महिला दिवस पर हुआ चिंतन, लिंगानुपात में हो रही कमी पर सुधार को लेकर हुई चर्चा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर को पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून द्वारा ऋषिकेश में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ तहसीलदार रेखा आर्य ने किया। उन्होंने सभी आशा कार्यकत्रियों से अपील करते हुए कहा कि लिंगानुपात में हो रही कमी में सुधार लाने के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकथाम अभियान में आशाओं द्वारा किए गए कार्य की सराहना की।

जनपद के ऋषिकेश तथा डोईवाला क्षेत्र में लिंगानुपात में कमी को देखते हुए कार्यशाला में इस क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना सेमवाल द्वारा पीसीपीएनडीटी पर प्रेजेंटेशन दिया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलवाई।

जिला कोऑर्डिनेटर ममता बहुगुणा द्वारा विस्सलब्लोअर योजना का विवरण दिया। जिसके तहत लिंग जांच करवाने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों की सूचना देने पर 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में ऐसे अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया गया। जो केंद्र बिना पंजीकरण के संचालित किए जा रहे हैं।

गयनोकोलॉजिस्ट डॉ प्रियंका अग्रवाल द्वारा स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर क्षेत्र की आशा कार्यककत्रियों को एनएचएम की ओर से स्मार्ट फोन प्रदान किये गए।

इस अवसर पर डॉ उत्तम सिंह खरोला, डॉ निधि, डॉ ओम कुमारी, दीपा गुलाटी, दिनेश पांडेय, पंचम बिष्ट, अभिषेक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश बिष्ट ने किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा आम आदमी पार्टी का कारवां

आम आदमी पार्टी का कारवां ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पार्टी की रीतियों नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ऋषिकेश द्वारा ग्राम सभा हरिपुर कलां में आयोजित कार्यक्रम में सर्किल इंचार्ज मनोज भट्ट के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामवासियों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही इस मौके पर पार्टी द्वारा हरिपुर कलां में संगठन का विस्तार करते हुए होटल व्यवसाय से जुड़े समाज सेवी अशोक झा को ग्राम सभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिला संगठन मंत्री दिनेश असवाल, विधानसभा सचिव दिनेश कुलियाल एवं अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी ने सभी नए सदस्यों को टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं स्वागत किया।

कार्यक्रम का सचांलन करते हुए आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि राज्य गठन के बीस वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक ग्रामीण क्षेत्रो की स्तिथि जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हरिपुर कलां में एकमात्र स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटर कॉलेज में पिछले लंबे समय से विज्ञान एवं कॉमर्स विषय न होने के कारण गांव के बच्चो को पढ़ाई हेतु मजबूरन रायवाला या हरिद्वार जाना पड़ता है। यही स्थिति स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी है। ग्राम सभा मे इलाज के नाम पर कोई सरकारी प्राथमिक चिकित्सा सेंटर तक नहीं है। उसके लिए भी रोजाना कई किलोमीटर ऋषिकेश ही आना पड़ता है। वहीं नेशनल हाइवे बनने के कारण बेरोजगार हुवे स्थानीय व्यापारियों की भी सुध लेने वाला कोई नही है।

इस अवसर पर सदस्यता ग्रहण करने वालो में संतोष गुप्ता, सतीश शर्मा, दिलावर सिंह नेगी, संजू सिंह, दीपक भदोरिया, राजेन्द्र ममगाई, जितेंद्र चैधरी, अजय सिंह, विक्रांत कुमार, मनोज कुमार, संदीप शर्मा, राकेश शर्मा, रवि चैहान, मुकेश कंडवाल आदि शामिल थे।

69 शिकायतें हुई दर्ज, जनता दरबार में स्पीकर ने अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

प्रदेश सरकार द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला ग्राम पंचायत में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत शुभारंभ किया। शिविर में 21 विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए जिसमें कुल 69 शिकायतों प्राप्त हुई। अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही किया गया शेष शिकायतों का 15 दिन में निस्तारण किया जाएगा।

छिद्दरवाला ग्राम पंचायत में आयोजित बहुदेशीय शिविर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओ के समाधान के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभागों से संबंधित जनता की अनेक समस्याएं है जिसका समाधान विभागीय अधिकारी ने मौके पर ही किया है एवं जिन समस्याओं के निस्तारण में विलंब है तो उसके समाधान के लिए भी अधिकारी मौके पर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर उसका समाधान 15 दिन के अंदर करेंगे । अग्रवाल ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि शिविर में जिन विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं है उनका स्पष्टीकरण लिया जाए ।

