राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन जरूरी: उनियाल

आगामी रेल बजट में केन्द्र सरकार को ट्रेन के संचालन की मांग की

ऋषिकेश।
शनिवार को नरेन्द्रनगर के पूर्व विधायक सुबोध उनियाल ने कहा कि पूर्वांचल-बिहार के लाखों लोगों को राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन चलने से लाभ मिलेगा। इस संबंध में वह रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से बात कर आगामी रेल बजट में मंजूरी दिलाने के साथ ही हरिद्वार से चलने वाली ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश से भी करवाने के लिए भी प्रयास करेंगे। नेशनल हॉकर्स फेडरेशन से जुड़े लल्लन राजभर के नेतृत्व में पूर्वांचल-बिहार के लोगों ने ऋषिकेश से मऊ के बीच प्रतिदिन ट्रेन के संचालन की मांग की। इससे हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस मामले में केन्द्र सरकार को ज्ञापन भी स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों के माध्यम से भेजा गया। धरने स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक उनियाल ने कहा कि हजारों की संख्या में बिहार-पूर्वांचल के लोग ऋषिकेश सहित आसपास के इलाकों में रहते हैं। इसलिए राप्ती गंगा ट्रेन का संचालन होने से रेलवे को राजस्व तो मिलेगा ही साथ ही ट्रेन के चलने से हजारों लोगों को राहत भी मिलेगी। इस दौरान पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, गिरिश राजभर, रामजी मोर्य, सुनील गुप्ता, पारसनाथ राजभर, सवेरा पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, गोरश नाथ यादव, दिनेश गुप्ता, घनश्याम सिंह, रामनाथ गुप्ता, सतेन्द्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संतोष तिवारी, वीरेश कुमार, जंगबहादुर, भोला, राकेश वर्मा, रामाश्रय प्रसाद, अक्षय गुप्ता, जगदीश, पारसनाथ गुप्ता, रमेश चन्द गुप्ता, अशोक पाण्डेय, अमरनाथ जायसवाल, उमा शंकर, रामनाथ प्रसाद, राजकुमार, हरिश्चन्द्र, मनोज गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.