खोखले पोल नहीं बदलने से हो सकता है बड़ा हादसा

ऋषिकेश।
बुधवार सुबह छह बजे पटाखे जैसी तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो बिजली के पोल को सड़क पर गिरा देखकर डर गए। बनखंडी में भाजपा कार्यालय से सटी गली में नीचे से खोखले हुआ बिजली पोल तेज आंधी तूफान की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि उस समय कोई सड़क पर नही था। पोल में बिजली की कोटेड तार होने से करंट की संभावना कम रही, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय निवासी नरेश चौहान, संजीव शर्मा और संजय मलिक ने बताया कि बिजली का पोल नीचे से खोखला हो रखा था। दुर्घटना के अंदेशे के चलते पोल बदलने की कई बार विभाग से मांग की गई, लेकिन विभाग ने आजकल करते हुए पोल नहीं बदला। बुधवार सुबह तेज आंधी के कारण पोल गिर गया।

पूर्व में कई बार बनखंडी क्षेत्र में जर्जर और खोखले बिजली के पोल बदलने को लेकर विभाग को पत्र लिख चुका हूं। लेकिन विभाग की ओर से इस ओर आनकानी की जाती रही है। ऐसे में किसी दिन कोई दुर्घटना हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा।
– हरीश तिवाड़ी, सभासद, नगर पालिका ऋषिकेश।

पत्रकार और व्यापारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ऊधमसिंह नगर।
पत्रकार से मारपीट के आरोप में पुलिस ने दस दिन बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष के खिलाफ सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली। इससे नाराज व्यापारियों ने कोतवाली में जमकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों के तेवर देख पुलिस ने पत्रकार के खिलाफ भी रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज कर लिया।
मीना बाजार निवासी एक साप्ताहिक समाचार पत्र के पत्रकार रवि रस्तोगी से बीती 23 मार्च को कोतवाली में मारपीट हुई थी। रवि ने आरोप लगाया कि वह दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले की कवरेज करने कोतवाली गए थे। इसी दौरान उसने फोटो खींचा तो वहां मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष व उनके साथियों ने उस पर हमला बोल दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, पूरन चौहान, चंदन कश्यप व सौरभ ¨सघल के खिलाफ रिपोर्ट कर ली। वहीं दूसरी ओर मुकदमा दर्ज होने की खबर मिलते ही व्यापारी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने मुकदमा वापस लेने की मांग की। इसी दौरान विधायक सौरभ बहुगुणा भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने इस मामले में सीओ स्वतंत्र कुमार से वार्ता की। आक्रोशित व्यापारी कोतवाली में धरना देने लगे। इसी बीच कोतवाल ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गोयल की तहरीर पर पत्रकार रवि रस्तोगी व पांच अन्य के विरुद्ध मारपीट के साथ रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज कर लिया। गोयल का आरोप था कि रवि ने उनसे पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी। संजय के समर्थन में राजेश जिंदल, राकेश त्यागी, डाल चंद राजपूत, मुकेश सनवाल, नरेंद्र वमराह आदि मौजूद थे।

स्वाइन फ्लू पीड़ित की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

देहरादून।
राजधानी दून में स्वाइन फ्लू पीड़ि‍त 52 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई है। मरीज का हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में उपचार चल रहा था। इसके अलावा सहारनपुर निवासी एक 31 वर्षीय महिला में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। महिला मैक्स अस्पताल में भर्ती है।
राजावाला निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था। स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलने के बाद उनके सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए। 26 मार्च को मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मैक्स अस्पताल में भर्ती 31 वर्षीय एक महिला में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मैक्स में भर्ती महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद विभाग ने उनके नवजात शिशु के भी सैंपल लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए दिल्ली भेज दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईएस थपलियाल के अनुसार जनपद में अब तक कुल 27 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें चार में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें एक महिला की हिमालयन अस्पताल में मौत हुई है।
एक महिला मैक्स अस्पताल में भर्ती है, जबकि दो अन्य स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि समस्त निजी व सरकारी अस्पतालों को इस ओर खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें सख्त ताकीद की है कि स्वाइन फ्लू का कोई भी मरीज आने पर तुरंत उसकी रिपोर्टिंग की जाए। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

