उधम सिंह नगर।
सरकारी शिक्षा का क्या आलम है यह देखना है तो काशीपुर के ग्राम बैलजूडी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आ जाइए। यहां छात्र तो छात्र शिक्षिका को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम नहीं मालूम नहीं। ग्राम बैलजूडी में आज सुबह अभिभावक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यहां सड़े बैंगन देख उन्होंने हंगामा काटा। सूचना पर एसडीएम दयानंद सरस्वती स्कूल पहुंचे। उन्होंने बैंगन की जांच की तो बैंगन खराब पाया गया।
उन्होंने बच्चों से राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम पूछे तो प्रधानमंत्री को छोड़कर बच्चे किसी का नाम नहीं बता पाए। कुछ बच्चे अपना नाम अंग्रेजी में नहीं लिख पाए। गणित में भी बच्चे कमजोर पाए गए। एक व्यक्ति ने एक शिक्षिका से राज्य के मुख्यमंत्री का नाम पूछा तो शिक्षिका ने अरविन्द पांडेय को मुख्यमंत्री बताया। एसडीएम सरस्वती ने कहा कि हर शनिवार को वह खुद स्कूल में आकर गणित व अंग्रेजी पढ़ाएंगे। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा व्यस्था दुरुस्त व खाने की गुणवत्ता बनाये रखने को कहा। साथ ही इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजेंगे।
Category: जिले कि खबरै
छात्रों की जागरुकता से ही सामाजिक कुरीतियों का अंत
ऋषिकेश।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका भट्ट ने छात्रों को उनके दायित्व बतायें। उन्होंने छात्र जीवन से ही सही दिशा और जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने का अवसर मिलने की बात कही। पुलिस ने नशा मुक्ति, यातायात व्यवस्था, महिला सशक्कतीकरण, योगा व आत्मरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित की।
शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में सर्वोदय अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ सीओ कैलाश पंवार व प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका भट्ट ने किया। छात्रों को महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम, नशा, यातायात नियमों को लेकर जानकारी दी। प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका भट्ट ने छात्र जीवन से ही सफलता मिलने की बात कही। छात्रों को दायित्वों की जानकारी देते हुए सही दिशा का चयन करने और अपने जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने की सलाह दी। सीओ कैलाश पंवार ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों का खात्मा शिक्षा और छात्र जीवन से ही हो सकता है। मौके पर योग व आत्म रक्षा के गुर भी सीखाये गये। स्वस्थ व स्वच्छ जीवन पद्धति अपनाने का संकल्प भी दिलाया।
खारास्रोत पार्किंग और गंगा किनारे से हटाये अतिक्रमण
ऋषिकेश।
शनिवार को नगर पालिका मुनिकीरेती की टीम ने खारास्रोत पार्किंग, गंगा को जाने वाले मार्ग और गंगा तटों पर ठेलियां लगाकर अतिक्रमण करने वालों को खदेड़ दिया। पालिका प्रशासन के पास लगातार अतिक्रमण करने और गंदगी फैलाने की शिकायतें आ रही थीं। कई समाजसेवी संगठनों ने गंगा तटों पर चाट-पकौड़े की ठेलियां लगाने पर नाराजगी जताई थी। आस्था के तटों को मौज-मस्ती का अड्डा नहीं बनाने के लिए मांग पत्र भी दिया था।
राफ्टिंग का एंडिंग प्वाइंट होने से खारास्रोत में दुकानें लगी रहती हैं। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण होने से यातायात बाधित होता है। वहीं, दुकानें सजाने की आड़ में अतिक्रमण कर स्थाई ठिकाना बनाने का भय बना रहता है। राफ्टिंग का एंडिंग प्वाइंट होने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा रहता है। पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से गंगा किनारे ही दुकानें लगने लगी है। चाट-पकौड़े और गर्मी के पेय पदार्थों से सजी दुकानों से गंगा किनारे गंदगी हो रही है।
