प्रदेश की सरकार जनता की सरकारः धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विधायक उमेश शर्मा काऊ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रायपुर क्षेत्रवासियों ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई व शुभकामनाये देते हुए पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा रायपुर क्षेत्र के विकास के लिये की गई घोषणाओं के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समग्र विकास हमारा ध्येय है तथा राज्य के सभी क्षेत्रो का समग्र विकास हमारी प्रतिबद्धता रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार जनता की सरकार है। प्रदेश की जनता ने जनादेश तथा आशीर्वाद देकर प्रदेश में इतिहास बनाया है। 5 साल में सरकार बदले जाने का मिथक भी तोडा है। यह मिथक उत्तराखण्ड ही नही उ0प्र0 जैसे विशाल राज्य में भी बदला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में 2014 से यह व्यवस्था बन रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमे जनता के आर्शीवाद पर पूरा भरोसा था जनता के इस भरोसे को समर्पित भाव से निरन्तर कार्य में संलग्न रहते कायम रखने का हमारा प्रयास रहेगा। उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में अपना स्थान बनाये इसके लिये सभी को सहयोगी बनना होगा। सभी के सहयोग से हम राज्य के समग्र विकास की दिशा में भी आगे बढ़ सकेंगे। मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की कि क्षेत्रवासी जनहित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन मे भी सहयोगी बने ताकि योजनाये शीघ्र धरातल पर दिखाई दे तथा उनका लाभ जनता को मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हमार प्रदेश विकास की दृष्टि से अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया है। राज्य को विकास की दृष्टि से राजत जयन्ती वर्ष में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिये हम प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार “विकल्प रहित संकल्प“ के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। उन्होंने कहा सरकार की प्राथमिकता है कि जनहित से जुड़ी जो भी योजना हो वह धरातल पर दिखाई दे।
उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से उन्हें जनता की सेवा करने का पुनः मौका मिला है। हमारे वादे के अनुसार हम यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द ही उत्तराखंड में लागू करेंगे। तथा माताओं तथा बहिनो को 1 वर्ष में 3 मुफ्त सिलेंडर देने पर कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए हैं, राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ उन्हें पूर्ण करने का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया कि राज्य के लिए ’यूनिफॉर्म सिविल कोड’ की व्यवस्था की जायेगी। इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा सभी नागरिकों के लिये समान क़ानून चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों, होगा। इसके साथ राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण मित्रों का एक दिन का मानदेय बड़ाकर 500 रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा की नए बजट में सरकार ने गरीब परिवारो हेतु एक साल में तीन सिलेंडर मुफ़्त देने का वादा किया है जो पूरा किया जाएगा। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने हेतु एप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड- 1064 का शुभारम्भ किया है। इससे सरकारी कार्यालयों को भ्रष्टाचार से मुक्त करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन हमारी आर्थिकी का मजबूत आधार है। आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थित ढंग से संचालित हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। इस बार रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु यात्रा पर आयेंगे। हम अतिथि देवो भव की परम्परा का अनुसरण कर उनकी सुविधाओं के प्रति सजगता से कार्य कर रहे हैं।

भाजपा विचार आधारित पार्टीः धामी

भारतीय जनता पार्टी विचार आधारित पार्टी है हम एक विचार को लेकर चले और आगे बढ़ रहे हैं इसीलिए अब हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है जबकि लगभग सभी विपक्षी पार्टियां परिवार पर चलने वाली पार्टी हैं इसीलिए लगातार पिछड़ रही है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सहारनपुर रोड स्थित एक धर्मशाला में पार्टी के माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम का आरंभ करते हुए कार्यकर्ताओं को रामनवमी पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे संस्थापकों मैं जहां डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र एक विधान एक प्रधान के लिए काश्मीर में सर्वाेच्च बलिदान दिया वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक व्यवस्था का लाभ पहुंचाने का विचार दिया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध से पहले प्रत्येक युद्ध में जीतने के बाद भी हमारी सेना के शौर्य को टेबल पर कम किया जाता था अटल जी के नेतृत्व में सेना ने कारगिल युद्ध धरातल पर भी जीता और कूटनीतिक युद्ध भी जीता।

