राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में एमआर के साथ दिखने पर चिकित्साधिकारी पर दर्ज होगा मुकदमा

एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में अब दवा प्रतिनिधि (एमआर) प्रवेश पर प्रतिबंध लग गया है। इन दवा प्रतिनिधियों के साथ यदि कोई डॉक्टर दिखाई देता है, तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ आपदा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह आदेश मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. एनएस तोमर अस्पताल में महिला एमआर के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद दिए हैं।

मुख्य चिकित्साधीक्षक (सीएसएस) डा. एनएस तोमर ने अस्पताल में तैनात सभी डॉक्टर्स को पत्र भेजा है। आदेश दिया है कि कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसके लिए सभी को अस्पताल में सामाजिक दूरी बनाने पर ध्यान देना होगा। साथ ही इससे संबंधित सभी गाइडलाइन का पालन भी करना है। उन्होंने पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी दवा प्रतिनिधि (एमआर) को अपने कक्ष में प्रवेश न करने दें और न ही अपने साथ बैठने दें। यदि इस आदेश के बावजूद कोई भी चिकित्साधिकारी एमआर के संपर्क में दिखाई दिया तो चिकित्साधिकारी पर आपदा एक्ट में दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इस मामला के बाद दिया आदेश

ऋषिकेश। भरत विहार की एक महिला दवा प्रतिनिधि (एमआर) और उसके पिता की कोविड रिपोर्ट एक साथ पिछले 17 जुलाई को पॉजीटिव आई थी। वह 16 जुलाई को एम्स अस्पताल में गले में खरांश और बुखार होने की शिकायत लेकर पहुंची थी। हैरान करने वाली बात यह है कि उक्त महिला एमआर राजकीय चिकित्सालय में 15 जुलाई तक लगातार आ रही थी।

ऋषिकेश के चौराहों और तिराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को हटाने की तैयारी

ऋषिकेश के चौराहा और तिराहा पर लगेे ट्रेफिक सिग्नल किसी काम के नहीं है। इस सिग्नल के जरिए यातायात का संचालन भी नहीं हो पा रहा है। पुलिस की ओर से भी इस ट्रेफिक सिग्नल को सक्सेस नहीं बताया गया है। इसके लिए पुलिस की ओर से नगर निगम ऋषिकेश को पत्र भी सौंपा गया है। अब निगम सिग्नल को लेकर हुए 15 साल के अनुबंध को समाप्त करने की योजना बना रहा है।

बता दें कि आईडीपीएल प्रथम गेट, वीरभद्र मार्ग तिराहा, त्रिवेणी घाट चौराहा, देहरादून मार्ग तिराहा, नटराज चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं। इनका अनुबंध 15 जून 2017 को मैसर्स एसेन्ट ट्रेफिक एंड मीडिया सॉल्यूशन देहरादून की एक एजेंसी ने तत्कालीन नगर पालिका परिषद के साथ 15 वर्ष के लिए किया था।

मगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नगर निगम को पत्र भेजा है। इसमें बताया गया है कि ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित चौराहे और तिराहे संकीर्ण है, यह ट्रेफिक सिग्नल लाइट के लिए अनुकुल न होने के कारण यहां यातायात का संचालन इन सिग्नल से किया जाना संभव नहीं है। इसके चलते उक्त जगहों पर लगी लाइट की कोई आवश्यकता नहीं है। अब पुलिस की ओर से दी गई रिपोर्ट को आधार बनाकर नगर निगम इसे हटाने की तैयारी कर रहा है।

वहीं, नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वींरियाल कहा कहना है कि पुलिस की रिपोर्ट को आधार बनाकर 15 साल के लिए हुए अनुबंध को समाप्त करने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है।

मंगेतर के सामने गंगा में बहा युवक

कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक युवक को गंगा में अटखेलियां करना महंगा पड़ गया। युवक गंगा की तेज धारा में बह गया। पुलिस ने गंगा में रेस्क्यू अभियान भी चलाया। मगर, युवक का कुछ पता न चल सका।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि चंद्रेश्वर नगर गली नंबर 19 निवासी 23 वर्षीय शुभम पुत्र धर्मपाल अपनी मंगेतर व पांच अन्य साथियों के साथ 72 सीघ्ढ़ी के समीप गंगा घाट पहुंचा। दोपहर दो बजे करीब वह गंगा में अपने अन्य साथियों के साथ अटखेलियां करने लगा। तभी अचानक गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर वह बह गया। कोतवाल ने बताया कि युवक बस अड्डा चौक पर एक कंपनी में अकाउंट का काम करता था। बताया कि रेस्क्यू अभियान चलाया गया। मगर, उसका कुछ पता न चल सका। बुधवार को पुनः गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।

डीएसबी स्कूल के सागर गर्ग ने हासिल किए 99.6 प्रतिशत अंक, बने स्टेट टॉपर

स्टेट टॉपर सागर गर्ग आगे चलकर आईपीएस बनना चाहते हैं। बातचीत में सागर ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करेंगे। उन्हें वर्दी से प्यार हैं, वर्दी पहनकर वह पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। परिवार में उनके दादा अशोक कुमार, दादी शशीबाबा, माता सारिका तथा पिता अजय गर्ग हैं। सागर बताते हैं कि पढ़ाई को लेकर उन्हें हमेशा परिवार का पूरा सपोर्ट मिला। खासतौर पर अपनी सफलता का श्रेय सागर प्रधानाचार्य शिव सहगल, क्लास टीचर ईला गैरोला और माता-पिता को देना चाहते है। सागर गर्ग ने पूर्णांक 500 में से 498 प्राप्तांक प्राप्त किए हैं। इसमें अंग्रेजी में 99, अकाउंट 99, बिजनेस स्टीडीज 100, पेंटिंग 100, इकॉनोमिक्स 100 अंक आए हैं। सागर गर्ग ने रोजाना सात घंटे पढ़ाई की। परीक्षा के दिनों में इसमें दो घंटे का विस्तार किया।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार की सायं 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसमें तीर्थनगरी के सागर गर्ग ने 99.6 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में पहला स्थान हासिल किया, जबकि तीर्थनगरी की ही सलोनी सिंह ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश के दसवें स्थान में जगह बनाई है। यह दोनों की विद्यार्थी डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के हैं। उधर, तीर्थनगरी के डीएसबी, फुटहिल्स, एनडीएस, एनजीए, श्री सांई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल आदि का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

तीर्थनगरी के टॉप-20 छात्र व छात्राएं

1—सागर गर्ग—99.6—डीएसबी

2—सलोनी सिंह—97.8—डीएसबी

3—अमन अरोड़ा—97.4—डीएसबी

3—वर्णिका गुप्ता—97.4—डीएसबी

4—नितिन द्विवेदी—97.2—एनडीएस

5—आशीष बेदवाल—97—डीएसबी

6—अदिति तड़ियाल—96.8—डीएसबी

7—जयंत बहुगुणा—96.6—डीएसबी

7—स्मृति बोस—96.6—डीएसबी

8—यश आनंद—96.4—एनडीएस

9—अभिनव उनियाल—96.2—डीएसबी

9—प्रतीक्षा पांडेय—96.2—डीएसबी

10—नवीन सिंह—96—डीएसबी

10—विश्रवा तिवारी—96—डीएसबी

10—अदिति बर्थवाल—96—एनडीएस

11—प्रियांशु राणा—95.8—एनडीएस

11—ऋचा सिंह—95.8—एनडीएस

12—राहुल सिंह रावत—95.6—फुटहिल्स एकेडमी

12—यश उप्पल—95.6—एनडीएस

12—ओम शर्मा—95.6—डीएसबी

13—शिखा रावत—95.4—आर्मी पब्लिक स्कूल

13—गार्गी नेगी—95.4—एनडीएस

14—आदि जैन—95.2—डीएसबी

15—अंजली नेगी 95—डीएसबी

16—खुशी यादव—94.8—डीएसबी

17—मृत्युंजय बडोनी 94.6—डीएसबी

17—तन्मय गोयल—94.6—डीएसबी

18—अर्पिता बडोला—94.4—डीएसबी

18—नैना अग्रवाल—94.4—डीएसबी

18—ऋतिक पंवार—94.4—डीएसबी

18—सिया गुसाईं—94.4—डीएसबी

19—मनस्वी जैन—94.2—डीएसबी

19—वंशिका सिंघल—94.2—डीएसबी

19—प्रथम कुमार—94.2—डीएसबी

20—पंकज रमोला—93.8—आर्मी पब्लिक स्कूल

20—ईशा पंत—93.8—आर्मी पब्लिक स्कूल

20—श्रेया अग्रवाल—93.8—एनडीएस

गंगानगर को अब कहा जाएगा शहीद प्रदीप सिंह रावत द्वार

गंगानगर के मुख्य द्वार पर शहीद प्रदीप सिंह रावत के नाम का द्वार स्थापित हो गया है। इसी के साथ इस गंगानगर को अब शहीद प्रदीप सिंह रावत द्वार के नाम से जाना जाएगा। 12 अगस्त को शहीद की दूसरी पुण्यतिथि पर इस द्वार का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे।

