13 करोड़ 34 लाख की लागत से ऋषिकेश की सड़कें होंगी चकाचक

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की 66.11 किलोमीटर तक की सड़कें अब चकाचक होने वाली है। इसके लिए विशेष केन्द्रीय सहायतित योजना से 13 करोड़ 34 लाख रुपए का बजट मिला है। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी है। विस अध्यक्ष ने इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केंद्रीय नेतृत्व का आभार भी व्यक्त किया है।

इन सड़कों का होगा जीर्णोद्धार
– देहरादून तिराहे से भानियावाला तक 3 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से 10 किलोमीटर
– श्यामपुर चैकी से नटराज चैक तक 94 लाख रुपए की लागत से 6.16 किलोमीटर
– त्रिवेणी चैक से तहसील चैक तक 71 लाख रुपए की लागत से 2.4 किलोमीटर
– श्यामपुर गढ़ी रोड 38 लाख रुपए की लागत से 2.05 किलोमीटर
– आईडीपीएल सिटी गेट से बैराज कॉलोनी तक एक करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से 3 किलोमीटर
– इंदिरा नगर विस्थापित क्षेत्र में 15 लाख रुपए की लागत से 1 किलोमीटर
– रायवाला विस्थापित क्षेत्र में 42लाख रुपए की लागत से 2.8 किलोमीटर
– पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में 3 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से 25.6 किलोमीटर,
– गौहरीमाफी ग्राम सभा रायवाला एवं टिहरी फार्म तक 58 लाख रुपए की लागत से 3.8 किलोमीटर, – ग्राम सभा श्यामपुर के अंतर्गत लक्कड़ घाट के आंतरिक मार्ग 30 लाख रूपए की लागत से 2 किलोमीटर,
– श्यामपुर खदरी सड़क मार्ग 27 लाख रुपए की लागत से 1.8 किलोमीटर,
– बापू ग्राम शिवाजी नगर चैक से एम्स चैक तक सड़क मार्ग 20 लाख रुपए की लागत से 1.3 किलोमीटर,
– बीस बीघा मीरा नगर मुख्य मार्ग 30 लाख रुपए की लागत से 2 किलोमीटर,
– रूषा फार्म से भट्टोवाला मार्ग तक 34 लाख रूपए की लागत से 2.2 किलोमीटर सड़कों के जीर्णोद्धार का शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाना है।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सभी सड़क मार्गों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है शीघ्र ही सड़क मार्गों का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ होगा। कहा कि गुणवत्ता एवं मानकों के आधार पर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। कहा कि क्षेत्र का चैमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहे हैं।

किसी भी कार्य के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगाः प्रेमचंद अग्रवाल

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने रायवाला के अंतर्गत शिवम एनक्लेव कॉलोनी में 1 करोड़ 79 लाख 44 हजार रुपए की लागत से निर्मित 3.5 किलोमीटर मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में मोटर मार्गो का जाल बिछ रहा है।

शिलान्यास समारोह के अवसर पर स्पीकर ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से मोटर मार्गो का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा है कि विद्युत विभाग के माध्यम से क्षेत्र में सैकड़ों किलोमीटर बंचिंग केवल का कार्य किया गया जबकि अनेक नए विद्युत पोल लगवाए गए।

उन्होंने कहा कि 18 करोड़ रुपए की लागत से रायवाला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की योजना संचालित हो रही है जिससे समस्त क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे। कहा कि किसी भी कार्य के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता के लिए हर व्यक्ति सजग प्रहरी की भूमिका का निर्वहन करें। कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यों की प्रशंसा की। मौके पर लोनिवि के अधिशाषी अभियंता विपुल कुमार सैनी, विद्युत विभाग के उप खंडीय अधिकारी राजीव कुमार कमलेश पंथ, अपर सहायक अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता, जिला महामंत्री भाजपा सुदेश कंडवाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, रायवाला प्रधान सागर गिरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य निकिता चैहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, सतपाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस कभी भी चुनाव के लिए राजनीति नहीं करतीः प्रीतम सिंह

कांग्रेस पार्टी की ओर से ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर में जन सहायता कार्यालय का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया।

कार्यालय का उद्धाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जन समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जन सहायता कार्यालय का शुभारम्भ किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी कार्यालय की नितांत आवश्यकता थी जो पूरी हो गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी चुनाव के लिए राजनीति नहीं करती पार्टी केवल जन समस्याओं के निराकरण के राजनीती करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहीं है आने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंककर भारी बहुमत से सत्ता में आएगी।

क्षेत्र में कांग्रेसजनों व आमजनों की सुविधा और सहायता के लिए ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस जन सहायता कार्यालय का शुभारम्भ हुआ है। मौके पर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, प्रकाश जोशी, शूरवीर सिंह सजवाण, राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, विनय सारस्वत, केएस राणा, जयसिंह रावत, मधु सेमवाल, मधु जोशी, गौरव चैधरी, माधव अग्रवाल, विवेक तिवाड़ी, अजय धीमान, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे।