स्पीकर ने कहा कि सरकार द्वारा आमजन की सुविधाओं के लिए इस प्रकार के बहुदेशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिससे लाभार्थियों को सुविधा हो रही है।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर मार्ग निर्माण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, सौंदर्यकरण, के साथ ही नमामि गंगे के अंतर्गत तमाम कार्य संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हर कार्य गुणवत्ता एवं तय समय सीमा के अंतर्गत पूरे किए जा रहे हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में पहुंचे लाभार्थियों की प्रत्येक समस्या का समाधान संबंधित विभागीय अधिकारी शिविर स्थल पर ही करे ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

खाद्यान्न विभाग द्वारा राशन कार्ड का ठीक से सत्यापन न होने के कारण 10 फरवरी को ऋषिकेश विधानसभा में विधिवत राशन कार्डो के सत्यापन के लिए शिविर लगाने को भी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्देश दिए।

बारिश के बीच में भी बहुउद्देशीय शिविर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल लाभार्थियों की समस्या सुनते रहे।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास , उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग, खाद्य आपूर्ति, उद्यान विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान आदि सहित अनेक विभागों के स्टाल बहुदेशीय शिविर पर लगाए गए थे जिस पर लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज की एवं अधिकारियों ने समाधान किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, स्थानीय प्रधान कमल दीप कौर, प्रधान चमन पोखरियाल, प्रधान अनिल कुमार प्रधान सागर गिरी, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, भगवान सिंह महर, उत्तरा कलूडा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन कैंतुरा, सरदार बलविंदर सिंह, विमला नैथानी, अनीता राणा, हरीश कक्कड़, दीपक थापा, अनीता राणा, समा पवार, राजेश जुगलान आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने प्रचार वाहन उतारकर मिशन को दी गति

आम आदमी पार्टी ने ऋषिकेश विधानसभा में प्रचार वाहन उतारकर सुनसान पड़े राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। त्रिवेंणी घाट से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वाहन को रवाना किया गया। इस दौरान कार्यकर्ता जोश से लबरेज हुए।

मिशन 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ऋषिकेश विधानसभा में वीडियो वेन का श्रीगणेश मंगलवार को सुबह त्रिवेणी घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विजय पंवार ने संयुक्त रूप से प्रचार वैन का शुभारंभ किया। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि वीडियो वेन के माध्यम से ऋषिकेश विधानसभा के सभी बूथों तक पार्टी की नीतियों के साथ ही प्रदेश की मुख्य समस्याओं एवं उनके समाधान से लोगो को जागरूक किया जाएगा।

इसके अलावा 45 दिनों तक चलने वाले सदस्यता अभियान में नुक्कड़ मीटिंग आयोजित कर आमजन को पार्टी से जोड़ा जाएगा। मौके पर यशवंत सिंह भंडारी, दिनेश कुलियाल, संजय सिलस्वाल, जगदीश कोहली, उमंग देवरानी, चंद्रमोहन भट्ट, प्रवीण असवाल, शुभम रावत, मयंक भट्ट आदि उपस्थित थे।

रायवाला में क्षतिग्रस्त सड़क से मशीनों द्वारा हटेगा कीचड़, नालियां भी होंगी साफ

आखिरकार कांग्रेस पार्टी का रायवाला प्रतीतनगर में खस्ताहाल सड़क मार्ग को लेकर किया गया आंदोलन जनता के काम आ गया। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने खस्ताहाल सड़क पर ही प्रेसवार्ता कर खुले मंच से दो फरवरी के बाद आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी थी। इसका असर आज देखने को मिला। मौके पर लोनिवि के सहायक अभियंता राकेश कैलकुरा, अवर अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता व ठेकेदार हरि अग्रवाल मौके पर पहुंचे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पिछले कोई वर्षों से रोड की हालत दयनीय बनी है लोग परेशान हैं परन्तु विधायक जी चादर ओढ़कर सोये हैं लेकिन अब ग्रामीण जाग गये हैं। इसलिये कार्य की गति के साथ साथ गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इसलिये अगर शीघ्र कार्य की गति नहीं बढ़ाई गई तो तीन फरवरी से हम सड़क पर ही आशियाना बनायेगें जब तक कार्य की प्रगति नहीं हुई।

