पिछले दो दिनों में हुई बारिश के बाद उत्तराखंड के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। इससे राज्य में मानसून का प्रभाव अब कम होने लगा है। देहरादून स्थित मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में हल्की बारिश होगी। साथ ही नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के एक से दो दौर हो सकते हैं। कही-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। इधर, गढ़वाल में अब बारिश के आसार कम हैं। शुक्रवार की सुबह फिलहाल देहरादून सहित कुमाऊं के कई इलाकों में बादल छाए हैं।
अगले कुछ दिनों में मानसून प्रदेश से विदाई ले सकता है। मौसम विभाग ने कुमाऊं के कुछ जिलों में मध्यम बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की आशंका जताई है। वहीं, बुधवार रात से गुरुवार की सुबह हुई बारिश के दौरान ही पिथौरागढ़ जिले के मल्ला जोहार और दारमा की ऊंची चोटियों पर हिमपात भी हुआ था। गुरुवार को पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, सिदम खान, नंदा देवी, नंदा कोट, छिपलाकेदार में भी हिमपात हुआ। वहीं देहरादून में सहित कुमाऊं के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी।
कुमाऊं के हल्द्वानी, काठगोदाम क्षेत्र में कल दोपहर भी आधे घंटे तक जबरदस्त बारिश हुई। नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड पर पानी भर गया। इंदिरानगर में कई जगह पानी भरने से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी।