आम आदमी पार्टी ने बढ़ाया अपना कुनबा

तीर्थनगरी में आज दो दर्जन लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाना। इसमें ग्रामीणों के साथ युवा, महिलाएं भी शामिल रहीं।

नेपाली फार्म स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, सेक्टर इंचार्ज नवीन मार्या एवं संगठन मंत्री दिनेश असवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। मौके पर ओपी मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता राष्ट्रीय दलों के भ्रष्ट कार्यकालों से तंग आ चुकी है। वर्तमान सरकार के पास शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए कोई विजन नहीं है। इसलिए अब जनता नए विकल्प के रूप में ईमानदार सरकार के रूप में आप पार्टी की और निगाहे लगाए बैठी है।

आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने में यह पहुंचे

योगाचार्य भारती, पूजा नेगी, योगाचार्य महेश नोटियाल, लोकेश तायल, पंकज गुसाईं, राजेश नोटियाल, हिमांशु बिजल्वाण, राहुल चैरासिया, प्रदीप पोखरियाल, अर्नव कोटियाल, गंगा प्रसाद सेमल्टी, सत्येंद्र नेगी, उषा देवी, सुरेंद्र नोडियाल, संतोष कुमार, अरविंद यादव, विजय जायसवाल, अभिषेक कुमार, केदार सिंह बिष्ट, महादेव बर्थवाल, हरीश ममगाई, रविन्द्र कुमार, केशवदत्त शर्मा।

हरीश रावत के बयान का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलवार, अधिक पढ़ें…

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने हरीश रावत के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने भाजपा पर विधायकों को चुराने का आरोप लगाया।
भाजपा अध्यक्ष भगत ने कहा कि जनता के द्वारा नकारे जाने के बाद हरीश रावत कुछ समय तो पश्चाताप के घड़ियाली आंसू बहाते रहे और हार की जिम्मेदारी लेते रहे, लेकिन चुनाव का समय आ रहा है तो अब सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिलों के गठन के लिए हरीश रावत का दावा उसी तरह है जैसे गैरसैण में राजधानी घोषित करने का फैसला। गैरसैण में आम जनता की मांग भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत द्वारा गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर पूरी की गई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत निरंकुश रहे और वह किसी की नहीं सुनते थे जिस कारण उनके विधायकों ने उनकी सुनना बंद कर दिया और अलग रास्ता चुन लिया।
कांग्रेस के कई मंत्री विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने रावत की निरंकुशता से तंग आकर कांग्रेस पार्टी को ही बाय कर दिया। उन्होंने हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए और अपनी असफलता को छिपाने के लिए दूसरों पर दोष नहीं मढ़ना चाहिए।

भगत ने कहा कि आज हरीश रावत जनता के लिए संघर्ष नहीं बल्कि चेहरे की लड़ाई लड़ रहे हैं

कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रेसवार्ता कर नौ मांगें बताईं

कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में प्रेस वार्ता संबोधित की। मौके पर उन्होंने अपनी नौ मांगे रखी। यह रही नौ मांगे-

केंद्र सरकार की सेवाओं में आरक्षण दिया जाए।
परिवार के एक सदस्य को पक्की सरकारी नौकरी दी जाए।
प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर, बिजली, पानी निशुल्क दिया जाए।
जड़ी बूटियों पर स्थानीय समुदाय का अधिकार हो।
शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क हों।
एक यूनिट आवास बनाने हेतु लकड़ी, बजरी व पत्थर निशुल्क दिया जाए।
जंगली जानवरों द्वारा जनहानि होने पर 2500000 रुपए की क्षति पूर्ति तथा परिवार के एक सदस्य को पक्की सरकारी नौकरी दी जाए।
जंगली जानवरों द्वारा फसल के नुकसान पर प्रति नाली 5000 क्षतिपूर्ति की जाए।
राज्य में अविलंब चकबंदी की जाए।

मौके पर एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, विजयपाल सिंह रावत, विनोद सकलानी, मनोज गुसाईं, दिनेश सकलानी, अरविंद जैन, जगजीत सिंह जग्गी, संतोष प्रणाली आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेश विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने प्रचार वाहन उतारकर मिशन को दी गति

आम आदमी पार्टी ने ऋषिकेश विधानसभा में प्रचार वाहन उतारकर सुनसान पड़े राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। त्रिवेंणी घाट से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वाहन को रवाना किया गया। इस दौरान कार्यकर्ता जोश से लबरेज हुए।

