इस वर्ष ऋषिकेश के बाजारों में पटाखा की कच्ची दुकानें नहीं लगेंगी। इसके लिए खाली जगह चिन्हित की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने इसके लिए बकायदा व्यापारियों के साथ बैठक की। मगर, व्यापारी बाजार में ही दुकान लगाने को अड़े रहे। बैठक में प्रशासन ने दुकान लगाने देने के अनुरोध को ना कहा है।
नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पटाखों के सिलसिले में नगर निगम, पुलिस प्रशासन और पटाखा व्यापारियों के बीच बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी वरुण चैधरी ने की। व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि पटाखा बेचने की अनुमति शासन-प्रशासन बाजार में दें लेकिन प्रशासन ने गाइडलाइन का हवाला देकर उनको बताया कि इस बार बाजार के अंदर पटाखा बेचने की अनुमति नहीं दे सकते। जिनकी पक्की दुकानें है वही दुकान के अंदर से पटाखा बेच सकेंगे।
मगर, चारपाई में या रेडी, ठेली बेंच लगाकर पटाखा नहीं बेचने दिया जाएगा। प्रशासन ने अपनी तरफ से कुछ जगह चिन्हित कर बताया कि इन जगहों पर व्यापारी पटाखा बेच सकते है। इनमें आईडीपीएल मैदान, भरत मंदिर मैदान है इसके अलावा रायवाला और हरिपुर कला, रानीपोखरी जैसे अन्य जगह है। मगर, व्यापारियों का कहना था कि ग्राहक बाजार से बाहर नहीं जाता है और पटाखा खरीदने के लिए वह बाजार में ही आता है। बैठक के अंत में व्यापारियों ने फैसला लिया कि वे एक बैठक आपस में करेंगे। उसके बाद प्रशासन को अपना फैसला बताएंगे। अगर कोई जगह चिन्हित होगी, तो वह भी बताएंगे।
बैठक में सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी और कोतवाल रितेश शाह व सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल वह ऋषिकेश के पटाखा व्यापारी मौजूद थे।