नन्हें बच्चों को कराई डोमिनोज पिज्जा पार्टी

105

शनिवार को उड़ान स्कूल के करीब 40 नन्हें बच्चों को सिटी सेंटर में लायंस क्लब ने रिलीविंग द हंगर कार्यक्रम के तहत पिज्जा पाटी कराई। क्लब के संयोजक लवीश अग्रवाल ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, दीक्षा व उनके रहन सहन में बदलाव लाने की कोशिश है। क्लब के माध्यम से हर वर्ष कुछ न कुछ इस प्रकार के कार्य किए जाते हैं। जिनसे पूरी नहीं लेकिन थोड़ा से बच्चों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि आज के इस कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह देखने को मिला। जिससे क्लब के सभी लोगों को प्रसन्नता हुई। संस्था के निदेशक डा. राजे नेगी ने कहा कि क्लब द्वारा किए गए इस कार्य की संस्था सराहना करती है। बताया कि क्लब द्वारा स्कूली बच्चों को मदद मिलती रहती है। इस अवसर पर दीपेश कोहली, हिमांशु अरोड़ा, सुशील छाबड़ा, धीरज मखीजा, नवीन गांधी, राही कपाड़िया, आशीष अग्रवाल, मानव जौहर, निशांत मलिक, अरविंद किंगर, अतुल जैन, अंकुर अग्रवाल, अभिनव गोयल, आशीष संगर, आशू डंग, कृष्ण कालरा, हितेश सडाना, अमित सूरी, तरूण प्रभाकर आदि उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया में ब्लैक डे पर मचा घमासान

13775501_931758003617303_2275353194315580666_n

सेना के पक्ष में खुल कर उतरे देश के नौजवान
आर्मी का प्रतीक चिन्ह लगा कर रहे समर्थन
दयाशंकर पाण्डेय।
कश्मीर में आंतकी को मार गिराने के बाद देश व विदेशों में भारतीय सेना को निशाना बनाये जाने की घटना के बाद देश के युवा अब खुल कर सेना के समर्थन में आ गये है। दरअसल कश्मीर में सेना के हाथों मारे गये आंतकी के मौत के बाद कश्मीर में हिसंक घटनाएं बढ गई है। पूरे देश में सेकुरलिज्म और तथाकथित नेता आंतकी को मारे जाने की घटना पर संवेदना व्यक्त कर रहे है। पड़ौसी देश 19 जुलाई को इंडियन आर्मी के खिलाफ ब्लैक डे मनाने की खबर सोशल मीडिया में फैल गई है।
क्या इस दिन का इंतजार हर कोई भारतीय करेगा कि कोई पडौसी देश उसकी आर्मी के खिलाफ के ब्लैक डे मनाये? इसी अंदाज में देश का नौजवान अपने गुस्से की प्रतिक्रिया सोशल साईटों में दे रहा है। कश्मीर में सेना के हाथों मारे गये आंतकी वानी के समर्थन में पडौसी देश ही नही हिंदुस्तान के कई राजनेता व धर्मगुरु संवेदना वयक्त कर रहे है। सेना का मनोबल बढाना तो दूर ऐसी प्रतिक्रिया देखने और सुनने को मिल रही जिससे सेना पर दोष मढा जा रहा है।
कश्मीर में जवानों पर हो रहे पथराव व प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान ने भारतीय सेना के खिलाफ ब्लैक डे मनाने की घोषणा से देश का नौजवान ने प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है। 19 जुलाई को युवा, धैर्य व साहस का परिचय दे रही सेना के
का प्रतीक चिन्ह अपनी सोशल साईट्स में शेयर कर रहे है। और सेना के पक्ष में खुलकर प्रतिक्रिया दे रहे है। कई पोस्ट तो युवाओं के आक्रोश से भरी हुई है। सेना के जवानों की तारीफ करने से भी युवा पीछे नही रह रहे है।