अब चलती ट्रेन में महिलाओं को सुरक्षा देने में मिशन मेरी सहेली महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके लिए आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर 182 पर सूचना देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
दून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्यिक निरीक्षक एसके अग्रवाल के अनुसार, महिला यात्रियों की निगरानी के लिए टीम काम कर रही है। इसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर और चार सिपाही शामिल है।