिताने के लिए जनता से अपील की थी। उन्होंने सुबोध को योग्य उम्मीदवार बताकर जीतने पर मंत्रीपद से नवाजे जाने के संकेत दिए थे। अब सुबोध के जीतने के बाद लोग उन्हें विधायक बनने की नही, कैबिनेट मंत्री की बधाई दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, संघ के एक बड़े पदाधिकारी भी सुबोध उनियाल की पैरवी कर रहे हैं। भाजपा नेताओं की मानें तो सुबोध की लोकप्रियता के चलते हाईकमान उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद से नवाज रहा है।
टिहरी की निकायों को हाइड्रोलिक वाहन सौंपे
ऋषिकेश।
गुरुवार को सेवा टीएचडीसी के माध्यम से नगर पालिका टिहरी, नगर पंचायत चमियाला और घनसाली को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डीवी सिंह ने दो हाइड्रोलिक टिपर वाहन सौंपे। उन्होंने वाहनों के माध्यम से सफाई व्यवस्था में सुधार आने की बात कही। आशा जताई की निकाय टीएचडीसी के द्वारा दी जा रही सुविधा का बेहतर उपयोग करेंगी।
मौके पर कार्यपालक निदेशक एचएल अरोड़ा व राजीव विश्नोई, महाप्रबंधक सामाजिक व पर्यावरण एसआर मिश्रा, महाप्रबंधक वीके बड़ोनी, एचएल भारद्वाज, अजय माथुर, वरिष्ठ प्रबधंक संचार कपिल प्रसाद दुबे आदि मौजूद रहे।
यातायात के नियम बताने सड़क पर उतरे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
ऋषिकेश।
आम जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएन नपल्चयाल पुलिस टीम के साथ स्वयं सड़क पर उतरे नजर आए। पुलिस क्प्तान ने दुपहिए वाहन चालकों को हैलमेट का उपयोग करने व वाहन सावधानी से चलाने के लिए कहा। वहीं राहगीरों को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों से भी अवगत कराया। मुनिकीरेती लोक निर्माण विभाग तिराहे से शुरू होकर अभियान कैलाशगेट चौकी पर समाप्त हुआ। सीओ नरेन्द्रनगर जीबी पाण्डेय, मुनिकीरेती थाना इंचार्ज रवि कुमार सैनी व यातायात पुलिस के जवानों के साथ पैदल मार्च करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएन नपल्चयाल ने दुपहिए वाहन चालकों व राहगीरों को स्वयं पंपलेंट बांटकर यातायात नियमों से अवगत कराया।
सड़कों पर दुपहिए वाहन दौड़ा रहे युवाओं को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने व वाहन की गति सीमित रखने की सलाह भी दी गई। चौपहिए वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व ड्रिंक एंड ड्राइव से बचने की नसीहत दी। अभियान के दौरान सड़कों पर वाहनों को बेतरतीब पार्क किए हुए वाहन चालकों की भी जमकर खबर ली गई।
पर्यटन के क्षेत्र में गजा का होगा विकासः सीएम
गजा (टिहरी)।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज गजा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव के विकास के लिये सकल्पबद्ध है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने नगर पंचायत गजा को नवसृजित तथा नकोट से गजा तक 14 कि.मी. सडक के पुनर्निर्माण कार्य, रू. 4 करोड 31 लाख के कार्यो का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने गजा को पर्यटन एवं सौंदर्यकरण के लिये पर्यटन विभाग को सर्वेक्षण हेतु धनराशि मुहैया कराये जाने को कहा। राजकीय वेलमति चैहान महाविद्यालय के लिये 5 लाख रू0 की धनराशि दिये जाने की घोषणा की। इसके अलावा नगर पंचायत गजा के संचालन हेतु 9 सदस्य समिति बनाये जाने के स्वीकृति देने के साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के कार्यो के लिये धनराशि भी शासन स्तर से अवमुक्त की जायेगी। उन्होंने 2017 में गजा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकरण किये जाने की बात कही। उन्होने महाविद्याालय पोखरी चाका के लिये एक अतिरिक्त विषय खोले जाने, तपोवन से कुजांपुरी तक सड़क निर्माण किये जाने, करूणा देवी मन्दिर के सौन्दर्यकरण एवं आर्थिक मदद दिये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि आगमी वर्षो में महिला सशक्तिकरण के दिशा में कार्य किया जायेगा। जिसके तहत गाॅंव में मनरेगा के तहत कार्य करने वाली महिलाओं का पंजीकरण कर उन्हें पारश्रमिक दिया जायेगा। उन्होने कहा कि मनरेगा के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिये खेती के प्रोत्साहन राशि मुहैया करायी जायगी। उन्होने रणाकोट में पाॅलिटेक्निक खोले जाने के सम्बन्ध में कहा कि इसका प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जायगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला मंगल दलों को भी सशक्त बनाया जायेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से बच्चों की शिक्षा, पशुपालन एवं कृषि के क्षेत्र में कार्य करने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के 90 प्रतिशत हाई स्कूल एवं इण्टर कालेज में प्रधानाचार्यो की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होने चारधाम यात्रा को आपदा के बाद शुरू करने के लिये स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री रावत ने प्रदेश सरकार द्वारा जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिये बन्दरबाडों के निर्माण के साथ जंगलों में फलदार पेड लगाने के निर्देश भी वन विभाग को दिये। साथ ही पेयजल स्रोतों के संबर्द्धन हेतु चाल-खाल निर्माण के लिये वन, पेयजल, उद्यान, कृषि, जल संस्थान आदि विभागों को समन्वय से कार्य करने को कहा। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार 30 हजार नियुक्तियां विभिन्न विभागो में करने जा रही हैं, जिनमें से 14 हजार नियुक्तियों से अधिक की जा चुकी हैं, शेष पर कार्यवाही गतिमान हैं। इस अवसर पर नरेन्द्र नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा राणा, नरेन्द्र नगर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, पूर्व प्रमुख विरेन्द्र कण्डारी, पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल जिलाधिकारी इन्दुधर बौडाई, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनता मौजूद थी।
