डीएसबी इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ग्राम्यांचल डिग्री कॉलेज में 11 नवंबर 2021 से 14 नवंबर 2021 के बीच आयोजित जूनियर नेशनल चौंपियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की ओर से डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के छात्रों ने ओलंपिक राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें छात्रों ने 14 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक व 2 कांस्य पदक प्राप्त किए।
अंडर 10 वर्ग में अभीष्ट भारद्वाज ने 2 स्वर्ण, वर्णित रावत ने 2 स्वर्ण तथा मनीष कंडियाल ने 1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अंडर 14 बालक वर्ग में आदित्य दत्त ने 2 स्वर्ण, ओजस पैन्यूली ने 1 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक, अभिनव घनसोला ने 1 स्वर्ण पदक तथा बालिका वर्ग में आकांक्षा उनियाल ने 2 स्वर्ण, श्रीयशी ने 1 स्वर्ण व 1 रजत , तन्वी बागड़ी ने 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक प्राप्त किया। अंडर 17 वर्ग में अर्पित सिंह ने 2 स्वर्ण, आदित्यवर्धन रमोला ने 1 स्वर्ण व 1 रजत, अभिनव सिंह ने 1 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 पदक प्राप्त करते हुए रिकर्व राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्रों की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्म स्वरुप ब्रहमचारी महाराज ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल में भी छात्र-छात्राओं ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए निरंतर अभ्यास किया। छात्रों के अभिभावकों का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कोच पवन सैनी व मैनेजर आकांक्षा वर्मा व विद्यालय के खेल विभाग का भी आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रपति वंदना कटारिया को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया

टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली हॉकी स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में वंदना को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया।
राष्ट्रपति भवन में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खेलों के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा क्रिकेटर मिताली राज, पहलवान रवि दाहिया, वेटलिफ्टर एल बोरगोहेन, हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश, शूटर अवनि लेखरा को वर्ष 2021 का मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया गया। अब खेल रत्न पुरस्कार का नामकरण हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर किया गया है। इस दौरान कई खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड के खाते में भी इस वर्ष अर्जुन पुरस्कार आया है। स्टार हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को हॉकी में शानदार खेल दिखाने के लिए पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। वंदना ने 2018 के एशियाई खेलों में रजत पदक जबकि 2017 के एशियाड में स्वर्ण पदक जीता था। टोक्यो ओलंपिक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक लगाकर ऐसा कारनामा करने वाली वंदना एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं थी।
वंदना की उपलब्धियों पर हरिद्वार में वंदना का भव्य स्वागत हुआ था। प्रदेश सरकार ने उन्हें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया था। इसके अलावा उन्हें 25 लाख का नकद पुरस्कार दिया था।

स्वर्ण पदक जीतने पर आप ने किया खिलाड़ियों का सम्मान

विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर शहर को गौरवान्वित करने वाले युवाओं ने अब खेलों के बड़े मंचों पर भी सफलता की इबारतें लिखनी शुरू कर दी हैं। सहासिक खेल कराटे के बाद अब फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस में भी ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह शानदार सफलता नेपाल में 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच नेपाल के काठमांडू पोखरा में आयोजित इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2021 में तीर्थ नगरी के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हासिल हुई है। उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए ऋषिकेश के आर्यन बिष्ट ने वॉलीबॉल में स्वर्ण, अशोक सैनी ने फुटबाल में स्वर्ण एवं सिद्धार्थ शरदा ने टेबिल टेनिस में स्वर्ण पदक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सभी खिलाड़ियों, फुटबाल कप्तान एवं कोच अभिषेक रांगड़ के नेतृव्व में ऋषिकेश से गए थे।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। नेपालीफार्म स्तिथ पार्टी कार्यालय में ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नेगी ने कहा कि शहर के लिए गौरव की बात है कि सीमित संसाधनों के बावजूद यहां के खिलाड़ी बड़े मंचों पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के हर हुनरमंद खिलाड़ी की हर संभव मदद की जाएगी। स्वागत करने वालों में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, मनमोहन नेगी, नरेंद्र सिंह, अजय रावत, हिमांशु नेगी, अश्वनी सिंह, चंद्रमोहन भट्ट, सुनील सेमवाल, पंकज गुसाईं उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों को विस अध्यक्ष ने किया सम्मानित

