हरिपुरकलां में उत्थान सेवा समिति ने कराया प्रथम गेंद कौथिक

हरिपुरकलां में पहली बार गेंदा मेला कार्यक्रम हुआ। शांतिमार्ग स्थित हरिपुरकलां मैदान में उत्थान सेवा समिति हरिपुर कला द्वारा आयोजित मेले का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी, जिपंस दिव्या बेलवाल व समिति अध्यक्ष दीपक जुगलान ने संयुक्त रूप से किया। समिति के अध्यक्ष दीपक जुगलान ने बताया कि समिति द्वारा प्रथम बार हरिपुर कला में गिन्दी कोथिक मेले कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कौथिक में रस्साकशी प्रतियोगिता एवं पतंगबाजी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि पौराणिक मेले हमारी लोक संस्कृति की पहचान है जिसे बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। कहा कि अब तक यह मेला पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक की थलनदी में आयोजित होता रहा है जिसका आयोजन वहां पर उदयपुर एवं अजमेर पट्टी के लोगों के बीच होता था।गिन्दी कोथिक का मैच नरेंद्र क्लब और उत्थान क्लब के बीच हुवा जिसमे नरेंद्र क्लब ने बाजी मारी।

मौके पर उत्तराखंड स्पोर्ट्स एशोसिएशन के अध्यक्ष आरसी भट्ट एवं महामंत्री दिनेश पैन्यूली, अजीत सिंह पयाल, ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला, यूजेपी नेता कनक धने, राज्य आंदोनकारी चन्द्रकान्ता बेलवाल, सुनील जुगलान, अनिल जोशी, पुष्पा जुगलान, मनोज पांडेय, हिमांशु सिलस्वाल, तरुण त्यागी, राहुल ममगाई, चंद्रमोहन गवाड़ी, गोकुल डबराल, दिवाकर शर्मा, संगीता सिलस्वाल आदि मौजूद रहे।

आर्थिक सहायता के चेक मिलने पर जरूरतमंदों के चेहरे पर आई मुस्कान

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 51 जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से तीन लाख रुपये के चेक वितरित किए।

कहा कि आर्थिक रूप से जरूरतमंदों के लिए विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से उत्तराखंड की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह धनराशि उपलब्ध कराई गई है। कहा कि यह धनराशि विवेक के आधार पर जरूरतमंदों को दी जाती है यह न तो कोई सरकारी योजना है और ना ही अनुदान। कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए विशेषकर यह धनराशि दी जाती है। कहा कि इस धन राशि का उपेक्षित, वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को वितरण की जाती है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, सुमित पवार, अरुण बडोनी, शौकत अली, भगवान सिंह महर, अवतार सिंह, राजाराम, मुकेश कुमार, धनंजय नेगी, पुष्कर, रूपा देवी, रुक्मणी आदि उपस्थित थे।

3.20 किमी सड़क निर्माण के लिए प्रथम चरण की प्रशासकीय अनुमति मिली


ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राज्य योजना से चक जोगीवाला एवं छिद्दरवाला क्षेत्र के अंतर्गत 3.20 किलोमीटर सड़क मार्ग के निर्माण के लिए प्रथम चरण में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिस की जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।

विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत किया है कि विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में ग्राम पंचायत चक जोगीवाला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 से मशरूम फैक्ट्री होते हुए सोहन सिंह रावत के घर 1.80 किलोमीटर एवं ग्राम पंचायत छिद्दरवाला के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 से वन विभाग डिपो होते हुए छिद्दरवाला के ग्राम तक 1.40 लंबी सड़क मार्ग के लिए शासन द्वारा वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।श्री अग्रवाल ने बताया है कि प्रथम चरण में प्राप्त वित्तीय स्वीकृति के बाद सड़क निर्माण में वन भूमि को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर द्वितीय चरण की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कर सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि चक जोगीवाला में एवं छिद्दरवाला में इन दोनों सड़कों के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कोना विकास के उजाले से अछूता नहीं रहेगा। कहा कि वह लगातार प्रयासरत है कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत क्षेत्र में सड़क, पेयजल, विद्युत संबंधित व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए जिससे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित हो।

नगर भ्रमण कर कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने जानी लोगों की कुशलक्षेम


आज प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों, व्यापारियों से मुलाकात की। ऋषिकेश विधानसभा में लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने नववर्ष की बधाई भी दी। साथ ही नववर्ष 2021 सभी के लिए मंगलमय होने की ईश्वर से कामना भी की।

