स्टर्डिया फैक्ट्री की झाड़ियों में लगी आग को तीन घंटे बाद बुझाने में मिली सफलता

आज शाम करीब चार बजे बंद स्टर्डिया फैक्ट्री की झाड़ियों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की भीषण लपटों को देख लोगों ने पुलिस व फायरकर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे फायर कर्मियों को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिल सकी।

करीब चार बजे स्टर्डिया फैक्ट्री के अंदर से आग की भीषण लपटें उड़ती दिखाई दी। आसपास के लोगों में यह मंजर देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने अपना और भी विकराल रूप धारण कर लिया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर आईडीपीएल चैकी इंचार्ज चिंतामणि मैठाणी मौके पर पहुंचे। वहीं, करीब साढ़े चार बजे दलकल विभाग की एक गाड़ी पहुंची।

एफएसओ बीरबल ने बताया कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया जलती बीड़ी, माचिस से प्रतीत हो रहा है, फिर भी इसके कारणों को जानने का प्रयास किया किया जा रहा है। बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि इसके बुझाने के लिए एक अन्य वाहन को बुलाना पड़ा। बताया कि काफी जोर आजमाइश के बाद आग को बुझाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा।

सड़कों की दयनीय स्थिति को लेकर विधायक प्रेमचंद के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में रायवाला मुख्य मार्ग पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। मौके पर राजपाल खरोला ने कहा विगत 4 वर्षों से क्षेत्र की सड़कों के बुरे हाल हैं एक तरफ केंद्र सरकार चीन के बॉर्डर पर सड़क बनाने की बात कर रही है और दूसरी तरफ ऋषिकेश के विधायक आर्मी कैंट एरिया रायवाला की सड़क नहीं बना पा रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र की जनता सड़क बनने की बाट जो रही है जहां एक तरफ रायवाला मुख्य मार्ग 4 ग्राम सभाओं को जोड़ने का कार्य करता है वहीं दूसरी ओर इसी मुख्य मार्ग से आर्मी कैंट एरिया के सभी रास्ते खुलते हैं इन रास्तों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिन्हें देखकर यह पता लगाना मुश्किल है सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क।

उन्होंने विधायक पर रायवाला क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि यदि जल्द ही सरकार द्वारा यह सड़क नहीं बनाई गई, तो अगला प्रदर्शन क्षेत्रीय विधायक के घर के बाहर होगा। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेंद्र रावत, सतीश रावत, संदीप ध्यानी, प्रकाश पांडे, रमेश रांगड़, शंभू शंकर, विनोद कुमार, वीरपाल, विजयपाल पवार, कीर्ति सिंह, जगबीर नेगी, स्वरूप भंडारी, मुकेश रयाल, मेहरबान चैहान, प्रवीण बिष्ट, अजीत सिंह, मनीष व्यास, मानसिंह तोपतवाल, मनदीप कुमार, धनपाल, गजेंद्र, प्रवीण बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

हिमांशु संगतानी को मिली भाजपा प्रदेश आईटी सेल के संयोजक की जिम्मेदारी

ऋषिकेश भाजपा मंडल महामंत्री हिमांशु संगतानी को भाजपा प्रदेश आईटी सेल में संयोजक की नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर आज भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों ने उनका पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

आज मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उक्त दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर हिमांशु संगतानी को नई जिम्मेदारी मिलने पर अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा प्रदेश आईटी का दायित्व मिलने से हमारे मंडल का भी सम्मान बढ़ा है। इसके लिए मंडल अध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

मौके पर हिमांशु संगतानी ने कहा कि वह एक साधारण कार्यकर्ता बनकर सदैव पार्टी का कार्य करते रहेंगे। उनकी यह जिम्मेदारी से संगठन को मजबूती दिलाने पर काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पार्टी के प्रति सदैव निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ भी ली।

