तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद

कोतवाली पुलिस ने घर के अंदर घुसकर लाखों की ज्वेलरी, नकदी समेत मोबाइल चोरी करने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को जेल भेजा गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक भैरव मंदिर, लक्ष्मणझूला रोड निवासी जॉनी पाल पुत्र राजकुमार पाल ने 17 सितंबर को पुलिस को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर में घुसकर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। सोमवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त यात्रा बस अड्डे से तीन आरोपियों को पकड़ा। जिन्होंने उक्त चोरी में शामिल होने की बात कबूली।
कोतवाल महेश जोशी ने आरोपियों की पहचान अमर सिंह उर्फ पर्रा पुत्र कुंवर सिंह हाल निवासी शीशमझाड़ी मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल, राजा उर्फ चोटी गणेश साहनी निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश, रजत उर्फ फलहारी पुत्र विनोद रावत निवासी चंद्रेश्वरनगर के रूप में कराई है। बताया की चोरी का माल भी आरोपियों से बरामद किया गया है। मामले में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई है। आरोपियों पर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है।

कोर्ट परिसर में हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, 4 गिरफ्तार

ऋषिकेश कोर्ट परिसर में हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाली पुस्तक बांटने पर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

अधिवक्ता आरके जोशी ने बताया कि ऋषिकेश कोर्ट परिसर में एक युवक आया और निशुल्क पुस्तक बांटने लगा, उन्होंने भी इस पुस्तक को लिया और पढ़ने पर पता लगा कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस संबंध में अधिवक्ता ने उस युवक से पूछा कि इस पुस्तक के अंदर धार्मिक भावना आहत किया जा रहा है यह पुस्तक किस के निर्देश पर बांटी जा रही है। इस बात पर युवक ने तीन अन्य साथियों के नाम लिए।

इसके बाद अधिवक्ता ने उन तीनों लोगों को फोन पर बात कर मौके पर बुलाया। जब यह लोग मौके पर आए तो अधिवक्ता ने उनसे भी वही प्रश्न किया। अधिवक्ता के प्रश्न के जवाब में उक्त तीन लोगों ने भी देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को सही ठहराया। साथी फर्जी बाबा रामपाल के शिष्य होने की बात कही।

अधिवक्ता ने इस मामले में कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी है। वही सूचना पाकर पुलिस ने इन चारों लोगों को हिरासत में लिया और कोतवाली लेकर गई। पुलिस ने इन चारों के कब्जे से पुस्तके भी बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस देर रात चारों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर सकती है।

नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज, आरोपी अरेस्ट


कोतवाली ऋषिकेश ने एक पिता की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने शिकायतकर्ता की नाबालिग लड़की के साथ कार के अंदर जबरन रेप किया। पुलिस ने आरोपी पर पोक्सो अधिनियम में मुकदमा भी दर्ज किया है।

दरअसल, ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि एक लड़का पिछले कुछ माह से उनकी नाबालिग बेटी को परेशान कर रहा है तथा आवागमन के दौरान जबरन परेशान भी कर रहा है। बताया कि बीती 23 अप्रैल को उनकी बेटी दुकान से घर लौट रही थी। तभी उक्त युवक ने एक कार के अंदर बात करने के बहाने बैठा दिया और सुनसान इलाका लक्कड़ घाट की ओर लेकर गया। आरोप है कि यहां युवक ने डरा धमका कर कार में ही उनकी नाबालिग बेटी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और 18 जुलाई को दोबारा अपने साथ चलने को कहा। शिकायतकर्ता की बेटी ने जब मना किया तो आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी पर पोक्सो अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया है। उन्होंने आरोपी की पहचान क्राशुं चैहान पुत्र समर पाल सिंह निवासी गली नंबर 8, गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में कराई है।

कोतवाली ऋषिकेश ने चोरी हुआ डंपर दिल्ली से बरामद किया


कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने बीते रोज आईडीपीएल से चोरी हुए डंपर को 12 घंटे के भीतर दिल्ली से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शिकायतकर्ता निलेश गौतम पुत्र गोपाल शरण गौतम निवासी डी-8 अग्रसेन नगर ऋषिकेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्रों को सक्रिय किया गया था। इसके अलावा सादे कपड़ों में पुलिस की टीम तैनात की गई थी।

कोतवाल ने बताया कि सीसीटीवी की सहायता से डपंर का पीछा किया गया। आज सतबीरी न्यू दिल्ली के पास से चोरी हुए डंपर को सकुशल बरामद किया गया। उन्होंने आरोपी की पहचान इरफान पुत्र युसूफ निवासी ग्राम आखेड़ा थाना व तहसील नुहू जिला मेवात हरियाणा के रूप में कराई।

कोतवाली ऋषिकेश में डंपर हुआ चोरी, पुलिस ने गठित की टीम

कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के आईडीपीएल क्षेत्र में एक पार्क किया हुआ डंपर चोरी हो गया। वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने डंपर की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया है।

