त्रिवेणी घाट पर गंगा में डूब रहे तीन लोगों को जल पुलिस ने सकुशल बचाया


सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं के भारी संख्या में होने के चलते त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस एवं आपदा राहत दल को विशेष निगरानी के लिए निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 70 वर्षीय सुनील बिरारी पुत्र राजाराम बिरारी निवासी थाना देवपुर जिला धुलिया महाराष्ट्र और दो अन्य 24 साल के निशांत जैन पुत्र हरेंद्र जैन निवासी 74 महावीरनगर आगरा रोड जयपुर राजस्थान सहित 21 वर्षीय सूरज शर्मा पुत्र राजेन्द्र शाह शर्मा निवासी 75 महावीर नगर आगरा रोड जयपुर राजस्थान को गंगा की तेज धारा में डूबने से बचाया।

बचाव दल में नायक रवि बालिया, हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल, विपिन काला, जगमोहन सिंह, शुभाष तोमर, पंकज जखमोला शामिल रहे।

सांसी गैंग के दो लोगों को पुलिस ने ज्वेलरी चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार


कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि गुमानीवाला निवासी सोहन सिंह के अनुसार 25 अप्रैल को वह पौड़ी से ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान ऋषिकेश बस अड्डे के पास से ऑटो में सवार हो गए। ऑटो में चार-पांच व्यक्तियों ने उनकी अटैची से ज्वेलरी साफ कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से संदिग्धों की पहचान की गई।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा के रोहतक से सांसी गैंग के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र कपूरचंद निवासी इंदिरा कॉलोनी करतारपुर थाना रोहतक सिटी, जॉनी पुत्र स्व. रतन सांसी निवासी जेपी कॉलोनी, रोहतक सिटी, हरियाणा के रूप में हुई है। बताया कि आरोपियों के पास से चोरी की ज्वेलरी बरामद की गई है। मामले में तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

पत्नी ने ठेकेदार प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की कर दी हत्या

रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने खांड गांव निवासी दीपक नेगी की मौत के मामले का खुलासा कर बताया कि उसकी पत्नी अमिता और सतेंद्र नेगी के बीच प्रेम प्रसंग कर चल रहा था। 10 मई की रात को पत्नी और प्रेमी भी कमरे में था। उस बीच दीपक नेगी की नींद टूट गई।
जिसके बाद पत्नी ने बदनामी के डर से प्रेमी के साथ मिलकर दीपक नेगी को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई और फिर चुन्नी से उसका गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया। यहीं नहीं आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने के इरादे से उसे बिस्तर पर लिटा दिया। उसके बाद प्रेमी सतेंद्र वहां से चला गया। दीपक की पत्नी ने परिजनों को उलझाने के लिए हार्ट अटैक की कहानी बताई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने सुबह शव को पीएम के लिए एम्स भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट में दीपक की मौत का चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार गला दबाने से उसकी मौत हुई है।
थानाध्यक्ष पुजारी ने बताया कि मृतक के भाई जितेंद्र पुत्र भगवान सिंह की तहरीर पर पुलिस पत्नी अमिता और उसके प्रेमी सतेंद्र सिंह नेगी पुत्र प्रेम सिंह नेगी निवासी भल्लाफार्म नंबर, 8 श्यामपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने हत्या का जुर्म कबूल लिया। पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सतेंद्र नेगी ने बताया कि उसने 2021 में खांड गांव निवासी भगवान सिंह नेगी के भवन निर्माण का ठेका लिया था। इस दौरान उसकी बातचीत दीपक की पत्नी अमिता से हो गई। इस दौरान उनके बीच में कई बार शारीरिक संबंध भी बन गए। 10 मई की रात को उसने शराब का सेवन किया था। जिस वजह से उसे अधिक नशा हो गया। रात 11.45 बजे वह दीपक के घर अमिता से मिलने गया। इस दौरान उसने दोनों को आपस ने संबध बनाते देख लिया। दीपक के साथ उसकी बहसबाजी भी हुई। उसने दोनों को बदनाम करने की बात कहीं। जिसके बाद उन्होंने दीपक को मौत के घाट उतारा था।

ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग के लिए आर्किटेक्ट ने तैयार किया डिजाइन

शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की।

पूर्व बैठक में दिये निर्देशों के क्रम में विभाग द्वारा की गई प्रगति की जानकारी ली। उन्होने ऋषिकेश मल्टीस्टोरी पार्किंग, मसूरी में मल्टी स्टोरी पार्किंग तथा मसूरी में माल रोड के सौंदर्यीकरण के प्रगति के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिसमें अधिकारियों द्वारा अगवत कराया गया कि सम्बन्धित कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। मा0 मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश/मसूरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यांे के चलते तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होने पूर्व में दिये गये निर्देश के र्क्रम में (15 दिनों में आवसीय और 30 दिनों में व्यवसायिक नक्शा पास करने की अवधि) किये गये कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने देहराूदन में लगभग 600 अवैध निर्माण कार्यों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध निर्माण/बिना नक्शा पास भवन/अवैध कब्जा के संबंध में विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। उन्होने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए अवैध निर्माण व बिना नक्शे वाले भवनों के संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को दिये।

उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की छवि को सुधारने, विकास कार्यांे में पारदर्शिता लाने तथा अवैध निर्माण को रोकने के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत, सचिव मोहन सिंह बर्निया, एसई एच.सी.एस. राणा आदि उपस्थित रहे।

सीएम ने आरटीओ कार्यालय में मारा छापा, समय पर न पहुंचने पर आरटीओ को निलंबित किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजपुर रोड स्थित आर टी ओ कार्यालय पर छापा मारा। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद मिली, जबकि कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आरटीओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10ः30 बजे अनुपस्थित मिले।

कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नहीं है, उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

कैंसर के खतरे को कम करने में सहायक एल्कलाइन वाटरः सतपाल महाराज

मानव उत्थान सेवा समिति शाखा प्रेमनगर आश्रम की ओर से योगनगरी रेलवे स्टेशन पर नव निर्मित माता राज राजेश्वरी धर्मार्थ प्याऊ का लोकार्पण पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत ने संयुक्त रूप से किया।

वित्त मंत्री ने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति आमजन के लिए तत्परता और निष्काम भाव के साथ काम करती है। समिति विगत कई वर्षों से धर्मार्थ के कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभा रही है। किसी को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। कहा कि हमारे राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पहाड़ पर रेल पहुंचाने का सपना साकार हो रहा है, योगनगरी स्टेशन के रूप में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को भी लोग विशेष रूप से देखने को आते है। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि यह प्याऊ ओषधीय गुणों से भरपूर है, जिसे एल्कलाइन वाटर कहा जाता है। इसके सेवन से कैंसर का खतरा कम होता है। यह भोजन पचाने में मदद करता है। शरीर को स्वस्थ्य रखने में मदद करता है।
कहा कि जब वह रेल मंत्री रहे तब उनका सपना था कि पहाड़ तक रेल पहुंचे, आज साकार हो रहा है। कहा कि भविष्य में इस योगनगरी रेलवे स्टेशन पर टूरिज्म की विधा देखने को मिलेगी। यहाँ एडवेंचर, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इस दिशा में राज्य सरकार योजना तैयार कर रही है।

चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि हमारी अपील है कि अस्वस्थ लोग यात्रा पर जाने से पूर्व अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरूर कराए।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत, प्रबंधक मुरादाबाद मंडल अजय नंदन, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, अरविंद चौधरी, महंत कुंजापुरी मंदिर राजेन्द्र भंडारी, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, समाजसेवी वचन पोखरियाल, कविता शाह, अनिता तिवाड़ी, उषा जोशी, सुमित पंवार, संजय व्यास, पंकज भट्ट आदि उपस्थित रहे।

हरिपुरकलां में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण पहुंचे विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय

हरिपुरकला में बिजली कटौती एवं लगातार बिजली की रोस्टिंग से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय का घेराव किया। ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़खमोला के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का कार्यालय का घेराव किया।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से हरिपुरकला की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है लगातार रात में दिन में बिजली की कटौती की जाती है तथा विभाग के कर्मचारियों द्वारा ओवरलोड का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ा जाता है। जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि हरिपुरकला जो सबसे बड़ी आबादी का गांव है एवं जिसमें आश्रम धर्मशाला होटल आदि आते हैं। इसमें यात्रियों का आना-जाना भी लगा रहता है और लगातार एक दबाव भी बना रहता है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा पूर्व में कोई भी व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं की गई। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति को जल्द से जल्द सुधारने की मांग की।

इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य अनीता गुप्ता, सीमा शर्मा, दीपिका लखेड़ा, धर्मेंद्र मनोज शर्मा, मनोज भट्ट, सतीश बड़थ्वाल, सुभाष जुगलान, विनय थापा, महेंद्र कश्यप, दिनेश थपलियाल आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

सीएम ने सुद्धोवाला में किया आईआरबी के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सुद्धोवाला स्थित आई.आर.बी द्वितीय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एवं द्वितीय चरण के भवनों का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश सभी विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को दिये गये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पूरे चरम पर है ऐसे में पुलिस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं यह सबकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है और पुलिस हमारी ब्रांड एंबेसडर है। पुलिस के ध्येय वाक्य मित्रता, सेवा और सुरक्षा को चरितार्थ करने के लिए पूरे मनोयोग काम करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। बीते 2 सालों में कोविड संक्रमण के कारण यात्रा नहीं चल पाई है ऐसे में इस बार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा हमारी चुनौती है लेकिन सरकार इसे सुव्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व यात्रा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं कई महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गई। चारधाम यात्रा से जुड़े सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीते कुछ समय में चार धाम यात्रा में जितने भी घटनाएं हुई हैं, वह यात्रा में अव्यवस्था एवं भगदड़ मचने से नहीं बल्कि अन्य स्वास्थ्यगत कारणों से हुई है। मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा पर आने वाले नौजवानों से अनुरोध करते हुए कहा है कि नौजवान पहले बुजुर्ग एवं महिलाओं को दर्शन करने का मौका दें। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग नियमों का कड़ाई से पालन करें और अतिरिक्त सावधानी बरते। स्मार्ट पुलिसिंग के लिए तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड नवोदित राज्य है। प्रदेश 22वें साल में पहुंच गया है ऐसे में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि एसओजी, एसटीएफ, साइबर सेल जैसे अलग-अलग शाखाओं में काम करने वाले पुलिसकर्मियों की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पुलिसकर्मियों के कोविड काल में किए गए कार्यों को प्रोत्साहित करते हुए 10 हज़ार रुपए की सम्मान राशि दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1700 कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया गतिमान है सरकार आगे भी पुलिस जवानों की भर्ती प्रक्रिया कराएगी। उन्होंने कहा कि आईआरबी 3 बटालियन के गैरसैंण में गठन के लिए जो प्रस्ताव आया है, सरकार उसका परीक्षण करवाएगी।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान और संतृष्टि के भाव से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान हमेशा फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में काम करते हैं और चार धाम में भी पुलिस अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी यात्रियों के साथ विनम्रता का व्यवहार करें ताकि उत्तराखण्ड की छवि और बेहतर बनाया जा सके। अपर मुख्य सचिव ने पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों पर विशेष ज़ोर देते हुए उनके कल्याण हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाने के सुझाव दिए। कार्यक्रम पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आईआरबी के गठन, उसके उपयोग एवं भविष्य के कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, एडीजी पी.वी.के. प्रसाद समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मां के साथ मारपीट करने वाला कुपुत्र हुआ गिरफ्तार

अपनी मां के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि कुसुमलता शर्मा पत्नी कालूराम निवासी मनसा देवी गुमानीवाला, ऋषिकेश ने मार्च माह में पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके बेटे शुभम शर्मा ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। महिला ने अपने बेटे पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शुभम शर्मा को मनसा देवी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

दो जगह बदले एटीएम, खाते से निकाले पैसे, मुकदमा

कोतवाली पुलिस के मुताबिक आलम सिंह नेगी पुत्र स्व. भजन सिंह नेगी निवासी गुड्डू प्लांट श्यामपुर ऋषिकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 6 मई 2022 को समय 11.30 बजे पीएनबी एटीएम में चार-पांच लड़कों ने धोखे से एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लिए।

वहीं, छोटे लाल गुप्ता निवासी गली नंबर एक, मीरा नगर आईडीपीएल ऋषिकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 6 मई को उनकी पुत्री किरण पीएनबी एटीएम से पैसे निकालने की गई थी। बताया उनकी पुत्री ने अज्ञात व्यक्तियों से पैसे निकालने में मदद मांगी तो एटीएम बदलकर उनके बैंक खाते से तीन बार में ₹25000 रुपये निकाल लिए गए। कोतवाल रवि सैनी ने बताया की दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।