नाबालिग से दुष्कर्म का इनामी आरोपित गिरफ्तार

एसओजी व पटेलनगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुंबई जाकर नाबालिग से दुष्कर्म के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित 2017 में जेल से जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया था और पुलिस से बचने के लिए नाम बदलकर पंजाब व महाराष्ट्र में रह रहा था। रविवार को पत्रकारों से वार्ता में एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पटेलनगर कोतवाली में दर्ज एक दुष्कर्म के मामले में आरोपित मुनाजिर निवासी ग्राम बलवा महलगांव अररिया बिहार 2017 से जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद फरार चल रहा था।

न्यायालय में पेश न होने के कारण अदालत ने इसी वर्ष आरोपित को भगोड़ा घोषित किया था। आइजी गढ़वाल ने 2020 में आरोपित पर पांच हजार रुपये इनाम घोषित किया। आरोपित की तलाश में पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। पुलिस को सूचना मिली कि मुनाजिर ठाणे (मुंबई) में है। 27 जुलाई को एसओजी की एक टीम को मुंबई भेजा गया तो पता लगा कि आरोपित अंजार नाम से पठानवाड़ी में रहकर मजदूरी कर रहा है। 29 जुलाई को पुलिस ने ठाणे में आरोपित को दहिसर चेक नाका, होटल सागर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस दो दिन का ट्रांजिट रिमांड लेकर शनिवार रात को देहरादून पहुंची।

एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2015 में मुनाजिर बंजारावाला से 12 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर बिहार ले गया। वहां आरोपित ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद पुलिस ने बच्ची को पानीपत हरियाणा से बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने सम्मोहित कर ठगी करने वाले बाबा को पकड़ा, नौ लाख के जेवरात बरामद


ऋषिकेश में एक बाबा ने महिला को सम्मोहित कर नौ लाख रूपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया, मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त ने बाबा को नौ लाख रुपए के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।

गढ़वाल ज्वैलर्स के ओनर हितेंद्र सिंह पंवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पत्नी मानसिक समस्या से जूझ रही है, इसी का फायदा उठाकर एक बाबा ने आध्यात्मिक रूप से उपचार करने के बहाने अपने निवास स्थान पर बुलाया। बताया कि बाबा ने दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं। पुलिस ने मामले को लेकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी के निवास स्थान नेचर विला, नंबर 21 पर दबिश दी गई। जहां से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी से सोने चांदी का सामान भी बरामद किया गया है। कोतवाल ने आरोपी की पहचान योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा के रूप में कराई।

कोतवाल ने बताया कि आरोपी पर हरियाणा में भी तीन मुकदमें पंजीकृत हैं।

सांसी गैंग के तीन आरोपियों को ऋषिकेश पुलिस ने किया अरेस्ट, चोरी का है मामला

कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में गहने चोरी होने के आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों को हरियाणा के सांसी गैंग से जुड़ा बताया। वहीं, मामले में गहने और डेढ़ लाख रूपये की नगदी बरामद की है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार, ढालवाला निवासी ऋतुराज कुड़ियाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 18 जून को आईएसबीटी ऋषिकेश में चोरों ने उनकी पत्नी के बैग से ज्वेलरी चुरा ली। वहीं सोहन सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी निवासी गढ़वाली मोहल्ला, बालावाला और राजेंद्र सिंह रमोला पुत्र उदय सिंह रमोला निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, हरिद्वार ने भी ज्वेलरी चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। तीनों मामलों में केस दर्ज कर पुलिस टीमों ने तहकीकात शुरू की थी। खुलासे के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इस दौरान रविवार की शाम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त चोरी की घटनाओं में शामिल रहे तीन लोगों को ऋषिकेश आईएसबीटी से गिरफ्तार किया।

इनकी पहचान संजय कुमार पुत्र मंथीराम, विनोद कुमार पुत्र सतवीर सिंह दोनों निवासी करतारपुर थाना सिटी रोहतक और सत्यवान पुत्र चंदू निवासी ग्राम पेटवाण थाना नारनौल जिला हिसार, हरियाणा के रूप में हुई है। दो आरोपी सोनू और मुकेश अभी फरार चल रहे हैं।

मुनिकीरेती पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो पर किया मुकदमा दर्ज


मुनिकीरेती पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने पर स्वामी प्रकाशानंद पुरी सहित दो व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल, संदीप नेगी निवासी नैनीसैंण जिला चमोली ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी। बताया कि उनका 24 वर्षीय साला अमित सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह ने आत्महत्या पंखे से लटककर कर ली है। बताया कि अमित सिंह को कुछ समय से दो लोग पैसे के लेनदेन को लेकर दबाव बना रहे थे। जिस वजह से उसके साले ने आत्महत्या की है। मामले में सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने शीशम झाड़ी निवासी दीपक रयाल व स्वामी प्रकाशानंद पुरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चमोली की घटना से पुलिस ने सबक लेने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को प्रदेश में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामलों को पूरी तरह से रोकने के लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में चमोली की एक घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने बीजापुर हाउस में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि साईबर अपराध और बच्चों व महिलाओं के प्रति किए जाने वाले अपराध के मामलों को कार्रवाई के लिए सीधे रेगुलर पुलिस को सौंपा जाएं। नाबालिगों व महिलाओं के साथ हुए अपराधों पर की जाने वाली कार्यवाही पर मानिटरिंग के लिये फुल टाईम अपर सचिव स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की जाए। फास्ट ट्रैक मोड में कार्रवाई सुनिश्चित हो। केवल मामला ही दर्ज नहीं करना है बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाना है कि अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिले।

बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव नितेश झा, अमित नेगी, आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

24.25 ग्राम स्मैक के साथ दो अरेस्ट, एक लाख अनुमानित कीमत

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने अवैधा नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर एक लाख रूपये की स्मैक बरामद की हैं, पुलिस की स्मैक की मात्रा 24.25 ग्राम बताई है। मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है।

कोतवाल रितेश शाह के अनुसार, जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते देर रात मनसा देवी फाटक के समीप बाईपास रोड ऋषिकेश से चेकिंग के दौरान दो लड़को को अवैध 24.25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाल ने आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय कौशल कश्यप निवासी अमित ग्राम गली नंबर एक श्यामपुर ऋषिकेश और 29 वर्षीय शंकित बॉस निवासी मालवीय नगर गली नंबर 4 आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में कराई हैं पूछताछ में बताया कि बरेली से सस्ती लेकर ऋषिकेश में तीन गुने दाम में बेचा करते है।

नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट


तपोवन निवासी एक महिला ने मुनिकीरेती थाने में लिखित तहरीर दी। बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी का 18 वर्षीय युवक ने शारीरिक शोषण किया है, उनकी बेटी की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी अपने मोबाइल से बना लिए हैं।

तहरीर के आधार पर मुनिकीरेती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 सहित अन्य में मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट किया है। थाना प्रभारी आरके सकलानी ने आरोपी की पहचान शिवा पुत्र राकेश निवासी खारास्रोत मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताया कि वहीं, मामले की विवेचना महिला उप निरीक्षक रीना नेगी एवं चैकी प्रभारी तपोवन उपनिरीक्षक सुनील पंत को सौंपी गई है।

राह चलती महिला से मोबाइल लूटा, तीन शातिरों को पुलिस ने दबोचा

गुर्जर धर्मशाला मोतीचूर रायवाला निवासी महिला अमन शर्मा पत्नी रघुनाथ शर्मा ने रायवाला थाने में बताया कि स्कूटी सवार तीन अज्ञात लोगों ने उनका मोबाइल लूट लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की।

थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि घटनास्थल के आसपास 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद एक शख्स को मुखबिर ने पहचान लिया, जिसे उसके हरिद्वार स्थिति घर से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों के नाम लिए, जिन्हें गीतापुर कुटीर हरिपुरकलां से पास से स्कूटी के साथ अरेस्ट किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों ही नशे के आदी हैं और नशे के लिए ही चोरी की घटना को अंजाम देते है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान अभिषेक कश्यप पुत्र महेंद्र कश्यप निवासी कुंज गली खड़खड़ी हरिद्वार, सनी उर्फ लाला पुत्र सोनू गोस्वामी निवासी जोगिया मंडी मनसा देवी हरिद्वार और विष्णु कश्यप पुत्र विनोद कश्यप निवासी कुंज गली खड़खड़ी हरिद्वार के रूप में कराई है। पुलिस ने महिला का मोबाइल भी आरोपियों से बरामद किया है।

चोरी की घटना में फरार चल रहे दो शातिर गिरफ्तार

ऋषिकेश पुलिस ने आज त्रिवेणी घाट चैक से फरार चल रहे दो ईनामी बदमाश को अरेस्ट किया है। दोनों की आरोपी पूर्व में मोबाइल शोरूम में चोरी के मामले में फरार चल रहे थे। दोनों के ऊपर 1500-1500 रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार यह कटवा गैंग के सदस्य है। अरेस्टिंग के समय दोनों ही आरोपी ऋषिकेश में चोरी की नई वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे।

बीते वर्ष आठ मार्च 2020 को विवेक राणा के अधिराज इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम हरिद्वार रोड़ के अन्दर से करीब 32 मोबाईल फोन चोरी कर लिये गये हैं। मामले में पुलिस तीन आरोपियों को अरेस्ट पूर्व में ही कर चुकी है, जबकि घटना में सम्मिलित शेष तीन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रहे थे। इनमें आज त्रिवेणी घाट चैक से पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है।

कोतवाल रितेश शाह ने ईनामी फरार आरोपियों की पहचान मौहम्मद निजामुद्दीन उर्फ इनके पुत्र मौहम्मद इस्लाम मिया निवासी दर्जी मौहल्ला, थाना घोड़ासहन, जिला पूर्वी चम्पारन मोतिहारी बिहार और मौहम्मद अमनदुल्ला उर्फ नईम पुत्र मसीन दीवान निवासी दर्जी मौहल्ला, थाना घोड़ासहन, जिला पूर्वी चम्पारन मोहितारी के रूप में कराई है। दोनों ही आरोपियों से पुलिस ने महंगे मोबाईल फोनो के 12 डिब्बे बरामद किए हैं।

रात को कार का एसीएम चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर

थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत खैरीखुर्द श्यामपुर में एक घर के बाहर खड़ी कार का एसीएम अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया है। कार मालिक ने इसकी मौखिक सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीती रात्रि की आस ही के सीसीटीवी में फुटेज खंगाली है।
दरअसल, खैरीखुर्द श्यामपुर में जेडी चौधरी का घर हैै, यहां घर के बाहर उनकी कार यूके14-7826 पार्क थी। आज सुबह वह घर के बाहर खड़ी कार को देखने पहुंचे तो देखा कि कार का एसीएम गायब है। उन्होंने आसपास देखा। मगर, कुछ समझ न सके। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज जांची। फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आ रहे है। बता दें कि उक्त एसीएम की अनुमानित कीमत करीब 55,000 रूपए है। कार मालिक जेडी चौधरी ने फिलहाल पुलिस को अभी लिखित सूचना नहीं दी है।