पालिका की टीम ने सुबह अभियान चलाया और शाम चार बजे फिर से पुलिस टीम के साथ खारास्रोत का निरीक्षण किया। अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करने व जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। टीम में कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक आदेश कुमार, दीपक कुमार, मदन सिंह रावत आदि शामिल रहे।
मोबाइल लोक अदालत का आयोजन
ऋषिकेश।
मंगलवार को नगर पालिका ऋषिकेश के सभागार में मोबाइल लोक अदालत का आयोजन हुआ। सिविल जज सीनियर डिवीजन उदय प्रताप सिंह, सिविल जज जूनियर डिवीजन और न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश ममता पंत ने पांच लंबित मामलों का निस्तारण किया। उच्च न्यायालय से आए रमन सिंह, हेमंत सिंह ने लोक अदालत में कानून की जानकारी देने वाली किताबों का नि:शुल्क वितरण किया। बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा सचल वाहन विधिक सेवा रथ के माध्यम से कानून की जानकारी दी जा रही है। मौके पर अधिवक्ता प्रदीप वर्मा, एडीजीसी स्वरुप सिंह खरोला, संजय भटनागर, रवेन्द्र कुमार शर्मा, शांति स्वरुप वाष्र्णेय, सोनालिका त्रिपाठी, अजय ठाकुर, लाल सिंह मटेला, रमेश, भूपेन्द्र कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
वहीं, ऋषिनगरी के विभिन्न विद्यालयों में फीचर फिल्मों के माध्यम से स्कूली बच्चों को भी कानून की जानकारी दी गई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का विधिक साक्षरता रथ राजकीय इण्टर कालेज आईडीपीएल, राजकीय बालिका इण्टर कालेज ऋषिकेश पहुंचा। उच्च न्यायालय से आए स्टॉफ ने फीचर फिल्मों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार अधिनियम, बाल अधिकार, घरेलू हिंसा, श्रम कानून, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाना, महिलाओं के विधिक अधिकार, राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी। विधिक साक्षरता रथ का संचालन रमन सिंह, एसएम सिलस्वाल व हेमन्त कुमार ने किया। मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य जेपी कुशवाल, चण्डी प्रसाद घिल्डियाल, विजयपाल सिंह, रमाशंकर, डॉ. संजय सिंह, मीना शर्मा, अंजू रस्तोगी, मीनाक्षी बुटोला, लक्ष्मी चमोला, साधना सिंघल, तारा कन्नौजिया, पूनम रावत, सुनीता अधिकारी आदि उपस्थित थे।
पालिका टीम ने जब्त की 60 किलो पॉलीथिन
ऋषिकेश।
सोमवार को नगर पालिका की टीम ने सफाई निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में नगर में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। पुष्कर मंदिर मार्ग, छोटी सब्जी मंडी आदि स्थानों पर दुकानदारों को पॉलीथिन का प्रयोग करते रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने पांच लोगों से ढाई हजार रुपये का जुर्माना वसूला। टीम ने छापेमारी अभियान में 60 किलो पॉलीथिन जब्त की।
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी पॉलीथिन के प्रयोग पर पूर्णतय प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। लंबे समय से प्रशासन के अभियान नहीं चलाने पर सप्ताह भर से पॉलीथिन का प्रयोग धड़ल्ले से होने लगा था। हिन्दुस्तान अखबार में समाचार प्रकाशित होने के बाद पालिका प्रशासन ने सोमवार को कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। टीम में भरत जोशी, अशोक आदि शामिल रहे।
छापा पड़ते ही मुकर गया दुकानदार
