पुलिस ने दिखाई सर्तकता, तो सुसाइड के लिए जा रहे युवक की बची जान

फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एक युवक संदिग्ध हालत में घर से लापता हो गया। सूचना मिलते ही छानबीन में जुटी पुलिस को उसकी लोकेशन लोकेशन रानीपोखरी-नरेंद्रनगर मार्ग पर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस दंग रह गई, युवक यहां जंगल में एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने उसे आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया।

रायवाला पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर 12 बजे सूचना मिली कि ललित मोहन बर्त्वाल निवासी प्रतीतनगर थाना रायवाला अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया। उस पर काफी कर्जा भी है। संभवतया वह आत्महत्या कर सकता है। उसकी लोकेशन रानीपोखरी से नरेंद्रनगर जाने वाले मार्ग पर मिली है। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो युवक मनइच्छा मंदिर से आगे जंगल में एक पेड़ पर ललित मोहन रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने प्रयास कर रहा था। काफी समझाने के बाद पुलिस को युवक को पेड़ से नीचे उतारने में सफलता मिली। पुलिस युवक को लेकर थाने ले आयी। परिजनों को थाने बुलाया गया। थानाध्यक्ष भुवन सिंह पुजारी ने बताया कि युवक किसी फाइनेंस कर्मी में काम करता है। कंपनी के भाग जाने के बाद लोग उससे पैसे वापस दिलाने का दबाव बना रहे थे। इससे तंग आकर वह आत्महत्या करने प्रयास कर रहा था।

हरिपुरकलां में घर में घुसकर ज्वेलरी और नकदी को लूटा

रायवाला पुलिस के अनुसार, गंगा कॉलोनी, हरिपुरकलां निवासी पूजा पुत्री रमेश कश्यप ने पुलिस को मंगलवार तड़के चार बजे सूचना दी कि वे अपने परिवार के साथ घर थी। इसीबीच ढाई बजे तीन-चार लोग उनके घर के गेट को तोड़कर अंदर घुसे और उनकी मां रामरती पर हमला बोल दिया, उन्होंने उनकी मां के कान से सोने के कुंडल, पायल, घर का सामान और कुछ नकदी छिन कर फरार हो गए। घटना के बाद से पूरा परिवार भयभीत है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची औ मामले की जानकारी जुटाई।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ मामले को खुलासे को टीमें रवाना की गई है। दावा किया जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्तर होंगे।

आधा दर्जन लोग शांति भंग में गिरफ्तार

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात पुलिस टीम नियमित रूप से गश्त पर थी। इसी बीच नारंग रेस्टोरेंट के पास सड़क पर कुछ लोग आपस में झगड़ रहे थे। यहीं नहीं गाली गलौज और मारपीट कर रहे थे। जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन तब भी वे नहीं माने। जिस पर पुलिस ने 6 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने उनकी पहचान शुभम पुत्र राजेश, सौरभ पंचाल पुत्र स्व. प्रेम कुमार दोनों निवासी रेलवे स्टेशन के सामने नई बस्ती, रायवाला, विजय सिंह पुत्र बाबू राम, अमर सिंह, जीवन सिंह तीनों पुत्र स्व. बाबूराम निवासी श्यामपुर ग्लास फैक्ट्री के सामने ऋषिकेश, आशु पुत्र सत्यप्रकाश निवासी गुमानीवाला के रूप में कराई है।

रायवाला में सामान बेचने के बहाने घर को बनाया निशाना, चोरी के सामान के साथ दो अरेस्ट

रायवाला क्षेत्र में गुब्बारे, खिलौने और पुराने कपड़े आदि बेचने के बहाने दो लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों पारदी गैंग के सदस्य है, जो पूरे भारतवर्ष में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मनीषा गुरू रजनी रावत निवासी खैरी खुर्द रायवाला ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञांत चोरो के द्वारा मकान के पीछे से बन्द कमरे की खिड़की की ग्रिल उखाड़कर कमरें के अन्दर रखी आलमारी के अन्दर से 50 हजार रूपये व एक घड़ी चोरी कर ली है। साथ ही बगल के घर को भी निशाना बनाया है। प्रभारी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीमें तैनात की गई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले के बाद पुलिस ने दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने कई ठिकानों में दबिश देने के बाद दोनों को सर्वानन्द घाट हरिद्वार से पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस को तीनो घरों से चोरी हुआ शत प्रतिशत सामान भी बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी ने आरोपियों की पहचान जाया उर्फ डोकरा जाति पारदी मूल निवासी ग्राम कनारीचक, थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश वर्तमान पता कच्ची बस्ती शंकरपुर थाना चिमनगंज जिला उज्जैन मध्यप्रदेश और शंकर नाथ निवासी निवासी झुग्गी झोपड़ी निकट चैपाटी, फूलबाग, थाना पड़ाव जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश के रूप में कराई है।