चर्चा का विषय बना रहा, डीएम अल्मोड़ा का राज्यमंत्री को दिया जवाब

अल्मोड़ा।
ऊधमसिंह नगर में विधायक समर्थकों को एसएसपी के कार्यालय से बाहर किए जाने का मामला ठंडा पड़ा ही था कि अब डीएम अल्मोड़ा सुर्खियों में हैं। सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक से पहले ही महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या व डीएम सविन बसंल की बातचीत में तल्खी चर्चा में रही। हुआ यूं कि सर्किट हाउस में राज्यमंत्री रेखा आर्या विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने पहुंची। इससे पहले ही उन्होंने डीएम सविन बंसल से कुछ मामलों में आपत्ति जताई। बोली- डीएम साहब जनशिकायतों के प्रति आपका रिस्पांस नहीं रहता। इस पर डीएम बोले इसका जवाब जनता ही देगी। जनसमस्याओं का निदान उनकी प्राथमिकता में शामिल है, आम ग्रामीण भी उनसे सीधा आकर मिलता संतुष्ट होकर लौटता है।
फिर राज्यमंत्री ने अल्मोड़ा शहर की वन-वे ट्रैफिक को जनसुविधा के लिए बदलने की बात कही। डीएम ने उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन का हवाला दिया। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सड़क सुरक्षा एक्ट के तहत यह व्यवस्था बनाई गई है। लिहाजा इसमें जल्दी में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। इस पर असहज राज्यमंत्री ने डीएम को यह कह कर घेरने का प्रयास किया कि डीएम साहब! आप फोन भी रिसीव नहीं करते, ऐसा क्यों, डीएम ने जवाब दिया जिलाधिकारी का फोन रिसीव होता है या नहीं इसका फीडबैक जनता से ले लीजिए। पास ही खड़े एसएसपी डीएस कुंवर की ओर देखने के बाद राज्यमंत्री ने लगे हाथ पूछ ही लिया कि उनके पति के खिलाफ दर्ज मुकदमे का क्या हुआ। इस पर डीएम शालीनता से बोले- मैडम, आप अपने विभाग की समीक्षा बैठक लें। सार्वजनिक रूप से इस पर बात नहीं की जा सकती। वह मुख्यमंत्री, गृहमंत्री या गृहसचिव से ही बात करेंगे।
आपको अगर डीएम पसंद नहीं तो बदलवा दें। बहरहाल, इस तल्खी के बाद विभागीय समीक्षा बैठक शुरू हुई। इसमें डीएम व एसएसपी भी शामिल रहे। बता दें कि राज्यमंत्री के पति बरेली निवासी गिरधारी लाल पप्पू के खिलाफ चुनाव के समय मुकदमा दर्ज किया गया था।

शार्ट सर्किट: विदेशी की बाइक जलकर खाक

ऋषिकेश।।
मुनिकीरेती थाने के प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि गुरुवार शाम चार बजे श्रीनगर मार्ग पर बुलेट बाइक में आग लग गई। इसे फ्रेंच नागरिक लूडो चला रहा था। धुआं निकलते देख विदेशी ने बाइक गिरा दी जिससे पेट्रोल फैलते ही बाइक ने आग पकड़ ली। तिराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल को भी बुला लिया गया। करीब आधा घंटे बाद आग बुझाई जा सकी। आग लगने से बाइक राख हो गई। इस दौरान श्रीनगर मार्ग पर जाम लगा रहा। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर गाडियां श्रीनगर भेजी।

राज्य के लोग भी घोषित कर रहे अपनी अघोषित आय

देहरादून।
मुख्य आयकर आयुक्त अभय तायल के मुताबिक 31 मार्च तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) में 49.9 फीसद राशि जमा कराकर किसी भी अन्य तरह की कार्रवाई से बचा जा सकता है। नोटबंदी के दौरान खातों में अघोषित आय के रूप में बड़ी रकम भेजने वाले लोगों को इसी आशय के नोटिस भेजे गए हैं। पीएमजीकेवाई में चार लोगों ने करीब तीन करोड़ रुपये की आय स्वैच्छिक रूप से घोषित की है, जबकि 21 लोगों ने अपनी नौ करोड़ रुपये की अघोषित आय सरेंडर करने में हामी भरी है।
आयकर अधिकारियों के मुताबिक यह संख्या अभी काफी कम है। इसके पीछे बड़ी वजह उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव भी रहा। इसके चलते काफी विलंब से नौ मार्च से ही सर्वे, नोटिस आदि की कार्रवाई शुरू की जा सकी। पीएमजीकेवाई में आय घोषित करने के लिए अभी भी कुछ दिन शेष हैं। विभाग का कहना है कि जिसके भी पास कालाधन है, वह इसे घोषित कर दें, क्योंकि इसके बाद अधिक कर व जुर्माने के साथ मुकदमा दर्ज करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

