अवैध मादक पदार्थों पर मंत्री अग्रवाल सख्त, पुलिस अधिकारियों की बुलाई बैठक

तीर्थनगरी के डिपार्टमेंटल स्टोर 31 मार्च के बाद बंद होंगे। मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने धार्मिक स्थलों की अस्मिता को बचाए रखने के लिये मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखी थी। जिसका संज्ञान लेकर कैबिनेट में 31 मार्च के बाद ऋषिकेश और हरिद्वार के डिपोर्टमेंटल स्टोर्स को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अब इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर मंत्री डा. अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्री डा. अग्रवाल ने अवैध शराब बिक्री पर पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगे। पुलिस अधिकारी द्वारा नियमित रूप से शराब तस्करी पर कार्रवाई की बात कही गई। जिस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया में आए दिनों अवैध रूप से शराब बिक्री की घटना सामने आ रही है, ऐसे में पुलिस की अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई संदेहास्पद है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि आज अवैध शराब की होम डिलीवरी हो रही है। युवाओं का भविष्य चरस, गांजे, अफीम जैसे मादक पदार्थों की चपेट में आकर खत्म हो रहा है। डा. अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि जिस पुलिस चौकी के कार्यक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होगी। संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर एसपी देहात ऋषिाकेश ग्रामीण जया बलूनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, कोतवाल ऋषिकेश राजेंद्र सिंह खोलिया, आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट, थाना प्रभारी रायवाला बीएल भारती, थाना प्रभारी रानीपोखरी विकेंद्र कुमार, एसएसआई विनोद कुमार, चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल, मनोज रावत, विनय शर्मा, एलआईयू से विपिन गुसाईं आदि उपस्थित रहे।

——————
’आस्था पथ की आस्था को चोट पहुचाने वालों पर रखी जाए निगरानी’
’ऋषिकेश।’ मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा आस्था पथ पर आए दिनों अराजकतत्वों द्वारा रेलिंग, लाइट्स, बैठने हेतु बेंच को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। डा. अग्रवाल ने सख्त लहजे में पुलिस अधिकारियों को आस्था पथ पर अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके अलावा अश्लील हरकत करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाए। जिससे आस्था पथ की आस्था बनी रहे।
——————————–
’बाहरी लोगों का हो सत्यापनरू अग्रवाल’
’ऋषिकेश।’ मंत्री डॉ अग्रवाल ने बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए पुलिस अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया। साथ ही यातायात व्यवस्था के लिए भी नियम बनाने को कहा।

लता मंगलेशकर की पुण्यतिथि पर तीर्थनगरी के संगीतज्ञ हुए कलाकार

स्वर कोकिला लता मंगलेशकर की पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थनगरी के संगीत जगत के कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान स्वर कोकिला के जीवनी पर प्रकाश भी डाला गया।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित मंत्री डा. अग्रवाल ने भजन सम्राट पवन गोदियाल, कविता गोदियाल, लोक गायक लेखराज भंडारी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संगीत जगत के यह कलाकार हमारे क्षेत्र के गौरव हैं।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, विजेंद्र मोंगा, जयेश राणा, मंजू देवी, राहुल कश्यप, पूर्व वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

मंत्री अग्रवाल ने किया नवनिर्वाचित मेयर और भाजपा पार्षदों का हुआ सम्मान

भाजपा जिला संगठन की ओर से नवनिर्वाचित मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान सहित विभिन्न 18 वार्डों से जीतकर आए भाजपा पार्षदों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी को पुष्पगुच्छ भेंट कर जीत की बधाई दी और विकास कार्यों को लगातार करने तथा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के संयोजक संजय शास्त्री, सह संयोजक पुनिता भंडारी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मेयर शंभू पासवान ने भी अपने विचार रखे।

