जनपद प्रवास कार्यक्रम के जरिए सीएम से सीधा जुड़ पा रहे हैं आजमन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद प्रवास कार्यक्रम सफल साबित हो रहा है। इस दौरान वह विकास योजनाओं की समीक्षा, लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही आम लोगों के साथ सीधा संवाद भी स्थापित कर रहे हैं। युवाओं और मातृशक्ति के साथ जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर परिचर्चा को मुख्यमंत्री खासी तवज्जो दे रहे हैं। अब तक धामी राज्य के 13 में से 6 जिलों में प्रवास कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ समय पहले निर्णय लिया था कि वह शुक्रवार और शनिवार को जनपदों के भ्रमण व प्रवास पर रहेंगे। इसी निर्णय के तहत वह अब तक 6 जिलों रुद्रप्रयाग, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ का प्रवास कर चुके हैं। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति और उन पर हुए अमल की जानकारी भी ले रहे हैं। समीक्षा बैठकों में सीएम धामी लापरवाह और गैरजिम्मेदार अधिकारियों के पेंच कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अधिकारियों को पूरे होमवर्क और रोडमैप के साथ बैठकों में आने के निर्देश दिए गए हैं। उनके सख्त रवैये से जिला स्तर के अधिकारी हलकान हैं। समीक्षा बैठकों के साथ ही मुख्यमंत्री धामी जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं। सरकारी सिस्टम के फीडबैक के साथ ही स्थानीय समस्याओं की जानकारी भी उन्हें जनता से मिल रही है। सुबह और शाम के पैदल सैर के दौरान वह स्थानीय व्यापारियों, किसानों और महिलाओं से बातचीत कर रहे हैं। रविवार की शाम मुख्यमंत्री सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के प्रवास से लौटे। प्रातः काल वह भ्रमण पर निकले तो उन्होंने नवीन बोरा के प्रतिष्ठान पर गरमा गरम चाय का आनंद लिया और उनका हालचाल जाना। उन्होंने प्रतिदिन की बिक्री समेत परिवार के दूसरे सदस्यों और गुजर बसर की जानकारी भी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने यहां स्थानीय लोगों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से चाय के साथ चर्चा की। तभी पिकनिक पर जा रहे स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों पर नज़र पड़ी तो मुख्यमंत्री स्कूल बस में चढ़कर सभी बच्चों से मिले। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

पिथौरागढ़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गृह जनपद है। उनका पैतृक गांव हरखोला (कनालीछीना ब्लॉक) है जहां उनकी प्राथमिक शिक्षा हुई थी। बचपन के कई साथी भी उनसे मुलाकात करने पिथौरागढ़ पहुंचे। बड़ी आत्मीयता के साथ सीएम धामी ने अपने पुराने साथियों के साथ समय बिताया।

हरदा ने सीएम की फोटो शेयर कर कांग्रेसियों को दिया सुझाव

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की राजनीति का एक पहलू यह भी है कि वे सही को सही और गलत को गलत कहने से नहीं चूकते। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के तो खासतौर से मुरीद हैं। सीएम धामी की बीते कुछ माह में कई बार मुक्तकंठ से प्रशंसा कर चुके हैं। इधर, आज दोपहर में हरदा ने सोशल मीडिया पर एक सीएम धामी के रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान सैर की फ़ोटो को शेयर किया है। इस फोटो पर उन्होंने लिखा है कि क्या अंदाज है!कांग्रेस के दोस्तों 2024 और 2027 क लिए कुछ और कसरत करना शुरू कर दो।

यह लिखकर हरीश रावत ने जहां एक बार फिर धामी के काम पर पुनः मुहर लगाई है तो कांग्रेसियों को भी सचेत किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें बहुत मेहनत करने की जरूरत है।

दरअसल, बीते कुछ दिनों में जिस तरह से सीएम धामी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है उसका जवाब विपक्ष के पास नजर नहीं आ रहा। अचकव भर्ती घपले में नोेेब के चेयरमैन व अन्यों को जेल में डालकर धामी ने सबको चारों खाने चित्त कर दिया है। ऐसे समय मे विपक्ष के प्रमुख नेता के पमुंह से आई यह तारीफ जहां सत्ताधारी दल के लिए मन मुताबिक है तो विपक्ष असहज हो सकता है। धामी की धमक दूर तक सुनाई दे रही है

ऋषिकेशः खैरी का दिन के बाद थोकदार फिल्म में भी ओपनिंग में थियेटर रहा पैक


दिगंबर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी गढ़वाली फिल्म थोकदार का रामा पैलेस में पहला शो का शुभारंभ मुख्यातिथि ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी, समाजसेवी लक्ष्मण सिंह चौहान ने फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि, फिल्म के माध्यम से विलुप्त हो रही गढ़वाली संस्कृति और रीति रिवाजों को नई पहचान मिलेगी। साथ ही इससे नई युवा पीढ़ी गढ़वाल की संस्कृति से रूबरू होंगी।

तमाम कलाकारों की मोजूदगी में बुराई पर अच्छाई की जीत और परिवार के संस्कारों को दर्शाती गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार देखने के लिए सिनेमाघर में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। दिगंबर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म की निर्माता ममता रावत जबकि निर्देशक देबू रावत हैं। निर्देशक देबू रावत ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि देहरादून एवं कोटद्वार के बाद ऋषिकेश में भी दर्शकों का खूब प्यार फिल्म के प्रति आज देखने को मिला है। फिल्म के शो हाउसफुल होने से कलाकारों का भी काफी उत्साह बढ़ रहा है।

इस मौके पर ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, कमलजीत कौर, महावीर उपाध्याय, अमर खत्री,शमा पंवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिता राणा, उप प्रधान शैलेन्द्र रांगड़, हुकुम रांगड़, हरीश पैन्यूली, अम्बर गुरुंग, जय भट्ट, मंजीत सिंह, जीवन चौहान, अनिता पोखरियाल, उमा कैंतुरा सहित फिल्म के अभिनता राजेश मालगुड़ी, रणवीर चौहान, अभिनेत्री शिवानी भंडारी, गायक लेखराज भंडारी, राजेन्द्र सिंह नेगी, रोशन उपाध्यय, सतेंद्र चौहान, अरुण बडोनी एवं फिल्म को सपोर्ट करने विशेष रूप से पहुंची उत्तराखंड की लोकप्रिय अभिनेत्री गीता उनियाल प्रमुख रूप से शामिल रही।

सीमांत गांव मलारी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर दिखा उत्साह

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमांत गांव मलारी में भारतीय सेना, आईटीबीपी (हिमवीर), सीमांत सड़क संगठन (शिवालिक) के जवानों और द्वितीय रक्षा पंक्ति के रूप में सीमांत गांव के निवासियों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और सभी का हौसला बढ़ाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर सेना के जवानों और सीमांत गांवों के निवासियों में जबरदस्त उत्साह और उमंग दिखा। सीमांत गांव मलारी में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सेना के जवानों के साथ ही सीमांत गांव कैलाश पुर, महरगांव, कोषा, द्रोणागिरी, नीति, बांम्पा, गमशाली, फरकिया, झेलम, जुम्मा, कागा, गरपक, मलारी के लोगों ने हर्षाेल्लास से प्रतिभाग लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जन-जन का अभियान बन चुका है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली और गौरवशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान, शान और अभिमान है। आज देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों का स्मरण पूरा देश कर रहा है। पूरे देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम चल रहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृत काल होगा। उत्तराखंड राज्य आज विकास की ओर अग्रसर है और आने वाले 2025 तक उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। पर्वतीय राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से विकास योजनाएं तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर प्रहरी के रूप में काम करने वाले क्षेत्रवासी और सीमा पर डटे जांबाजों की वजह से ही हम सब सुरक्षित है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए सभी को आजादी के अमृत महोत्सव एवं पवित्र रक्षाबंधन त्योहार की बधाई दी। क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने मलारी में इद्रामणि मंदिर का जीर्णाेद्वार, शिवालय मंदिर मार्ग और कागा से गरपक तक मोटर मार्ग सुधारीकरण का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के दौरान सीमांत गांव की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की। सीमांत क्षेत्र मलारी में पहली बार मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्रवासियों ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए पारम्परिक पौणा नृत्य के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पुष्कर सिंह राणा, जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा, जिला महामंत्री नवल भट्ट, नीति घाटी नंदादेवी समिति के अध्यक्ष डा.मान सिंह राणा, मलारी के प्रधान मंगल सिंह राणा, एसडीएम कुमकुम जोशी, एपीडी आनंद सिंह आदि सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

