दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक भागने में कामयाब

कोतवाली पुलिस ने गुमानीवाला में मोबाइल की दुकान से चोरी के मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, जबकि एक भागने में कामयाब रहा। वहीं, पुलिस ने अरेस्ट किए गए आरोपियों से शत प्रतिशत चोरी किए मोबाइल फोन बरामद किए है। जिनमें 16 नए बड़े व छोटे मोबाइल फोन शामिल हैं।

बता दें कि बीते 12 फरवरी को महेश उनियाल पुत्र दिनेश उनियाल निवासी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश ने लिखित सूचना दी थी कि उनकी मोबाईल सेन्टर के नाम से मोबाईल शाॅप है, जिसमें मोबाईल फोन चोरी किए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले में जुट गई थी।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि मोबाइल शाॅप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो सदस्य वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं तथा थोड़ी ही देर में मोबाईल बेचने के लिये कंही जाने वाले हैं। सूचना पाकर पुलिस रवाना हुई और दो आरोपियों को पकड़ लिया। कोतवाल के अनुसार चोरी के सभी 16 मोबाईल फोन बरामद कर लिए गए हैं।

कोतवाल रितेश शाह ने आरोपियों की पहचान प्रदीप मांझी पुत्र बिन्दू मांझी निवासी ग्राम राता भाटी जिला गुमला झारखण्ड हाल स्लीपट फैक्ट्री वीरभद्र रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और ललित कुमार पुत्र नरेश निवासी गली नं0 01 गुज्जर प्लाट ऋषिकेश देहरादून के रूप में कराई है, जबकि नेपाल निवासी डैनी फरार है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत होने के चलते चोरी करना बताया।

तीर्थनगरी में स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम देते थे तीन शातिर, अरेस्ट

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने स्कूटी चोर गिरोह के तीन सदस्यों को अरेस्ट किया हैं उनके कब्जे से चोरी की हुई स्कूटी को भी बरामद किया है।

दरअसल, अनिल जयसवाल पुत्र विशंभर लाल निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनके निवास के पास से स्कूटी चोरी हो गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। साथ ही 20 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। मुखबिर की सूचना पर मनसा देवी फाटक के समीप तीन युवकों को अरेस्ट किया गया है। उनसे चोरी की स्कूटी की बरामद हुई है। कोतवाल ने आरोपियों की पहचान अक्षय पाल पुत्र राकेश पाल निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश, हिमांशु जाटव पुत्र जयप्रकाश जाटव निवासी 128 गली नंबर 5 शांति नगर बनखंडी ऋषिकेश और गौतम सिंह उर्फ टिंकू उर्फ देसी पुत्र विजय सिंह निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश के रूप में कराई है।

18 लाख रूपये की जमीन धोखाधड़ी मामले में एक गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र में किसी ओर की जमीन को अपना बताकर दो लोगों से 18 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर दी गई। जब दोनों पक्षों को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार पुत्र स्वर्गीय कैलाश चंद निवासी तुलसी विहार गुमानीवाला ऋषिकेश और पूजा पुत्री टीकम गुसाईं निवासी गली नंबर 12 अमित ग्राम गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश दोनों ने तहरीर दी। बताया कि पुरुषोत्तम थपलियाल नामक व्यक्ति ने किसी अन्य की जमीन को अपनी बताकर प्रवीण कुमार से 8 लाख 20 हजार और पूजा देवी से 10 लाख 72,500 रूपए ले लिए है। अब शिकायतकर्ता आरोपी से अपने रूपए वापस मांग रहे हैं तो वह देने से इंकार कर रहा है।

मामले में कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी में मुकदमा कायम किया और आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की। आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चीनी गोदाम रोड तिराहा से गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाल रितेश शाह ने आरोपी की पहचान 50 वर्षीय पुरुषोत्तम थपलियाल पुत्र स्व. गोविंद राम निवासी शिव विहार गली नंबर 1 गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में कराई।

मुनिकीरेती पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ युवक किया अरेस्ट

मुनिकीरेती पुलिस ने 4.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक शीशमझाड़ी का निवासी है, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुमन पार्क के पीछे से अरेस्ट किया है।

एसएसपी टिहरी के निर्देश पर मुनिकीरेती अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में ढालवाला सुमन पार्क के पीछे से मुखबिर की सूचना पर ढालवाला चैकी प्रभारी आशीष कुमार ने मारकंडे जयसवाल पुत्र उमेश जयसवाल निवासी ग्राम मोतीपुर भुवाल थाना भटनी जिला देवरिया उत्तर प्रदेश, हाल पता नैथानी का मकान गली नंबर 27 शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती को अरेस्ट किया है।

चैकी प्रभारी के अनुसार 4.5 ग्राम अवैध स्मैक की अनुमानित कीमत करीब तीस हजार रूपए है। पुलिस टीम में रामपाल तोमर, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

रंगेहाथ आश्रम में अश्लील हरकत करता पकड़ा गया बाबा

लक्ष्मणझूला पुलिस ने रंगेहाथ एक बाबा को लड़की के साथ आश्रम में रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुुलिस ने बाबा और उक्त लड़की को पकड़ा। पुलिस अब बाबा व लड़की के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।

दरअसल, लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक आश्रम में स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। बताया कि आश्रम में बाबा हरि हरानंद एक लड़की के साथ अश्लील हरकत कर रहे है। इससे आश्रम की मर्यादा भी भंग हो रही है, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बाबा सहित लड़की को साथ लेकर आई। थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि बाबा सहित लड़की को रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद अब सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

साइबर सैल ने त्वरित कार्रवाई कर ठगों से दिलवाए 84970 रूपए

साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से धोखे से एक लाख रूपए की चपत लगा दी। मगर, साइबर सैल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 84,970 रूपए वापस दिलाने में कामयाबी पाई है। वहीं, साइबर सैल ने जनता से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के काॅल व मैसेज का रिप्लाई न दें। अपने एटीएम का नंबर, उसका पासवर्ड, ओटीपी नंबर शेयर न करें। अंजान लिंक, आॅनलाइन जाॅब आफर से संबंधित लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी अंजान क्यूआर कोड को स्कैन न करें। जागरूक बने और ठगी से बचें।

दरअसल, एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने जनता के साथ हो रहे साईबर अपराधों को गंभीरता से लेते हुए किसी भी साईबर अपराध की शिकायत पर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में न्यू टिहरी निवासी रघुवीर के साथ एक लाख रूपए की साइबर ठगी हुई। मामला कोतवाली टिहरी में पहुंचा, तो साइबर सैल टिहरी गढ़वाल ने त्वरित कार्यवाही की।

प्रभारी साईबर सैल टिहरी गढ़वाल उप निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि समय रहते पीड़ित के खाते से कटी धनराशि 84,970 रुपये वापस करवाए गए। साइबर सैल पुलिस की इस कार्रवाई का पीडित व्यक्ति ने सराहना कर धन्यवाद दिया। साईबर सैल की टीम में, कांस्टेबल अजय वीर सैनी, राहुल सरग्वाण आदि उपस्थित रहे।

ससुर पर लगा बहु को जान से मारने की धमकी, मारपीट व लूट का आरोप

ऋषिकेश में एक बहू ने अपने ही ससुर पर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने, मारपीट तथा जेवरात लूटने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर बहू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर तक सौंपी है।

तहरीर के मुताबिक, आज गंगा विहार ऋषिकेश निवासी मंजू संगल पत्नी स्व. प्रवीण कुमार ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के करीब पड़ोस में रहने वाले उनके ससुर रमेश चंद गांधी घर पहुंचे। शिकायतकर्ता की बहन ने घर का दरवाजा खोला। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी बीच उनके भतीजे शुभम व यशी संगल ने जबरन घर में घुस आए। शिकायतकर्ता मंजू संगल ने ससुर रमेश पर जान से मारने की धमकी और भतीजों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के दौरान उनके गले से सोने की चेन भी लूट ली गई। शिकायतकर्ता महिला ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराई नाबालिग युवती

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने बीते दो जनवरी को अपहरित हुई नाबालिग युवती को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया है। आरोपी यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है।

दरअसल, एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी दो जनवरी की शाम को बिना बताए घर से कहीं चली गई, मगर लौटी नहीं है। पुलिस ने मामले को गंभीर पाकर गुमसुदगी दर्ज की। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कैनाल गेट गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से किशोरी के साथ युवक को पकड़ लिया है। कोतवाल ने आरोपी की पहचान अमन उर्फ कोशिंदर पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी 93 नेकपुर, जहांगीपुर, बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश के रूप में कराई।

एसएसपी पौड़ी ने किया कोटद्वार के टाइल्स व्यापारी के घर हुई लूट का खुलासा

कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में बीते 25 दिसंबर को चर्चित टाइल्स व्यापारी के घर लाखों रूपए व ज्वैलरी की डकैती व लूट का खुलासा कर दिया। पुलिस की कार्यशैली से खुश होकर डीजीपी अशोक कुमार ने टीम को 20 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है।