इस मौके पर नवनिर्वाचित पार्षद, राजेश कुमार, रीना शर्मा, अश्विनी डंग, राजेश कोटियाल, संध्या बिष्ट, रेहा ध्यानी, पायल बिष्ट, पूजा नौटियाल, रूपा देवी, तनु तेवतिया, लल्लन राजभर, चंदू यादव, सुजीत यादव, इंद्र कुमार गोदवानी, बृजमोहन मनोड़ी आदि उपस्थित रहे।

शुगर मिल डोइवाला में ड्यूटी के दौरान मृत हुए कर्मियों के परिजनों को मिली स्थायी नियुक्ति

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला शुगर मिल में मृतक आश्रितों को विभिन्न विभागों में स्थाई नियुक्ति के पत्र सौंपे।

गन्ना समिति परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने मृतक नरेंद्र सिंह क्षेत्री के परिजन अभेन्द्र, मृतक वीरेंद्र की शिवानी, मृतक नरेश कुमार के अभ्यांश, मृतक मोहन के विजय कुमार, मृतक सुरेश कुमार की सिया सैनी, मृतक भूपेंद्र के परमिंदर सिंह, मृतक सुरेश कुमार के मयंक, मृतक गुरुचरण के मंजीत सिंह, मृतक अवध बिहारी के दिनेश कुमार, मृतक अरविंद प्रसाद काला के प्रवीण काला, मृतक अवतार के निर्मल सिंह, मृतक बलराम के रोहित, मृतक राजेंद्र बाली के अक्षय बाली, मृतक राजेश कुमार के शिवा सैनी, मृतक अशोक के शिवम कुमार को स्थाई नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका डोईवाला नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व राज्यमंत्री करण बोहरा, शुगर मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह, सरदार तजेंद्र, जिला महामंत्री भाजपा राजेंद्र तड़ियाल, ईश्वर अग्रवाल, गुरदीप सिंह, अरविंद शर्मा, सुषमा चौधरी आदि उपस्थित रहे।
——————————

जब अचानक गन्ना समिति परिसर का निरीक्षण मंत्री अग्रवाल
डोईवाला। मंत्री अग्रवाल ने गन्ना समिति परिसर का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान भवन की जर्जर हालत देख नाराजगी जताई। वहीं उपस्थिति पंजिका रजिस्टर भी जांचा। मौके पर ड्यूटी से नदारत लोगों के अनुपस्थिति लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा छोटे गन्ना किसानों को राहत तथा गन्ना पर्ची सर्वप्रथम देने के लिए गन्ना कमिश्नर से दूरभाष पर वार्ता की।
इस अवसर पर गन्ना समिति के सचिव गांधी राम सहित स्थानीय किसान उपस्थित रहे।

कैबिनेट में यूसीसी हुआ पारित, शीघ्र होगा लागूः सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान एवं अन्य 40 सभी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीताने की अपील की। सीएम ने कहा कि आईडीपीएल स्थित केंद्रीय विद्यालय को न ही बंद किया जाएगा और न ही स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए हमारी सरकार केंद्र सरकार से वार्ता करेगी। उन्होंने कहा कि कूड़े का पहाड़ हटाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा कॉरिडोर बनाने के लिए किसी भी व्यापारी का प्रतिष्ठान नहीं तोड़ा जाएगा। कहा कि कोई भी कार्य से पूर्व स्टॉक होल्डर के साथ बैठक की जाएगी। उसके बाद ही कार्य प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंश्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है। हमने 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व वादा किया था कि हम प्रदेश में समान नागरिक संहिता लेकर आएंगे। आज ही मंत्रिमंडल की बैठक में हमने सर्वसम्मति से यूसीसी को पारित कर दिया है, जिसे शीघ्र ही प्रदेश में लागू किया जाएगा। हमने जनता की मांग के अनुरूप ही प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जिहाद और थूक जिहाद, दंगा और नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनाए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक ओर हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लोग इस जुगत में लगे हुए हैं कि किसी भी तरह हम निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सके। कहा कि अपने विशेष वोटबैंक को खुश करने के लिए ही कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने तक मना कर दिया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद ऋषिकेश का तेजी से विकास होगा। निकाय चुनाव में भाजपा की जीत क्षेत्र के विकास की गारंटी है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट, लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, पूर्व मेयर अनिता ममगई, चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, सह संयोजक पुनिता भंडारी, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सुमित पंवार, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश, दिनेश सती, ओबीसी आयोग के सदस्य सतीश पाल, सफाई आयोग के सदस्य राकेश परचा समेत 40 वार्डाे के भाजपा पार्षद उम्मीदवार व सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

