मंत्री डा. अग्रवाल ने फ़्लाइट में यात्रियों को बांटे तिरंगा झंडा

प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मनाये जा रहे आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा अभियान” को आगे बढ़ाते हुए फ़्लाइट इंडिगो 6म्-852 में यात्रा कर रहे यात्रियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किये और सभी से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने का अनुरोध किया।

वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने यात्रियों को तिरंगा वितरित कर कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ पर मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 13, 14 व 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने का आवाहन किया है।

डॉ अग्रवाल ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने फ्लाइट में यात्रियों, एयर होस्टेस आदि को तिरंगा वितरित किया। इस दौरान सभी यात्रियों में तिरंगा को लेकर उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर तिरंगा वितरण के दौरान फ्लाइट में डॉ अग्रवाल की धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल, पुत्र पीयूष अग्रवाल भी मौजूद रहे।

कल आईएमए परेड में शामिल होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दून पहुंचने पर प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह एवं पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के देहरादून पहुंचने पर शुक्रवार को प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह एवं पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति शनिवार को आईएमए की पासिंग आउट परेड में होंगे शामिल होंगे। इस बार पासिंग आउट परेड का आयोजन भी सादगी से किया जा रहा है। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा और गढ़वाल कमीशनर सुशील कुमार भी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आज शाम देहरादून पहुंचे। वह यहां शनिवार को होने वाली भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड में सलामी लेंगे। राष्ट्रपति शाम चार बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सीधे राजभवन आए। शुक्रवार को राष्ट्रपति राजभवन में ही प्रवास करेंगे। शनिवार सुबह वह पीओपी के लिए आइएमए पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी है। साथ ही विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी है। पासिंग आउट परेड के बाद राष्ट्रपति वापस राजभवन पहुंचेंगे और फिर यहीं से वापस लौट जाएंगे।

राजभवन पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द राजभवन पहुंच गए हैं। वह शनिवार को आइएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड (पीओपी) में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति वायु सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद वह हैलिकाप्टर से जीटीसी हेलीपैड पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से राजभवन पहुंचे। पुलिस की ओर से डोईवाला से कैंट और यहां से राजभवन तक यातायात डायवर्ट किया हुआ था, जबकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई थी। राष्ट्रपति का रात्रि विश्राम राजभवन में ही होगा।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का उत्तराखंड पहुंचने पर स्वागत

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गणेश गोदियाल के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, सह प्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह, राजेश धर्मानी, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सिंह राठौड, अजय कुमार का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ के साथ स्वागत किया।
खरोला ने बताया कि आज देहरादून स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यलय में स्क्रीनिंग कमेटी की प्रथम बैठक है जिसमे अविनाश पांडे की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव में टिकेटों के आवंटन को लेकर रायशुमारी होगी।
खरोला ने कहा कि बैठक के बाद विभिन्न चुनावी समितियों के प्रतिनिधि भी कमेटी से मुलाकात करेंगे। वे उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों की चार टीमों से मुलाकात करेंगे।
खरोला ने कहा देवेंद्र यादव के नेतृत्व में जिस तेजी के साथ कांग्रेस के कार्यक्रम चल रहे हैं निश्चित ही उनके इन कार्यों से कांग्रेस के प्रत्याशियों को अधिक समय मिल पाएगा। जनता के साथ मुलाकात का और चुनाव प्रचार करने का जिससे कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव में अधिक से अधिक फायदा मिल पाएगा।

राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हमेश खड़ी है-धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने उनकी शहादत को नमन करते हुए कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, स्वामी यतीश्वरानंद ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रानीपोखरी पुल टूटने से लोगों की परेशानी बढ़ी

ऋषिकेश से रानीपोखरी को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर जाखन नदी पर बना पुल पानी के तेज बहाव में गिर गया। दोपहर करीब 12 बजे नदी में पानी का तेज बहाव था और यातायात उसके ऊपर से चल रहा था। उसी दौरान पानी के तेज बहाव को कुछ लोग पुल पर खड़े होकर देख रहे थे।
उसी समय पुल का एक बॉक्स कॉलम गिरने लगा, इसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद उसके साथ लगा दूसरा बॉक्स का पुल का गिर गया। उस समय पुल के ऊपर से दो लोडर और एक कार जा रही थी, जो पुल के साथ नीचे नदी में जा गिरी। इस घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई। जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
घटना के करीब 45 मिनट बाद देहरादून डीएम डॉ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और जैसे ही वह टूटे हुए फुल के हिस्से को देख रहे थे उसी दौरान पुल का एक बॉक्स कॉलम और गिर गया। करीब 4 से 5 बॉक्स कॉलम पानी के भाव में टूट कर गिर चुके थे बताया जा रहा है कि यह पुल वर्ष 1980 के आसपास बनाया गया था।

नेपाली फार्म सांग नदी का बढ़ा जलस्तर, टापू में फंसे ब्यक्तियों को निकाला
करीब साढ़े आठ बजे लगभग टीम को सूचना मिली कि नेपाली फार्म में सांग नदी में कुछ ब्यक्तियों की टापू में फंसे हैं। डीप डाइविंग टीम शीघ्र ही घटना स्थल के लिए रवाना हुई। उस जगह की रेकी की गई। इसके बाद राफ्ट को सांग नदी में उतारकर टापू तक पहुंचे। फंसे ब्यक्तियों एक महिला व 3 पुरुष को लाइफ जैकेट पहनाई गयी व सभी को सुरक्षित स्थान में लाया गया।
टीम में एसआई कवीन्द्र सजवाण, किशोर कुमार, संदीप सिंह, अनूप सिंह, रविन्द्र सिंह, दीपक जोशी, अमित कुमार, दबास आदि मौजूद रहे।

जेपी नड्डा के दौरे की तैयारियां पूरी, भाजपा चुनावी मूड में उतरी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा तय हो गया है। वे आगामी 20 व 21 अगस्त को उत्तराखंड में रहेंगे। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभग करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि जेपी नड्डा 20 अगस्त को सुबह 10 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। भानियावाला, छिद्दरवाला, नेपाली फार्म, रायवाला में भव्य स्वागत होगा। जेपी नड्डा भूपतवाला स्थित एक होटल में रुकेंगे। इसी होटल में पार्टी के सारे कार्यक्रम होंगे।
बैठक के पहले दिन प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मोर्चों के अध्यक्ष और महामंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे। उस दिन शाम चार बजे सांसद, विधायक और मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष और उनके महामंत्रियों के साथ अलग से मीटिंग होगी। 21 अगस्त को रायवाला में जेपी नड्डा पूर्व सैनिकों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह जिलाध्यक्ष, नगर निगम, डीसीबी अध्यक्षों के साथ मीटिंग करेंगे। वह शाम को हरिद्वार में साधु-संतों से मुलाकात करेंगे।

भाजपा का कुमाऊं पर फोकस
मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्यमंत्री कुमाऊं मंडल से बनाने के बाद भी भाजपा के दिग्गजों का कुमाऊं की सियासत पर फोकस बना हुआ है। रामनगर में चिंतन बैठक के बाद अब 70 विधानसभाओं के पूर्णकालिकों की कार्यशाला तक के कार्यक्रम भी कुमाऊं में कराने की तैयारी है। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का हल्द्वानी में एक बड़ा आयोजन कराकर पार्टी अपने पक्ष में चुनावी वातावरण बनाने की तैयारी में है।

जौलीग्रांट व पंतनगर एयरपोर्ट का अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा विस्तार

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप खरोला ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार एवं जौलीग्रांट एवं पंतनगर एयरपोर्ट का अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विस्तार किये जाने के साथ ही प्रदेश में हेली पोर्ट के निर्माण आदि से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। उन्होंने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों की नाइट पार्किंग की व्यवस्था से सम्बन्धित संभावनाओं पर भी विचार विमर्श किया। मौके पर सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के विस्तार हेतु आवश्यक भूमि की उपलब्धता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सैद्धान्तिक निर्णय ले लिया गया है। जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे के विस्तार एवं इसे अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किये जाने बाद वहां पर हवाई जहाजों की नाइट पार्किंग की भी व्यवस्था हो सकती है। उन्होंने कहा कि जौलीग्रान्ट हवाई के विस्तार से राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सीमान्त क्षेत्र होने के नाते सामरिक दृष्टि से भी इस हवाई अड्डे को अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डे को भी ग्रीन फील्ड एयर पोर्ट बनाये जाने की दिशा में भी राज्य सरकार द्वारा प्रभावी पहल की गई है, इसके लिए आवश्यक भूमि की भी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है। यहां से भी अन्तराष्ट्रीय स्तर पर हवाई सेवा के संचालन में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थिति के दृष्टिगत राज्य में हवाई सेवाओं की नितान्त आवश्यकता बनी रहती है। इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा प्रभावी कार्ययोजना भी तैयार की गई है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार में आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे का विस्तारीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रथम चरण में लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

उत्तराखंड में हवाई सेवा के विस्तार का खाका तैयार

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने नागरिक उड्डयन संबंधित विभिन्न विषयों पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा प्रदेश में प्रथम चरण की चयनित वायुयान सेवा देहरादून-पंतनगर (एलायंसएयर) तथा द्वितीय चरण की वायुयान सेवा देहरादून-पिथौरागढ़, पिथौरागढ़-देहरादून, पिथौरागढ़-हिंडन आपरेटर हेरिटेज द्वारा चलाई जा रही है। उन्होंने भारत सरकार नागरिक उड्डयन मंत्रालय का आभार प्रकट किया। इसी क्रम में उन्होंने मंत्रालय द्वारा तृतीय चरण की चयनित वायुयान सेवा पंतनगर-चंडीगढ़, पंतनगर-लखनऊ (हेरीटेज आॅपरेटर) एवं पंतनगर-कानपुर (स्पाईसजेट) सेवाएं तथा द्वितीय चरण की चयनित देहरादून-इलाहाबाद (इंडिगो) एवं पिथौरागढ़ -पंतनगर (हेरिटेज) वायुयान सेवाओं को भी शीघ्र ही संचालित करने का अनुरोध किया।
मुख्य सचिव ने देहरादून एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट की रनवे लम्बाई 2140 मीटर है, जिससे अधिकतम 130 से 140 यात्रियों का प्रति विमान आवागमन संभव है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जौलीग्रांट हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किये जाने की सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई है, जिसके क्रम में प्रथम चरण में जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तारीकण हेतु भूमि अधिग्रहण का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद एयरपोर्ट के रनवे की लम्बाई 2765 मीटर हो जाएगी जिससे इस एयरपोर्ट से एयरबस ए-321 एवं ए-320 की उड़ान संभव हो पायेगी एवं लगभग 172 से 180 यात्रियों का प्रति वायुयान का आवागमन संभव होगा। उन्होंने अवगत कराया कि द्वितीय चरण में भी जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 3500 मीटर के रनवे का निर्माण करने का प्रदेश सरकार द्वारा सैद्धान्तिक निर्णय लिया गया है।
मुख्य सचिव ने भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत चयनित स्थलों पर छवद. ैबीमकनसम व्चमतंजवते च्मतउपज के अंतर्गत संचालन की अनुमति का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश सरकार पर व्यय भार कम पड़ेगा, जिसपर मा. मंत्री द्वारा विचार करने की बात स्वीकार की गई। मुख्य सचिव ने भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा केन्द्रीयकृंत स्तर पर उपकरणों के क्रय कर उन्हें संबंधित हैलीपैड एवं हवाई पट्टियों पर शीघ्र स्थापित कराने का अनुरोध किया। मुख्य सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आर.सी.एस योजना में देहरादून- पिथौरागढ़ एवं पिथौरागढ़-पंतनगर एवं पंतनगर-हिंडन तक हवाई सेवा संचालित है, किन्तु समय-समय पर उक्त सेवा में व्यवधान बना रहता है, जिसे नियमित कराने का अनुरोध किया। उन्होंने उक्त वायुयान मार्गों पर यात्रियों की संख्या अधिक होने की जानकारी देते हुए इन वायुयान मार्गों पर अधिक क्षमता के वायुयान विमान संचालित कराने का अनुरोध किया।

सैटेलाइट फोन के साथ विदेशी युवती गिरफ्तार

ऋषिकेश।
रविवार को सीआईएसएफ जौलीग्रांट में तैनात इंस्पेक्टर एसटी बाटी ने डोईवाला थाने में सूचना दर्ज कराई कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान विदेशी युवती मारिया फारेंडा बैलेसो से सैटेलाइट फोन बरामद किया गया। युवती वेनेजुएला की नागरिक है। जो अमेरिका में जॉब करती है। सैटेलाइट का प्रयोग भारत में प्रतिबंधित है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस, आईबी, आर्मी इंटेलिजेंस, स्पेशल ब्रांच द्वारा सामूहिक पूछताछ की गई। एसओ डोईवाला राजेश शाह ने बताया कि पूछताल में युवती ने बताया कि वह वेनेजुएला की रहने वाली है जो मियामी अमेरिका में जॉब करती है। फोन उसने मियामी, अमेरिका से ही खरीदा। युवती को भारत में सैटेलाइट फोन के प्रतिबंध की जानकारी नहीं थी। हालांकि युवती ने भारत में फोन का प्रयोग नहीं किया है लेकिन बिना अनुमित फोन रखने पर युवती के खिलाफ टेलीग्राम एक्ट 1933 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मारिया को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