बैठक में वरिष्ठ नेता बृजेश शर्मा, पार्षद शिव कुमार गौतम, महामंत्री सुमित पवार, ऋषि राजपूत, अनीता तिवारी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा जोशी, राकेश चंद्र, सचिन अग्रवाल, सुजीत यादव, चंदू यादव, हरिशंकर प्रजापति, राजेश दिवाकर, नितिन सक्सेना, सिद्धार्थ डंगवाल आदि उपस्थित थे।

सरकार चारों धामों में मास्टर प्लान के जरिए स्थानीय को करना चाहती है बेघरः तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी

चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक घाटी महापंचायत की एक अनौपचारिक बैठक कृष्णकांत कोठियाल जी की अध्यक्षता में भगवान आश्रम में संपन्न हुई जिसमें निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई सर्वप्रथम सरकार हमारे लोगों को आपस में तोड़ने की जो कोशिश कर रही है, महापंचायत उसका घोर विरोध करती है हमारे लोग-बगाहे सरकार हमारे लोगों को प्रलोभन दे रही है ऐसा हम होने नहीं देंगे। चार धाम के लोग सरकार की भाषा का विरोध करेंगे सरकार सभी चारों धामों में मास्टर प्लान ठोक कर वहां के स्थानीय लोगों को बेघर करना चाहती है उनके रोजगार को सुनना चाहती है।

स्थानीय स्तर पर चारों धामों में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया जाएगा सरकार तानाशाही रवैया के अनेक काले कानून बना रही है। लेकिन चारों धामों में स्थानीय लोगों से कोई भी खुश नहीं है तानाशाही रवैया द्वारा सरकार अपनाएं अपनाया जा रहा है जो ठीक नहीं है नहीं है जनता इसका घोर विरोध कर रही है। भविष्य में आगे की रणनीति के लिए शीघ्र महापंचायत की विशाल बैठक बुलाई जाएगी और हक हकूक दार महापंचायत सभी जनमानस को एकत्र कर इसका घोर विरोध करेगी।

इस बैठक में कृष्ण कांत कोठियाल अध्यक्ष चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक जाति महापंचायत, हरीश डिमरी सचिव, विनोद शुक्ला उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष केदार सभा, लक्ष्मीनारायण कोषाध्यक्ष, विनोद उपाध्यक्ष पंचायत, आचार्य नरेश आनंद ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित, पुरुषोत्तम तिवारी महामंत्री केदार सभा, पंडित रवि शास्त्री अध्यक्ष तुलसी मानस मंदिर, अभिषेक शर्मा अध्यक्ष आश्रम धर्मशाला प्रबंधन समिति, रमाकांत भारद्वाज महामंत्री आश्रम प्रबंधन समिति, नरोत्तम दास, आनंद तिवारी, संतोष तिवारी, प्रकाश कोटियाल आदि उपस्थित थे।

एम्स ऋषिकेश में हो रही है बिना हार्ट- लंग मशीन के बीटिंग हार्ट में बाईपास सर्जरी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में कोरोनरी आर्टरी डिजिज का सफलतापूर्वक इलाज उपलब्ध है। हार्ट ब्लॉकेज या कोरोनरी आर्टरी डिजिज के उपचार में कई मरीजों को बाईपास सर्जरी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई मरीजों को इस ऑपरेशन के लिए दिल्ली आदि महानगरों में बड़े सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता था, जहां उन्हें अधिक खर्चे के साथ साथ अन्य तरह की दिक्कतें भी उठानी पड़ती थी। लिहाजा एम्स प्रशासन द्वारा ऐसे मरीजों को अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल में यह जोखिमभरी जटिल शल्य क्रिया बिना दिल की गति को रोके की जा रही है।
एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने जटिल शल्य क्रियाओं को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने व मरीजों को बेहतर ढंग से समुचित उपचार देने वाली टीम की प्रशंसा की है। हृदय शल्य चिकित्सक डा. राजा लाहिड़ी ने बताया कि कुछ समय पूर्व अस्पताल में शुरू हुई इस सुविधा के तहत अब तक हमने उत्तराखंड के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान तथा हरियाणा आदि क्षेत्रों से आए कई मरीजों की सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी को अंजाम दिया है।
उन्होंने बताया कि इनमें कई ऐसे मरीज भी शामिल हैं जिनकी हृदय की कार्यक्षमता काफी कम हो गई है। ऐसे मरीजों की हम आईएबीपी मशीन की सहायता से सफलतापूर्वक सर्जरी करते हैं। बताया कि संस्थान में श्टोटल आर्टेरियल बाईपासश् विधि से भी सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