विपक्ष गंगा कॉरिडोर को लेकर कर रहा दुष्प्रचारः अग्रवाल

विपक्ष व्यापारियों में गंगा कॉरिडोर को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है जिससे व्यापारियों को उनके प्रतिष्ठान के तोड़फोड़ होने का भाई सता रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। यह बात क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने व्यापारियों से संवाद के दौरान कही।

बीती रात घाट रोड स्थित एक होटल में व्यापारियों के साथ नगर निगम के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की।

डॉ अग्रवाल ने व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार ने व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि को 05 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने का काम किया है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि जब भी व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्याएं पैदा होती हैं। धामी सरकार सदैव उनके साथ खड़ी होती है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में श्यामपुर फाटक की समस्या को हमारी सरकार ने दूर किया है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधायकी के साढ़े 17 वर्षों में अनेक कार्य हुए बताया कि 1800 करोड़ की योजना से नगर का चारमुखी विकास होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 464 करोड रुपए की योजना से नगर में सीवर योजना का कार्य गतिमान है, जबकि 135 करोड रुपए की लागत से बहु मंजिला पार्किंग बनाई जानी है।

डॉ अग्रवाल ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव में अपनी हर को करीब होता देख गंगा कॉरिडोर जैसे विषय को दुष्प्रचार के जरिए व्यापारियों को बहलाना चाहती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह सब भ्रांतियां हैं और किसी प्रकार की तोड़फोड़ व्यापारियों के प्रतिष्ठान में नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नगर महामंत्री प्रतीक कालिया, घाट रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा, शिवम टुटेजा, होटल व्यवसायी व भाजपा नेता संदीप गुप्ता, केके लाम्बा, दीपक तायल, संजय शास्त्री, कपिल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, हर्षित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेशः मंत्री अग्रवाल ने मांगे विभिन्न वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के लिये वोट

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने वार्ड संख्या 07, 16, 17, 19, 20 और 21 में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी निकाय चुनाव में मेयर पद पर शम्भू पासवान सहित सभी पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।

डॉ अग्रवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सुख, शांति और सुशासन स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से यह साफ है कि हम सिर्फ़ वादों की राजनीति नहीं करते, बल्कि इसे धरातल पर उतारते हैं।

डॉ अग्रवाल ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जहां एक ओर भाजपा प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस की राजनीति हमेशा तुष्टिकरण की रही है। अपने वोट बैंक की खातिर कांग्रेस उन लोगों का समर्थन करती है जो कश्मीर में फिर से धारा 370 को लागू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता को तय करना है कि वे किसके साथ खड़े हैं विकास और सुशासन के पक्ष में या कांग्रेस के तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के पक्ष में।

मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान ने कहा कि यह जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस और निर्दलीयों को वोट देने का मतलब अपने मत को खराब करना है। आगामी 23 जनवरी को हम सबको मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करना है ताकि क्षेत्र के विकास में तेजी लाई जा सके और जनता का विश्वास पूरी तरह से सफल हो।

इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, पार्षद उम्मीदवार प्रदीप कोहली, शिव कुमार गौतम, पायल बिष्ट, अजय दास, संध्या गोयल, नीलम मनोड़ी, संदीप शास्त्री, सीमा रानी, दीपक बिष्ट, राजू नरसिम्हा, दुर्गेश कुमार, रंजीत कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

संक्रांति पर नगरभर में बंटी खिचड़ी, मंत्री अग्रवाल ने भी प्रसाद बांटकर दी शुभकामना