मिशन 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ऋषिकेश विधानसभा में वीडियो वेन का श्रीगणेश मंगलवार को सुबह त्रिवेणी घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विजय पंवार ने संयुक्त रूप से प्रचार वैन का शुभारंभ किया। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि वीडियो वेन के माध्यम से ऋषिकेश विधानसभा के सभी बूथों तक पार्टी की नीतियों के साथ ही प्रदेश की मुख्य समस्याओं एवं उनके समाधान से लोगो को जागरूक किया जाएगा।

इसके अलावा 45 दिनों तक चलने वाले सदस्यता अभियान में नुक्कड़ मीटिंग आयोजित कर आमजन को पार्टी से जोड़ा जाएगा। मौके पर यशवंत सिंह भंडारी, दिनेश कुलियाल, संजय सिलस्वाल, जगदीश कोहली, उमंग देवरानी, चंद्रमोहन भट्ट, प्रवीण असवाल, शुभम रावत, मयंक भट्ट आदि उपस्थित थे।

एक फरवरी से उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान शुरू करने जा रही आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एक फरवरी से प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में ‘‘उत्तराखंड में भी केजरीवाल’’ अभियान शुरू करने जा रही है। जिसमें 70 वीडियो वैन के माध्‍यम से सभी विधानसभाओं में पार्टी की नीतियों के साथ प्रदेश की मुख्य समस्याएं व उनके समाधान भी बताए जाएंगे।

पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने बताया कि एक फरवरी को आप के वरिष्ठ नेता दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देहरादून से अभियान की शुरुआत करेंगे।अभियान की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह कंपेन 45 दिन तक चलेगा। इसमें वीडियो वैन सभी विधानसभाओं में नुक्कड़ मीटिंग व 6500 जनसभाएं करेंगे। उन्‍होंने बताया कि मिशन 2022 के लिए पार्टी उत्तराखंड में सदस्यता अभियान शुरू करेगी। 45 दिनों तक चलने वाले सदस्‍यता अभियान में 10 लाख घरों में जाकर एक लाख सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्‍होंने बताया कि पार्टी के साथ लगातार कार्यकर्त्‍ता जुड़ रहे हैं और वह भी इस अभियान को चलाने में सहयोग करेंगे। इस मौके पर समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी, अमित बिश्नोई, दिनेश कुलियाल, धनपाल रावत, चंद्रमोहन भट्ट, गणेश बिजल्वाण, जगदीश कोहली, अमन नोटियाल, उमंग देवरानी, लालमणि रतूड़ी, जयप्रकाश भट्ट, योगेश जखमोला उपस्थित थे।

आम आदमी पार्टी में स्थानीय लोगों ने ली सदस्यता

आम आदमी पार्टी ऋषिकेश विधानसभा में कई स्थानीय लोगों ने दिल्ली में आप पार्टी द्वारा लगातार किये जा रहे विकास कार्यों एवं दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर विधानसभा संगठन मंत्री दिनेश असवाल संगठन मंत्री एवं पूर्व विधानसभा प्रभारी अमित बिश्नोई की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।

मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने दिनों दिन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य के विषय पर सरकार को घेरा। कहा कि वो अब नए विकल्प के रूप में आप पार्टी जैसी ईमानदार सरकार चुनना चाहता है जिसके कारण अब आमजन के झुकाव लगातार आप पार्टी की और बढ़ता जा रहा है।

इन्होंने ली सदस्यता
अंजू धीमान, मंजू देवी, सत्येंद्र सिंह, रामचंद्र रमोला, विनोद कुमार, राहुल यादव, अनूप चमोली, प्रवीण रागढ़, योगेश जख्मोला, रणवीर सिंह जेठुड़ी, जय वीर सिंह, महेश चंद्र संजय पाल, मदन मोहन ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर धनपाल सिंह रावत, प्रवीण असवाल, जगदीश कोहली, अमित बिश्नोई, दिनेश कुलियाल, अमन नौटियाल, सुनील दत्त सेमवाल, जय प्रकाश भट्ट, सुभाष बगियाल, शुभम रावत, शिवा डिसूजा उपस्थित थे।

स्पीकर के कैंप कार्यालय का घेराव करने पहुंचे जन एकता पार्टी के 33 अरेस्ट

बैराज रोड स्थित स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय का घेराव करने जा रहे उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नेता कनई धनाई सहित 33 समर्थकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। सभी को आईडीपीएल चैकी लाया गया। अरेस्ट लोगों में 11 महिलाएं भी शामिल रहीं। बता दें कि पिछले 14 दिनों से नेपाली फार्म तिराहा पर कनई धनई विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक पर 14 सवालों को लेकर धरना दे रहे थे।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार, आज कनक धनाई अपने समर्थकों के साथ कैंप कार्यालय विस अध्यक्ष पहुंचे। कोतवाली पुलिस की ओर से इन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। आंदोलन कर रहे सभी लोगों ने स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद बैरिकेडिंग तोड़ने का असफल प्रयास किया। तभी पुलिस ने कनक धनाई सहित 33 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