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टीएचडीसी के परिसर में स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के तहत दो दिवसीय राज्य स्तरीय चयन शिविर के समापन दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से शिविर में प्रतिभाग करने वाले 59 बच्चों को दो- दो हज़ार एवं 15 कोचों को भी दो-दो हज़ार रुपये देने की घोषणा की साथ ही राज्य स्तरीय चयन शिविर का आयोजन करने वाली सूर्यकिरण वेलफेयर सोसाइटी को भी एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
टीएचडीसी परिसर के सामुदायिक भवन में आयोजित दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय चयन शिविर के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
बता दें कि स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के तहत राज्य स्तरीय चयन शिविर का आयोजन उत्तराखंड में पहली बार हुआ है जिसमें उत्तराखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से दिव्यांग खिलाड़ियों ने हैंडबॉल, टेबल टेनिस, पावर लिफ्टिंग, बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं स्केटिंग जैसी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, इन खेल प्रतियोगिताओं में 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिनमें 12 बालिका एथलीट एवं 38 बालक एथलीट सम्मिलित हुए साथ ही 15 कोच, 15 स्वयंसेवी एवं 10 खेल विशेषज्ञ भी राज्य स्तरीय चयन शिविर का हिस्सा बने।आयोजन समिति ने बताया कि 30 स्पेशल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किए गए हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के तहत राज्य स्तरीय चयन शिविर का आयोजन कर स्पेशल खिलाड़ियों को समाज की सामान्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने आयोजको का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल शिविर का आयोजन करने से दिव्यांग खिलाड़ियों को भी आगे आने का मौका मिलेगा।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि भारत के खिलाड़ियों द्वारा ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक में कई मेडल अपने नाम किए एवं भारत का नाम विश्व में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्पेशल खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अन्य युवाओं को भी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के लिए संकल्पित है एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, वरिष्ठ खेल कोच डीपी रतूड़ी, नगर निगम पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, खेल कोच नागेश राजपूत, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, समाज सेवी राजेश भट्ट, सरदार निरपाल सिंह, दिनेश पैन्यूली, रंजन अन्थवाल, सुनील थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन

देवभूमि की बेटियों ने क्रिकेट जगत में इतिहास रचा है। राज्य को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड को पहली ट्रॉफी नसीब हुई है। उत्तराखंड की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 वनडे ट्रॉफी अपने नाम की है। फाइलन मुकाबले में (UTTARAKHAND WON FIRST EVER BCCI TROPHY AFTER RECOGNITION FROM BCCI) उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश को 8 विकेट से रौंदकर ये इतिहास रचा।
जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गए फाइलन मुकाबले में उत्तराखंड ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाकर रखी। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। लेकिन बाद में एमपी की टीम लड़खड़ा गई। 48.2 ओवर में एमपी की टीम मात्र 102 रन पर सिमट गई। उत्तराखंड की कप्तान पूजा राज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में उत्तराखंड ने शुरुआत खराब रही और 18 रन पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद नीलम भारद्वाज ने ज्योति गिरी के साथ मिलकर टीम को 34वें ओवर में जीत दिला दी। नीलम 56 और ज्योति 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। नीलम भारद्वाज ने सेमीफाइलन में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। उत्तराखंड को पहली ट्रॉफी मिलने पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता जारी है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी देवभूमि की बेटियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

ऋषिकेश विधानसभा में खेल स्टेडियम होना जरुरी-खरोला

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायवाला में स्व. सजेंद्र चौधरी एवं स्व. शिवा ढौंडियाल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच मे बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया और विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 15 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें उत्तम प्रदर्शन दिखाते हुए हरिद्वार की शंकर गोस्वामी की कप्तानी में अन्ना 11 टीम ने जीत हासिल की।
इस अवसर पर खरोला ने खिलाडियों और दर्शको को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के नौजवान व समाज का मोबाइल सहारा बन गया है। लोग खेल से दूर होते जा रहे हैं जबकि शरीर को तंदुरुस्त बनाने के लिए प्रतिदिन कम से कम एक घंटे प्रतिदिन जिम, व्यायाम व कोई भी खेल मैदान में जरूर देना चाहिए। खेल खेलने से शरीर में स्फूर्ति के साथ एकाग्रता आती है।
इस दौरान खरोला ने ऋषिकेश के युवा खिलाडियों को भरोसा दिलाया कि वे खेल और खिलाड़ियों के हित में हर संभव मदद करते रहेंगे। उन्होंने खिलाडियों से अपील की कि वे इस क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए अन्य युवाओं को भी प्रेरित करते रहे।
खरोला ने कहा यदि हमारी सरकार होती तो निश्चित ही अभी तक ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत एक खेल स्टेडियम बन चुका होता। उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों के लिए एक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। खरोला ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनंत शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस मौके पर दिव्या बेलवाल (जिला पंचायत सदस्य), अनिल कुमार (प्रतीतनगर प्रधान), सागर गिरी (रायवाला प्रधान), रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी, संजय धनाई (उप प्रधान खांड गांव), मुकेश भट्ट (अध्यक्ष इकोसमिति आयोजन मंडल), अजय धैनी, जसवीर शर्मा, नवीन, अमित शर्मा, धनपाल खरोला, मानसिंह तोपवाल, हिमांशु, मुकेश रायल, आशीष डंगवाल, गणेश भारद्वाज, राव शदाब, सूरज राय, सूरज राय, हिमांशु, सलमानी, अमित पटवाल, राकेश नेगी, दीपक शाही, साहिल कुमार आदि उपस्थित रहे ।

