23 इंफेनटरी डिवीजन ओवर ऑल चैम्पियन

साउथ वेस्टर्न कमांडेट एडवेंचर चैलेज कप का समापन

ऋषिकेश।
बुधवार को बैराज आस्थापथ में आयोजित कार्यक्रम में साउथ वेस्टर्न कमांडेट एडवेचर चैलेंज कप का समापन हुआ। प्रतियोगिता 7 नवंबर को शुरु हुई थी। तीन दिवसीय चैलेंज कप में साइकिलिंग, रनिंग व राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। राफ्टिंग प्रतियोगिता गोल्फ कोर्स शिवपुरी से शुरु हुई थी, लगभग 15 किमी के रन में 23 इंफेनटरी डिवीजन पहले व 16 इंफेनटरी डिवीजन दूसरे स्थान में रही। रनिंग प्रतियोगिता चीला-नीलकंठ मार्ग पर 10.6 किमी पर संपन्न हुई, जिसमें 16 इंफेनटरी डिवीजन के सुखराम पहले, राजविंदर सिंह दूसरे व 18 इंफेनटरी डिवीजन के मंजीत सिंह तीसरे स्थान में रहे। 104
साईकिलिंग प्रतियोगिता नीलकंठ मार्ग पर लगभग 12.7 किमी पर संपन्न हुई, जिसमें रेपिड डिवीजन के रमेश चन्द्र जोशी पहले व 16 इंफेनटरी डिवीजन के सुखचैन सिंह दूसरे व सुखराम तीसरे स्थान में रहे। ओवर ऑल चैम्पियनशिप के खिताब से 23 इंफेनटरी डिवीजन को नवाजा गया। सेना मेडल से सम्मानित कर्नल शुभांकर धौसाल ने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेजर रोम गुप्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल शैलेन्द्र यादव मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया

देहरादून।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून में उत्तराखण्ड स्पोर्टस ताईक्वान्डो ऐसासिएशन द्वारा आयोजित 36वें ताईकवान्डो चैम्पियनशिप कार्यक्रम में प्रतिभाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने ऐसासिएशन को दो लाख रूपये सहायता राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड स्पोर्टस डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। यह खुशी की बात है कि ताईकवान्डो में भारत व उत्तराखण्ड के झंडा ऊंचा है।
101
उत्तराखण्ड के खिलाड़ी अच्छा कार्य कर रहे है तथा राज्य सरकार उनको प्रोत्साहित करने का हर संभव प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सब लोग देश के कौने-कौने से आये है आशा है कि आप अच्छा खेलेंगे तथा ताईकवान्डो को नई ऊंचाई तक ले जायेगे। कार्यक्रम में खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।

सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में नीलकंठ कॉलेज अव्वल

ऋषिकेश।
विकासखण्ड यमकेश्वर के ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नीलकंठ इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। जबकि इण्डर कॉलेज पोखरखाल दूसरे स्थान पर रहा। विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। गुरूवार को विकासखण्ड यमकेश्वर अंर्तगत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलधारखाल में चतुर्थ ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ यमकेश्वर खण्डशिक्षाधिकारी अमित कोटियाल ने किया। प्रतियोगिता में यमकेश्वर ब्लॉक के 18 विद्यालयों के 60 छात्र-छात्राओं की टीम ने भाग लिया।
101प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज नीलकंठ के मनीष कुमार, रितेष भण्डारी व शुभम पयाल की टीम ने पहला स्थान पाया। जबकि इंटर कॉलेज पोखरवाला के अमित, रोबिन रावत व विकास कण्डवाल की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं इंटर कॉलेज बंचूरी के शिवम, शबनम व अर्पित की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अव्वल रही टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलधारखाल के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र सिंह रावत, संदीप कुकरेती, राजेश भट्ट, रामेश्वर कुकरेती आदि उपस्थित रहे।

शतरंज में माहिर एसजीआरआर और एनडीएस स्कूल

बालक वर्ग में गुरुराम राय पब्लिक स्कूल और बालिका वर्ग में निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल पहले स्थान में रहे

ऋषिकेश।
तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आवास विकास स्थित एसजीआरआर स्कूल में शनिवार को समापन हो गया। बालक वर्ग में एसजीआरआर ने 23 अंक और बालिका वर्ग में एनडीएस ने सर्वाधिक 23.5 अंक बटोरकर पहला स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले खेले गये। बालक वर्ग में गुरुराम राय पब्लिक स्कूल ऋषिकेश 23, श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल 22 व गुरुराम राय पब्लिक स्कूल की दूसरी टीम 18.5 अंक बटोरकर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। वहीं, बालिका वर्ग में निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल 23.5, निर्मल ज्ञानदान एकेडमी 20 व गुरुराम राय पब्लिक स्कूल 19 अंक बटोरकर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में प्रिंस राणा व अंकिता रावत को उदयमान खिलाड़ी व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रुप में क्षितिज खरोला, अंकिता कश्यप को पुरस्कृत किया गया। समापन कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, ज्योति सजवाण गोबिन्द अग्रवाल ने संयुक्तरुप से विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मौके पर प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, अमित गांधी, राकेश भंडारी आदि मौजूद थे।