कोरोनरी आर्टरी रोग के बाबत जानकारी देते हुए काॅर्डियक ऐनेस्थेटिस्ट डॉ. अजय कुमार ने बताया कोरोनरी धमनियों में रुकावट होने से दिल के दौरे का खतरा बना रहता है। ऐसे में मरीज को चलने फिरने या काम करने पर छाती में दर्द की शिकायत, तेज पसीना आना, घबराहट होना अथवा सांस फूलने जैसे लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में मरीज की समय से जांच एवं इलाज कराने से हृदयाघात के खतरे को टाला जा सकता है तथा इससे मरीज के कार्यक्षमता में भी वृद्धि होती है।

उन्होंने बताया कि ऐसी समस्याओं से ग्रसित रोगी की पहले काॅर्डियोलॉजिस्ट जांच व इसके बाद एंजियोग्राफी की जाती है। इसके उपरांत रोगी की चिकित्सा का निर्णय काॅर्डियोलॉजिस्ट, काॅर्डियक ऐनेस्थेटिस्ट एवं काॅर्डियक सर्जन एक साथ मिलकर लेते हैं। इसे विदेशों में आमतौर पर श् हार्ट – टीम एप्रोच श् कहा जाता है। इस विधि से रोगी को उसके रोग के अनुरूप उचित उपचार प्राप्त हो जाता है।
कोरोनरी आर्टरी रोग के लक्षणः
० छाती में दर्द
० सांस फूलना
० सूजन
० मिचली
० अनियमित दिल की धड़कन

बाईपास सर्जरी के बाद क्या करें-
० दवा लेना ना भूलें
० नियमितरूप से व्यायाम करें
० वसायुक्त भोजन ना लें
० वजन को नियंत्रण में रखें
० शुगर और बी. पी. की नियमिततौर पर जांच कराएं ।

दो दिन पूर्व व्यापारी के यहां हुई चोरी में पुलिस ने किया खुलासा

चोर कितने ही शातिर क्यों न हो। पुलिस के आगे बौन ही होते है, यह साबित कर दिखाया है कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने। यहां कोतवाल रितेश शाह ने दो दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा ऐसे वक्त पर कर दिया, जब सारे चोरी के आरोपी सामान को बेचने की फिराक में थे। जैसा ही प्रत्येक चोरी में घर के भेद जानने वाला कोई करीबी इंसान ही होता है, वैसा ही यहां भी देखने को मिला। व्यापारी के घर की सभी जानकारी पूर्व में काम कर चुके नौकर को थी। उसी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने सभी से मामले में एक नाबालिग सहित चार लोगों को अरेस्ट किया है। साथ ही शत प्रतिशत चोरी का सामान (करीब 14 तोले सोने व हीरे के आभूषण कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रूपये), कैमरा, हेडफोन, मोबाईल फोन, डिस्को लाईट व 7000 हजार रूपये बरामद की है। चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून की ओर से ढाई हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।

दरअसल बीते 19 दिसंबर 2020 को व्यापारी अंकित नारंग पुत्र ओमप्रकाश नारंग निवासी 98 अद्वैतानन्द मार्ग ऋषिकेश ने कोतवाली में सूचना दी थी और अज्ञांत चोरो के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में टीम तैनात की गई। घटना स्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गए। इसके बाद पुलिस ने नेपाली फार्म से चार आरोपियों को अरेस्ट किया है।