25 मार्च तक फ्लाइटों के समय में बदलाव

ऋषिकेश।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रविवार से फ्लाइटों के समय में बदलाव किया गया है। अब बदले हुए समय के अनुसार ही फ्लाइटें आएंगी और जाएंगी।
यह बदलाव कंपनियों ने 19 फरवरी से लेकर 25 मार्च तक के लिए किया है। दिल्ली-देहरादून, मुंबई-देहरादून के बीच सीधी फ्लाइट और दूसरे शहरों से बाया दिल्ली होते हुए सभी उड़ानें अब अपने निर्धारित टाइम शेड्यूल के अनुसार ही एयरपोर्ट आएंगी। लगभग सभी फ्लाइट आधा घंटे एयरपोर्ट पर रुकने के बाद पैसेंजरों को लेकर देहरादून से टेक ऑफ करेंगी।
सोमवार से एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या भी बढ़ गई है। सुबह दिल्ली से एयरपोर्ट पहुंचने वाली फ्लाइट को भी दोबारा शुरू कर दिया गया है। देहरादून एयरपोर्ट पर सुबह जेट एयरवेज की फ्लाइट सबसे पहले 7:10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी और यात्रियों को लेकर आधा घंटे बाद वापस लौटेगी।
एयरपोर्ट के मैनेजर नितिन कुमार ने बताया कि दिल्ली, बंगलुरु, मुंबई, श्रीनगर, लखनऊ आदि शहरों से कुल 15 उड़ानें सप्ताह में सातों दिन एयरपोर्ट पर सेवाएं देंगी। इससे हवाई यात्रियों के पास हवाई यात्रा करने के अधिक विकल्प मौजूद रहेंगे।

कम हो सकता है हवाई किराया
एयरपोर्ट पर अधिक उड़ानों से हवाई यात्रियों को अधिक विकल्प मिलने के साथ ही किराया में भी राहत मिल सकती है। प्रतिस्पर्धा के चलते हवाई कंपनियां अपने किराए में कटौती भी कर सकती हैं। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि मार्च और अप्रैल के बीच एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या भी बढ़ सकती है।

बदला टाइम शेड्यूल
जेट एयरवेज दिल्ली से सुबह 7:10 पर एयरपोर्ट पहुंचेगी और 7:35 पर वापसी के लिए रवाना होगी।
एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह 9:30 पर एयरपोर्ट आएगी और 10:30 पर वापसी के लिए रवाना होगी।
जेट एयरवेज 10:15 पर आएगी और 10:40 पर एयरपोर्ट से वापसी करेगी।
इंडिगो एयरलाइंस का विमान 12:05 पर एयरपोर्ट पहुंचेगा और 12:35 पर वापसी के लिए रवाना होगा।
स्पाइसजेट कंपनी का विमान 12:30 पर आएगा और दोपहर एक बजे वापसी के लिए उड़ान भरेगा।
जेट एयरवेज की उड़ान 1:10 पर यहां आएगी और 1:40 पर वापस रवाना होगी।
इंडिगो का विमान 1:20 पर लैंड करेगा और 1:50 पर देहरादून से टेकऑफ करेगा। इंडिगो की लखनऊ वाली फ्लाइट 1:50 पर देहरादून पहुंचेगी और 2:25 पर वापसी के लिए रवाना होगी।
जेट की मुंबई वाली उड़ान 2 बजे आएगी और 2:45 पर पैसेंजरों को लेकर वापसी के लिए उड़ान भरेगी।
जेट की दिल्ली से उड़ान फिर 2:10 पर यहां पहुंचेगी। और 3:05 पर वापसी के लिए प्रस्थान करेगी। जेट की अगली उड़ान 3:30 पर आएगी और शाम 4 बजे वापसी करेगी।
स्पाइसजेट की फ्लाइट 3:45 पर आकर 4:15 पर वापस रवाना होगी। इंडिगो की अगली उड़ान 5:30 पर जौलीग्र्रांट पहुंचेगी और 6:05 पर वापस जाएगी।
जेट की उड़ान शाम 6 बजे फिर एयरपोर्ट आएगी। औैर 6:25 बजे वापस उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट पर आखिरी उड़ान एयरइंडिया की होगी। जो 6:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी औैर हवाई पैसेंजरों को लेकर 7 बजे वापस रवाना होगी।