बच्चे की मौत पर नर्सिंग में काटा हंगामा

ऋषिकेश।
चंद्रेश्वरनगर धोबीघाट के सुजीत के सात माह के बेटे सुप्रीत की तबीयत खराब होने पर चन्द्रेश्वरनगर के ही एक नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था। कुछ देर बाद डॉक्टर ने उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया जबकि जौलीग्रांट पहुंचते ही डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत से परिवारवालों का गुस्सा फूट पड़ा। वे शव लेकर वापस चंद्रेश्वर नगर स्थित नर्सिंग होम लौट आए और हंगामा शुरू कर दिया। वे इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे और दवा की ओवरडोज से बच्चे की मौत होने की बात कह रहे थे। हंगामे के कारण नर्सिंग होम पर भीड़ लग गई और डर कर डॉक्टर ने स्वयं को एक कमरे में बंद कर दिया। नर्सिग होम के स्टॉफ ने ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने ही कमरे में कैद डॉक्टर को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल सुरेन्द्र सामंत ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामला चिकित्सक से जुड़ा है, इसलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मामले में चिकित्सकों का पैनल गठित करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई होगी। वहीं डॉक्टर पर लगे आरोपों की जांच के लिए डॉक्टर के ब्लड और यूरिन का सैंपल दून अस्पताल भेजा गया है।

विशेष समुदाय का धार्मिक स्थल बनाने पर आक्रोश

हिन्दू संगठनों ने कुनाऊ गांव में प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

ऋषिकेश।
मंगलवार सुबह हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल, स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े लोग कुनाऊ गांव पहुंचे। वे गंगा से सटे इलाके में एक धार्मिक स्थल बनाने से आक्रोशित थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां से मवेशियों की तस्करी भी की जाती है। भाजयुमो के जिला महामंत्री संजीव चौहान ने कहा कि प्रशासन को पहले भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप लगाया कि यहां बिना अनुमति के एक समुदाय का धार्मिक स्थल बनाया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने धार्मिक स्थल नहीं ढहाया तो आंदोलन किया जाएगा। देर शाम तक पुलिस और हिन्दू संगठन से जुड़े लोग मौके पर मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों में मंजीत सिंह,विकास सेमवाल, रवि रावत, पवन भट्ट, अमन कुमार, पंकज भट्ट, मनीष कुमार, मुकेश पाण्डेय, राहुल कुमार, गौरव, सोनू, पंकज रयाल,राहुल चंद्र आदि शामिल थे।

धार्मिक स्थल एक घर है जो पहले से बना है। जहां से मवेशी तस्करी की बात कही जा रही है, वहां इस तरह की कोई गतिविधि नहीं मिली है। कुछ लोगों ने तस्करी की शिकायत की है। जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात की गई है।
बीएल भारती, एसओ लक्ष्मणझूला

हाथी ने 22 बीघा गेहूं की फसल तहस नहस की

ऋषिकेश।
रानीपोखरी न्याय पंचायत के अन्तरगत शांति नगर में देर रात साढे बारह बजे के आसपास तीन हाथियों का झुंड आ धमका। हाथियों के झुंड ने फसल को चट करना शुरु कर दिया। देर रात खेतों की रखवाली कर रहे वेद किशोर की नजर हाथी पर पड़ी तो उन्होंने गांववालों को जगाया। ग्रामीण हाथियों को भगाने के लिए घर से कनस्तर लेकर आये। कनस्तर बजाकर हाथियों को भगनाने का प्रयास कर ग्रामीणों को उस समय निराशा हुई। जब हाथियों ने शोर सुनकर फसल को रौंदना शुरु कर दिया।
हाथियों के झुंड ने शांतिनगर में करीब 22 बीघा गेहूं की फसल को चट करने के साथ ही रौंद डाला। वेद किशोर, राम किशोर, प्रेम किशोर, ज्ञान किशोर व प्रेमदत्त रतूड़ी ने बताया कि हाथियों के झुंड ने उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने दावा किया कि हाथियों के झुंड आने की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गयी, लेकिन मौके पर कोई नही आया। लगातार धमक रहे हाथियों को लेकर ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाथियों के द्वारा उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया गया, बावजूद सूचना के वन विभाग उनके नुकसान का आंकलन करने नही पहुंचा।

बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

ऋषिकेश।
डोईवाला कोतवाल ने बताया कि देवेन्द्र मेहता पुत्र आत्माराम निवासी मीठी बेरी, थाना प्रेमनगर हरिद्वार कार से देहरादून की ओर आ रहे थे। लालतप्पड में कार से नीचे उतरते समय वह बस की चपेट में आ गये। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है। मालूम हो कि 13 मार्च की रात्रि मृतक देवेन्द्र मेहता की पत्नी अनीता देवी की मृत्यू लच्छीवाला में रेल से कटकर हो गयी थी। देवेन्द्र मेहता अपनी पत्नी की अस्थियां विर्सजित करके हरिद्वार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लालतप्पड में बस दुर्घटना के बाद उसकी मृत्यू हो गयी।