इगास की छुट्टी कैलेंडर से गायब होने पर आप ने भाजपा सरकार को घेरा

इगास की छुट्टी कैलेंडर से गायब होने पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जनभावनाओं भावनाओं से खिलवाड़ आरोप लगाया है।
शनिवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित पार्टी के शहरी कार्यालय से जारी बयान में विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में अगले साल की छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो चुका है, लेकिन इसमें एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। दरअसल हाल ही में राज्य सरकार द्वारा की गई लोक पर्व इगास की छुट्टी की घोषणा के बावजूद भी शासन ने इस छुट्टी को कैलेंडर में शामिल नहीं किया है। जोकि उत्तराखंड की जनता के साथ किया गया छलावा है। उन्होंने कहा कि इगास की छुट्टी घोषित होने के बाद समूचे उत्तराखंड के लोगों में उत्साह का माहौल था लेकिन चंद दिनों में ही भाजपा सरकार ने फिर से साबित कर दिया है कि उसकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। कैलेंडर से इगास की छुट्टी गायब होने पर उत्तराखंड की धामी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आप के विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि पारंपरिक पर्व इगास पर सार्वजनिक अवकाश रखा जाएगा लेकिन छुट्टियों के कैलेंडर में इगास गायब है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी को यदि मुखर होकर भी भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा तो पार्टी पीछे नही हटेगी। इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, चन्द्र मोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, निर्मल सिंह, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, विक्रांत भारद्वाज, अजय रावत उपस्थित रहे।

नगर और ग्राामीण क्षेत्रों में कांग्रेस ने पदयात्रा कर लोगों से साधा सम्पर्क

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा के दुसरे दिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों-भट्टोवाला, गढ़ी, खैरी कला, खैरी खुर्द ठाकुरपुर, श्यामपुर, खदरी और दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक नगर निगम वार्ड संख्या 5, 6, 10, 11 के अंतर्गत पुष्कर मंदिर, आदर्श ग्राम, सदानंद मार्ग, आशूतोष नगर में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया।
खरोला ने कहा कि 2 दिसम्बर से लगातार 11 दिन तक चलने वाले मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उन्हें वोट बनाने के विभिन्न उपाय बताये जा रहे है।
खरोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता से इस अभियान को बहुत प्यार मिल रहा है और क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर इस अभियान के साथ जुड़ रहे है।
खरोला ने कहा कि युवाओं को अपना वोटर आइडी कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए। इसके अलावा वोट का प्रयोग कर हम पंचायत, नगर परिषद, विधानसभा व लोकसभा में अपनी मनपसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं। वोट देने का अधिकार हमें मतदाता पहचान पत्र से ही मिलता है। यदि वोटर लिस्ट में किसी व्यक्ति का नाम नहीं है तो वह वोट नहीं डाल सकता, चाहे भले वह 18 साल की आयु पार कर चुका हो।
इस मौके पर रमेश रांगड़, सतीश रावत, मनोज गुसाई, विजय पाल सिंह पंवार, कुशाल सिंह सजवाण, बालखांदी, बलखंडी सिंह कलूडा, अर्जुन रांगड़, कमल सिंह, सुभम जोशी, विवेक असवाल, सतेन्द्र सिंह रावत, मान सिंह तोपवाल, मनीष व्यास, सोहन सिंह रौतेला, निर्मल रांगड़, मनीष अग्रवाल, चंद्रमोहन नेगी, देवेन्द्र सिंह रावत, जसवीर रांगड़, पूरण बिष्ट, गौतम सिंह नेगी, महावीर बिष्ट, संजय रावत, जगवीर बिष्ट, ध्न्व्विर सिंह नेगी, निर्मल रावत, रतन देव रयाल, देवी प्रसाद गैरोला, वीर पाल सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