सरकार के प्रयास से हर वर्ग को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्यामपुर, ऋषिकेश में विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों हेतु उत्तराखण्ड पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतीत नगर हेतु 25 करोड़ 65 लाख एवं खड़कमाफी हेतु 13 करोड़ 36 लाख रूपये की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्रीदेव सुमन डिग्री कॉलेज के ऋषिकेश कैंपस हेतु शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र एवं गृह विज्ञान की कक्षाएं संचालित करने व चार वर्षीय बी.एड के कोर्स के लिए सहमति दी। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज की चारदीवारी की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र की जिन विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया हैं उनका परीक्षण कर समाधान करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पेयजल योजना के पूर्ण होने पर ऋषिकेश क्षेत्र की जनता को प्रतिदिन 16 घण्टे पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि समाज के हर वर्ग को सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा मिले। राज्य सरकार द्वारा किसानों को बिना ब्याज के एक लाख तक एवं स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रूपये तक का ऋण दिया जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए 58 ग्रोथ सेंटर की स्वीकृति दी जा चुकी है, 40 ग्रोथ सेंटरों की जल्द स्वीकृति प्रदान की जायेगी। राज्य के सभी परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 05 लाख रूपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अभी तक 70 हजार से अधिक लोग इस योजना का फायदा ले चुके हैं।
मुख्यमंत्री कहा कि अर्द्धनगरीय क्षेत्रों के लिए राज्य में पेयजल की कुल 970 करोड़ रूपये की योजना पर कार्य किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राज्य को सात पुरस्कार मिले। उत्तराखण्ड को कुपोषण मुक्त करने के लिए कुपोषित बच्चों को गोद लिया गया है। इन बच्चों की निरन्तर निगरानी की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश में अन्तरराष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर खोला जा रहा है। इस सेंटर में राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की गोष्ठियां आयोजित की जायेगी। इससे स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो सालों में ऋषिकेश विधानसभा में सड़क, विद्युत, सीवरेज, घाटों के सौन्दर्यीकरण, नमामि गंगे के तहत अनेक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में ऋषिकेश विधानसभा में लगभग 25 करोड़ रूपये की सड़कों का कार्य हुआ, विद्युत विभाग के अन्तर्गत 65 ट्रांसफार्मर लगे, 175 कि.मी की बंचिंग केबल लगाई जा रही है। नमामि गंगे के अन्तर्गत 158 करोड़ की लागत के सीवरेज का कार्य चल रहा है। त्रिवेणी घाट के सौन्दर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि ऋषिकेश में उच्च शिक्षा के लिए श्रीदेव सुमन का कैंपस खुलने से अब यहां के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन में दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के हित को देखते हुए ग्रेजुएशन स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम को खत्म किया गया है। ऋषिकेश के डिग्री कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री ने 6.5 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है।
इस अवसर पर मेयर अनीता मंमगाई, सचिव पेयजल अरविन्द सिंह ह्यांकी आदि उपस्थित थे।

चुनावी थकान के बाद दावतों का दौर शुरू

कार्यकर्ताओं की पौ बारह, 11 मार्च को आना है चुनाव का परिणाम
उम्मीदवार धन्यवाद के साथ दे रहे दावत

ऋषिकेश।
चुनाव में थकान महसूस कर रहे कार्यकर्ताओं की आजकल पौ बारह है। उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के बहाने दावत दे रहे हैं। कार्यकर्ता भी चुनाव के अनुभव बताते हुए अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेने के साथ उनकी दावतें आजकल चर्चा का विषय हैं।
ऋषिकेश विधानसभा के प्रमुख दावेदार इन दिनों लोगों से संपर्क कर चुनाव में मिले समर्थन के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। अकसर जीत के बाद मिलने वाली पार्टी अगर चुनाव परिणाम आने से पहले मिल जाए तो चर्चाओं का बाजार गर्म होगा ही। कार्यकर्ताओं का कहना है कि नेताजी बड़े दिल वाले हैं। जीत-हार अलग मायने रखता है लेकिन नेताजी ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही कार्यकर्ताओं को दावत देकर मन खुश कर दिया।

ऋषिकेश विधानसभा के चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार

कांग्रेस के बागी विजयपाल सिंह रावत ने नामांकन वापस लिया

ऋषिकेश।
बुधवार को कांग्रेस के बागी उम्मीदवार विजयपाल सिंह रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी राजपाल खरोला के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ वह निर्वाचन अधिकारी वृजेश कुमार तिवारी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने निर्धारित फॉर्म पर नामांकन वापसी की घोषणा की। रिटर्निंग ऑफिसर ने उनका नाम नामांकन सूची से हटा दिया है। दोपहर तीन बजे आरओ वृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म भरे थे। नामांकन वापसी के दिन एक उम्मीदवार के नाम वापस लेने के बाद अब कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, विजयपाल सिंह रावत ने बताया कि सीएम हरीश रावत से फोन पर वार्ता होने के बात कांग्रेस प्रत्याशी राजपाल खरोला के समर्थन में उन्होंने नाम वापस ले लिया है।

जगमगायेंगे शिवाजी नगर के मार्ग

ऋषिकेश।
कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला व ग्राम प्रधान अनीता असवाल ने सयंुंक्तरुप से शिवाजी नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईटों का उद्घाटन किया। मौके पर कांग्रेस महासचिव खरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नींव रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के प्रति संकल्पबद्ध है। हरीश रावत के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का विकास होने की बात भी कही।
मौके पर ग्राम प्रधान अनीता असवाल ने खरोला के प्रयासों की सराहना की। मौके पर कांग्रेस सेवा दल के विधानसभा अध्यक्ष दीपक धमांदा, शिवाजी नगर विकास समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, मनवर पंवार, विक्रम रावत, अरुण गौड़, राजपाल रावत, हरिकिशन जोशी, रोहत थापा आदि मौजूद थे।