बाहरी व्यक्ति कुंभ मेला में वारदात को न दें अंजाम, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

कुंभ मेला के तहत ऋषिकेश पुलिस ने नगरक्षेत्र में संदिग्धों की तलाशी व बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाया। इस मौके पर त्रिवेणी घाट परिसर पर पुलिस ने टीमें तैनात रही।
कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में त्रिवेणी घाट परिसर पर सत्यापन, चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान से पूर्व क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा ब्रीफिंग लेकर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए।
मौके पर
1- तलाशी लेने से पूर्व सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को हैंड ग्लेव्स वितरित किए गए।

2- विनम्रता के साथ बात करते हुए बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों का नाम पता नोट करने हेतु बताया गया।

3- त्रिवेणी घाट परिसर में खड़े बाहरी वाहनों को चेक करने हेतु बताया गया।

उपरोक्त चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, समस्त चैकी प्रभारी व पुलिस सिपाही मौजूद रहे।

अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराई नाबालिग युवती

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने बीते दो जनवरी को अपहरित हुई नाबालिग युवती को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया है। आरोपी यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है।

दरअसल, एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी दो जनवरी की शाम को बिना बताए घर से कहीं चली गई, मगर लौटी नहीं है। पुलिस ने मामले को गंभीर पाकर गुमसुदगी दर्ज की। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कैनाल गेट गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से किशोरी के साथ युवक को पकड़ लिया है। कोतवाल ने आरोपी की पहचान अमन उर्फ कोशिंदर पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी 93 नेकपुर, जहांगीपुर, बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश के रूप में कराई।

शराब का तस्कर स्कूटी छोड़ फरार, साढ़े तीन लाख की शराब जब्त

कोतवाली पुलिस ऋषिकेश ने अवैध नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत, सीमेंट के कट्टो में छुपा कर रखी गई 80 (अस्सी) पेटी देसी शराब जाफरान बरामद की है। कोतवाल रितेश शाह के मुताबिक शराब की अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख रूपए है। वहीं पुलिस ने स्कूटी सीज की है।

कोतवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आशुतोष नगर तिराहे के पास एक खाली प्लॉट पर संदिग्ध अवस्था में रखे हुए सीमेंट के कट्टों को चेक किया तो उसके अंदर देसी शराब जाफरान की 80 पेटियां बरामद हुई, व मौके से एक आरोपी अपनी स्कूटी छोड़कर फरार हो गया।

आपरेशन थर्ड आई के तहत ऋषिकेश क्षेत्र में लगेे 54 सीसीटीवी कैमरे

डीआईजी व एसएसपी देहरादून अरूण मोहन जोशी के निर्देश पर ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में आपरेशन थर्ड आई के तहत 54 नाइट विजन के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि 17 दिसंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान कैमरे लगाये जाने के स्थान, कैमरे की गुणवत्ता, बैकअप एवं फोकस पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा थाने की चीता मोबाईल को कैमरों के सम्बन्ध में रजिस्टर तैयार किये जाने के निर्देश दिये गए।

कहा कि सीसीटीवी कैमरों की एक प्रमुख उपयोगिता अपराध की रोकथाम भी है। वर्तमान समय में सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता को अनदेखा नही किया जा सकता है। अप्रत्यक्ष रूप से ही सही परन्तु सीसीटीवी कैमरों से हम अपने आप को सुरक्षित कर सकते है।

17 पेटी अंग्रेजी शराब से लोगों का स्वास्थ्य खराब करने की थी योजना, पुलिस ने पकड़ा

ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई होने जा रही 17 पेटी अगं्रेजी शराब को कोतवाली पुलिस ने वाहन के साथ जब्त किया है।

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पुलिस उच्चाधिकारियों की ओर से अवैध नशा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश मिला हुआ है, इसी क्रम में उनके नेतृत्व में गठित टीम ने बीते रोज की शाम को संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान आरटीओ ऑफिस ऋषिकेश के पास हुंडई एसेंट गाड़ी नंबर को रोका। तलाशी लेने पर उसमें 17 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। प्रभारी कोतवाली ने आरोपी की पहचान विनोद प्रसाद पुत्र भगवती प्रसाद निवासी दिल्ली फार्म श्यामपुर खदरी के रूप में कराई।

कोतवाली पुलिस ने 243 लोगों का मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंस न बनाने पर किया चालान

कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाते हुए मास्क न लगाने वाले व सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर 243 व्यक्तियों का चालान कर 48,600 का राजस्व वसूल किया हैं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर यातायात के नियमों के उल्लंघन, सोशल डिस्टेंस व मास्क आदि न पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध करवाई की गई।

