व्यापारी ही बने हमारा नेता, बैठक में तय की गई अहम रणनीति

ऋषिकेश के स्थानीय व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक में सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया कि ऋषिकेश महानगर का एक व्यापारी महासंघ बनाया जायेगा। बैठक में मौजूद सभी मुख्य संगठनों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से नाता तोड़कर ऋषिकेश व्यापार महासंघ बनायेंगे। साथ ही प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की सदस्यता नही लेंगे।
क्लॉथ मर्चेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि महानगर व्यापार मण्डल के एका को समिति लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के स्थानीय नेताओं ने अभी तक सहमति नहीं दी है। साथ ही आरोप भी लगाया कि जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल नेताओं वाली बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऋषिकेश महानगर का एक संगठन बना कर व्यापारी हितों के लिये लड़ाई लड़ी जाये।
वहीं, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने भी व्यापारियों को एकजुट करने पर अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने-अपने निजी स्वार्थों को छोड़कर साथ आना ही चाहिए। बिल्डिंग मैटेरियल के अध्यक्ष सतवीर तोमर ने आरोप लगाया कि कुछ कुर्सी पकड़ व्यापारी नेता व्यापारियों की लड़ाई लड़ने की बजाय अधिकारियों के स्वागत और चाटुकारिता करते हैं। जबकि साधारण व्यापारी पर कोई मुसीबत आती है तो मौके पर कही भी दिखाई नही देते है। ऐसे व्यापारी और ऐसे व्यापार मंडल का विरोध करते हुए मैं सभी से एक नया और स्वच्छ व्यापार मंडल बनाने का आग्रह करता हुं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ प्रचून ट्रांसपोर्ट संगठन के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि कुछ लोगों के कारण आज व्यापारी वर्ग बंटा हुआ है। हमें फिर से मिलकर सभी को एकजुट होना होगा तभी व्यापारियों का हित होगा। कार्यक्रम का संचालन व्यापारियों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जयेन्द्र रमोला ने किया।
बैठक में संदीप गुप्ता, कपिल गुप्ता, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष नवल कपूर, कैमिष्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, पैट्रोल डीलर्स एसोशिएशन अध्यक्ष अशोक जैन, महामंत्री नवदीप नागलिया, व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज कालड़ा, महामंत्री पदम शर्मा, क्लॉथ मर्चेंट के महामंत्री प्रदीप गुप्ता, मोटर पार्टस डीलर एसोशिएशन अध्यक्ष चन्द्रशेखर जैन, ज्वैलर्स एसोशिएशन अध्यक्ष यशपाल पंवार, उपाध्यक्ष हितोन्द्र पंवार, बर्तन एसोशिएशन अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, सरकारी सस्ता गल्ला एसोशिएशन से मदन मोहन शर्मा, होटल एसोशिएशन अध्यक्ष मदन नागपाल, महामंत्री अंशुल अरोड़ा, क्षेत्र रोड व्यापार एसोशिएशन अध्यक्ष राजेश भट्ट, ट्रैवेल्स एसोशिएशन व क्षेत्र रोड एसोशिएशन से पंकज शर्मा, प्रॉपर्टी एसोशिएशन अध्यक्ष अजय गर्ग, मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर व पानी टैंकर सप्लाई एसोशिएशन अध्यक्ष पंकज गुप्ता, बारबर एसोशिएशन से राजपाल ठाकुर, ठेकेदार एसोशिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश पंत, रेस्टोरेंट एसोसएिशन के अध्यक्ष विवेक तिवारी, मेन बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक बंसल महामंत्री ललित सक्सेना, जितेंद्र पवार, लक्ष्मण सिंह चैहान, विनोद चैहान, विवेक वर्मा, संजय कुमार, बसंत राम वीके सीमेंट, लोकेश तायल, जितेंद्र वर्थवाल, मनोज कुमार साहल, अखिलेश मित्तल, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, शिवप्रसाद भट्ट, राजेश तायल, प्रमोद शर्मा, नागेंद्र सिंह, राही कपाड़िया, नारायण कक्कड़, दीपक जाटव, राजीव आनंद, कपिल आनंद आदि बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।