मुख्यमंत्री ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र व उत्तराखंड सरकार जनता से किए संकल्पों को पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री ने माइक्रो डोनेशन के विषय में बोलते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में इसका महत्व है, साथ ही पार्टी को आगे बढ़ाने व चलाने के लिए भी यह आवश्यक है।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माइक्रो डोनेशन का महत्व बताते हुए कहा कि पूर्व में जब हमें पार्टी चलाने के लिए फंड इकट्ठा करना था तो हमने 1 सप्ताह के अंदर ₹28 करोड़ एकत्रित कर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शीर्ष नेतृत्व से प्रशंसा प्राप्त की।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी के निरंतर चलने वाले कार्यक्रमों का उदाहरण देते हुए कहा कि विरोधी दल जब तक हमारे एक कार्यक्रम की समीक्षा करते हैं तब तक हमारा अगला कार्यक्रम आरंभ हो जाता है वह पीछा ही करते रह जाते हैं।

संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने कहा कि भाजपा की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने वाली विचारधारा है ,यही कारण है कि आज हमारे 18 करोड़ सदस्य हैं और केंद्र के साथ-साथ हमारी 18 राज्यों में या तो अपनी सरकारें हैं या एनडीए की।

संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं के चुनाव के तत्काल बाद हुए कार्यक्रमों एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से समाज के सभी वर्गों से जोड़ने का आह्वान किया।

धर्मपुर विनोद चमोली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम संगठन आधारित पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, राजपुर विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर ,प्रदेश भाजपा के विनय गोयल, विश्वास डॉवर, विनोद सुयाल, आदित्य चौहान ,भगवत प्रसाद मकवाना,महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ,महामंत्री सत्येंद्र सिंह नेगी, रतन चौहान, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, उपाध्यक्ष आनंद सागर, कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, मंत्री इतवार सिंह रमोला, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला, सोशल मीडिया के अनुराग भाटिया, श्याम सिंह चौहान, सौरव कपूर, मंडल अध्यक्ष धर्मपाल रावत, विजय भट्ट ,संदीप मुखर्जी, मंजू कोटनाला, पार्षद सतीश कश्यप ,आलोक कुमार, राजपाल पयाल , राकेश पंडित ,विनोद कुमार ,महिपाल धीमान, विजेंद्र रावत ,दर्शन लाल बिंजोला, आफताब आलम ,श्रीमती सुशीला रावत, अनीता सिंह ,अमिता सिंह, स्वाति डोभाल महानगर में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल कमिश्नर ने ली सभी विभागों की बैठक

यात्रा प्रशासन संगठन की चार धाम यात्रा बैठक आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार की अध्यक्षता में नगरनिगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित हुई जिसमें पुलिस महानिरीक्षक सहित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, चिकित्सा, पर्यटन, परिहन विभाग, चिकित्सा-स्वास्थ्य, पावर कारपोरेशन, राष्ट्रीय राजमार्ग, ग्रेफ बीआरओ, पीडब्लूडी, खाद्यान्न, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति, जीएमवीएन, उरेड़ा, बीएसएनएल, संचार चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभागों के शीर्ष अधिकारियों ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की।

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि आनेवाली चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री सहित उत्तराखंड के तीर्थस्थलों में पहुंचने की उम्मीद है। कोरोनाकाल के बाद चारधाम यात्रा का प्रवाह निश्चित ही बढ़ेगा इसके लिए तीर्थयात्रियों को अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं मिले इसके लिए सभी संबंधित विभाग तैयारियों को 25 अप्रैल से पहले पुख्ता करें।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक तीर्थयात्रियों का आनलाइन/आफ लाईन पंजीकरण किया जाये। सड़को के चिह्नित पेचों जैसे लाम बगड़, कलियासौड़ को दुरस्त किया जाये गंगोत्री एवं यमुनोत्री मार्ग तथा केदारनाथ यात्रा मार्ग में चिह्नित जगहों पर सड़क दुरस्त कर दिया जाये। यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता निरीक्षण-नियंत्रण हेतु जिलाधिकारियों को जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए।