जहरीखाल कॉलेज ने जीती खो-खो प्रतियोगिता

ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश को हराकर जीती विजेता ट्रॉफी

ऋषिकेश।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता में मेजबान ऑटोनॉमस कॉलेज विजेता ट्रॉफी जीतने से चूक गया। राजकीय महाविद्यालय जहरीखाल (पौड़ी) ने फाइनल में शानदार खेल देखाते हुए प्रतियोगिता जीत ली।
ऋषिकेश स्थित ऑटोनॉमस कॉलेज के खेल मैदान में चल रही दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबला राजकीय महाविद्यालय जहरीखाल और ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय जहरीखाल ने ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश को 9-8 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता की उप-विजेता ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश रही।
106
अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में सात महाविद्यालय के टीमों ने भाग लिया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्रीड़ा सचिव पूनम रावत, डॉ. वीपी अग्रवाल, डॉ. बीसी गोस्वामी, डॉ. राजेश नौटियाल, डॉ. मुक्तिनाथ यादव, डॉ. एनके शर्मा, डॉ. युवराज, डॉ. हेमंत, डॉ. गिरीश डंगवाल, डॉ. वीके गुप्ता, सन्नी प्रजापति, डीपी रतूड़ी, गोपाल पाल आदि मौजूद थे।

श्रीनगर को हरा ऑटोनॉमस कॉलेज फाइनल में पहुंचा

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता शुरू

ऋषिकेश।
ऑटोनॉमस कॉलेज के खेल मैदान में हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उद्घाटन मैच डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून और बिड़ला कैंपस चौरास (बीसीसी) श्रीनगर के बीच खेला गया। इसमें बीसीसी श्रीनगर ने डीएवी कॉलेज देहरादून को 21-6 से हराया। दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर और आरएमपी कॉलेज नारसन के मध्य खेला गया। इसमें नरेंद्रनगर ने नारसन को 8-7 से मात दी।
111
सेमीफाइनल में ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश और बीसीसी श्रीनगर के बीच कड़ा मुकाबले हुआ। ऑटोनॉमस कॉलेज ने 20-1 से बीसीसी श्रीनगर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता में सात महाविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। शनिवार को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी, क्रीड़ा सचिव पूनम रावत, डॉ. वीपी अग्रवाल, डॉ. बीसी गोस्वामी, डॉ. राजेश नौटियाल, डॉ. मुक्तिनाथ यादव, डॉ. एनके शर्मा, सुरेन्द्र गौनियाल, डॉ. गिरीश डंगवाल, डॉ. वीके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

आरएसए के नाम रहा उद्घाटन मैच

109a
नगरस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज
ऋषिकेश।
ऋषिकेश नगरस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की दमदार प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उद्घाटन मैच में पहले दिन आरएसए की टीम ने रायवाला एमएफसी ने मैच अपने नाम किया। रविवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज स्थित प्रांगण में स्टेडियम स्टॉर क्लब की ओर से नगरस्तरीय फुटबॉट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि नेता सभासद दल कांग्रेस मनीष शर्मा ने किया। टूर्नामेंट का पहला मैच एमएफसी व आरएसए के बीच खेला गया। जिसमें आरएसए ने 2-0 मैच अपने नाम किया।
109
इस दौरान ज्योति सजवाण, विवेक तिवारी, अजय धीमान, विवेक शर्मा, राजेन्द्र बिष्ट, राहुल कुमार, राहुल राणा, नितिन कुमार, मनीष, अभिराम, राकेश, शिवम, मल्ला, सिद्धार्थ आदि उपस्थित थे।

खो-खो में हरिचंद बालिका इंटर कॉलेज अव्वल

ऋषिकेश।
जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में हरिचन्द बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बाजी मारी है। प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को विकासनगर में किया गया था।
जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाली हरिचन्द बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य पूनमरानी शर्मा ने बताया कि पहली बार स्कूल को प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला है।
104
खेल शिक्षिका मोनिका चौहान ने बताया कि खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया और सफलता हासिल की। बताया कि सीनियर वर्ग में संतोषी, मंजू, रुबी, सूबी का चयन राज्य की टीम में हुआ है। जूनियर वर्ग में दीपिका रावत का भी चयन राज्य की टीम में हुआ है।