सहायक अभियंता राकेश कैलकुरा ने कहा कि रोड़ का कार्य शुरू हो गया है जल्द ही तीव्र गति से किया जायेगा साथ ही रोड पर जमें पानी को भी शनिवार से ठेकेदार द्वारा पम्प मशीनों द्वारा निकलवा कर रोड़ के कीचड़ को जल्द खत्म किया जायेगा और जो नाली के गंदे पानी से नालियों का निर्माण किया जा रहा था, उसे रूकवाकर साफ पानी का टैंकर मँगवाकर निर्माण कार्य सुचारू करवाया गया है।

मौके पर स्थानीय निवासी सतीश रावत, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, रविन्द्र बिजल्वाण, शांति सेमवाल, आर्यन गिरी राकेश पोखरियाल, दीपक व महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी व जितेन्द्र त्यागी मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी में स्थानीय लोगों ने ली सदस्यता

आम आदमी पार्टी ऋषिकेश विधानसभा में कई स्थानीय लोगों ने दिल्ली में आप पार्टी द्वारा लगातार किये जा रहे विकास कार्यों एवं दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर विधानसभा संगठन मंत्री दिनेश असवाल संगठन मंत्री एवं पूर्व विधानसभा प्रभारी अमित बिश्नोई की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।

मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने दिनों दिन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य के विषय पर सरकार को घेरा। कहा कि वो अब नए विकल्प के रूप में आप पार्टी जैसी ईमानदार सरकार चुनना चाहता है जिसके कारण अब आमजन के झुकाव लगातार आप पार्टी की और बढ़ता जा रहा है।

इन्होंने ली सदस्यता
अंजू धीमान, मंजू देवी, सत्येंद्र सिंह, रामचंद्र रमोला, विनोद कुमार, राहुल यादव, अनूप चमोली, प्रवीण रागढ़, योगेश जख्मोला, रणवीर सिंह जेठुड़ी, जय वीर सिंह, महेश चंद्र संजय पाल, मदन मोहन ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर धनपाल सिंह रावत, प्रवीण असवाल, जगदीश कोहली, अमित बिश्नोई, दिनेश कुलियाल, अमन नौटियाल, सुनील दत्त सेमवाल, जय प्रकाश भट्ट, सुभाष बगियाल, शुभम रावत, शिवा डिसूजा उपस्थित थे।

स्पीकर के कैंप कार्यालय का घेराव करने पहुंचे जन एकता पार्टी के 33 अरेस्ट

बैराज रोड स्थित स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय का घेराव करने जा रहे उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नेता कनई धनाई सहित 33 समर्थकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। सभी को आईडीपीएल चैकी लाया गया। अरेस्ट लोगों में 11 महिलाएं भी शामिल रहीं। बता दें कि पिछले 14 दिनों से नेपाली फार्म तिराहा पर कनई धनई विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक पर 14 सवालों को लेकर धरना दे रहे थे।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार, आज कनक धनाई अपने समर्थकों के साथ कैंप कार्यालय विस अध्यक्ष पहुंचे। कोतवाली पुलिस की ओर से इन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। आंदोलन कर रहे सभी लोगों ने स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद बैरिकेडिंग तोड़ने का असफल प्रयास किया। तभी पुलिस ने कनक धनाई सहित 33 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

इनकी हुई अरेस्टिंग
सोम अरोड़ा, गुरमुख सिंह, राजेश कुमार सोनी, दीपक चैहान, मोहन सिंह सती, संदीप, मनीष रावत, विकास सिंह असवाल, नरेंद्र गुसाई, राम सिंह, कपूर सिंह धनाई, विशाल वर्मा, सूरज यादव, किशन सिंह, अरविंद भट्ट, धीरज सिंह, अमित रावत, शान सिंह रागढ़, हिमांशु पंवार, अंकित बिश्नोई, नितिन पोखरियाल, रोशनी धनाई, हीमा देवी, विमला देवी, रेखा देवी, स्वाति नेगी, सुमित्रा राणा, निर्मला देवी, सावित्री देवी, सुनैना कंडियाल, मनु रावत, पुष्पा देवी।

रायवाला में खस्ताहाल संपर्क मार्ग पर कांग्रेस ने बुलाई प्रेसवार्ता, सड़क की हालत पर विधायक को कोसा

रायवाला प्रतीतनगर में क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेस की। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने क्षतिग्रस्त की अनदेखी का आरोप स्थानीय विधायक व सरकार पर जड़ा।