बता दें कि 12 अगस्त 2018 को उड़ी सेक्टर में तैनात तीर्थनगरी के बहादुर जाबांज प्रदीप रावत पुत्र कुंवर सिंह रावत वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी शहादत पर पूरी तीर्थनगरी सहित उत्तराखंड गमगीन हुआ था। शहीद की अंतिम यात्रा में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जो घर से निकलकर नमन करने न आया हो। शहीद की अंतिम यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके घर अपर गंगानगर के मार्ग को शहीद प्रदीप रावत द्वार बनाने की घोषणा की थी। शहीद की पहली पुण्यतिथि 12 अगस्त 2019 को विस अध्यक्ष ने इस द्वार का शिलान्यास किया था। एक साल के भीतर यह द्वार बनकर तैयार हो गया है। अब दूसरी पुण्यतिथि के दिन इस द्वार का लोकार्पण किया जाना है। लोकार्पण के साथ ही अपर गंगानगर को लोग शहीद प्रदीप रावत द्वार के नाम से जानेंगे।

एक नजर शहीद प्रदीप रावत पर…
ऋषिकेश। 10 अक्टूबर 1990 को सैनिक कुंवर सिंह रावत के परिवार में हुआ। तीन बहनों के एकलौते भाई प्रदीप ने प्रारंभिक शिक्षा भगवती देवी पूर्णानंद महाराष्ट्र निवास सरस्वती शिशु मंदिर से की। इसके बाद कक्षा छह से उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास तथा 12वीं की परीक्षा उन्होंने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की। 19 मार्च 2010 में उन्होंने सेना में दाखिला पाया। 10 अक्टूबर 2013 को स्पेशल फ्रन्टियर फोर्स में उनका चयन किया। 02 अप्रैल 2017 में उनकी तैनाती उड़ी सेक्टर में हुई। इसके बाद 12 अगस्त 2018 को वह सीमा पर शहीद हो गए।

दिनेश कोठारी के कार्यों को सराहा, लगातार तीसरी बार बनाया अध्यक्ष

दिनेश कोठारी को रियल स्टेट एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष पद की लगातार तीसरी बार कमान सौंपी गई है। दिनेश कोठारी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसाइयों ने हर्ष जताया है।
एसोसिएशन की कार्यकारिणी को लेकर पदाधिकारियों की एक बैठक हरिद्वार रोड स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। इसमें रियल एस्टेट के कारोबार में आ रही परेशानियों से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार की गई। साथ ही कोरोना महामारी में एसोसिएशन की ओर से जरूरतमंद व्यक्तियों की बढ़-चढ़कर मदद करने पर सभी सदस्यों ने सराहना की। इसके बाद नवीन कार्यकारिणी को लेकर मंथन किया गया। इसमें सभी पदाधिकारियों ने सर्वसहमति से अध्यक्ष पद पर दिनेश कोठारी के नाम को मुहर लगाई। इसी के साथ दिनेश कोठारी को रियल ‌स्टेट एसोसिएशन की तीसरी बार लगातार कमान सौंपी गई। इस दौरान सभी ने हर्ष व्यक्त किया। मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री दीपक चुग, कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य मानव जौहर, निशांत मलिक, संजय व्यास, विशाल कक्कड़, सरदार मंगा सिंह, राजीव खुराना, अनिल कुकरेती, विवेक तिवारी, नितिन गवाडी, अजीत कवल, गोपाल सती, अशोक पाल, धीरज मखीजा, प्रदीप गुप्ता, विजय रावत, कोमल सिंह, आशीष शर्मा, निपुण गुप्ता, अंकित अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

मोदी रिट्रीट योगा होटल की महिला यात्री की ट्रेवल हिस्ट्री छुपाई, निकली पाॅजीटिव

(एनएन सर्विस)
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने प्रशासन को गुमराह करने पर होटल मोदी रिट्रीट योगा के मैनेजर और महिला यात्री पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के नियमों का उल्लंघन पाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि होटल मोदी रिट्रीट योगा में एक महिला दिल्ली रेड जोन से आई। लेकिन महिला यात्री सहित होटल के मैनेजर ने रेड जोन से आने की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को नहीं दी। पुलिस को जब इस मामले का पता चला तो होटल मैंनेजर सतीश से दिल्ली से ऋषिकेश आने का ई-पास मांगा गया तो वह उचित जवाब नहीं दे सका। मैंनेजर की ओर से न ही महिला यात्री शीतल को क्वारंटीन किया गया। बता दें कि उक्त महिला की कोविड रिपोर्ट दो जुलाई को पॉजीटिव आई है।
इस बावत जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना करने पर होटल के मैनेजर और महिला यात्री के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल ने आरोपियों की पहचान मैनेजर सतीश पुत्र धर्मपाल निवासी अमर एंटा पंचरुखी तहसील पालमपुर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश और महिला यात्री शीतल के रूप में कराई है।

