कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाते हुए मास्क न लगाने वाले व सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर 243 व्यक्तियों का चालान कर 48,600 का राजस्व वसूल किया हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर यातायात के नियमों के उल्लंघन, सोशल डिस्टेंस व मास्क आदि न पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध करवाई की गई।
नियमों का पालन कराते हुए कोतवाल रितेश शाह के निर्देश पर पुलिस टीम चंद्रभागा पुल, कोयल ग्रांड मंडी तिराहा, एम्स तिराहा निकट बैराज पुल, चैकी श्यामपुर, नटराज चैक पर तैनात रही।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर चालान 243 नागरिकों को चालान किया गया है। बताया कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार अभियान अभी जारी रहेगा।