भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गए हरक सिंह

भाजपा ऋषिकेश मंडल की कार्यसमिति में खुलकर रखी अपनी बात
कहा- प्रदेश में अगली सरकार हमारी, चुनाव तैयारी में जुटने का आह्वान

ऋषिकेश।
रेलवे रोड स्थित नीरज भवन में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यसमिति में भाजपा की सरकार लाने का संकल्प लिया गया। पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहरकांत ध्यानी ने कार्यकर्ताओं को मतभेद भुलाने की नसीहत दी। कहा कि सरकार लाने के सामूहिक प्रयास करने होंगे। वहीं, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की सीटें बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी है। 109
वरिष्ठ नेता देवेंद्रदत्त सकलानी ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी शक्ति पहचानें, दूसरों की कमी न देखें। विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने 2017 के चुनाव में सफलता के उद्देश्य से जुट जाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल और जिला प्रभारी सुनील उनियाल गामा ने सरकार लाने का संकल्प दोहराया। कहा कि मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं का उद्देश्य एक ही है। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा ने की। संचालन महामंत्री पंकज शर्मा ने किया।
इस मौके पर उषा रावत, इन्द्रकुमार गोदवानी, दिनेश सती, संजय शास्त्री, संदीप गुप्ता, जितेन्द्र अग्रवाल, केके सिंघल, हेमचन्द्र, हरीश आनंद, सरोज डिमरी, अनिता तिवाड़ी, रजनी बिष्ट, हरीश तिवाड़ी, राकेश पारछा, सतीश पाल, राजपाल ठाकुर, शिवकुमार गौतम, राजकुमार जुगलान, रीना शर्मा, सतीश दूबे, अभिषेक शर्मा, जयंत किशोर शर्मा आदि मौजूद थे।

109a
वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मानित
भाजपा मंडल की कार्यसमिति में पांच वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, पूर्व सांसद मनोहरकांत ध्यानी, विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी और मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा ने संयुक्तरूप से देवेन्द्र दत्त सकलानी, हेमराज अरोड़ा, यशपाल अग्रवाल, रमाकांत अग्रवाल, रामकिशन अग्रवाल को शॉल देकर सम्मानित किया। उधर, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी ने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भी जांची। एक मंडल महामंत्री की अनुपस्थिति पर कारण जानना चाहा तो कार्यकर्ताओं की भीड़ से जवाब आया कि वह कार्यक्रमों में आते ही नहीं हैं।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.