क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को मंत्री डा. अग्रवाल ने खिचड़ी वितरित की। इस दौरान मंत्री डा. अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को मकर संक्राति एवं उत्तरायणी पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

दून तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि यह त्यौहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ सदैव कर्म के पथ पर आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है। यह पावन पर्व माँगलिक कार्यों के शुभारम्भ से भी जुड़ा है।

मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि मकर संक्रांति का यह पर्व प्रत्यक्ष रूप से भगवान सूर्य से जुड़ा है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं। इस दिन सूर्य धनु राशि से परिवर्तन कर मकर राशि में आते हैं। यही कारण है कि मकर संक्रांति को सूर्य संक्रांति भी कहा जाता है।

मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि मकर संक्रांति को खिचड़ी के रूप में मनाये जाने के पीछे बहुत ही पौराणिक और शास्त्रीय मान्यताएं हैं। मकर संक्रांति के इस पर्व पर खिचड़ी का काफी महत्व है। मकर संक्रांति के अवसर पर कई स्थानों पर खिचड़ी को मुख्य पकवान के तौर पर बनाया जाता है।

मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि कुमायूं मंडल में इस दिन का विशेष महत्व होता है। इस दिन विशेष तरह के पकवान बनाकर कौओ को खिलाया जाता है, जिसे घुघुती त्यौहार भी कहते है। छोटे बच्चों को घुघुती की माला पहनाने का भी प्रचलन है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर में उत्तरायणी मेला संक्रांति का जीता जागता प्रतीक है।

इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं में खिचड़ी वितरित की। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान, कार्यक्रम आयोजक चेतन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, विनोद शर्मा, महेश शर्मा, कृष्ण कुमार सिंघल, राजपाल ठाकुर, अजय गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

प्रवासी सम्मेलन में बोले विशेषज्ञ, पर्यटन में नई उपलब्धियों के साथ आगे आ रहा उत्तराखंड

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन के द्वितीय सत्र में पर्यटन विशेषज्ञों और प्रवासी उत्तराखंडियों ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड असीमित संभावनाओं से भरा हुआ है। कहा गया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास के क्षेत्र में नित नई उपलब्धियों के साथ आगे आ रहा है।

उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग के अपर सचिव अभिषेक रोहेला ने दूसरे सत्र मेें चर्चा करते हुए सरकार की तमाम पर्यटन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी के बावजूद उत्तराखंड पर्यटन विकास के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। सरकार ने इस बार से शीतकालीन यात्रा भी शुरू की है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने साहसिक पर्यटन, पर्यटन सर्किट, होम स्टे, उत्तराखंड टूरिस्ट पालिसी का जिक्र किया और सरकार के स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

ताज ग्रुप के आईएचसीएल के जीएम मनोज मिश्रा ने बताया कि उनके ग्रुप के 17 होटल इस वक्त उत्तराखंड में हैं और बहुत जल्द देहरादून का प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका ग्रुप विरासत का सम्मान, सतत विकास के लिए सहभागिता, पर्यावरणीय हितों का ध्यान, स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर और कौशल विकास जैसे पहलुओं को ध्यान में रखकर काम कर रहा है।

स्टारकैप्स के मेंटर व एकेडमिक हेड अमिताभ पांडेय ने एस्ट्रो टूरिज्म पर बात की। उन्होंने कौसानी में नक्षत्र सभा की स्थापना से जुडे़ अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पहुंचना आसान है। वनों की सघनता है। दूरस्थ में अति दर्शनीय स्थान है। ये सारे पहलु एस्टो टूरिज्म को बढ़ावा देने के मजबूत आधार हैं।

राजस एरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मनीष सैनी ने हेली सेवा के माध्यम से उत्तराखंड को जोड़ने पर विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि हिमालय दर्शन के माध्यम से हेली सेवा देने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमालय में कई ऐसी जगह है, जहां तक आप नहीं पहुंच सकते। ऐसी स्थिति में हेली सेवा कारगर साबित हो सकती है। उन्होेंने अपनी प्रस्तावित जायरो एक्सपडीसन का भी जिक्र किया और कहा कि बहुत जल्द इस पर काम शुरू किया जाएगा।

ईको ग्लैंपस कानाताल के फाउंडर व सीईओ संजीव शर्मा ने कहा कि पर्यावरण का ध्यान में रखते हुए ग्लैंपिंग पर्यटन का ऐसा माध्यम है, जिसके कई लाभ है। सीमित संसाधनों से स्थानीय लोगों के रोजगार के बडे़ जरिये इससे बनाए जा सकते हैं। उन्होंने अपनी संस्था के स्तर पर किए जा रहे कार्यों और उसमे महिलाओं की भागीदारी का खास तौर पर जिक्र किया।

जापान से आए प्रवासी उत्तराखंडी भुवन तिवारी ने बताया कि जापान में पर्यटन के क्षेत्र में भारत की 16 कंपनियां काम कर रही हैं, जिसका संचालन करने वाले 50 फीसदी उत्तराखंडी हैं। उन्होंने कहा कि जापान से आने वाले पर्यटक ज्यादातर हरिद्वार व ऋषिकेश ही आते हैं। उन्हें पहाड़ के अन्य स्थानों तक लाने के प्रयास होने चाहिए।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एके त्रिपाठी ने कहा कि आयुष व वैलनेस पर देश दुनिया की कितनी रूचि है, इसका पता पिछले दिनों आयोजित वर्ल्ड आयुष कांग्रेस से चल सकता है। इस आयोजन में रिकार्ड रजिस्ट्रेशन हुए हैं। उन्होंने कहा कि वैलनेस का मतलब है कि किन नियमों का पालन करके स्वस्थ रहा जा सकता है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड आयुष राज्य है। यहां पर दुर्लभतम मेडिकल प्लांट मौजूद हैं। इनके बेहतर उपयोग करके देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम आगे बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश को वर्ल्ड कैपिटल योगा घोषित किया गया है। यह वर्ल्ड सिटी ऑफ वैलनेस भी है। उन्होंने आयुष व वैलनेस के संबंध में प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए उनके बारे में विस्तार से बताया। पर्यटन विभाग की अधिकारी पूनम चंद्र ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सचिव पर्यटन श्री सचिन कुर्वे भी मौजूद थे, इस मौके पर प्रवासी उत्तराखंडियों और मेहमानों का सम्मान किया गया। संचालन आरजे काव्य ने किया। संचालन आरजे काव्य ने किया।

श्रीराम मंदिर वर्षगांठः मंत्री अग्रवाल ने किया हनुमान चालीसा पाठ

मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर हनुमान चालीसा तथा श्रीराम स्तुति का पाठ किया। इस दौरान श्रीराम जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित श्रीराम मंदिर प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि साल 2024 की 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। साल 2025 में इस उत्सव को पूरा एक वर्ष हो रहा है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि 2024 में 22 जनवरी को पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथी थी। इसे कूर्म द्वादशी भी कहा जाता है। वहीं, साल 2025 में यह संयोग 11 जनवरी को बन रहा है।

इस अवसर पर चुनाव प्रभारी नगर निकाय ऋषिकेश दान सिंह रावत, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, सुदेश कंडवाल, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, महिला मोर्चा श्यामपुर सोनी रावत, रायवाला मंडल अध्यक्ष समा पवार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सागर गिरी, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अनीता राणा, पूर्व प्रधान सोबन सिंह केंतुरा, चंद्रमोहन सिंह पोखरियाल, भगवान मेहर, रवि शर्मा, दिव्या बेलवाल, जसविंदर राणा, पुनीता भंडारी, मनोज ध्यानी, गोपाल सती, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, पवन पांडे, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, संदीप कुड़ियाल, रवि थपलियाल, अरुण बडोनी आदि उपस्थित रहे।