हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में चार दिन से लापता एक डाॅगी को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है। डाॅगी को ढूंढ़ने में लगे छह पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी की मदद से सफलता हासिल की है। पुलिस को डाॅगी घर के समीप ही मिल गया। डाॅगी पाकर मालिक खुश नजर आया।
मुखानी थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया कि दोनहरिया के पास भट्ट कॉलोनी में प्रिया डॉग एसेसरी नाम से दुकान है। जहां उच्च नस्ल के कुत्तों की बिक्री के साथ ब्रीडिंग भी करवाई जाती है। आठ अक्टूबर को प्रिया डॉग के मालिक अमिताभ बिज ने पुलिस को सूचना दी थी कि जर्मन जीप नस्ल का तीन साल का कुत्ता (मेल प्रजाति) लापता हो गया। बेजुबान से ज्यादा लगाव होने की वजह से अमिताभ का पूरा परिवार काफी परेशान नजर आया। जिसके बाद से थाने की टीम उसकी तलाश में जुट गई।
सीसीटीवी खंगालने के बाद छह पुलिसकर्मियों ने डाॅगी को दोनहरिया रोड स्थित भाजपा कार्यालय के समीप कूड़े के ढेर से बरामद कर लिया। मालिक को डाॅगी सौपने के बाद पुलिस को धन्यवाद किया गया।