विस अध्यक्ष ने आवास विकास वार्ड में विकास कार्य गिनाए

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास वार्ड नंबर 25 में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख 25 हजार रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा में विकास की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो रहा है।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने गंगा की स्वच्छता के लिए हमेशा अपनी बात को सदन के अंदर प्रखरता से रखा है परिणाम स्वरूप नमामि गंगे के अंतर्गत 158 करोड़ रुपए की लागत से संपूर्ण शहर में सीवरेज का कार्य किया गया है, जिससे गंगा की स्वच्छता में इजाफा हुआ।
अग्रवाल ने कहा है कि 23 लाख रुपए की लागत से शिव एनक्लेव में पेयजल आपूर्ति हेतु लाइन बिछाने का कार्य किया गया, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्राप्त हो रही है। अग्रवाल ने विकास की योजनाएं गिनाते हुए कहा है कि विधायक निधि से आवास विकास क्षेत्र में 37 लाख की लागत से टीन शेड निर्माण, सरस्वती विद्या मंदिर में पेयजल आपूर्ति के लिए बोरिंग का निर्माण, आस्था पथ पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवाए, वृद्धजनों को बैठने के लिए आस्था पथ पर 50 बेंच भी लगाई गई है। इसके अलावा आवास विकास विद्या मंदिर में फर्नीचर एवं कंप्यूटर तथा 200 सेट फर्नीचर के विधायक निधि से दिए गए हैं ताकि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
अग्रवाल ने कहा है कि 11 करोड रुपए लागत से गंगा में सुरक्षा की दृष्टि से स्पान लगाए गए हैं ताकि आस्था पथ के निकट रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा है कि 3 करोड रुपए की लागत से त्रिवेणी घाट पर एमडीडीए के माध्यम से कार्य संचालित हो रहा है ताकि गंगा की सुंदरता, पवित्रता व स्वच्छता हमेशा बनी रहे स इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विकास के कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का सम्मान भी किया।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अशोक पासवान, स्थानीय पार्षद ज्योति पासवान, सच्चिदानंद पासवान, स्वामी कृष्णानंद, शकुंतला देवी, ओम प्रकाश, दीपा पासवान, आर एस नेगी, ब्रह्मानंद, जीएस रावत, शिवनाथ, अरविंद कंडारी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की आमद से लोगों में भय का माहौल

न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के चोपड़ा फार्म गली नंबर 6 वीर चंद्र गढ़वाली नगर मोटा प्लॉट में आज सुबह प्रातः 6ः30 बजे गुलदार पिंजरे में कैद हुआ।
पिछले विगत माह से ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में सक्रिय गुलदार की आमद बनी हुई थी 2 माह के बाद यह तीसरा गुलदार क्षेत्र में कैद हुआ। क्षेत्र में विगत दिनों से गुलदार की आमद देखने को मिल रही थी जिसके बाद वन विभाग ने यहां पर पिंजरा लगाया।
बुधवार की प्रातः आखिरकार गुलदार पिंजरे में कैद हुआ। क्षेत्र में गुलदार की आमद को देखते हुए क्षेत्र के युवा आशीष राणाकोटी जी ने 24 नवंबर 2021 को वन विभाग के कार्यालय में जाकर पिंजर लगाने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजर लगाया था। जिसका परिणाम चंद दिनों में ही नजर आ गया है और गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।
क्षेत्र के सक्रिय युवा आशीष राणा कोटी का कहना है कि गुलदार की इस तरह की दहशत से ग्रामीणों में है भय जैसा माहौल बना हुआ है ग्रामीणों की गुहार वन विभाग से निरंतर लगाई जा रही है। अभी भी क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा दो गुलदार होने की आशंका जताई जा रही।
ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई दो गुलदार को पकड़ने के लिए भी पिंजर लगाए जाए।
मौके पर उपस्थित वन विभाग के ऋषिकेश की रेंज महेंद्र सिंह रावत, कमल राजपूत, राजेश बहुगुणा, भोला, समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत, विनोद चौहान, नरेश पुंडीर, पर्यावरणविद विनोद जुगलान, पिंटू, आशीष राणाकोटी कुलदीप रावत अखिल भंडारी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष के दिया आश्वासन, आईडीपीएल का मुद्दा सदन में उठायेंगे