कहा कि तीर्थ यात्री https//registrationandtouristcare.uk.gov.in पर अपना आन लाईन अथवा आफ लाईन पंजीकरण जरूर करवाएं। वेब पोर्टल,रेजिस्ट्रेशन सेंटर, मोबाइल एप, यात्री मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाये। इस संबंध में पर्यटन विभाग ने डेमो प्रस्तुत किया बंताया कि हरिद्वार से लेकर संयुक्त बस अड्डा, गुरूद्वारा ऋषिकेश, बदरीनाथ मार्ग, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री मार्ग पर आफ लाईन पंजीकरण व्यवस्था है।
केदारनाथ हेतु हेली पंजीकरण आज से शुरू हो चुकी है। https://heliservices.uk.gov.in
श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम के पूजाओं की आन लाइन बुकिंग htttps:// badrinath-kedarnath. uk.gov.in पर उपलब्ध है।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र सहित जिलाधिकारी देहरादून डा. आर राजेश, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मनुज गोयल,‌ जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी गौरव कुमार, अपर आयुक्त एवं यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल एसएसपी श्वेता चौबे चमोली, यशवंत सिंह पौड़ी, नवनीत भुल्लर टिहरी, आयुश अग्रवाल रूद्रप्रयाग, वीर सिंह वुदियाल अपर जिलाधिकारी हरिद्वार, ईला गिरी अपर जिलाधिकारी पौड़ी, आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई, एआरटीओ अरविंद पाण्डेय, वाईएस तोमर ईई यूपीसील, एके श्रीवास्तव, डा. हरीश गौड़ सहित परिवहन विभाग, चिकित्सा, एनएच, पीडब्ल्यूडी, खाद्यान्न, उरेड़ा पंचायत राज, संयुक्त यात्रा रोटेशन, सुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।

चारधाम/ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया गया कि विगत 28 मार्च को गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में यात्रा प्रशासन संगठन की चारधाम यात्रा बैठक आयोजित हुई थी। बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई तथा गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया 3 मई को खुल रहे है। प्रदेश सरकार का चारधाम यात्रा तैयारियों पर विशेष फोकस है, इसी परिप्रेक्ष्य में हर स्तर पर यात्रा तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है।

घर से बिना बताए निकली किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

परीक्षा में कम नंबर आने से आहत एक किशोरी घर छोड़कर चली गई। साइकिल लेकर निकली किशोरी के लापता होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। रायवाला थाना पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश शुरू कर दी। सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने साइकिल सवार किशोरी को छिद्दरवाला क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश कंट्रोल रूम 112 से रायवाला थाना पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर खादर निवासी एक 17 किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। वह साइकिल लेकर घर से निकली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी बताया कि सूचना मिलने के बाद रात्रि अधिकारी, चीता पुलिस को भी अलर्ट किया। इस बीच चेकिंग के दौरान किशोरी साइकिल के साथ छिद्दरवाला में पुलिस को मिली। परिजनों को बुलाकर किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया है। किशोरी ने पुलिस को बताया परीक्षा में कम नंबर आने के कारण वह घर छोड़कर आई है।

पेयजल को वाटर एटीएम लगाकर वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन चिन्हित करे अधिकारीः मुख्य सचिव

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने मसूरी मॉल रोड की मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मसूरी के मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत प्रत्येक कार्य के पूर्ण होने की पहले से ही समय सीमा निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए वाटर एटीएम लगाए जाएं। साथ ही, वेंडर्स के लिए वेंडिंग ज़ोन चिन्हित कर लिए जाएं।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाइब्रेरी चौक के गोल चक्कर का डायमीटर छोटा किया जाए, ताकि ट्रैफिक कंजेशन की समस्या दूर हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी सम्बन्धित विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि सड़क को बार बार न खोदना पड़े।

दून से पांवटा साहिब हाइवे के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दी स्वीकृति

देहरादून से पांवटा साहिब का सफर अब औऱ भी आरामदायक और सुगम बनेगा। NH-72 पर देहरादून के बल्लूपुर से पांवटा साहिब तक हाइवे (MoRTH sanctions 1093 crore for Dehradun Ponta sahib highway upgradation) को फेर लेन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इसके लिए 1093 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

NH-72 पर पांवटा साहिब-बल्लूपुर राजमार्ग को फोर लेन बनाने के लिए एनएचएआई ने करीब दो हजार करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया था। जिसके बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए ₹1093.01 करोड़ के बजट की स्वीकृति भी दे दी है

करीब दो हजार करोड़ रुपये की परियोजना में 800 करोड़ रुपये के आसपास जमीन अधिग्रहण में खर्च किए जाएंगे, जबकि चौड़ीकरण में 1200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, चौड़ीकरण की जद में बड़े स्तर पर निजी भूमि आ रही है। इसी के चलते जमीन अधिग्रहण पर भारी-भरकम राशि का खर्च आ रहा है।

बजट स्वीकृत होने के बाद अब इस हाइवे के भी फोरलेन होने का सपना जल्द साकार होने जा रह है। राजधानी देहरादून से दिल्ली हाइवे पर भी काम शुरू हो रहा है। हरिद्वार हाइवे पहले ही फोर लेन किया जा चुका है। अब पावंटा साहिब हाइवे के फोरलेन होने पर राजधानी के सभी मार्ग उच्च स्तरीय हाइवे से जुड़ जाएंगे।

रायवाला में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ किया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक रविवार को योगेंद्र सैनी पुत्र राजेंद्र सैनी निवासी शिवनगर, निकट दूधाधारी चौक भूपतवाला, हरिद्वार ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने आपस में मिलकर षड़यत्र कर गायत्री परिवार ट्रस्ट हरिपुर कला के निरस्तीकरण के बाद धोखाधड़ी कर अलग- अलग बैंक खातों से 44 लाख, 46 हजार 247 रूषये की रकम हड़प ली।

पुलिस ने मामले में 18 लोगों खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने उनकी पहचान श्याम सिंह पुत्र स्व. रतन सिंह निवासी भगवती 2, गायत्री तपोवन हरिपुरकलां,रायवाला, अमरनाथ, कृष्णकिशोर सिंह दोनो पता अज्ञात, राजन सिंह यादव बी561 कमला नगर आगरा, यूपी, उदय सिंह चौहान निवासी ए103, काशी विश्वनाथ कांप्लेक्स,बड़ौदा, गुजरात, सुभाष झोपे निवासी अमान खॉ जिला परिषद कॉलोनी पके पीछे शास्त्रीनगर अकोला, महाराष्ट्र, सुशीला शिवहरे निवासी शांतिनगर कॉलोनी,फतेहपुर, यूपी, जेसी शर्मा निवासी वैशाली, सैक्टर -5, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, सुभाष नागपाल निवासी 24, शालीन एन्क्लेव, जोगीवाला देहरादून, अतुल कपूर निवासी कपूर मेडिकल पिहानी, जिला हरदोई, यूपी, डा. दीपक कुमार निवासी आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी, कनखल, हरिद्वार, गजराज सिंह गायत्री तपोवन शिव शिवाध्याय केन्द्र सागर शिववाड़ी रोड, तिलकनगर, बीकानेर, राजस्थान जीतकोर निवासी ई -234/5 सुभाष विहार, नई दिल्ली, संपत राज सिंघल निवासी 12/246, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर राजस्थान राजेंद्र कुमार पाण्डेय निवासी 1, पत्रकार कालोनी, अशोक नगर, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश,, अशोक झोपे पता -1/3 विंग नंबर 2 स्टेडियम कांप्लैक्स एमजी रोड, नाशिक महाराष्ट्र, वेद प्रकाष गुप्ता निवासी परमार्थ आश्रम निकट भारत माता मंदिर, हरिद्वार एवं गायत्री तपोवन हरिपुर कलां, थाना रायवाला, जिला देहरादून के के रूप में कराई है। बताया कि मामले की विवेचना पुलिस ने शुरू कर दी है।