रायवाला थाने में पुलिसकर्मियों के खुला आइसोलेशन बैरिक


कोरोना संक्रमण से कोई भी अछूता नहीं है, ऐसे में कोरोना वारियर्स हमारे पुलिसकर्मियों को भी इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में थाना रायवाला प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने थाना परिसर में ही आइसोलेशन बैरिक की स्थापना की है। इसका लाभ ऐसे पुलिस कर्मी व उनके परिजनों को मिलेगा, जो कोरोना संक्रमित हुए हो।

आज थाना रायवाला में बने इस आइसोलेशन बैरिक का एसएसपी देहरादून डा. वाईएस रावत ने पहुंचकर उद्धाटन किया। साथ ही बैरिक का निरीक्षण कर वहाँ लगाये गए उपकरणों व संक्रमित पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की देखरेख हेतु नियुक्त की गई मेडिकल टीम के संबंध में जानकारियां हासिल की। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने इस मौके पर थानाध्यक्ष की प्रशंसा भी की।

बता दें कि थाना रायवाला में स्थापित आइसोलेशन बैरिक में संक्रमित पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए 08 बेड लगाते हुए उनमे पल्स ऑक्सीमीटर, ई0सी0जी0 मशीन व आवश्यक उपकरण लगाए गए हैं। आइसोलेशन बैरिक में संक्रमित पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की देख रेख व मेडिकल सहायता को स्थानीय डॉक्टर हिमांशु के नेतृत्व में मेडिकल टीम नियुक्त की गई है, जिनके द्वारा आइसोलेशन अवधि के दौरान संक्रमित पुलिसकर्मी व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की नियमित रूप से निगरानी रखी जायेगी।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. वाईएस रावत ने थाना रायवाला की सीमा में स्थापित अंतर्जनपदीय बैरियर का निरीक्षण कर बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग व कोरोना एंटीजन टेस्ट की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही थानाध्यक्ष रायवाला को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में निर्धारित मानकों को पूर्ण न करने वाले अथवा बिना रैपिड एंटीजन टेस्ट के किसी व्यक्ति को जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिया जाए।

घर के बाहर खेल रही किशोरी का अपहरण, पुलिस ने किडनेपर को किया गिरफ्तार

रायवाला में 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी के अपहरण में हाथरस उत्तर प्रदेश के युवक का हाथ निकला। रायवाला पुलिस ने युवक को नेपाली फार्म से अरेस्ट कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है।

दरअसल 23 अक्टूबर को रोली देवी पत्नी हरिशंकर पंवार निवासी छिद्दरवाला रायवाला ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 12 वर्षीय पुत्री 20 अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे घर से खेलने के लिए बाहर गई थी। जो अभी तक घर नहीं लौटी। पुलिस ने मामले को गंभीर पाया और तलाश तेज की। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि जिस युवक ने किशोरी का अपहरण किया है वह नेपाली फार्म में है तथा भागने की फिराक में है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेपाली फार्म से आरोपी किडनेपर संदीप कुमार पुत्र लालाराम निवासी स्वीपर कॉलोनी चामड़ गेट हाथरस उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमरजीत रावत, उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल दिनेश महर, महिला कांस्टेबल सरिता मौजूद रहे।

आरडी और एफडी मैच्योरिटी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

जनपद देहरादून के थाना रायवाला में एक फर्जी कंपनी के जरिए लोगों से आरडी और एफडी मैच्योरिटी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। दोनों आरोपियों को प्रतीतनगर रायवाला निवासी नरेश चंद्र कुकरेती पुत्र ललित मोहन कुकरेती की तहरीर के बाद गिरफ्तार किया गया है।

तहरीरकर्ता ने बताया कि कैलाशी विजन प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड नामक एक कंपनी के प्रबंधकों ने फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह करते हुए आरडी, एफडी व डेली डिपाजिट स्कीम और लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर रायवाला पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष रायवाला हेमंत खंडूरी ने बताया कि विवेचना में कमल भारती पुऋ हीराला निवासी ग्राम इस्सेपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर और नसीबुद्दीन पुत्र हसरत अली निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई देहरादून को धोखाधड़ी में सही पाया गया। विवेचना के बाद पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।