देहरादून में मंगलवार को बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश रहा कारण August 7, 2023 admin Breaking News, जिले कि खबरै, देहरादुन् प्रदेश की राजधानी देहरादून में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मंगलवार को विद्यालय बंद रखने के आंदेश दिए गए हैं। यह आदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला मजिस्ट्रेट की ओर से दिए गए हैं।