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कई वर्षों से रायवाला व प्रतीत नगर ग्रामसभा सहित गौहरी माफी के ग्रामीणों का रोड पर चलना दूभर हो रखा है परन्तु विधायक जी के कानों मैं जूं तक नहीं रेंग रही है। यह सड़क जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है जिससे आमजन से लेकर आर्मी के जवानों का रोजमर्रा का मार्ग है जिसकी निविदा वर्ष 2018 में हो गई थी परन्तु आज 2021 शुरू हो गया है कई धरने व प्रदर्शन किये गये पर ना तो विधायक जी पर फर्क पड़ा न हीं विभागीय अधिकारियों पर, मजबूरन आज मुझे यहॉं के लोगों के साथ मिलकर प्रेस के माध्यम से विधायक जी व विभाग को चेताना चाहते हैं कि अगर दो फरवरी 2021 तक कार्य में तेजी नहीं लाई गई और जमें हुऐ पानी को हटाया नहीं गया तो हमें मजबूर तीन फरवरी 2021 से यहीं रोड़ पर पंलग लगाकर अनिश्चित कालीन दिन व रात का धरना देना पड़ेगा हम यहीं पर रहेंगे यहीं पर सोयेंगे और जब तक कार्य की गति व गुणवत्ता सही नहीं की गई तब तक हम यहॉं से नहीं उठेंगे, पहले हम धरना करेंगे, फिर क्रमिक अनशन और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगें परन्तु जब तक रोड का निर्माण नहीं हो जाता तब तक यहॉं से नहीं उठेंगे।

क्षेत्रीय ग्रामवासी सतीश रावत ने कहा कि लगातार पिछले कई वर्षों से ग्रामीण रोड को सही करने की माँग कर रहा हैं और जनप्रतिनिधि लगातार अनदेखा कर रहे हैं अधिकारी कहते हैं कि कार्य चल रहा है पर पिछले एक माह में 10 मीटर तक ही नाली बनी है जिसमें बेस पुराना है और नालियों के पानी से ही तराई व मसाला बनाया जा रहा है जोकि साफ दिख रहा है परन्तु नातो कोई अधिकारी साइड पर आता है नाही कोई जिम्मेदार व्यक्ति विधायक जी ने ये क्षेत्र अनाथ छोड़ रखा है परन्तु अब हम बड़ा आंदोलन करेंगे और जब तक रोड की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक यहॉं से नहीं हटेंगे।

मौके पर प्रेम सिंह नेगी, दरमियान सिंह नेगी, रविन्द्र बिज्ल्वांण, पूर्व प्रधान विरेंद्र सिंह, अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, आर्यन गिरी, पूर्व सैनिक हर्षमणी लसियाल, जिज्ञासा जोशी, दमयन्ती बिष्ट ,शान्ति सेमवाल, सुषमा चमोली, क्षेत्र बहादुर मल, लक्ष्मण, ललित मोहन डंगवाल, दीपक थापा, जीबी क्षेत्री, भूपेन्द्रसिंह, ममता थापा, बजरंग दल के अध्यक्ष एके सिंह, ओमप्रकाश, दीपक थापा, विश्वमोहन सिंह राणा, यशपाल सिंह पंवार, पिन्टू प्रजापति आदि मौजूद थे।

युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी युवा कांग्रेस, आज बैठक में हुआ निर्णय

मिशन 2022 को ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति करेगी। साथ ही युवाओं को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाकर संगठन को मजबूत करेगी। यह निर्णय आज कांग्रेस भवन में बैठक के दौरान किया गया।

युवा नेता विवेक तिवारी ने कहा कि इस माह के अंत तक युवा कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष व वार्ड कमेटियों का गठन युवा कांग्रेस द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत धीमान ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांटा जाएगा । जिसमें जिला के पदाधिकारी इन सेक्टर के प्रभारी होंगे। विधान सभा पदाधिकारी कार्यकारिणी के सदस्य वार्ड प्रभारी नियुक्त होंगे।

युवा नेता जितेंद्र पाल पार्टी ने कहा कि युवा कांग्रेस वार्डो में जाकर वार्डों की समस्या के लिए निस्तारण की लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष अजय धीमान, प्रदेश महासचिव सनी प्रजापति, पूर्व छात्र अध्यक्ष, शिवम भारद्वाज, गौतम नौटियाल, राहुल पांडे, श्याम शर्मा, कृष्णा राजभर, गोविंद यादव, दक्षेश मनचंदा, आदित्य किंगर, अंशुमन चावला, हिमांशु कश्यप, यश अरोड़ा, मनीष राजभर, आशीष शर्मा, मनप्रीत सिंह, साहिल मलिक, विशाल स्नेह, श्याम थापा, दीपक वर्मा, आर्यन शर्मा आदि मौजूद थे।