डी-8 अग्रसेन नगर ऋषिकेश निवासी निलेश गौतम पुत्र गोपाल शरण गौतम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बीते रोज आईडीपीएल सिटी गेट के पास उनका डपंर पार्क किया गया। मगर, आज सुबह वहां पर नहीं मिला। बताया कि शिकायतकर्ता का ड्राइवर बिजनौर छुट्टी पर गया है और डंपर की चांबी उसी के पास है। बताया कि आसपास काफी खोजबीन करने पर डंपर का कोई पता नहीं चल सका है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ 379 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही डंपर की शत-प्रतिशत बरामदगी में पुलिस टीम गठित की है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा।

मानव कंकाल मिलने से श्यामपुर में सनसनी, पुलिस तहकीकात में जुटी

कोतवाली ऋषिकेश की अंतर्गत श्यामपुर क्षेत्र में खंडहर में तब्दील एक मकान के अंदर से नर कंकाल मिला है। यह कंकाल पुरूष का है या महिला का। यह कह पाना अभी पुलिस के लिए भी मुश्किल है, पुलिस के मुताबिक कंकाल बक्से के अंदर मिला है, पुलिस की प्राथमिकता में कंकाल की शिनाख्त करना है। वहीं, देहरादून से पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। कंकाल कितना पुराना है, यह फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार यह मकान बिल्डर गंगाराम आडवाणी का है। उधर, एसएसपी डा. योगेन्द्र रावत ने इस मामले में एसओजी देहात एवं थाना स्तर पर टीम का गठन कर लिया है।

पवन कुमार नरवानी पुत्र दीवान चंद नरवानी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनकी श्यामपुर बाईपास भट्टोवाला रोड पर मोबाइल की दुकान व रेस्टारेंट है। इसी के पीछे कई खाली कमरे है। बताया कि उनके यहां कार्यरत दो युवक को कमरों के अंदर से दुर्गंध आई। वहां जाकर देखा तो बक्सा पड़ा हुआ था। बक्से को खोलकर देखने पर उसके अंदर नर कंकाल मिला। इसके बाद वह घबरा गए। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को जानकारी दी। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं।

पुलिस की प्राथमिकता शिनाख्त
कोतवाल शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता शव की शिनाख्त है, अभी यह कहा नहीं जा सकता है कि यह कंकाल पुरूष का है अथवा महिला का। बताया कि यह जानना सर्वप्रथम आवश्यक है। इसके बाद अन्य जानकारी जैसे यह कंकाल यहां तक कैसे पहुंचा और हत्या का एंगल भी देखा जाएगा। आसपास के सीसीटीवी रिकाॅर्ड भी खंगाले जाएंगे।

खंडहर में तब्दील व्यापारी का मकान
कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार, व्यापारी गंगाराम अडवाणी का यह पुराना मकान है, जो अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। पांच साल पूर्व तक उनका यहां निवास था। कुछ माह पूर्व तक यहां मजदूर रहा करते थे। मगर, वर्तमान में यह पूरी तरह से बंद था।

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 17 मकान मालिकों का काटा चालान

कोतवाली पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर आईडीपीएल क्षेत्र के साईं विहार में 17 मकान मालिकों का चालान किया है। पुलिस ने इनपर एक लाख, सत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए सत्यापन होना बहुत आवश्यक है। इसी संदर्भ में सुबह छह बजे से आईडीपीएल चैकी क्षेत्र के साईं विहार कॉलोनी में सत्यापन अभियान चलाया गया।

कोतवाल ने बताया कि कुल किए गए सत्यापन- 312 हैं, इनमें 17 चालान है, इन पर एक लाख, सत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

फाइनेंसर व भाजपा नेता के पिता के मर्डर केस में एसएसपी देहरादून ने किया खुलासा


आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के कार्यालय पर राजकुमार गुप्ता मर्डर केस को लेकर प्रेस वार्ता की गई। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने आरोपियों की पहचान सुरेश चैधरी पुत्र स्वर्गीय मुंशी राम निवासी ग्राम गुरदासपुर थाना स्योहारा बिजनौर हाल निवासी सुमन विहार बापू ग्राम आईडीपीएल के रूप में कराई जबकि इसके दो अन्य साथी इंद्रपाल सिंह उर्फ पप्पू पुत्र जयपाल सिंह हाल निवासी छाबरा फार्म मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश व राजकुमार पुत्र स्वर्गीय बाबूराम निवासी शक्तिनगर चक्कर रोड कोतवाली शहर जिला बिजनौर के रूप में कराई।

क्या था मामला
बीते 15 जनवरी को भाजपा नेता रूपेश गुप्ता ने अपने पिता फाइनेंसर राजकुमार गुप्ता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में करीब 100 से अधिक नंबरों की कॉल डिटेल व 55 सीसीटीवी फुटेज खगाली। जिसमें मृतक के साथ जाते आरोपियों को देखा गया।