आरोपियों में घर का भेद जानने वाला सानू कुमार उर्फ यश कुमार निवासी गली नंबर दो, शांतिनगर ऋषिकेश, गौतम जाटव निवासी म0नं0 140, गली नं0 05 शान्तिनगर ऋषिकेश, विजय जाटव उर्फ अजय निवासी म0नं0 150, गली नं0 5, शान्तिनगर ऋषिकेश तथा विधि विवादित किशोर शामिल रहे।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल रितेश शाह, एसएसआई ओमकान्त भूषण, एसआई आशीष गुसांई, एसआई विनय शर्मा, कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल सोनी कुमार, कांस्टेबल अनित कुमार, कांस्टेबल सन्दीप छाबड़ी शामिल रहे।

तमाम सुविधाओं से लैस होंगे तीर्थनगरी के पार्कः मेयर अनिता

तीर्थनगरी के पार्कों की अब स्थिति बेहतर होगी। यहां के विभिन्न पार्क अब दूधिया रोशनी से जगमग होंगे। यहां के पार्कों का जीर्णोद्धार थीम बेस्ड पर आधारित होगा।

मेयर अनिता ममगाईं के प्रयासों एवं विजन से विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने के बाद नगर निगम प्रशासन ने अब शहर के पार्को के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू कर दी है। शुरुआती चरण में निगम अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के चार पार्को का विकास थीम बेस्ड पर किया जाएगा। यानी, नाम और उसके महत्व के हिसाब से पार्क संवारे जाएंगे। पार्को में, आकर्षक लाइटिंग, स्टील बेंच-कुर्सी, बच्चों के लिए झूला, खेल उपकरण समेत अन्य सुविधाएं भी आकर्षण का केंद्र होगीं।

मेयर अनिता ममगाईं ने आज दोपहर चयनित पार्कों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए पार्को को खूबसूरत फूलों एवं पौधों से सुसज्जित किया जायेगा। फूलों और पौधों से उन्हें संवारा जाएगा। योग और अध्यात्म में रूचि रखने वालों के लिए यह पार्क वरदान साबित होंगे। प्रथम चरण में नगर निगम ने भरत विहार पार्क, गंगा नगर स्थित पार्क, केशव पार्क, ऋषि लोक कॉलोनी स्थित पार्क का चयन किया है। उन्होंने बताया कि इन पार्कों को आधुनिक डिजाइन से सजाया और संवारा जाएगा। इसके लिए निगम प्रशासन डीपीआर तैयार कर रहा है। मेयर के अनुसार पिछली बोर्ड बैठक में उन्होंने सभी पार्को के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव सदन में रखा था जो सर्वसम्मति से पास हुआ।

अब इसकी कार्ययोजना बनते ही अमृत योजना के तहत सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। बच्चों ,बुजुर्गों, महिलाओं के साथ यूथ को पार्क अपनी तरफ आकर्षित कर सकें इसपर खासा ध्यान दिया जायेगा। अलग-अलग किस्म के फूल व पौधों से पार्क लैस होंगे। पार्कों में आने वाले सुकून के साथ वक्त बिता सकें इस पर फोकस रहेगा। बताया कि बच्चों के लिए पार्कों में झूले और रबर मैटिंग लगेंगे ताकि गिरने में चोट ना लगे। नौजवानों के खेलने के लिए वॉलीबॉल कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट का प्रस्ताव बनाया गया है। जबकि बुजुर्गों के लिए मॉर्निंग वॉक पाथ वे बनाये जाएंगे। उन्होंने बताया बताया कि पार्कों की खूबसूरती में म्यूजिकल फाउंटेन एवं सेल्फी स्पॉट आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इससे पार्कों की आभा में निश्चित चार चांद लगेंगे। पार्क के तकनीकी सर्वे में नगर, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, जेई उपेंद्र गोयल, पार्षद उमा बृजपाल राणा, बृजपाल राणा, अनिता रैना, कमलेश जैन, निदेशक मोहित द्विवेदी, सर्वेयर व सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।

