रायवाला पुलिस ने 1 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला

आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रायवाला पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। हरिपुरकलां क्षेत्र में बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 13 मकान मालिकों का चालान किया गया। इन पर 1 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम रविवार तड़के हरिपुरकलां क्षेत्र में पहुंची। यहां पर लोगों से किरायेदारों की जानकारी जुटानी शुरू की। किरायेदार का काम, मूल पता और कब से ठहरा है, जैसे सवाल मकान मालिकों से पूछे गए। इस दौरान पुलिस टीम ने 150 लोगों के सत्यापन चेक किए। जबकि 13 ऐसे मकान मालिक मिले, जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था। इस पर पुलिस ने उनका चालान किया और एक लाख तीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में उपनिरीक्षक नीरज त्यागी, कुशाल सिंह रावत, महिला उपनिरीक्षक रचना देवरानी, लक्ष्मी जोशी, कांस्टेबल, महेंद्र सिंह, राजीव कुमार, ईश्वर सिंह, स्वास्तिक, संदीप, प्रकाश, गजपाल, सुबोध नेगी, मुकेश, गब्बर सिंह आदि शामिल रहे।

रायवाला पुलिस ने लूट के मामले में फरार आरोपी को दबोचा

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक हरिपुरकलां निवासी पूजा कश्यप पुत्री रमेश कश्यप ने 15 फरवरी को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चार-पांच अज्ञात लोगों ने घुसकर उनकी मां रामरती से मारपीट कर सोने के कुंडल, आलमारी से पायल, नाक की पिन, घर का सामान सहित 10 हजार की नगदी लूट ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में दो और आरोपी फरार चल रहे थे। इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को एसओजी की मदद से रोहणी, दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने आरोपी की पहचान कोहिनूर उर्फ मोटा निवासी भरत विहार गली नंबर 28, बेगमपुर रोहणी, दिल्ली के रूप में कराई है।

बताया कि मामले में आरोपी झाबर निवासी सपेरा बस्ती, घोसीपुरा, पथरी, हरिद्वार फरार चल रहा है। आरोपी की धरपकड़ को पुलिस टीम लगी है।

रेलवे स्टेशन में रही युवती ने लगाया खुद के साथ दुष्कर्म का आरोप

वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश की 23 वर्षीय एक युवती ने खुद के साथ दुष्कर्म होने की बात कही है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। पुलिस के मुताबिक युवती के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती के परिजनों के आने के बाद ही मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। तब तक युवती को राजकीय चिकित्सालय के महिला वार्ड में रखा गया है।

रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी 23 वर्षीय युवती एक महीने पहले मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में पहुंची थी। आज सुबह वीरभद्र रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि प्लेटफार्म नंबर में एक युवती बेसुध हालत में पड़ी है। सूचना पाकर जीआरपी और रेलवे पुलिस फोर्स के जवान वीरभद्र रेलवे स्टेशन पहुंचे और अचेतावस्था में मिली युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश ले आए। पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि रात में वीरभद्र रेलवे स्टेशन के पास एक ढाबे में खाना खाया था।

पुलिस को युवती ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे। एक बाबा ने उसकी मदद की और रेलवे स्टेशन लेकर आ गया। आरोप लगाया कि नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।
जीआरपी चौकी इंचार्ज बलवंत पंवार ने बताया कि मामले की सूचना युवती के परिजनों को दे दी है। उनके रामपुर से ऋषिकेश पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल युवती को सरकारी अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिस को वार्ड में तैनात किया गया है।

पड़ोसी पर लगा युवती को भगाने का आरोप, पुलिस ने किया अरेस्ट

कोतवाली पुलिस के मुताबिक के एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 अप्रैल को उनकी पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है। आसपास व रिश्तेदारों से भी संपर्क किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।

महिला ने पड़ोस में रहने वाले खलील पुत्र नरूद्दीन पर उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती की तलाश शुरू कर दी। जांच में पता चला कि खलील ही उनकी पुत्री की अपने साथ भगाकर ले गया है। मुखबिर की मदद से गुरूवार को पुलिस एआरटीओ ऑफिस के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही युवती को भी सकुशल बरामद किया गया।

महिला की सोने की चेन छीनकर भाग युवक, पुलिस ने एक घंटे में दबोचा

आवास विकास कालोनी निवासी स्वाति यादव आज सब्जी लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान एक युवक अचानक झपट्टा मारकर उनके गले से चेन छीनकर फरार हो गया। इससे महिला घबरा गई। तत्काल पूर्व सभासद अशोक पासवान को घटना से अवगत कराया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चेन स्नेचर को आस्थापथ से धर लिया। इसके बाद पुलिस उसे हिरासत के लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी की पहचान अरविंद गुप्ता निवासी काले की ढाल के रूप में हुई है। बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रायवाला थाना क्षेत्र में 16 लाख की ठगी, पांच लोगों पर मुकदमा

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक खुशाल सिंह पुत्र स्व. मदन सिंह, निवासी रायवाला ने बीते रोज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच लोगों ने अपने आप को क्लास ए अधिकारी बताकर पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी लगवाने के लिए रुपये लिए थे। कुछ समय पेट्रोल पंप नहीं लगा तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन लोगों ने स्टील ऑथोरिटी इंडिया लिमिटेड बोकारों में नौकरी लगवाने के नाम पर फिर से रकम ली। यहीं नहीं उन्होंने नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।

इस दौरान उन्होंने उसने कुल 16 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया निकेश पुचपटे पुत्र भाऊनाथ पुचपटे निवासी अपर तल बाबर प्लेस बंगाली मार्केट मंडल हाउस नई दिल्ली, आलोक कुमार महाजन निवासी कोलकत्ता वेस्ट बंगाल, शैलेश नाथ तिवारी निवासी केओ होसला मिश्रा आरवीएम पब्लिक स्कूल खड़कपुर काशाीपुर ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड, दीपक कुमार निवासी फूड कॉरपोरेटर लि. नरेला दिल्ली, मुकेश कांडपाल निवासी कुंडेश्वरी ऊधमसिंह नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया की मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