पालिका की टीम पुष्कर मंदिर मार्ग पर छापेमारी कर रही थी। एक दुकानदार के आगे पॉलीथिन कैरी बैग और पॉलीथिन से निर्मित सामान बोरे में पैक होकर डिलीवरी के लिए जाना था। जैसे ही टीम दुकान में पहुंची दुकानदार ने माल को लावारिस बताकर पल्ला झाड़ लिया। बताया जा रहा कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का स्टॉक रखने पर पांच हजार का जुर्माना होने के डर से दुकानदार ने अपनी ही दुकान के सामान को लावारिस बता दिया। टीम ने बैग जब्त कर लिया।
ओवरलोड राफ्ट के साथ हेल्मेट और बिना पंजीकरण के करा रहे राफ्टिंग
ऋषिकेश।
शनिवार को गंगातट के राफ्टिंग प्वाइंटों पर उस समय हड़कंप मच गया। जब प्रशासन की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। एसडीएम नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चौहान के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने गंगा में नियम विरुद्ध राफ्ट संचालन करने पर छापेमारी की। टीम के औचक निरीक्षण करने पर राफ्ट संचालकों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की टीम को औचक निरीक्षण में भारी कमियां मिलीं। 15 राफ्टें बिना लाइसेंस पंजीकरण के गंगा में राफ्टिंग करा रही थीं। वहीं दर्जनभर राफ्टें ओवरलोड रहीं। पर्यटकों को बिना हेल्मेट पहनाए राफ्टिंग करावाने को प्रशासन ने गंभीर माना है।
वहीं, गंगा में पर्यटकों को राफ्टिंग करा रहे कई गाइड लाइसेंस ही नहीं दिखा पाए। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने गाइडों का एल्को मीटर से परीक्षण किया। टिहरी के डीएम ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर गंगा घाटी राफ्टिंग प्रबंधन कमेटी का गठन किया है। एसडीएम नरेन्द्रनगर कमेटी के उपाध्यक्ष है। डीएम के निर्देश पर औचक निरीक्षण कर एसडीएम ने चालान और कार्रवाई की संस्तुति की है। एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि नियम विरुद्ध संचालन करने वाले 15 लोगों का चालान किया गया।
एसडीएम ने बताया कि साहसिक पर्यटन के तहत 289 पंजीयन हैं, जिनमें से 35 लोगों का निरीक्षण किया गया। 15 नियम विरुद्ध राफ्ट का संचालन करते मिले। उन्होंने नाराजगी जताई कि बिना लाइसेन्स के राफ्टों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड और बिना हेल्मेट के पर्यटकों की जान जोखिम में न डाली जाए। बताया कि 15 राफ्ट संचालकों के नियम विरुद्ध संचालन करने पर पर्यटन विभाग को कार्रवाई की संस्तुति की जा रही है। मौके पर सहायक परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, थानाध्यक्ष रवि कुमार सैनी आदि टीम के सदस्य मौजूद रहे।
केके पॉल ने राजभवन में फलदार पौधें रोपे
राज्यपाल ने कहा-पर्यावरण संतुलन को वृक्ष लगाने होंगे
देहरादून।
राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पॉल ने विश्व पृथ्वी दिवस पर राजभवन में फलदार वृक्ष अनार सहित अन्य छायादार वृक्षों का रोपण किया। राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए हमें धरती को हरा-भरा रखना होगा। पृथ्वी में पाए जाने वाले सभी प्राणियों, जीव-जन्तुओं की सभी जरूरतों की पूर्ति करने वाली धरती के प्रति सभी को संवेदनशील और जागरूक होना चाहिए। प्राकृतिक संसाधनों के असंतुलित व अनियंत्रित दोहन तथा बढ़ते जलवायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव से आज पूरा विश्व चिंतित है। सूखा, अतिवृष्टि, अनावृष्टि जैसे प्राकृतिक प्रकोपों में वृद्धि एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है।