हाईकोर्ट ने जिला जज देहरादून प्रशांत जोशी को किया सस्पेंड

उत्तराखंड न्याय विभाग से बड़ी खबर है, हाईकोर्ट नैनीताल ने जिला जज देहरादून प्रशांत जोशी को प्रथम दृष्टयता अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए सस्पेंड किया है। हाईकोर्ट ने जिला जज को अगले आदेश तक रूद्रप्रयाग के जजशिप हेड क्वार्टर में अटैच किया है।

दरअसल, 21 और 22 दिसंबर 2020 को जिला जज देहरादून प्रशांत जोशी को मंसूरी में कैंप कोर्ट में जाना था। जिला जज को इसके लिए सरकारी वाहन यूके07जीए-3333 दिया गया है। मगर आरोप है कि जिला जज ने कैंप कोर्ट में जाने के लिए एक प्राइवेट वाहन आॅडी जिसका नंबर यूके07एजे 9252 का उपयोग किया और वाहन पर अपने पदनाम का बोर्ड लगाया।

आदेश पढ़े….


यह भी आरोप है कि जिस प्राइवेट वाहन का जिला जज ने उपयोग किया। वह केवल कृष्ण सोइन व्यक्ति के नाम दर्ज है और उक्त व्यक्ति का देहरादून न्यायालय में आईपीसी की धारा 420, 467, 468 आदि में मुकदमा विचाराधीन है। यह वाद थाना राजपुर देहरादून में पंजीकृत हुआ था।
आज हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनल ने आदेश की प्रति जारी की है। इसमें जिला जज प्रशांत जोशी को अग्रिम आदेश तक रूद्रप्रयाग जिजशिप हेड क्वार्टर में अटैच किया गया है। इस मामले में अगले आदेश तक जिला जज को सस्पेंड किया गया है।

क्रिसमस व नए साल पर पार्टी की तो आयोजक पर होगा मुकदमा

इस वर्ष कोविड.19 संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने क्रिसमस तथा नए साल पर होटलोए बारए रेस्टोरेंट व सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। डीएम आशीष श्रीवास्तव ने जिले की पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उल्लंघन करने वालो पर आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जाए।

डीएम ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण का प्रभाव निरंतर जारी हैए जिसके प्रसार को रोकने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जाने जनहित में नितांत आवश्यक हैं।

किसान दिवस पर सीएम त्रिवेंद्र ने दी देश के सभी अन्नदाताओं को शुभकामनाएं


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किसान दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस अवसर पर किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह का भी भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ‘‘मैं देश के सभी सम्मानित अन्नदाताओं को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं‘‘। उन्होंने कहा कि किसानों के वास्तविक हित के लिए केन्द्र हो या राज्य सरकार किसानों के हितों को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी सरकार ‘खुशहाल किसान-खुशहाल प्रदेश’ के सूत्रवाक्य को आत्मसात करके निरन्तर किसान हित में काम कर रही है। उत्तराखण्ड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां नया पिराई सत्र शुरू होने से पहले सरकारी चीनी मिलों ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान 100 फीसद पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‘दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना’ के तहत लघु एवं सीमांत किसानों को 3 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दे रही है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश के किसानों के हितों और उनकी स्थिति में सुधार को लेकर जितना काम प्रधानमंत्री जी के दिशा-निर्देशन में बीते 6 वर्षों में हुआ उतना पहले कभी नहीं हुआ। कृषि कानूनों को लेकर उपजी भ्रांतियों को दूर करने के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का हाल ही में जारी पत्र दर्शाता है कि मोदी सरकार किसानों के प्रति कितनी समर्पित व संवेदनशील है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमारा प्रदेश भी मुख्य रूप से गांवों की भूमि है तथा गांवों में रहने वाली अधिकांश आबादी किसानों की है। तथा कृषि उनकी आय का मुख्य साधन है। प्रदेश में कृषि की तस्वीर बदलकर किसानों की खुशहाली का हमारा संकल्प है।