इनकी हुई अरेस्टिंग
सोम अरोड़ा, गुरमुख सिंह, राजेश कुमार सोनी, दीपक चैहान, मोहन सिंह सती, संदीप, मनीष रावत, विकास सिंह असवाल, नरेंद्र गुसाई, राम सिंह, कपूर सिंह धनाई, विशाल वर्मा, सूरज यादव, किशन सिंह, अरविंद भट्ट, धीरज सिंह, अमित रावत, शान सिंह रागढ़, हिमांशु पंवार, अंकित बिश्नोई, नितिन पोखरियाल, रोशनी धनाई, हीमा देवी, विमला देवी, रेखा देवी, स्वाति नेगी, सुमित्रा राणा, निर्मला देवी, सावित्री देवी, सुनैना कंडियाल, मनु रावत, पुष्पा देवी।

किसान आंदोलन की आड़ में देश विरोधी ताकतें हो रही एकजुटः भाजपा

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान आंदोलन के नाम पर हुई अराजकता से फिर सिद्ध हो गया है कि किसानों की आड़ में राष्ट्र विरोधी व मोदी जी के विरोधियों ने हाथ मिला लिए हैं। इस आंदोलन की आड़ में पाकिस्तान व कुछ अन्य ताकते भी भारत विरोधी अपना खेल खेल रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लाल किले के घटनाक्रम पर युवक कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा किया गया ट्वीट देश विरोधी व कांग्रेस की मानसिकता का परिचायक है। इस ट्वीट पर कार्यवाही होनी चाहिए।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने एक बयान में कहा कि कृषि क़ानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन में कई ऐसे तत्व हैं जो किसी भी क़ीमत पर समाधान नहीं चाहते। इनमें से कुछ तत्व देश विरोधी व अलगाव वादी है जबकि कांग्रेस व वामदलों सहित कई तत्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के घोर विरोधी हैं और मोदी विरोध में वे देश विरोध तक चले जाते हैं।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में देश विरोधियों व कांग्रेस वाम दलों सहित मोदी विरोधियों ने हाथ मिला लिए हैं और उनका षड्यंत्र गणतंत्र दिवस पर देश व दुनिया के सामने आया है । इस सारे खेल में पाकिस्तान ख़ालिस्तानी व दूसरी भारत विरोधी ताकते भी पूरी तरह सक्रिय हैं। अफसोस की बात यह है कि कांग्रेस भी उनके साथ खड़ी है। साथ ही किसानों का नेतृत्व असफल भी हुआ है और षड्यंत्रकारियों के हाथों में खेल गया है ।

डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले की घटना के बाद युवक कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा किया गया ट्वीट देश विरोधी है।यह ट्वीट कांग्रेस की मानसिकता का परिचायक है । इस ट्वीट का विरोध होने पर इसे हटा तो लिया गया लेकिन हटाने से न षड्यंत्र छुप सकता है और न मानसिकता बदल सकती है । इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी माँगनी चाहिए । साथ ही इस पर कार्यवाही भी की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील स्थिति में सभी को सावधान रहने की जरूरत है । साथ ही किसानों को भी सारी स्थिति के बारे में विचार करना चाहिए। क्योंकि अब यह साफ हो गया है कि आंदोलन की आड़ में किसानों हित नहीं कुछ और जो देश व किसानों के लिए घातक है चल रहा है। सच यह है कि कृषि कानून किसान हित में है और देश विरोधी, बिचैलिये व मोदी विरोधी किसानों का हित न चाह कर कुछ और चाहते हैं।

रायवाला में खस्ताहाल संपर्क मार्ग पर कांग्रेस ने बुलाई प्रेसवार्ता, सड़क की हालत पर विधायक को कोसा

रायवाला प्रतीतनगर में क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेस की। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने क्षतिग्रस्त की अनदेखी का आरोप स्थानीय विधायक व सरकार पर जड़ा।

