नगर पालिका मुनिकीरेती प्रशासन कोविड की रोकथाम व बचाव के प्रयास में जुटी है। पालिका की टीम ने सभी वार्डों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की गई।
रविवार को सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम प्रत्येक वार्ड में पहुंची। इस दौरान टीम ने कैलासगेट, भजनगढ़, रामझूला, शीशमझाड़ी, चौदहबीघा, राजीव ग्राम, आनंद विहार, ढालवाला, दून विहार आदि इलाकों में सेनेटाइजेशन किया। सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार ने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से बेवजह घर से न निकलने की अपील की। साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। मौके पर सभासद विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, बबीता रमोला, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सफाई नायक देवेंद्र, मायाराम, राजू, महिपाल, सतेंद्र, महेश कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड राज्य के एकमात्र ऑटोनॉमस कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के सर्मिर्थत व एबीवीपी के बागी प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर कब्जा कर अपने प्रतिद्वंद्वी व एबीवीपी के प्रत्याशी विजय जुगरान को 328 मतो के अंतर से हरा कर एबीवीपी को सबक सिखाया है। वहीं महासचिव पद पर पहली बार मुस्लिम समुदाय से आने वाले व एनएसयूआई के प्रत्याशी इमरान खान ने ऑर्यन के शिखर भंडारी को 101 मतों से पराजित किया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी अजय कुमार जायसवाल 1522 मतो के साथ विजयी रहे। वहीं सह-सचिव पद एबीवीपी के प्रत्याशी कार्तिक शर्मा को 1423 मतो के साथ विजयी घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की निकिता पंत को 1238 मतों के साथ सफल उम्मीदवार बनाया गया। विश्व विद्यालय पद पर एबीवीपी के रवि कुमार 1256 मतों के साथ विजयी करार दिये गये। वहीं शाम सात बजे सफल उम्मीदवारों को शपथ ग्रहण दिलवायी गयी।
चुनाव के दौरान समर्थकों में टकराव की स्थिति भी रही
