सीएम के निर्देश पर आधुनिक सुविधाओं, खुली धूप, पर्याप्त पानी से धन्य होगा चकराता का नया सीएचसी: डीएम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में बुनियादी सुविधाओं को जल्द दुरूस्त किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सीएचसी का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया।
चकराता में डीएम ने जनमन का नए सीएचसी की जगह देखने स्वयं पहाड़ चढ स्थलीय निरीक्षण किया। विद्यमान सीएचसी के संकरे बाजार, सीमित जगह, नियत्रित कैंट कानूनो की पकड़ से बाहर निकालना है आवश्यक है। मा0सीएम के निर्देश पर आधुनिक सुविधाओं, खुली धूप, पर्याप्त पानी से धन्य होगा अपना नया सीएचसी। सीएचसी में ओपीडी, फार्मेसी, आपरेशन थियेटरर्स, वार्ड, लैब, पंजीकरण, दवा वितरण, डाक्टर आवास, सबके लिए पर्याप्त स्थान होगा। वृहद जनहित में प्रशासन जल्द प्रस्ताव, प्लान, आख्या शासन को भेजने की तैयारी में है। बहरहालः विद्यमान सीएचसी आधुनिक उपकरणों, पैरामेडिक्स, ओटी टेबलस, वार्ड आयाओं से  लैस किया जा रहा है, जिसके लिए डीएम ने मौके पर धन की स्वीकृति करते हुए कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। महिला प्रसूति कक्ष के लिए एलईडी फोकस लाइट हेतु फंड की मौके पर स्वीकृति दे दी गई है। साथ सीएचसी के रजिस्टेªशन व दवा काउंटर का विस्तारीकरण जल्द किया जाएगा। डीएम ने लोनिवि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमि का सीमांकन करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सीएचसी चकराता में पंजीकरण काउंटर, ओपीडी, प्रसूति कक्ष, आपातकालीन कक्ष, शल्य कक्ष, औषधि भण्डार, एक्स-रे सुविधाओं का जायजा लिया और चिकित्सकों से अस्पताल की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। सीएचसी में रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी के लिए कम स्थान को देखते हुए जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी का विस्तारीकरण करके आम जनमानस के लिए सुविधाजनक बनाने हेतु तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने अस्पताल में आरवीजी एक्सरे मशीन को शीघ्र रिपेयर करने और प्रसूति कक्ष में एलईडी फोकस लाइट लगाने के निर्देश भी दिए। अस्पताल भवन में लाइट की समस्या पर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सीएचसी में लाइट रिपेयरिंग के लिए विभागीय इंजीनियर से प्रस्ताव तैयार कर बजट स्वीकृति के लिए जिला योजना में प्रस्तावित करें। सीएचसी के लिए प्रस्तावित नए भवन निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को शीघ्र आगणन तैयार करने के निर्देश भी दिए। 
इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी परिसर में क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनी। स्थानीय लोगों ने वर्षाे से छावनी बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चकराता से ग्वासा पुल के समीप शिफ्ट किए जाने पर आपत्ति जताई। कहा कि चकराता जौनसार बाबर के सैकड़ो गांवों का केंद्र बिन्दु है, छावनी परिषद के लिए अस्पताल को शिफ्ट नही किया जाना चाहिए। बताया कि जिस स्थान पर अस्पताल शिफ्ट करने की बात चल रही है वहां जाने के लिए न तो सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था है और न ही वह क्षेत्र अन्य जगहों से आने जाने के लिए सुलभ है। कुछ लोगों ने चकराता स्थित सीएचसी में एंबुलेंस और मरीजों को आने जाने में हो रही परेशानी को भी डीएम के समक्ष रखा। इस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि जनहित में जो भी उचित होगा उसके अनुसार ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने आला अधिकारियों के साथ सीएचसी के लिए ग्वासा पुल (डाकरा) के समीप चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि चयनित भूमि का सर्वप्रथम जियोलॉजिकल सर्वे एवं भूमि की मृदा परीक्षण कराया जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके शर्मा, एसीएमओ डॉ दिनेश चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आठ हजार करोड़ से अधिक धनराशि खर्च कीः सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न्यायिक परिसर (पुरानी जेल) देहरादून में बार एसोसिएशन देहरादून के नवीन भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने सभी अधिवक्ततागणों को नए चैंबर भवन के शिलान्यास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड सहित पूरे देश में न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्य को मजबूत करने का काम अनवरत रूप से किया जा रहा है। पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 8000 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने अंग्रेजों के जमाने के तमाम कानूनों को हटाकर आज की नई आवश्यकता के अनुसार नए कानूनों को लागू किया है। इन कानूनों के लागू होने के बाद न्याय की अवधारणा को और भी अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि नए कानूनों के तहत इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल रिकॉर्ड को भी मजबूत सबूत के रूप में मान्यता मिली है, जो कि आज की डिजिटल क्रांति के समय में अहम है। इससे सभी अधिवक्ताओं को अपना पक्ष कोर्ट में आसानी से रखने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार राज्य के अंदर प्रदेश में जितने भी न्याय से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर हैं उन्हें मजबूत करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून बार एसोसिएशन के चैंबर भवन की मांग भी काफी लंबे समय से चल रही थी, इसके संबंध में बार एसोसिएशन के साथ अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों ने भेंट कर नए भवन हेतु जमीन की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर कुल साढ़े पांच हजार से ज्यादा लोग कार्यरत हैं। इसलिए सभी की समस्याओं को समझते हुए पांच बीघा जमीन बार एसोसिएशन देहरादून को देने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस जमीन पर 1500 चौम्बर, एक ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, कैंटीन, पार्किंग से भरपूर नौ मंजिला भवन का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भवन निर्माण के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नकल विरोधी कानून के अलावा धर्मांतरण कानून, दंगा रोधी आदि कानूनों को लागू किया है। इनके लागू हो जाने से आज देश भर में उत्तराखंड की पहचान एक अनुशासित और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने वाले राज्य के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में 09 नवम्बर 2024 से पहले समान नागरिक संहिता लागू की जायेगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, जिला जज प्रेम सिंह खिमाल, बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव राजवीर सिंह बिष्ट और अधिवक्तागण उपस्थित थे।