कैसे दिया घटना को अंजाम
15 जनवरी की रात को आरोपियों ने मृतक को स्मृति वन के जंगल में ले जाकर रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी। 16 जनवरी की सुबह 3रू30 बजे एक वाहन में रखकर श्यामपुर के कच्चे रास्ते से होते हुए मंडावर बिजनौर ले गए यहां सुनसान इलाका इनाम पुर रजवाड़े के किनारे पेट्रोल डालकर जला दिया। बिजनौर उत्तर प्रदेश की पुलिस को एक आध जला शव बरामद हुआ उस दौरान शव की शिनाख्त नहीं हो पाई इसके चलते 19 जनवरी को यूपी पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से कर दिया।

घटना में उपयुक्त सामानों का विवरण
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि घटना में प्रयुक्त वाहन, गुमशुदा की स्कूटी, हत्या करने के बाद शव को जलाने के लिए पेट्रोल में प्रयोग की गई प्लास्टिक की बोतल तथा शव को छिपाने के लिए प्रयोग में लाई गई काली पन्नी बरामद की है।

चोरी का खुलासा 72 घंटे में करने पर व्यापारियों ने किया पुलिस को सम्मानित

व्यापारी के यहां लाखों रूपए की चोरी का 72 घंटे में खुलासा करने पर एसएसपी देहरादून डा. योगेंद्र सिंह रावत से प्रशंसा के बाद अब कोतवाली पुलिस को नगर के व्यापारियों से प्रशंसा मिली है।
आज व्यापार मंडल युवा इकाई ऋषिकेश की ओर से कोतवाली ऋषिकेश में पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौड़ियाल, कोतवाल रितेश शाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मंच के जिलाध्यक्ष प्रतीक कलिया ने बताया कि पुलिस ने जिस प्रकार मात्र 72 घंटे के भीतर नगर के युवा व्यापारी अंकित नारंग के यहाँ हुई चोरी का खुलासा किया। इससे समस्त व्यापारी बहुत उत्साहित है और पुलिस को बधाई देते हैं। प्रतीक कालिया ने आगे कहा कि व्यापारी और नगर हित के लिए पुलिस को व्यापार मंडल का सहयोग हमेशा मिलेगा।

पुलिस टीम को सम्मानित करने वालों में संदीप गुप्ता, संजय व्यास, सुभाष कोहली, श्रवण जैन, प्रदीप कोहली, नितिन गुप्ता, सुशील छाबड़ा, धीरज मखीजा, अंकित नारंग, धीरज अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा व सुनील खट्टर आदि उपस्थित थे।

दो दिन पूर्व व्यापारी के यहां हुई चोरी में पुलिस ने किया खुलासा

चोर कितने ही शातिर क्यों न हो। पुलिस के आगे बौन ही होते है, यह साबित कर दिखाया है कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने। यहां कोतवाल रितेश शाह ने दो दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा ऐसे वक्त पर कर दिया, जब सारे चोरी के आरोपी सामान को बेचने की फिराक में थे। जैसा ही प्रत्येक चोरी में घर के भेद जानने वाला कोई करीबी इंसान ही होता है, वैसा ही यहां भी देखने को मिला। व्यापारी के घर की सभी जानकारी पूर्व में काम कर चुके नौकर को थी। उसी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने सभी से मामले में एक नाबालिग सहित चार लोगों को अरेस्ट किया है। साथ ही शत प्रतिशत चोरी का सामान (करीब 14 तोले सोने व हीरे के आभूषण कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रूपये), कैमरा, हेडफोन, मोबाईल फोन, डिस्को लाईट व 7000 हजार रूपये बरामद की है। चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून की ओर से ढाई हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।

दरअसल बीते 19 दिसंबर 2020 को व्यापारी अंकित नारंग पुत्र ओमप्रकाश नारंग निवासी 98 अद्वैतानन्द मार्ग ऋषिकेश ने कोतवाली में सूचना दी थी और अज्ञांत चोरो के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में टीम तैनात की गई। घटना स्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गए। इसके बाद पुलिस ने नेपाली फार्म से चार आरोपियों को अरेस्ट किया है।

आरोपियों में घर का भेद जानने वाला सानू कुमार उर्फ यश कुमार निवासी गली नंबर दो, शांतिनगर ऋषिकेश, गौतम जाटव निवासी म0नं0 140, गली नं0 05 शान्तिनगर ऋषिकेश, विजय जाटव उर्फ अजय निवासी म0नं0 150, गली नं0 5, शान्तिनगर ऋषिकेश तथा विधि विवादित किशोर शामिल रहे।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल रितेश शाह, एसएसआई ओमकान्त भूषण, एसआई आशीष गुसांई, एसआई विनय शर्मा, कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल सोनी कुमार, कांस्टेबल अनित कुमार, कांस्टेबल सन्दीप छाबड़ी शामिल रहे।