बनखंडी ऋषिकेश में नशे की लत और शौक ने एक युवक को इस कदर गिरा दिया कि उसने अपने ही पड़ोसी की स्कूटी चोरी कर ली। मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक बनखंडी निवासी अनीता पत्नी रविंद्र कुमार जुनेजा ने पुलिस को एक तहरीर देकर बताया कि घर के बाहर खड़ा स्कूटर चोरी हो गया है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आशुतोषनगर तिराहे के पास से चोरी के स्कूटर के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया आरोपी की पहचान अमित पुत्र महिपाल निवासी कुएं वाली गली, बनखंडी, ऋषिकेश के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बेरोजगार है। साथ ही नशे का आदी भी है। लिहाजा शौक पूरा करने के लिए दो अप्रैल को उसने वाहन चोरी किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है।

रायवाला पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को अरेस्ट किया

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार को वंदना शर्मा निवासी हरिपुरकलां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 फरवरी को उन्होंने वृंदावन जाने के लिए कार चालक शिव से बुकिंग की थी। उसे उन्होंने रात को घर पर रोका था, लेकिन वह सुबह जल्दी उठकर घर से उनका मोबाइल चोरी कर भाग गया। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मंगलवार को मामले के खुलासे में जुटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोतीचूर फ्लाईओवर के पास एक सफेद रंग की कार को रोकने का इशारा किया। पुलिस देख चालक कार को पीछे मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी पर कार को रोक लिया। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम-पता शिवकांत कटियार पुत्र रामसेवक कटियार निवासी 185, ए न्यू सरपंच कॉलोनी सेहतपुर पल्ला, फरीदाबाद, हरियाण बताया। उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

रायवाला में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ किया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक रविवार को योगेंद्र सैनी पुत्र राजेंद्र सैनी निवासी शिवनगर, निकट दूधाधारी चौक भूपतवाला, हरिद्वार ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने आपस में मिलकर षड़यत्र कर गायत्री परिवार ट्रस्ट हरिपुर कला के निरस्तीकरण के बाद धोखाधड़ी कर अलग- अलग बैंक खातों से 44 लाख, 46 हजार 247 रूषये की रकम हड़प ली।

पुलिस ने मामले में 18 लोगों खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने उनकी पहचान श्याम सिंह पुत्र स्व. रतन सिंह निवासी भगवती 2, गायत्री तपोवन हरिपुरकलां,रायवाला, अमरनाथ, कृष्णकिशोर सिंह दोनो पता अज्ञात, राजन सिंह यादव बी561 कमला नगर आगरा, यूपी, उदय सिंह चौहान निवासी ए103, काशी विश्वनाथ कांप्लेक्स,बड़ौदा, गुजरात, सुभाष झोपे निवासी अमान खॉ जिला परिषद कॉलोनी पके पीछे शास्त्रीनगर अकोला, महाराष्ट्र, सुशीला शिवहरे निवासी शांतिनगर कॉलोनी,फतेहपुर, यूपी, जेसी शर्मा निवासी वैशाली, सैक्टर -5, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, सुभाष नागपाल निवासी 24, शालीन एन्क्लेव, जोगीवाला देहरादून, अतुल कपूर निवासी कपूर मेडिकल पिहानी, जिला हरदोई, यूपी, डा. दीपक कुमार निवासी आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी, कनखल, हरिद्वार, गजराज सिंह गायत्री तपोवन शिव शिवाध्याय केन्द्र सागर शिववाड़ी रोड, तिलकनगर, बीकानेर, राजस्थान जीतकोर निवासी ई -234/5 सुभाष विहार, नई दिल्ली, संपत राज सिंघल निवासी 12/246, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर राजस्थान राजेंद्र कुमार पाण्डेय निवासी 1, पत्रकार कालोनी, अशोक नगर, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश,, अशोक झोपे पता -1/3 विंग नंबर 2 स्टेडियम कांप्लैक्स एमजी रोड, नाशिक महाराष्ट्र, वेद प्रकाष गुप्ता निवासी परमार्थ आश्रम निकट भारत माता मंदिर, हरिद्वार एवं गायत्री तपोवन हरिपुर कलां, थाना रायवाला, जिला देहरादून के के रूप में कराई है। बताया कि मामले की विवेचना पुलिस ने शुरू कर दी है।

ऋषिकेश कोतवाली में दो पक्षों पर मारपीट का क्रास मुकदमा दर्ज


कोतवाली पुलिस के मुताबिक रीता देवी पत्नी राकेश राजभर निवासी वीरपुर खुर्द गली नंबर 12, ऋषिकेश ने एक तहरीर पुलिस को दी। इसमें महिला ने अशोक राजभर, विजय राजभर, मनीष राजभर, जमुना, छोटेलाल, मनोज शिवदास, संजीत पर होली के दिन दोहपर के समय घर में घुसकर मारपीट कर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया।

इसके अलावा महिला ने उन पर महिलाओं की लज्जा भंग करने, गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी देने की बात भी कही। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अशोक राजभर पुत्र नागेश्वर ने भी राकेश राजभर, नंदलाल, नंदकिशोर, मेवालाल, बिजेंदर, रीता देवी, सहित अन्य लोगों के खिलाफ उनके पोते मनीष के साथ मारपीट, गाली- गलौज व जान से मारने का आरोप लगाया है। साथ ही शिकायकर्ता ने कहा कि पत्नी और पति के कपड़े भी खींचे गए हैं।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिलने पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी है।