खो-खो के राष्ट्रीय खिलाड़ी का तीर्थनगरी में सम्मान

खो खो के राष्ट्रीय खिलाड़ी इमरान को उड़ीसा से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर लौटने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने माल्यार्पण कर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज इमरान ने साबित कर दिया कि प्रतिभा को आगे बढ़ाने से नहीं रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इमरान ने ग़रीबी में रहकर भी स्वयं व खो-खो के शिक्षक नागेश राजपूत के प्रयासों से अपने को साबित किया है। इसीलिए आज यह युवा छोटे से शहर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपने नाम के झण्डे गाड़ रहा है। रमोला ने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों को हम सबको प्रोत्साहित करना चाहिये, ताकि ऐसे खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे।
खो-खो खिलाड़ी इमरान ने कहा कि मुझे मेरे परिवार का बड़ा सपोर्ट मिला है और इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरे गुरू नागेश राजपूत का है जिनके सहयोग से मुझे आज राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त हुआ।
स्वागत करने वालों में नगर उद्योग व्यापार महासंघ के महामंत्री अखिलेश मित्तल, गौरव यादव, लक्ष्मी कुलियाल, हिमांशु जाटव, आदित्य झा आदि मौजूद थे।

बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन का प्रतिनिधिमंडल आज कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपने 4 सूत्रीय मांग पत्र में अवगत कराया है कि प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षको की नियुक्तियां की जाये।
प्रतिनिधि मंडल मे संगठन की अध्यक्ष उषा चौहान ने कहा है कि बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार 2008 से नियुक्ति की मांग कर रहा है परंतु अभी तक उन्हें किसी भी विद्यालय में नियुक्ति नहीं मिली। उन्होंने अपने मांग पत्र में उल्लेख किया है कि प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि छात्रों को बाल्यकाल से ही शारीरिक शिक्षा मिल सके।
उन्होंने शारीरिक शिक्षा विषय को कक्षा एक से आठवीं तक अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने की मांग की। साथ ही अपने मांग पत्र में कहा है कि उत्तराखंड राज्य के प्रशिक्षित बेरोजगारों को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाए यानि 42 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष की जाए। प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय मे कक्षा 6 से 8 तक शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जाए।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक एवं नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी तथा उक्त प्रकरण को सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद एवं भाजपा की मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल, शेर सिंह कालूड़ा, कलपेंद्र सिंह चौहान, हरीश कुमार, विनीता देवी, कस्तूरी चौहान, विनय कुमार, रूपेंद्र नेगी आदि सहित कई लोग उपस्थित थे।

दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह लोहिया को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक अवार्ड से सम्मानित मध्य प्रदेश के दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह लोहिया ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उन्होंने इंग्लिश चैनल पार करने के साथ ही अमेरिका में 42 कि.मी. की कैटलीना चैनल को 11.34 घंटे में पार किया है। अब तक वे 7 नेशनल तथा 3 इंटरनेशनल पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर चुके हैं तथा अनेक मेडल प्राप्त कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने सत्येंद्र सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगता की विषम परिस्थितियों को आपने अपने अदम्य साहस एवं जीवटता के बल पर सफलता की मिसाल कायम कर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने हैं। आपने साबित किया है कि मजबूत मानसिक मनोबल के बल पर कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है।
तैराक सत्येंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगों को सहयोग और सम्मान मिलने से उनके मन में दिव्यांगता की सोच समाप्त होती है तथा हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने दिव्यांगों के लिये सहयोगी बनने की भी इच्छा जताई।
इस अवसर पर विधायक देशराज कर्णवाल, डॉ. प्रेम सिंह राणा भी उपस्थित थे।

रजत पदक विजेता शिवानी गुप्ता का सम्मान

शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल तथा स्व. धूम सिंह कंडारी वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त रूप से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में अबू धाबी में आयोजित पांचवीं जु-जित्सु एशियन चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीतकर तीर्थ नगरी ऋषिकेश का नाम रोशन करने वाली शिवानी गुप्ता को शाल भेंट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ में देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित अंडर 13 बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले 9 वर्षीय बालक आरव उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया। स्वर्गीय धूम सिंह कंडारी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि को पाने के लिए दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पदक विजेता शिवानी गुप्ता ने बताया यह मेरे लिए गौरवान्वित का पल है, जिसका श्रेय में अपने गुरुजनों व माता-पिता को देना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा कर उत्तराखंड से मेरा प्रतिनिधित्व किया।
मौके पर उपस्थित स्व धूम सिंह कंडारी वेलफेयर के संस्थापक मानवेंद्र कंडारी, अध्यक्ष/प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान, नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर प्रसाद उपाध्याय, शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, अक्षत चौहान, कार्यक्रम संचालन टेक सिंह राणा, संजय उपाध्याय, समाजसेवी अनिल रावत, नवीन नेगी, पूनम अरोड़ा, संतोषी खंतवाल आदि उपस्थित रहे।