इस अवसर पर पार्षद मनीष शर्मा, भगवान सिंह, जगत सिंह नेगी, राजेश गोयल, अभिषेक शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, एकांत गोयल, सोनू पांडेय, आशु वर्मा, उत्तम दास, राजीव प्रसाद, शकुंतला शर्मा आदि उपस्थित थे।

सुविधाओं के अभाव में ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल बना सफेद हाथीः ‘आप’

प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में गरीब व असहाय परिवार के मरीजों के सस्ता व मुफ्त इलाज दिलाने के लाख वायदे करें, लेकिन सरकारी अस्पतालों की तस्वीरे इससे बिल्कुल जुदा हैं। ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल वर्षों से सुविधाओं के अभाव में बीमार हॉस्पिटल नजर आ रहा है। स्वास्थ्य के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर प्रहार किया है।नेपाली फार्म क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य के मुद्दे पर प्रदेश सरकार द्वारा उदासीनता बरतने को लेकर भाजपा सरकार की कढे शब्दों में निंदा की गई।

बैठक में उत्तराखंड सरकार पर राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की ओर ध्यान न दिए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए श्आपश् के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है जिसकी वजह से गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगे उपचार के लिए विवश होना पड़ रहा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में सेक्टर प्रभारी हरवेंद्र त्यागी ने कहा कि सरकार की उपेक्षा के चलते गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय सुविधाओं के अभाव में सफेद हाथी बन कर रह गया है। यहां गंभीर रोगियों का उपचार करने के बजाय उन्हें रैफर करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर दी जाती है।

पूर्व विधानसभा प्रभारी नवीन मोहन ने कहा कि चार धाम यात्रा के मुख्य द्वार स्थित ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय वर्षों से चिकित्सकों की किल्लत को झेल रहा है। ऋषिकेश के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा पौड़ी एवं टिहरी जनपद के रोगी भी इसी राजकीय चिकित्सालय में सैकड़ों की तादात में उपचार रौजाना पहुंचते हैं लेकिन चिकित्सको की कमी एवं अनिवार्य रूप से कोविड जांच के कारण उन्हें मायूस होकर प्राइवेट हॉस्पिटलों में महंगे उपचार के लिए विवश होना पड़ता है। बैठक में पार्टी कॉर्डिनेटर दिनेश असवाल, अमित विश्नोई, देवराज नेगी, गणेश बिजल्वाण, दिनेश कुलियाल, प्रवीण असवाल, जगदीश कोहली, सुनील कुमार, मयंक भट्ट, मनोज शर्मा डिम्पल, अंकित नैथानी उपस्थित थे।

स्पीकर प्रेमचंद ने सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जांची

ऋषिकेश विधानसभा में निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर आज स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी मौजूद थे।

स्पीकर ने अधिकारियों से रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति आख्या प्राप्त की। वहीं नटराज चैक से डोईवाला तक जाने वाले मोटर मार्ग के बीच में सात मोड़ पर होने वाले निर्माण कार्य के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करते हुए चर्चा की। स्पीकर ने अधिकारियों से क्षेत्र के अंतर्गत बनने वाली विभिन्न सड़कों के टेंडर प्रक्रियाओं के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वीकृत सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाए।

कहा कि जो भी सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र में हो रहे है वह गुणवत्तापूर्ण कराया जाए,समस्त कराये जाने वाले कार्य की जांच करायी जाये और यदि गुणवत्ता में कमी मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जिन सड़क निर्माण कार्य में लॉकडाउन के कारण देरी हुई है उनका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करा लिया जाए और जिन सड़कों का पैच वर्क कराया जाना है, उन्हें भी समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कर लिया जाए।

ट्रांसफार्मर की स्थिति भयावह, चपेट में आकर हो रही दुर्घटनाः डा. राजे नेगी


ऋषिकेश विधानसभा के ट्रांसफार्मरों की स्थिति पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए है। आप पार्टी ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर अंसतोष जताया। आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहे हैं। सड़क के किनारे लगे इन ट्रांसफार्मरों से कई बार हादसे हो भी हो चुके हैं। मौसम के गड़बड़ाने पर हादसों का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। इसके बावजूद विद्युत विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर लोहे की जाली लगाने के प्रशासन के आदेश को विभाग लगातार नजर अंदाज करता रहा है जिसकी वजह से अनेकों दुघर्टनाएं देखने को मिल रही हैं। लापरवाही का आलम यह है कि कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं। ट्रांसफार्मरों के आसपास खुले व टूटे बिजली के तार सड़क पर पड़े रहते हैं। जिनसे कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि राहगीरों को मजबूरी में वहां से गुजरना पड़ता है। कहा कि जल्द ही इस गंभीर समस्या पर पार्टी के कार्यकर्ता विभाग के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सोपेंगे।

