न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र नगर की अदालत के आदेश के बाद मुनिकीरेती पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी के घर की कुर्की की है।
थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि तपोवन निवासी अभिनव राय पुत्र अनिल राय पर विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा कायम है। उक्त आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा है। न्यायालय ने उसे फरार घोषित करते हुए उसके घर की कुर्की करने का आदेश दिया था। इसी संबंध में न्यायालय से कुर्की वारंट जारी किया गया था। वारंट की तामीली कराते हुए सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने आरोपी के तपोवन स्थित घर की कुर्की की है।