रायपुर में बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल का लोकार्पण

देहरादून।
खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 15 करोड़ की लागत से निर्मित बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल का लोकार्पण किया गया।
दिनेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा अपने सिमित संसाधनों के माध्यम से खेल विधाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नया मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए प्रदेश मे कई खेल अवस्थापना सुविधाएं मुहैया की गयी हैं इसी के परिपेक्ष में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में 15 करोड़ रू0 की धनराशि से निर्मित बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल का लोकार्पण कर प्रदेश होनहार खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तथा प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने के लिए क्रीड़ा हाल जिसमें कई खेल विधाओं हेतु समर्पित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हम जल्द ही प्रदेशवासियों एवं प्रदेश के उदयमान खिलाडियों को नई सौगात देने जा रहे है, जिसके लिए माह नवम्बर 2016 में दो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करने जा रहे है, जिसमें देहरादून का राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम तथा हल्द्वानी का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शामिल है। उन्होने कहा कि हम प्रदेश के अन्य जनपदों में भी खेल सुविधाएं मुहैया करा रहे है। जिसके लिए पौडी में रांची स्टेडियम का जीर्णोधार, मसूरी स्थित भिलाडू में स्टेडियम निर्माण कार्य, पिथौरागढ में स्पोर्टस कालेज का निर्माण, मुनस्यारी में प. नैन सिंह सर्वेयर वर्पतारोहण प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन तथा अन्य क्षेत्रों में भी खेल सुविधायें मुहैया कराई जा रही है।

114

इससे पूर्व मंत्री द्वारा स्पोर्टस कालेज में निर्माणाधीन राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किये जा रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होने कार्यदायी संस्था के अधिकारियें को निर्देश दिये है कि इसमें जो भी कार्य शेष है उसे त्वरित गति से पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि स्टेडियम का माह नवम्बर में लोकार्पण किया जा सके। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। इससे पूर्व मा मंत्री द्वारा स्पोर्टस कालेज संचालन हेतु गठित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज समिति की बैठक की गयी जिसमें स्पोर्टस कालेज के संचालन हेतु पदों की स्वीकृति के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। जिस पर मा खेल मंत्री द्वारा सचिव खेल को निर्देश दिये कि स्पोर्टस कालेज सोसायटी के संचालन हेतु भरे जाने वाले पदो हेतु समिति का गठन करें जिसके माध्यम से पदो के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मा मंत्री द्वारा बालीबाल मैच का शुभारम्भ किया गया।
विधायक राजपुर राजकुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है तथा प्रत्येक खेलों के लिए खेल अवस्थापना सुविधायं मुहैया की है, जिसके लिए मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री बधाई के पात्र है। इस अवसर पर पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष प्रभुलाल बहुगुणा, प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन सूरत सिंह नेगी, संयुक्त निदेशक खेल प्रशांत आर्य, उप निदेशक खेल अजय अग्रवाल, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज मनोज कुमार शर्मा, सहायक निदेशक खेल एस.के सार्की, ललित भद्री सहित खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

गढ़वाल वंडर्स और कुमाऊं किंगडम ने जीते मुकाबले

ऋषिकेश।
उत्तराखंड क्रिकेट काउंसिल की थर्ड जूनियर अंडर-19 मंडल स्तरीय चैंपियनिशप का उद्घाटन मैच गढ़वाल वंडर्स ने जीता। गढ़वाल वंडर्स ने हरिद्वार हंटर्स को 20 रन से हराया। दूसरे मैच में कुमाऊं किंगडम ने उत्तराखंड राइडर्स को मात दी।
आईडीपीएल खेल मैदान में शनिवार को उत्तराखंड क्रिकेट काउंसिल की थर्ड जूनियर अंडर-19 मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। सम्राट स्पोर्ट्स अकादमी के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कृषि उत्पादन मंडी समिति ऋषिकेश के अध्यक्ष रामविलास रावत ने किया। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल एक अहम कड़ी है। खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देकर खेलना चाहिए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गढ़वाल वंडर्स और हरिद्वार हंटर्स के बीच खेला गया। 10 ओवर के मैच में गढ़वाल वंडर्स ने पहले खेलते हुए हरिद्वार हंटर्स को 78 रनों का लक्ष्य दिया। गढ़वाल की तरफ से मोहित शर्मा ने 15 गेदों पर शानदार 29 रनों की नाबाद पारी खेली। 79 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार हंटर्स की टीम 10 ओवर में छह विकेट गंवाकर 59 रन पर ही ढेर हो गई। हरिद्वार की ओर से शुभम ने सर्वाधिक 19 रन बनाए।

104

दूसरा मैच कुमाऊं किंगडम और उत्तराखंड राइडर्स के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुमाऊं किंगडम की टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड राइडर की टीम 69 रन पर ऑलआउट हो गई। कुमाऊं किंगडम के बल्लेबाज शिवम कंडारी ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। लीग में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी कृष्णकांत, उत्तराखंड क्रिकेट अकादमी के सहसचिव असद आलम, दुर्गेश पुन्न, विकास पंत, राजेश नेगी आदि उपस्थित थे। सौरभ काला, शुभम चोपड़ा, अभिषेक यादव और विनय मैच में अम्पायर रहे।