बतादें कि बीती 25 दिसंबर को शातिरों द्वारा सुबह सात बजे देवी रोड स्थित खुशी होटल के पीछे टाइल्स व्यवसाय प्रमोद प्रजापति के घर को निशाना बनाया गया था। पुलिस ने आरोपियों से दो लाख साठ हजार रूपए की नकदी के साथ सोने के सभी जेबरात लगभग चार लाख रुपये कीमत के और यूनियन बैंक की चैक बुक बरामद की हैं। पुलिस का कहना है इसमें लगभग साठ प्रतिशत लूट का सारा सामान बरामद कर लिया गया है।

एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस की सात तेज तर्रार टीमें लगाई गई थी। जिसमें पुलिस ने 9 दिनों के लगातार अथक प्रयास से सोमवार को अभियोग में संलिप्त अभियुक्त राजकुमार छोटा पुत्र जयवीर व उसके चार साथियों को चरथावल क्षेत्र मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से डकैती के माल सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त राजकुमार द्वारा बताया गया कि प्रवीण प्रजापति प्रमोद कुमार का करीबी रिश्तेदार है उसने ही हमें बताया कि वह काफी धनवान व्यक्ति है और अन्य जानकारियां भी दीं। प्रवीण प्रजापति द्वारा दी गई जानकारी के बाद 25 दिसंबर की सुबह कपिल कुमार उर्फ रावण, संदीप कुमार उर्फ पिंटू, संजीव कुमार उर्फ सोनू, धीरज, अंकित पुंडीर, प्रवीण प्रजापति ने मिलकर प्रमोद कुमार के घर में डकैती डालने रणनीति बनाई फिर हमने प्रमोद कुमार के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया। अभियुक्तगणों द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्यत्र भी लूट व डकैती की घटना को अंजाम दिये जाने की जानकारी प्रकाश में आई है। मुख्य अभियुक्तगण प्रवीण प्रजापति पुत्र चंद्रपाल व अंकित पुंडीर पुत्र प्रदीप की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अभियुक्तो के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए पुलिस महानिदेशक ने 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

दो दिन पूर्व व्यापारी के यहां हुई चोरी में पुलिस ने किया खुलासा

चोर कितने ही शातिर क्यों न हो। पुलिस के आगे बौन ही होते है, यह साबित कर दिखाया है कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने। यहां कोतवाल रितेश शाह ने दो दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा ऐसे वक्त पर कर दिया, जब सारे चोरी के आरोपी सामान को बेचने की फिराक में थे। जैसा ही प्रत्येक चोरी में घर के भेद जानने वाला कोई करीबी इंसान ही होता है, वैसा ही यहां भी देखने को मिला। व्यापारी के घर की सभी जानकारी पूर्व में काम कर चुके नौकर को थी। उसी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने सभी से मामले में एक नाबालिग सहित चार लोगों को अरेस्ट किया है। साथ ही शत प्रतिशत चोरी का सामान (करीब 14 तोले सोने व हीरे के आभूषण कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रूपये), कैमरा, हेडफोन, मोबाईल फोन, डिस्को लाईट व 7000 हजार रूपये बरामद की है। चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून की ओर से ढाई हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।

दरअसल बीते 19 दिसंबर 2020 को व्यापारी अंकित नारंग पुत्र ओमप्रकाश नारंग निवासी 98 अद्वैतानन्द मार्ग ऋषिकेश ने कोतवाली में सूचना दी थी और अज्ञांत चोरो के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में टीम तैनात की गई। घटना स्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गए। इसके बाद पुलिस ने नेपाली फार्म से चार आरोपियों को अरेस्ट किया है।

आरोपियों में घर का भेद जानने वाला सानू कुमार उर्फ यश कुमार निवासी गली नंबर दो, शांतिनगर ऋषिकेश, गौतम जाटव निवासी म0नं0 140, गली नं0 05 शान्तिनगर ऋषिकेश, विजय जाटव उर्फ अजय निवासी म0नं0 150, गली नं0 5, शान्तिनगर ऋषिकेश तथा विधि विवादित किशोर शामिल रहे।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल रितेश शाह, एसएसआई ओमकान्त भूषण, एसआई आशीष गुसांई, एसआई विनय शर्मा, कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल सोनी कुमार, कांस्टेबल अनित कुमार, कांस्टेबल सन्दीप छाबड़ी शामिल रहे।