एमडीडीए ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए किया सील

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के क्रम में तीर्थनगरी में एक व्यवसायिक निर्माण को सील किया है।

प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि भरत मंदिर मार्ग पर बद्री विशाल ट्रांसपोर्ट के सामने बिना अनुमति के भूतल एवं प्रथम तल पर व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था। बताया कि पूर्व में बिना अनुमति निर्माण किए जाने पर प्राधिकरण ने सील की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता प्रेमपाल सिंह, अवर अभियंता मनीष रावत, सुपरवाइजर एस एन भट्ट, नरेन्द्र शर्मा, तहसीलदार मजिस्ट्रेट ऋषिकेश आदि उपस्थित रहे।

गंगा में डूब रहे पिता और पुत्र को जल पुलिस के जवानों से बचाया

त्रिवेणी घाट पर गंगा की तेज धारा की चपेट में आने से डूब रहे पिता-पुत्र को जल पुलिस के जवानों से रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक, त्रिवेणी घाट पर 21 वर्षीय जय बाला मुरली पैर फिसलने के कारण गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गए और डूबने लगे। यह देख उनके पिता 41 वर्षीय जय बाला कृष्णा भी गंगा में कूद गए। मगर, वह भी डूबने लगे। यह देख मौके पर चीख पुकार मच गई।
जल पुलिस के जवान जयदीप सिंह नेगी द्वारा रेस्क्यू दोनों हैदराबाद तेलंगाना निवासी पिता पुत्र को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस ने नाबालिग बच्चे से पूछताछ कर परिजनों के किया हवाले

एक नाबालिग युवक बिना बताए नोएडा से ऋषिकेश पहुंच गया। जल पुलिस के जवानों ने नाबालिग से पूछताछ की और परिजनों के सुपुर्द किया।
आज जल पुलिस एवं आपदा राहत दल को एक नाबालिग युवक त्रिवेणी घाट पर संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसे जल पुलिस एवं आपदा राहत दल द्वारा रोक कर पूछताछ की, तो उस बच्चे की पहचान 14 वर्षीय शिवा पुत्र दिनेश चौहान वर्ष निवासी दादरी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
जल पुलिस के जवान हरीश गुसाईं द्वारा उसके घर वालों का मोबाइल नंबर प्राप्त करके घरवालों से संपर्क किया गया तथा बच्चें के घर वाले तुरंत ही ग्रेटर नोएडा से चौकी पहुंचे और बच्चे को बरामद किया। बताया कि उक्त नाबालिक बच्चा मानसिक रूप से कमजोर लग रहा था। बच्चा मिलने पर परिजनों द्वारा चौकी त्रिवेणी घाट पुलिस, जल पुलिस, एवं आपदा राहत दल की प्रशंसा की गई।

68 लीटर कच्ची शराब के साथ नैनीताल के दो युवक गिरफ्तार


रायवाला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सत्यनारायण मंदिर के पास एक बाइक में सवार दो युवकों को रोका। इनके पास से 68 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह और कुलदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह दोनों निवासी ग्राम तुमड़िया, थाना रामनगर जिला नैनीताल के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज किया है। साथ ही बाइक सीज की गई है।