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कई वर्षों से रायवाला व प्रतीत नगर ग्रामसभा सहित गौहरी माफी के ग्रामीणों का रोड पर चलना दूभर हो रखा है परन्तु विधायक जी के कानों मैं जूं तक नहीं रेंग रही है। यह सड़क जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है जिससे आमजन से लेकर आर्मी के जवानों का रोजमर्रा का मार्ग है जिसकी निविदा वर्ष 2018 में हो गई थी परन्तु आज 2021 शुरू हो गया है कई धरने व प्रदर्शन किये गये पर ना तो विधायक जी पर फर्क पड़ा न हीं विभागीय अधिकारियों पर, मजबूरन आज मुझे यहॉं के लोगों के साथ मिलकर प्रेस के माध्यम से विधायक जी व विभाग को चेताना चाहते हैं कि अगर दो फरवरी 2021 तक कार्य में तेजी नहीं लाई गई और जमें हुऐ पानी को हटाया नहीं गया तो हमें मजबूर तीन फरवरी 2021 से यहीं रोड़ पर पंलग लगाकर अनिश्चित कालीन दिन व रात का धरना देना पड़ेगा हम यहीं पर रहेंगे यहीं पर सोयेंगे और जब तक कार्य की गति व गुणवत्ता सही नहीं की गई तब तक हम यहॉं से नहीं उठेंगे, पहले हम धरना करेंगे, फिर क्रमिक अनशन और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगें परन्तु जब तक रोड का निर्माण नहीं हो जाता तब तक यहॉं से नहीं उठेंगे।

क्षेत्रीय ग्रामवासी सतीश रावत ने कहा कि लगातार पिछले कई वर्षों से ग्रामीण रोड को सही करने की माँग कर रहा हैं और जनप्रतिनिधि लगातार अनदेखा कर रहे हैं अधिकारी कहते हैं कि कार्य चल रहा है पर पिछले एक माह में 10 मीटर तक ही नाली बनी है जिसमें बेस पुराना है और नालियों के पानी से ही तराई व मसाला बनाया जा रहा है जोकि साफ दिख रहा है परन्तु नातो कोई अधिकारी साइड पर आता है नाही कोई जिम्मेदार व्यक्ति विधायक जी ने ये क्षेत्र अनाथ छोड़ रखा है परन्तु अब हम बड़ा आंदोलन करेंगे और जब तक रोड की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक यहॉं से नहीं हटेंगे।

मौके पर प्रेम सिंह नेगी, दरमियान सिंह नेगी, रविन्द्र बिज्ल्वांण, पूर्व प्रधान विरेंद्र सिंह, अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, आर्यन गिरी, पूर्व सैनिक हर्षमणी लसियाल, जिज्ञासा जोशी, दमयन्ती बिष्ट ,शान्ति सेमवाल, सुषमा चमोली, क्षेत्र बहादुर मल, लक्ष्मण, ललित मोहन डंगवाल, दीपक थापा, जीबी क्षेत्री, भूपेन्द्रसिंह, ममता थापा, बजरंग दल के अध्यक्ष एके सिंह, ओमप्रकाश, दीपक थापा, विश्वमोहन सिंह राणा, यशपाल सिंह पंवार, पिन्टू प्रजापति आदि मौजूद थे।

सोशल मीडिया काॅर्डिनेटर की सक्रियता से युवाओं की समस्याओं का हो रहा निराकरण

मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया काॅर्डिनेटर नितिन सिंह रावत इन दिनों लगातार युवाओं से सपंर्क कर संवाद स्थापित कर रहे है। दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याएं सुनना और उनका निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलना उनके दिनचर्या का हिस्सा है। अपने दैनिक कार्यक्रमों में से वह प्रतिदिन मुख्यमंत्री की विधानसभा के क्षेत्रों में युवाओं से संपर्क कर एक टीम का गठन भी कर रहे है। इस दौरान युवाओं से संवाद कर सरकार के कार्यों की चर्चा और उन्हें बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए सरकार और क्षेत्र के लोगों के बीच पुल का माध्यम बनकर कार्य कर रहे है।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर नितिन रावत आज डोईवाला विधानसभा के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र इठारना पहुंचे। यहां नव युवक मंगल दल के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

खास बात यह रही कि इठारना गांव के साथ ही मतसी, केमट, मानकी, गोनेन्ड क्षेत्र के युवा यहां पहुंचे थे। नितिन रावत ने सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यो और युवाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की युवाओं को जानकारी दी। उन्होंने सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों को धरातल पर परखा। युवाओं ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में मुख्यमंत्री के द्वारा कई कार्य किये जा रहे है। क्षेत्र की जनता भी उनके कार्यों से सतुंष्ठ है।
गौरतलब है कि नितिन रावत मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया के अलावा उनके क्षेत्र के कार्यों का भी संपादन करते है। मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले नितिन रावत ईमानदार कार्यप्रणाली और साफ छवि के युवा है। माना जाता है कि मुख्यमंत्री तक क्षेत्र की समस्या पहुंचना और सही जानकारी देने से मुख्यमंत्री को काफी मदद मिलती है।
इस अवसर पर बालावाला, शमशेर गढ़ और आगरखाल के युवाओं की टीम ने भी उनसे मुलाकात की और अपने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस मौके पर राजीव रावत, मोंटी रावत, सोहन, मोहन, दिनेश, मयंक, रश्मि नेगी, ज्योति सहित सैकंड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे।