श्री भरत में आयोजित भागवत कथा का दूसरा दिन, सीएम ने की शिरकत

ब्रह्मलीन पूज्य महंत अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमदभागवत कथा के द्वितीय दिवस ध्रुव चरित्र का मार्मिक वर्णन प्रस्तुत हुआ। इस मौके पर कथा मर्मज्ञ अंतर्राष्ट्रीय संत पूज्य डा रामकमल दास वेदांती जी महाराज ने श्रोताओं को बताया कि नारद शिष्य ध्रुव ने अटल तपस्या से भगवान का मनमोह लिया। जिससे अपना और अपने परिवार का नाम अक्षय कर लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी पहुंचे और भागवत कथा का श्रवण किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भागवत ही भगवान है। भागवत भगवान का अक्षरावतार है। वक्ता का चरित्र स्वच्छ होना चाहिए, वहीं श्रोता भगवान के प्रति समर्पित होना चाहिए। वक्ता प्रेरणा का पुंज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान जीव का उद्धार करते हैं।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि सदैव देवत्व के भाव की है जहां धर्म, संस्कृति और संस्कारों की गंगा निरंतर प्रवाहमान रहती है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का धर्म स्थानों के प्रति श्रेष्ठता का भाव है सम्पूर्ण देश और उत्तराखंड मे धर्म पीठों और मंदिरों के पुनर्निर्माण सौंदर्य के लिए प्रधानमंत्री कृत संकल्प लेकर उद्धार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पावन पुनीत धर्म कार्यों में कोई बुलाया नहीं जाता बल्कि जिस पर भगवान की कृपा होती है वही ऐसे पावन पवित्र अनुष्ठानों में आते हैं उन्हीं लोगों को यह सौभाग्य मिलता है जिनके पुण्य श्रेष्ठ होते है। इस मौके पर व्यास पीठ पर पूज्य संत डॉ राम कमल दास वेदांती जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, श्री हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, विजय बड़थ्वाल, विनय उनियाल, मधुसुधन शर्मा, महामंडलेश्वर रामेश्वर दास जी महाराज, महन्त रवि प्रपन्नाचार्य, महामंडलेश्वर विष्णु दास जी महाराज, परमानंद दास जी महाराज आदि उपस्थित थे।

पुरातन छात्र रहे योगी आदित्यनाथ ने श्री भरत मंदिर परिवार से चर्चा की

श्री भरत मंदिर परिवार के सदस्यों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र रहे सीएम योगी से शिक्षा को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की।
शुक्रवार को श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छात्र-छात्राओं को गीता ज्ञान, संस्कृति ज्ञान और नैतिक शिक्षा अवश्य दी जाए, जिससे एक अच्छे और उत्कृष्ट समाज का निर्माण हो सके। साथ ही बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने को भी प्रेरित किया जाए, ताकि बच्चे समाज में फैल रहे नशे से और अन्य कुरीतियों से भी बच सकें। उन्होंने सुझाव दिया कि बच्चों को उनकी रुचि और कौशल के हिसाब से आगे बढ़ाया जाए।
उन्होंने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज से संबंधित बातें भी पूछी। महंत वत्सल शर्मा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र रहे हैं। उनसे स्कूल की पाठ्य प्रणाली, शिक्षा के विकास सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने बहुत आत्मीयता से शिष्टमंडल से बात की और सभी को शॉल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया। सीएम योगी से मुलाकात करने वालों में वरुण शर्मा, प्रवक्ता जयकृत सिंह रावत आदि शामिल रहे।

स्पेशल बच्चों में खेल को बढ़ावा देने को खुला स्पेशल ओलंपिक भारत

विशेष बच्चों में खेल के प्रति रूचि जगाने और बढ़ावा देने के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत का आज शुभारंभ किया गया। इसका उद्धाटन इंदिरा नगर में श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज और वरूण शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि स्पेशल बच्चों के खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जाने वाले क्रियाकलापों में स्पेशल ओलंपिक भारत का महत्वपूर्ण योगदान है। इससे विशेष बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें एक अलग पहचान मिलती है।

स्पेशल ओलंपिक भारत के एरिया डायरेक्टर उत्तराखंड दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत ने कहा कि पहली बार उत्तराखंड को स्पेशल ओलंपिक भारत के द्वारा अलग राज्य के रूप में पहचान मिली है। पहले उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश में ही रखा जाता था जिससे उत्तराखंड के खिलाड़ियों की अपेक्षा होना स्वाभाविक था लेकिन अब उत्तराखंड पहली बार अलग राज्य की हैसियत से स्पेशल ओलंपिक भारत में अलग राज्य के रूप में प्रतिभाग करेगा। जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अधिक से अधिक मौके मिलेंगे।

स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के स्पोर्ट्स डायरेक्टर जगदीश चौहान ने कहा कि हम स्पेशल बच्चों को स्केटिंग वॉलीबॉल, नेट बॉल, टेबल टेनिस, क्रिकेट आदि खेलों के लिए तैयार कर रहे हैं और अलग राज्य के रूप में पहचान मिलने पर उत्तराखंड के विशेष खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलेंगे।

इस मौके पर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, शशि राणा, भास्कर, मनमोहन अस्वाल, विजया, राजेश भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस सुधीर राय, रंजन अंथवाल, संजय चौहान, अंकुर अग्रवाल, विमल आदि उपस्थित थे।

श्री भरत मंदिर में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर, 306 यूनिट एकत्र हुआ

श्रीभरत मंदिर के दिवंगत महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से 306 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। 306 यूनिट में आईएमए के द्वारा 122 यूनिट, जौलीग्रांट हॉस्पिटल 140 यूनिट और शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय ने 44 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

शिविर का उद्घाटन हिमालयन हॉस्पिटल के कुलपति डॉ विजय धस्माना और निर्मल आश्रम के संत जोत सिंह महाराज और राम सिंह महाराज के द्वारा विधिवत रूप से किया गया। श्रीभरत मन्दिर के महंत श्री वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि रक्तदान से सड़क दुर्घटनाओं से ग्रस्त व्यक्ति, एनीमिया पीड़ित, गर्भवती महिलाओं आदि के जीवन को बचाया जा सकता है।

रक्तदान शिविर के संयोजक पार्षद राजेन्द्र प्रेमसिंह बिष्ट ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है, हमे प्रत्येक तीन माह में नियमित रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्तदान का कोई अन्य विकल्प नही है।

इस अवसर पर श्री भरत मंदिर स्कूल सोसायटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, मेयर अनीता ममगाईं, गीता कुकरेती, वरुण शर्मा, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, गोविन्द सिंह रावत, डीबीपीएस रावत, दीपक भारद्वाज, विवेक शर्मा, प्रवीण रावत, महन्त रवि शास्त्री, महन्त लक्ष्मण, जिला पंचायत संजीव चौहान, दीपिका शर्मा, हर्ष व्यास, पार्षद लव काम्बोज, चेतन चौहान, जयेश राणा, राकेश मियां, संजय बिष्ट, शकुंतला शर्मा, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंदर सिंह, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।