मोडिफाइड बुलेट चलाने पर पुलिस ने की सीज की कार्रवाई

ऋषिकेश पुलिस ने अभियान चलाकर मोडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 08 बुलेट मोटरसाइकिल सीज की है, जबकि 55 वाहनों का चालान कर 55 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि वाहन चालको द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर मॉडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर लगाने के कारण ध्वनि प्रदूषण हो रहा है जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। जिस कारण पूरे प्रदेश भर में 15 दिवसीय अभियान चलाकर ’बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर पटाखे छोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

बताया कि नटराज चौक, मंडी तिराहा, घाट चौक, चंद्रभागा पुल, श्यामपुर पुलिस चौकी तिराहा, बैराज तिराहा, गोल चक्कर आईडीपीएल पर चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की।

पुलिसकर्मियों को व्यापारियों ने किया सम्मानित, यह रही वजह

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों ने ऋषिकेश कोतवाल सहित अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया है। बता दें कि पिछले दिनों तीर्थनगरी के व्यापारियों के साथ घटनाएं घटी। जिस पर ऋषिकेश पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों का खुलासा किया और व्यापारियों को उनकी धनराशि बरामद कराई।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि 3 दिन पूर्व ऋषिकेश निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी गुरविंदर सिंह का ड्राइवर छोटा हाथी सहित उनके 4लाख 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली में दी। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी की लोकेशन खंगाली गाड़ी की लोकेशन अंबाला मिली। जिसको अंबाला से बरामद किया गया तथा पुलिस की सक्रियता से ड्राइवर मसूरी के नजदीक केंपटी फॉल से पकड़ा गया। व्यापारी को उसके 4 लाख 20 हजार रूपए भी बरामद हो गए।
बताया कि दूसरी घटना लक्ष्मण झूला रोड पर व्यापारी मनोज नौटियाल के साथ हुई। जिसमें उनके 70 हजार रूपए पर्स सहित गिर गए। पुलिस ने उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला जिसने वह पर्स उठाया था तथा 70 हजार रूपए की पूर्ण धनराशि भी बरामद कराई।

अध्यक्ष ललित कुमार मिश्र ने बताया कि ऋषिकेश कोतवाली बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है अच्छे कार्य को हमेशा सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आज कोतवाल रवि सैनी के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस का सम्मान किया।

इस अवसर पर एसएसआई डीपी काला, उप निरीक्षक अरुण त्यागी, उमाकांत, नवनीत नेगी, मनोज कुमार को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद रवि जैन, पार्षद राकेश मियां, अरविंद जैन, राजकुमार तलवार, पवन शर्मा, मनोज टुटेजा, प्रदीप गुप्ता, संदीप खुराना, एकांत गोयल, अभिषेक शर्मा, आशु डंग, महेश किंगर, अमर गुप्ता, नवीन गांधी आदि उपस्थित रहे।

सहपाठी युवक ने युवती को मारी गोली, देहरादून के लॉ कॉलेज का मामला

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े एक छात्रा को गोली मारे जाने की घटनासे सनसनी फैल गई। देहरादून में लॉ कॉलेज की छात्रा की उसी कॉलेज के छात्र (boy shot dead girl in front of college) ने गोली मार दी। मृतका हरिद्वार के जमालपुर की निवासी थी।

हत्या करने वाले युवक का नाम आदित्य बताया जा रहा है, जो कि छात्रा के साथ क्लास में ही पढ़ाई करता था। बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी छात्र रायपुर के सुंदरवाला का रहने वाला है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोपी छात्र और छात्रा सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में पढ़ते थे।

गोली चलने की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर SP सिटी,सीओ अनिल जोशी सहित पुलिस फोर्स पहुंची। तुरंत ही घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल ने डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती को गोली मारने के पीछे क्या वजह रही, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।

नगर निगम ऋषिकेश के बाहर सड़क हादसा, युवक की मौत

ऋषिकेश में नगर निगक के सामने एक तेज गति से चल रहे ट्रक की चपेट में आकर चमोली मूल के युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है, जबकि परिचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे तेज गति से चल रहे ट्रक ने नगर निगम के सामने स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर सवार के सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाल ने मृतक की पहचान 20 वर्षीय चंदन पुत्र मोहनराम, निवासी नटराज चैक, ऋषिकेश, मूल निवासी मंडोली चमोली के रूप में कराई है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया की मृतक बैराज रोड स्थित गंगा किनारे होटल में कार्यरत था। सुबह वह ड्यूटी पर ही जा रहा था। फिलहाल ट्रक संख्या यूपी 24 टी 0667 को कब्जे लेकर आईडीपीएल चैकी में खड़ा दिया है।