कोतवाली ऋषिकेश ने चोरी हुआ डंपर दिल्ली से बरामद किया


कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने बीते रोज आईडीपीएल से चोरी हुए डंपर को 12 घंटे के भीतर दिल्ली से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शिकायतकर्ता निलेश गौतम पुत्र गोपाल शरण गौतम निवासी डी-8 अग्रसेन नगर ऋषिकेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्रों को सक्रिय किया गया था। इसके अलावा सादे कपड़ों में पुलिस की टीम तैनात की गई थी।

कोतवाल ने बताया कि सीसीटीवी की सहायता से डपंर का पीछा किया गया। आज सतबीरी न्यू दिल्ली के पास से चोरी हुए डंपर को सकुशल बरामद किया गया। उन्होंने आरोपी की पहचान इरफान पुत्र युसूफ निवासी ग्राम आखेड़ा थाना व तहसील नुहू जिला मेवात हरियाणा के रूप में कराई।

जिला देहरादूनः कोरोना कर्फ्यू अब 10 मई सुबह पांच बजे तक प्रभावी

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर मंत्रियों के साथ औपचारिक बैठक में नहीं बन पाई। प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन पर बात अब देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के पूरे जिले में लगेगा।

पूर्ण कोरोना कर्फ्यू शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि अभी तक इन जिलों में कुछ इलाकों में ही कोरोना का कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन अब पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। वही तमाम नगर निगम में भी पूर्ण कोरोना कर्फ्यू होगा। वही उनके अनुसार जिलाधिकारी अपने हिसाब से स्थिति को देखते हुए फैसला लेंगे कि उन्हें जिले में किस तरीके की और सख्ती करनी अनिवार्य है। वही परचून की दुकानों को अब हर रोज नहीं खोला जा सकेगा। इसके लिए अल्टरनेट डेज की व्यवस्था बनाई जाएगी साफ है प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार अभी लॉकडाउन लगाने का हौसला नहीं जुटा पा रही है। देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ चुका है। इसके अलावा चमोली, पौड़ी नैनीताल और टिहरी के प्रभावित जिलों के लिए भी आदेश जिला अधिकारियों द्वारा जारी किए जा चुके हैं।

गुमानीवाला में मोबाइल की दुकान में 12 फोन लेकर चोर रफू चक्कर

नगर में तमाम सीसीटीवी और पुलिस की गश्त के बावजूद आपराधिक प्रवृति के लोगों में पुलिस का खौफ देखने को नहीं मिल रहा। यही कारण है कि गुमानीवाला में पिछले एक हफ्तें में तीन से अधिक चोरी की घटनाएं घट चुकी है। बीते रोज भी एक मोबाइल की शाॅप को चोरों ने निशाना बनाया और 12 मोबाइल फोन लेकर रफू चक्कर हो गए।

दरअसल, गली नंबर तीन, अमितग्राम निवासी महेश उनियाल पुत्र दिनेश उनियाल की इसी क्षेत्र में मोबाइल की दुकान है। बीती रात्रि करीब दो बजे पुलिस की गश्त के दौरान दुकान के शटर के टूटे ताले पर पड़ी तो उन्होंने महेश उनियाल को फोन किया। सूचना पाकर पुलिस की मौजूदगी में ही महेश उनियाल ने अपनी दुकान का शटर खोला तो भीतर कांच का दरवाजा टूटा मिला। साथ ही 12 फोन भी कम मिले। दुकान मालिक के अनुसार सभी गायब फोन कीपैड के है।

वहीं, क्षेत्रीय पार्षद विपिन पंत ने बताया कि गुमानीवाला में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बताया कि दो दिन पूर्व डीजे संचालक के स्पीकर और लैपटाॅप चोरी कर लिए गए थे। वहीं, क्षेत्र के ही एक ओम मेडिकल स्टोर में भी चोरी का असफल प्रयास किया गया। कहा कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। वह जल्द मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात करेंगे।