जमीन के फर्जी दस्तावेज के जरिए बदला नाम, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दबोचा

मनोज कुमार गुप्ता पुत्र स्व. प्रेम नारायण गुप्ता निवासी पन्नी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें बताया कि उनकी जमीन खाता संख्या 01067 खसरा नंबर 672(ख) के फर्जी दस्तावेज तैयार कर हरकेश नामक व्यक्ति ने मनोज कुमार गुप्ता बनकर राजेंद्र सिंह अन्य के पक्ष में बैनामा निष्पादित करने के लिए कागज तैयार किए हैं। शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी हरकेश पुत्र रतनलाल निवासी खदरी रोड बैटरी फार्म श्यामपुर ऋषिकेश मूल निवासी ग्राम बिसाइच थाना गुलावठी तहसील बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, पुलिस के कब्जे से राजेंद्र सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम कांडा पोस्ट ज्ञानसू जिला टिहरी गढ़वाल, संदीप कुमार पुत्र शिव शंकर निवासी गली नंबर दो कृष्णा नगर कॉलोनी वीरपुर खुर्द पशुलोक ऋषिकेश और संगीता पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी ब्लॉक बी विस्थापित कॉलोनी खदरी खड़कमाफ श्यामपुर ऋषिकेश भागने में सफल रहे। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश को टीम तैनात की गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नगर निगम के एक सुपरवाइजर ने दूसरे के कार्यक्षेत्र में जाकर की जान से मारने की कोशिश, दो आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

बापूग्राम गली नंबर 12 में नाली सफाई का काम करवा रहे नगर निगम के एक सुपरवाइजर पर निगम के ही दूसरे सुपरवाइजर ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ जाकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की पत्नी की तहरीर के आधार पुलिस ने चार आरोपियों में से दो को पकड़ लिया है, जबकि दो अभी फरार हो गए है।

घटनाक्रम के अनुसार, बापूग्राम गली नंबर 12 में शनिवार को शाम करीब पौने चार बजे नगर निगम के सुपरवाइजर विनेश कुमार नाली साफ का कार्य करवा रहे थे। तभी निगम का एक अन्य सुपरवाइजर महेन्द्र अपने दो पुत्रों और एक अन्य युवक के साथ मोटरसाइकिल से पहुंचा। यहां चारों ने लोहे की फावड़ी व पत्थरों से हमला किया और फरार हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में पीड़ित सुपरवाइजर को एम्स अस्पताल ले जाया गया। यहां उनके सिर पर नौ टांके आए है।

देर रात पीड़ित सुपरवाइजर की पत्नी उमा देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल रितेश शाह ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेन्द्र सिंह पुत्र खेमचंद और सचिन पुत्र महेन्द्र दोनों निवासी वाल्मीकी नगर घ्ऋषिकेश के रूप में हुई है, जबकि फरार लोगों की पहचान विशाल उर्फ काका पुत्र महेंद्र सिंह निवासी वाल्मीकि नगर ऋषिकेश और सावन निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि फरार आरोपियों की धरपकड़ को पुलिस टीम रवाना कर दी गई।

ब्राजील के नागरिक ने गर्लफ्रेंड के चक्कर में की जीवनलीला समाप्त

ब्राजील के 49 वर्षीय नागरिक ने गर्लफ्रेंड के रूठने पर सुसाइड कर लिया। उन्होंने कमरे की खिड़की की ग्रिल से लटककर अपनी जान दे दी। मुनिकीरेती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित करने के लिए ब्राजील दूतावास को भी सूचना भेज दी है।

जानकारी के मुताबिक शीशम झाड़ी स्थित दयानंद आश्रम में ब्राजील के 49 वर्षीय लिएंड्रो केपी बारबे पेट्रा अपनी गर्लफ्रेंड ब्रिटेन निवासी 34 वर्षीय के साथ बीते 17 मार्च से एक ही कमरे पर रह रहे थे। मगर 3 दिन पूर्व से विदेशी नागरिक की गर्लफ्रेंड अलग कमरे में रह रही थी इस कारण लिएंड्रो केपी बारबे पेट्रा डिप्रेशन में चल रहे थे। बृहस्पतिवार को उन्होंने आश्रम के कमरे की खिड़की की ग्रिल से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर एसएसआई रमेश सैनी और कैलाश गेट चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एसएसआई रमेश सैनी ने बताया कि मृतक ने टैब में अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक भावुक संदेश लिखा है इसमें वह गर्लफ्रेंड की ओर से दूरी बनाने पर स्वयं के आत्महत्या करने का कारण बता रहा है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा वही मृतक के परिजनों को सूचित करने के लिए ब्राजील दूतावास को सूचित कर दिया है।