उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

संविदा कर्मियों को पक्का करने के लिए बिजली संघ लड़ेगा लड़ाई

ऋषिकेश।
सोमवार को नटराज चौक स्थित गार्डन रिसॉर्ट में बिजली कर्मचारी संघ के वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन को संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केएस नेगी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनने के 16 साल बाद भी ऊर्जा निगम की हालत सुधरी नहीं। निचले स्तर पर कर्मचारियों की लगातार घटती संख्या चिंताजनक है। उन्होंने तल्ख तेवरों में कहा कि काम करने वाले हाथों की संख्या कम और उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, इस मसले को लेकर संगठन लगातार सरकार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का दबाव बनाता आ रहा है। लेकिन, इस मामले में सरकारी स्तर से कोई खास प्रगति नहीं हुई। ऊर्जा निगम में ठेकेदारी प्रथा का बोलबाला हो चुका है। यही नहीं, बिजली कर्मचारी राजस्व वसूली के दौरान अभद्रता का शिकार भी हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सेवानिवृत्ति की कगार पर खड़े कर्मचारियों को पदोन्नति तक से वंचित किया जा रहा है। इसलिए अब आंदोलन का वक्त आ गया है। सरकार अगर जल्द न चेती तो बिजली कर्मचारी संघ कर्मचारी हित के लिए लड़ाई भी लड़ेगा।

102
किसने क्या कहा …
युवकों को बीते 15 साल से उपनल, सेल्फ हेल्प ग्रुप और पीआरडी के जरिये ऊर्जा निगम में विभिन्न कामों पर तैनात किया गया। इतना ही नहीं, उनसे 10 से 12 घंटे तक काम भी लिया जा रहा है। लेकिन, इसकी एवज में उन्हें मानदेय बहुत कम मिल रहा है। सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए और उचित कदम उठाए जाने चाहिए।
प्रदीप कंसल, प्रधान महामंत्री

तकनीशियन ग्रेड से अवर अभियंता पद पर नई विभागीय नियमावली के तहत पदोन्नति की मांग लगातार उठाई जा रही है। इसके अलावा विधि एवं कार्मिक अधिकारी पद पर योग्य कर्मचारियों के लिए 50 फीसदी कोटा मंजूर करने के साथ खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग भी संगठन लगातार उठा रहा है।
विनोद कुमार ध्यानी, क्षेत्रीय सचिव

अधिवेशन में ये रहे मौजूद
प्रांतीय महामंत्री (एटक) अशोक वर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष धनश्याम नौटियाल, सीताराम, मुख्य अभियंता वितरण गढ़वाल संजय टम्टा, अधीक्षण अभियंता (वितरण) एमएल टम्टा, अधिशासी अभियंता धर्मवीर सिंह, डॉ. गिरधर पंडित, उपमहामंत्री बिजली कर्मचारी संघ एनएन नौटियाल, भाकपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समर भंडारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषिकेश वीरेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सीडीएस बिष्ट, केएस राणा, आरएस रावत, दिनेश उनियाल, हरीश शर्मा, केएस असवाल, शशि राणा आदि।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.