गुमानीवाला में विधायक निधि से लगेंगी 75 स्ट्रीट लाइटें

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को आज गुमानीवाला में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। मौके पर विस अध्यक्ष ने गुमानीवाला ग्राम पंचायत के लिए 75 स्ट्रीटलाइट देने की विधायक निधि से घोषणा की। साथ ही प्रत्येक वार्ड में आवश्यकता अनुसार लाइटें लगाने को कहा। उन्होंने मौके पर 15 कोरोना योद्धाओ को भी सम्मान किया।

विस अध्यक्ष के अनुसार उन्होंने संकल्प लिया था कि लॉकडाउन के दौरान उनके विधानसभा में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। इसलिए दिन-रात लोगों के बीच में रहकर उनकी सहायता, सेवा एवं आवश्यकता अनुसार जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट, राशन, सैनिटाइजर, मास्क आदि वितरित किए गए।

इस अवसर पर जन कल्याण नवचेतना विकास समिति के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, सचिव राजेश व्यास, भट्टटोवाला की प्रधान दीपा राणा, टीके भट्ट, मानवेंद्र कंडारी, सत्यपाल राणा, विजय सिंह कंडारी, गोविंद सिंह महर, सुधा मित्तल, राजवीर रावत, पितांबर गोंनियाल, हरपाल राणा, संजय पोखरियाल, गजेंद्र गुसाई, रणजीत थापा, हरीश रावत, पूजा थपलियाल, कविता देवी आदि उपस्थित थे।

व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने विस अध्यक्ष से की मुलाकात, एनएच की शिकायत

स्पीकर साहब, आपकी विधानसभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे अतिक्रमण के नाम पर परेशान कर रहा है। एनएच वैध भवन स्वामियों को भी अवैध बताने में तुला हुआ है, जबकि इन वैध भवन स्वामियों को पूर्व में ही इसी विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। विभाग ने भवन का मानचित्र भी स्वीकृत है। यह बात प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात के दौरान कही।

प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने एनएच अधिकारियो के मनमाने रवैये की जानकारी दी। कहा कि भवन स्वामियों, दुकानदारों, पेट्रोल पम्प धारकों को अतिक्रमणकारी कहा जा रहा है, जबकि इन लोगो के पास पूर्व में इसी विभाग की ओर से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र है तथा भवन मानचित्र संबंधित विभाग से स्वीकृत है। जिसे वर्तमान अधिकारी नहीं मान रहे हैं।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने फोन कर अधिकारियो को बिना व्यापारियांे से वार्ता के अग्रिम कारवाई न करने के निर्देश दिए है।

मुलाकात करने वालों में नगर महामंत्री ललित मोहन मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, कार्यकारी नगर अध्यक्ष संजय व्यास, युवा जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया, प्रदीप कुमार, शेखर आदि उपस्थित रहे।

जब दिल्ली में पानी फ्री हो सकता है, तो उत्तराखंड में क्यों नहींः आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में लोगों को सस्ती बिजली और निशुल्क पानी की सुविधा मिलनी चाहिए। आम आदमी पार्टी मौलिक सुविधाओं का लाभ जनता को दिलाए जाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे को लेकर आंदोलन का सहारा भी लिया जाएगा।

आप नेता डॉ नेगी ने कहा कि जब दिल्ली की केजरीवाल सरकार उत्तराखंड का पानी दिल्ली की जनता को फ्री दे सकती है तो उत्तराखंड सरकार को भी जनता को निशुल्क पानी की आपूर्ति करनी चाहिए। साथ ही ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड की जनता को बिजली भी सस्ते दामों में दी जानी चाहिए। लेकिन विडंबना यह है कि देश के कई राज्यों से ज्यादा महंगी बिजली और पानी के बिलों का भुगतान ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में लोगों को करना पड़ रहा है। डॉ नेगी के अनुसार कोरोना काल के चलते पिछले 8 माह से प्रदेश में लोगों को रोजगार ठप्प है। नौकरियां छिन रही है। ऐसे में महंगी बिजली और पानी के बिलों को भरना प्रदेश की आवाम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। उत्तराखंड सरकार को इस मसले पर गंभीरतापूर्वक विचार कर लोगों के बिजली एवं पानी के बिलों में छूट देने की व्यवस्था करनी चाहिए।