जोशीमठ में सीता माता अखंड महायज्ञ में सीएम ने किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बड़ागांव में सीता-माता (सितूण) अखण्ड महायज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बडागांव में 42 साल बाद सीता माता का महायज्ञ हो रहा है, हम सौभाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब पर भगवान श्री राम एवं माता सीता का आशीर्वाद एवं कृपा बनी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बडागांव में माता सीता मंदिर के निर्माण के लिए धनराशि दी जायेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति आई है। कोविड पर भारत ने प्रभावी नियंत्रण किया। दो स्वदेशी वैक्सीन बनाई और 20 करोड़ से अधिक कोविड डोज अन्य देशों को भी भारत ने दी। जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 07 लाख से अधिक परिवारों को पेयजल के कनेक्शन दिये जा चुके हैं। राज्य में गरीबों को साल में 03 सिलेण्डर मुफ्त देने का जो संकल्प लिया गया। इसके लिए इस बार के बजट में व्यवस्था की गई है और इसका शासनादेश भी हो चुका है। बुजुर्गों एवं विधवाओं को दी जाने वाली पेंशन में भी वृद्धि की गई है। किसी परिवार में पति-पत्नी दोनों बुजुर्ग हैं, तो दोनों को पेंशन देने की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री बद्रीनाथ के मास्टर प्लान के लिए 280 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की गई है। चारधाम सर्किट में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र में पार्किंग सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। देवभूमि उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए 1064 एप लांच किया गया है। अधिकारियों को प्रत्येक कार्यदिवस में 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में 207 प्रकार की जांचे निःशुल्क की जा रही हैं।

इस अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल, भोपाल राम टम्टा, भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, एसपी स्वेता चौबे, मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी रावत, ग्राम प्रधान विमला भंडारी आदि उपस्थित थे।

सेल्फी लेते वक्त खाई में गिरा युवक, हुई मौत

दिल्ली के 29 वर्षीय युवक को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। युवक सेल्फी लेने के दौरान गहरी खाई में जा गिरा, जिससे युवक की मौत हो गई।

एसडीआरएफ के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मगर, हादसे में युवक की मौत हो चुकी थी।

युवक की पहचान 29 वर्षीय मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली के रूप में हुई है।

गढ़वाल महासभा ने खैरी का दिन फिल्म के निर्देशक व कलाकारों को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने सफलता के परचम लहरा रही उत्तराखंडी फीचर फिल्म खैरी का दिन के कलाकारों को सम्मानित किया।

फिल्म के निर्देशक व तमाम कलाकारों की सराहना करते हुए महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने उनको पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कहा कि लंबे अर्से के बाद कोई गढ़वाली फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरा उतर पाई है। इसका पूरा श्रेय फिल्म का लाजवाब निर्देशन करने वाले अशोक चौहान व सभी कलाकारों के उम्दा अभिनय को जाता है।

डॉ राजे नेगी ने बताया कि आज से तीन दशक पूर्व गढ़वाली फीचर फिल्म घरजवें और चक्रचाल के बाद खेरी का दिन एक मात्र फ़िल्म है जो जबरदस्त रूप से सूपरहिट साबित हुई है। इस दौरान फिल्म के प्रचार प्रसार में सहयोग के लिए फिल्म के निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि दर्शकों की जबरदस्त डिमांड के बाद एक सप्ताह तक आगे भी फिल्म का प्रदर्शन रामा पैलेस थियेटर में जारी रहेगा। कल से लगने वाले शो में यह फ़िल्म ऋषिकेश नगर के सरकारी एवं पब्लिक स्कूल के बच्चो को दिखाई जाएगी ताकि बच्चे भी अपनी बोली, भाषा, संस्कृति से रूबरू हो सकें।

इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री गीता उनियाल, पूजा काला, शुभांगी देवली, रीता भंडारी, अभिनेता राजेश मालगुडी एवं रणवीर चौहान, लोक गायक धूम सिंह रावत, उत्तम सिंह असवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने फिल्म खैरी का दिन का पोस्टर किया लांच

अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने महेश्वरी फ़िल्म की प्रस्तुति उत्तराखंडी फिल्म खैैरी का दिन के पोस्टर का विमोचन किया। महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, फ़िल्म निर्माता/निदेशक अशोक चौहान आशु, सह निर्माता रोशन उपाध्यय, फ़िल्म अभिनेता राजेश मालगुडी, रणवीर ने संयुक्तरूप से किया।

फिल्म निर्देशक एवं कलाकार देवभूमि ऋषिकेश में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा के कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया। फ़िल्म निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि उनकी यह फ़िल्म अबतक कोटद्वार एवं देहरादून के थियेटर में सुपर हिट साबित हुई है। फ़िल्म का एक शो शुक्रवार 1 जुलाई से ऋषिकेश के रामा पैलेस सिनेमा हॉल में सुबह 10 बजे एक शो में प्रदर्शित किया जाएगा। पूरी तरह से पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं पलायन का दर्द छलकाती इस फ़िल्म में उत्तराखंड सिनेमा के अनुभवी अभिनेता एवं अभिनेत्रियों ने काम किया है। इस दौरान अपनी लोकभाषा, संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु एवं फिल्म को ऋषिकेश में हिट बनाने के लिए गढ़वाल महासभा ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में थिएटर पहुंच फिल्म देखने की अपील भी की।
इस दौरान लोक गायक धूम सिंह रावत, समाजसेवी सोहन उनियाल, रीता भंडारी, धर्मेंद्र चौहान, उत्तम सिंह असवाल, पंकज गुसाईं, निशा भंडारी, नवल सेमवाल उपस्थित थे।

पुरोला विधायक ने उत्तरकाशी जिले का प्रभारी मंत्री बनने पर दी बधाई

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को टिहरी और उत्तरकाशी जिले का प्रभारी मंत्री बनने पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बधाई दी है।

बात दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को जिलों में प्रभारी मंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है इस क्रम में कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को टिहरी और उत्तरकाशी जिले की जिम्मेदारी मिली है।

उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा सीट से विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कैबिनेट मंत्री को शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि डॉ अग्रवाल के काम करने की शैली विकास परक है। ऋषिकेश विधानसभा से चार बार विधायक उनकी विकास परक सोच को दर्शाता है।

कहा कि डॉ अग्रवाल के टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के प्रभारी मंत्री बनने से जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समितियों के बजट रिलीज होने में अड़चने नहीं पैदा होंगी। इससे दोनों जिलों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में अक्सर समय पर बजट ना मिलने के कारण विकास कार्य अवरुद्ध हो जाते हैं।

कहा कि डॉ अग्रवाल के जिले में प्रभारी मंत्री बनने पर यहां की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। कहा कि डॉ अग्रवाल सबका साथ सबका विकास की धारणा से कार्य करते हैं। प्रभारी मंत्री बनने से हर वर्ग के लिए कार्य किया जाएगा। इस मौके पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने डॉ अग्रवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

बड़कोट की गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, पुलिस-एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

एसडीआरएफ टीम को थाना बड़कोट द्वारा अवगत कराया गया है कि नगान गांव में एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से उप निरीक्षक निरंजन बथवाल के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त यूटिलिटी वाहन स्यालम से बड़कोट की ओर जा रहा था। नगान गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे वह 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर पलट गया। जिसमे से 03 लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई ।

एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दौराने सर्चिंग ,खाई में एक वाहन दिखाई दिया जिसमे कुछ लोग फंसे हुए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा कटिंग उपकरणों की सहायता से उक्त वाहन को काटकर सभी घायलों को बाहर निकालकर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम अस्पताल भेजा गया तथा उसके पश्चात मृत व्यक्ति के शव, नाम जयवीर पुत्र श्री हीरालाल उम्र 55 वर्ष निवासी स्यालम को वाहन से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घायलों की पहचान प्रहलाद पुत्र नरेन्द्र सिंह, विनोद पुत्र पार सिंह, सुनील के रूप में हुई है।

एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से रेस्क्यू टीम में उपनिरीक्षक निरंजन बर्थवाल, आरक्षी आशीष रावत, मनोज, सहदेव, विपिन आर्य, अनमोल रावत, व उपनल चालक आशीष शामिल रहे।