नगर निगम ने एक ट्रक से साढ़े 13 कुंतल पॉलिथीन पकड़कर ट्रक सीज कराया है। ट्रक जिस विजय लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के यहां पॉलिथीन लेकर पहुंचा था। उसके स्वामी पर निगम ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही एक अन्य जगह छापेमारी के दौरान निगम की टीम ने एक कुंतल पॉलिथीन जब्त की है। इसमें दुुकान स्वामी पर 10 हजार रुपये का चालान किया है।
जानकारी के अनुसार, यूपी15एपी-8923 नंबर का ट्रक लाजपतराय मार्ग पर पहुंचा था। निगम के सेनेट्री इंस्पेक्टर सचिन रावत ने ट्रक चालक से पूछताछ की। चालक ने बताया कि ट्रक में पॉलिथीन है, जिसे वह विजय लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के यहां सप्लाई करने पहुंचा है। इस पर निगम की टीम मौके से ट्रक सहित चालक को लेकर घ्नगर निगम पहुंचे। यहां ट्रक के सामान बाहर निकालने पर 54 बैग निकले। नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि ट्रक के भीतर 54 बैग में साढ़े 13 कुंतल पॉलिथीन पाई गई है। चालक के अनुसार यह पॉलिथीन दिल्ली से विजय लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के यहां देनी थी। इस कारण उक्त ट्रांसपोर्ट के स्वामी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।
दूसरी ओर, सेनेट्री इंस्पेक्टर सचिन रावत और टीम ने पुष्कर मंदिर मार्ग पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान यहां एक दुकान से एक कुंतल पॉलिथीन पाई गई। जिसे कब्जे में लेकर दुुकान स्वामी पर 10 हजार रुपये का जुमाना वसूल किया है।