राज्यपाल ने आह्वाहन किया कि आज के दिन हम सबको, धरती को सभी तरह के प्रदूषणों के प्रकोप से बचाने के लिए पृथ्वी को स्वच्छ, सुंदर तथा हरा-भरा बनाये रखने का संकल्प लेना होगा। वायुमण्डल की शुद्धता बनाए रखने के लिए धरती पर वनों को बढ़ाना होगा। पर्यावरण को स्वास्थयवर्धक व स्वच्छ बनाने के लिए कृत्रिम रसायनों से भी धरती को बचाना होगा, जो हमारी नदियों और धरती के जल को विषैला बना रहे हैं। धरती के बढ़ते तापमान व गिरते जल स्तर को रोकने के लिए हम सभी को धरती वृक्षों से हरा-भरा बनाना होगा। स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रकृति को स्नेह व सम्मान देना होगा इसके लिए सभी को आगे आना होगा।
कार से बेची जा रही शराब, ग्रामीणों ने जताया विरोध
ऋषिकेश।
बुधवार को ग्रामीणों और महिलाओं का पारा उस समय ओर अधिक चढ़ गया, जब शराब की दुकान कार में सजाकर बेची जानी लगी। छिद्दरवाला के ओणेश्वर महादेव के मंदिर में कार में शराब बेचे जाने की सूचना पर सैकड़ों महिलाएं मौके पर जुट गई। महिलाओं ने विरोध जताते हुए दुकानों के बैनर फाड़ डाले। सूचना पर एसएसआई रायचंद पुरशोदा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बमुश्किल पुलिस ने स्थिति को संभाला। इस मौके पर पुलिस को भी महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने मंदिर के निकट और कार में दुकान सजाकर शराब बेचने का विरोध किया।
मौके पर दीपक थापा, बर्फ सिंह पोखरियाल, किरण राणा, हरदीप सैनी, कमल रावत, करमजीत सिंह, रवि पोखरियाल, ग्राम प्रधान पूनम पोखरियाल, ध्यान सिंह असवाल, भगत सिंह बगियाल, सुधा गुरंग, रीता थापा, मनु थापा, घनश्याम सैनी, सोबन सिंह, रविन्द्र सिंह बगियाल, कृपाल सिंह सरोज, संगीता, कमला शर्मा, रेनू क्षेत्री आदि ने अपना विरोध दर्ज कराया।
कृषि मंत्री के औचक निरीक्षण में खुली मंडी समिति की पोल
ऋषिकेश।
रविवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर कृषि मंडी का औचक निरीक्षण किया। पार्किंग स्थल में बिना नक्शा पास कराये बनाई गई दुकानों की जानकारी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। अतिक्रमण और गंदगी देखकर मंत्री का पारा चढ़ गया। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश जारी किये। पार्किंग में अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों की शिकायत पर अधिकारियों से फाईल भी तलब की है। उन्होंने कहा कि अमितग्राम में हाट मंडी बनाई जायेगी। इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्रवाई की जायेगी। कहाकि कृषि के क्षेत्र में उत्तराखंड को बेहतर बनाना उनका लक्ष्य है। इस अवसर पर विनोद कुमार कुकरेती, सभासद कुलदीप शर्मा, राजू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।
14 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस, जानियें
ऋषिकेश।
शुक्रवार को शैल विहार स्थित फायर सर्विस स्टेशन पर शोक परेड का आयोजन हुआ जिसमें फायर सर्विस के जवानों ने मुम्बई बंदरगाह पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 66 जाबाजों को श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। राष्ट्रीय अग्नि शमन सेवा दिवस पर हर वर्ष 14 अप्रैल 1944 की घटना को याद किया जाता है। इस दिन मुम्बई के बंदरगाह पर स्टीफेन नामक जहाज में आग बुझाते समय विस्फोट हो गया था जिसमें आग बुझाने का काम कर रहे फायर सर्विस के जवान बड़ी संख्या में शहीद हो गए थे।
अग्नि शमन अधिकारी सीएम शर्मा ने बताया कि उस घटना की याद में राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस मनाया जाता है। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। जिसमें अग्नि सुरक्षा को लेकर डेमो, जागरूकता रैली आदि का आयोजन प्रमुख है। मौके पर सीओ कैलाश पंवार, एसआई हरीशचन्द मिश्रा, सुनिल रावत, मुकेश पोखरियाल, अमर पाल, नरेश सिंह, राजेन्द्र, रमेश, विकास, सुधीर, सत्यपाल, भरत, मनोज, हेमचन्द, गौरव, प्रदीप, भगवती, महेश, अमित, नरेन्द्र, आशीष, विजेन्द्र आदि ने शोक परेड में भाग लिया।