आवासीय समिति आईडीपीएल ऋषिकेश के पदाधिकारियों ने एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में आईडीपीएल व कृष्णानगर कालोनी को नगर निगम में सम्मिलित करने हेतु नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आईडीपीएल क्षेत्र कभी ऋषिकेश की आर्थिक रीढ़ होता था, पर आज जिन लोगों ने इस आईडीपीएल को शुरुआती दौर में सींचने का काम किया है, सरकार द्वारा उनको उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। इनके परिवारों के जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं ना ही कोई अन्य पेपर कार्य हो पा रहे हैं। इसलिये आज कुछ बिंदुओं पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को ज्ञापन माध्यम से निम्न बिन्दुओं को प्रेसित कर आईडीपीएल को नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित करने की मांग की गई।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन में आईडीपीएल संस्थान बंद होने के कारण यहां निवास कर रहे पूर्व कर्मचारियों व उनके आश्रितों के ऊपर बेघर होने का खतरा मंडराने लगा है। वहीं, आईडीपीएल में सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है जैसे कि जन्म अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा या विधवा पेंशन, परिवार रजिस्टर में नाम होना ना होना, किसी भी तरह का छोटा व्यापार करने के लिए बैंक ऋण न मिल पाना, बिजली पानी एवं सफाई के लिए कोई व्यवस्था ना होने की वजह से यह सब मूलभूत जरूरतें भी चरमरा गई है। आईडीपीएल चारों ओर से निगम क्षेत्र मालवीय नगर, गीता नगर, गुमानीवाला, मनसा देवी, सुमन विहार, 20 बीघा, शिवाजी नगर, मीरा नगर आदि एवं ग्राम सभा खजुरी से घिरा हुआ है। जबकि नगर निगम क्षेत्र व आईडीपीएल क्षेत्र की भूमि का उपयोग वन भूमि ही है। वर्तमान समय में आईडीपीएल आवासीय कॉलोनी, कृष्णा नगर कॉलोनी एवं खांड गांव में लगभग 25000 की आबादी निवास कर रही है जो सभी सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं से वंचित है और अब इनके ऊपर घर से बेघर होने का भय भी सताने लगा है।
उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने समिति के सदस्यों की सभी बातें सुनकर उनकी मांग को विधानसभा में भी रखने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल ऋषिकेश के अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान, सचिव सुनील कुटलैहडिया, आदित्य डंगवाल, रजनी विश्नोई, सारिका कुटलैहडिया, उर्मिला गुप्ता, नीलम चंदानी, सुधा गुप्ता, नंदनी भंडारी आदि मौजूद रहे।

सीएम की घोषणा के अनुरुप प्रस्ताव कार्यों पर वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजने के निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण कार्यों को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैराज स्थित कैम्प कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने लोनिवि अधिकारियों से क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न सड़कों को तेजी से पूरा करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्याे की गुणवता में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सड़कों के निर्माण को लेकर अधिकारियों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यों की प्रगति की समय-समय पर विभागीय समीक्षा करने को भी कहा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन सड़क निर्माण कार्य में लॉकडाउन एवं बरसात के कारण देरी हुई है उनका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करा लिया जाए और जिन सड़कों का पैच वर्क कराया जाना है उन्हें भी समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए ताकि जनता को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। विस अध्यक्ष ने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा सड़कों के लिए की गई 20 करोड की घोषणा के सापेक्ष प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाए जिससे उस पर त्वरित कार्रवाई हो सके एवं क्षेत्र में शेष बची हुई सड़कों का निर्माण कार्य हो सके।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा है कि जिन मार्गों के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं उन्हें शासन से धनराशि स्वीकृत कराए और जिन सड़क मार्गाे की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उन मार्गाे के शिलान्यास कार्यक्रम शुरू कराए जाएं और जिन सड़क मार्गाे का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उनके शीघ्र लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न कराए जाएं।

निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर विस अध्यक्ष ने लगाई फटकार