नियमों का पालन कराते हुए कोतवाल रितेश शाह के निर्देश पर पुलिस टीम चंद्रभागा पुल, कोयल ग्रांड मंडी तिराहा, एम्स तिराहा निकट बैराज पुल, चैकी श्यामपुर, नटराज चैक पर तैनात रही।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर चालान 243 नागरिकों को चालान किया गया है। बताया कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार अभियान अभी जारी रहेगा।

दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी स्लोगन के साथ तीर्थनगरी में प्रशासन और पुलिस ने निकाली रैली

तीर्थनगरी में मार्च विद मास्क अभियान के तहत नगरभर में प्रशासन, पुलिस और श्रीभरत मंदिर इंटर काॅलेज के एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली। हाथों में तख्तियां लिए पुलिस और एनसीसी कैडेट्स ने लोगों से दो गज की दूरी और मास्क को अनिवार्य बताया। साथ ही इसे हर समय अपनाने की अपील भी की।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर, कोविड-19 के संक्रमण से ऋषिकेश की आम जनता को जागरूक किया गया। इसके लिए मार्च विद मास्क स्लोगन के साथ नगरभर में मार्च निकाला गया।

मार्च में पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व कोतवाल के निर्देशन में कोतवाली ऋषिकेश के समस्त चैकी प्रभारी चीता मोबाइल (महिला व पुरुष) व कर्मचारी गणों तथा श्रीभरत मंदिर इंटर काॅलेज के एनसीसी के कैडेट्स, एसडीआरएफ के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

फ्लैग मार्च चैकी त्रिवेणी घाट से प्रारंभ होकर घाट चैक से जयराम आश्रम से तिलक रोड से हीरालाल मार्ग से अंबेडकर चैक से रेलवे रोड से क्षेत्र रोड होते हुए वापस त्रिवेणी घाट चैकी संपन्न हुई।

चोरी किए गए चांदी के आभूषणों के साथ एक गिरफ्तार, दो वांछित

कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बीते 23 अक्टूबर को अज्ञात चोरों ने रस्तोगी ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़ चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया था। पुलिस में इस बावत दुकान स्वामी सुमित रस्तोगी पुत्र कृष्ण गोपाल रस्तोगी निवासी खदरी रोड़ श्यामपुर ऋषिकेश ने तहरीर भी दी थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुमानीवाला बाजार से एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है, उसके पास से आधा किलो चांदी भी बरामद की है। कोतवाल ने आरोपी की पहचान भोला पुत्र दुल्ला निवासी प्रेमनगर मुल्लनपुर, थाना मुल्लनपुर, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश के रूप में कराई है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले में दो आरोपी रवि पुत्र दुल्ला और कुचिया उर्फ साजन पुत्र राजू दोनों निवासी प्रेमनगर मुल्लनपुर, थाना ढाका, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश फरार है।

श्यामपुर में डंपर की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

बीती देर रात्रि ऋषिकेश के श्यामपुर चैकी क्षेत्र में हरिद्वार की तरफ जा रहे एक बेकाबू डंपर ने राह चलते 50 वर्षीय व्यक्ति को रौंद डाला। इससे मौके पर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, और आसपास शिनाख्त के काफी प्रयास किए। मगर, मृतक की पहचान नहीं हो सकी। श्यामपुर चैकी पुलिस के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और डंपर चालक दीपक को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही वाहन कब्जे में लिया गया है। शव की पहचान के लिए एम्स की मोर्चरी में रखा गया है।

शर्मनाकः ऋषिकेश में भाई ने कर दिया बहन का रेप, जीजा की तहरीर पर साला अरेस्ट

ऋषिकेश के लिए अब इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या बात होगी। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र में एक सगे भाई पर अपनी बहन के साथ रेप करने का आरोप लगा है। जीजा की तहरीर पर पुलिस ने साले पर रेप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही पांच घंटे में अरेस्ट भी किया है।

कोतवाल रितेश के अनुसार, नौ अक्टूबर को शिकायतकर्ता ने तहरीर देकर बताया कि वह घर से बाहर काम के सिलसिले में गया हुआ था। तभी उनकी पत्नी को अकेला पाकर सगे साले ने घर में घुसकर रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही पत्नी यानी अपनी बहन को जान से मारने की धमकी दी है। यह सारी जानकारी उनकी पत्नी ने उन्हें बताई है। पुलिस ने मामला संदिग्ध पाकर आरोपी पर तत्काल रेप सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसके बाद पांच घंटे के भीतर आरोपी सागर ढाली पुत्र मनिंदर ढाली निवासी गांव टांडा काॅलोनी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर 19, चंद्रभागा चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को अरेस्ट कर लिया है।