ऋषिकेश के देहात अ‌र्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) क्षेत्र के लिए विश्व बैंक पोषित 67.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना का आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला के अंतर्गत अमितग्राम में विभागीय अधिकारियों के संग स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अमित ग्राम क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाये जाने के कार्य में लापरवाही से पुरानी पाइप लाइन के जगह जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय लोगों को पेयजल आपूर्ति में हो रही परेशानी के चलते अधिकारियों को फटकार भी लगाईं।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अमित ग्राम गली नंबर 27 एवं 31 में जल संस्थान के अधिकारियों के संग मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते नई पाइप लाइन बिछाये जाने के कारण पुरानी पाइप लाइन पूर्ण रूप से टूट जाने से लोगों के घरों में पेयजल व्यवस्था अवरुद्ध हुई है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अग्रवाल ने अधिकारियों से शीघ्र पुरानी पाइप लाइनों को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले पुरानी पाइप लाइनों को जोड़ कर स्थानीय लोगों पेयजल सुचारू रूप से प्रदान किया जाए, उसके पश्चात ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही जल संस्थान के प्रमुख अभियंता आरके शर्मा से वार्ता कर पेयजल योजना के निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही से अवगत कराया एवं पहले पुरानी पाइप लाइनों को दुरुस्त करवाने के लिए कहा। इस दौरान अग्रवाल ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं मानकों में किसी भी प्रकार की अनदेखी के लिए अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने योजना में लगाए जा रहे पाइप की गुणवत्ता और अन्य निर्माण सामग्री की जांच की।
अवगत करा दें कि 67.28 करोड़ रुपये की लागत की यह योजना ऋषिकेश देहात अ‌र्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) क्षेत्र के लिए तैयार की जा रही है। इस पेयजल योजना से देहात क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। जिसमें जोन-1 में इंदिरा नगर, नेहरू ग्राम, प्रगति विहार, शैल बिहार जोन-2 में मनसा देवी, गुर्जर प्लॉट, जोन-3 में अमित ग्राम (पूरब), अमित ग्राम (पश्चिम), 20 बीघा, मीरा नगर, बापू ग्राम, सुमन बिहार, गीता नगर, जोन-4 में मालवीय नगर एवं जोन-5 में शिवाजी नगर क्षेत्र को रखा गया है। जोन-1 में 550 किलोलीटर का जलाशय, एक नलकूप व 12.20 किमी पाइप लाइन, जोन-2 में 1000 किलो लीटर का जलाशय, दो नलकूप व 24.09 किमी पाइप लाइन, जोन-3 में 1000 किलो लीटर का जलाशय 12.98 किमी पाइपलाइन व तीन नलकूप, जोन-4 में 2100 किलोलीटर का जलाशय, तीन नलकूप, 37.11 किमी पाइप लाइन, जोन-5 में 800 किलोलीटर का जलाशय, एक नलकूप एवं 17.1 5 किमी पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है। इस योजना को पूरा करने के लिए करीब दो वर्ष का लक्ष्य रखा गया है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश देहात अ‌र्द्धनगरीय (पेरी अर्बन) पेयजल योजना के माध्यम से हजारों की जनसंख्या में लोग शुद्ध पेयजल आपूर्ति से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हर घर जल के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना से आने वाले समय में नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज, सहायक अभियंता अरुण विक्रम सिंह रावत, केएलसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरभद्र, सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर पीयूष सिन्हा, नगर निगम पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद विपिन पंत, महावीर प्रसाद अंथवाल, प्रदीप जोशी, दाता राम भट्ट, संगीता थपलियाल, अंजू गैरोला, एस के गुप्ता, धाम सिंह रावत, आशीष थपलियाल, अनूप बडोनी, राज कोठारी, गोपाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष ने भरत विहार में सुनीं जन समस्यायें

भरत विहार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने क्षेत्र में सामुदायिक भवन के लिए अपनी निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही साढ़े चार साल में किए गए विकास कार्यों से लोगों को रूबरू कराया।
रविवार को भरत विहार के शिवा इनक्लेव में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, सीवर सहित अन्य विकास कार्य किए गए हैं। उन्हीं विकास कार्यों के आधार पर ही वह आने वाले चुनाव में जनता के सामने जाएंगे। विपक्षी दलों द्वारा केवल जनता को बरगलाने का कार्य किया जा रहा है, विपक्षी दलों का जनता एवं क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। मौके पर पार्षद विकास तेवतिया, पार्षद तनु तेवतिया, एसपी अग्रवाल, पीके जैन, सुमित पंवार, देवेंद्र दत्त सकलानी, निर्मला कुमारी, रमन शर्मा, नीरज, डीपी भट्ट, शरद बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सदस्य ने खुले मंच से विकास कार्यों को स्वीकृति दी

ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के विनोद विहार कॉलोनी में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान द्वारा आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ, श्यामपुर में हुए कार्य एवं होने वाले कार्यों का विवरण रखा गया। उन्होंने खदरी खड़कमाफ में सड़क निर्माण कार्य 750000 रुपये, खदरी प्राकृतिक स्रोत का निर्माण व सौंदर्य करण 500000 रुपये, खदरी प्राथमिक विद्यालय व स्कूलों का सौंदर्य करण 650000 रुपये, खदरी साइन बोर्ड 200000 रुपये, राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ में बालिका शौचालय के लिए 500000 रुपये तथा इंटर कॉलेज की मरम्मत के लिए 500000 रुपये, ग्राम सभा श्यामपुर में 1100000 रुपये की विभिन्न मार्ग निर्माण कार्य, 200000 रुपये साइन बोर्ड के कार्यों की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में संजीव चौहान द्वारा गौ सेवा कर रहे नरेंद्र पुंडीर, लॉकडाउन के कारण घर आकर अपना होटल खोलने वाले प्रवीण चौहान, स्पोर्ट्स खेल रहे अंकित नेगी व टीम, फल सब्जी विक्रेता ममता देवी, नाई का काम कर रहे सोनू, कबाड़ी का काम कर रहे मोहन कुमार को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही लखनऊ में तीरंदाजी प्रतियोगिता में खदरी ग्राम सभा का नाम बढ़ाने वाले तथा गोल्ड मेडल पाने वाले अर्पित जेठूडी को भी सम्मानित किया गया। वहीं, गुमानीवाला कीर्तन मंडली टीम तथा भल्ला फार्म कीर्तन मंडली टीम को कीर्तन का सामान दिया गया।
कार्यक्रम में रसिक महाराज, प्रधान संगीता थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, लकी राम जोशी, कांता प्रसाद कंडवाल, लक्ष्मण सिंह चौहान, स्वरूप सिंह पुंडीर, नागेंद्र, कमला नेगी, कुसुम जोशी, मधु पोखरियाल, मधु भट्ट, मानवेंद्र कंडारी व सभी ग्राम पंचायत सदस्य, महिला मंगल दल अध्यक्ष, युवा मंगल दल अध्यक्ष उपस्थित रहे।।

जनता मिलन कार्यक्रम में बोले विस अध्यक्ष विकास कार्य ही मेरी पहचान

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर ग्राम पंचायत में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर के आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए विधायक निधि से आठ लाख रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने कहा कि श्यामपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत विकास के अनेक कार्य हुए हैं जिससे जनता लाभान्वित हो रही है।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विस अध्यक्ष ने कहा कि श्यामपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग दो करोड लागत से मोटर मार्गाे का निर्माण किया गया है जबकि विधायक निधि से भी श्यामपुर में एक करोड़ की लागत से आंतरिक मोटर मार्गाे का निर्माण किया गया है साथ ही 300 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। जिससे जनता को आवागमन में सुविधा हो रही है।
उन्होंने कहा है कि श्यामपुर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए 10 करोड रुपए की लागत से कार्य चल रहा है। 30 साल की कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि जनसंख्या के बढ़ते घनत्व के अनुसार पर्याप्त रूप से पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा क्षेत्र में बंचिंग केबल एवं लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो चुका है जबकि अनेक स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगवाए गए हैं। ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। विस अध्यक्ष ने कहा कि श्यामपुर ग्राम पंचायत शहर की तर्ज पर विकसित हो रही है। विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, खुशीराम पेटवाल, चंदन सिंह भंडारी, हरी प्रसाद कुशवाहा, लक्ष्मी रयाल, देवेंद्र रयाल, कविता नेगी, शोभा उप्रेती, प्रमिला अस्वाल, तरुण बडोनी, जे डी शर्मा, राम राज शर्मा, महादेव घिल्डियाल, दीपक जखमोला, सुमित्रा बडोनी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।